In protest of the death of Faiz Usmani, who died following his interrogation by the Maharashtra ATS in connection with the July 13 serial blasts, residents shut all the shops and establishments in the Shivaji Nagar-Govandi area yesterday.
The situation took a turn for the worse as Faiz's family members alleged that he died because he was tortured in police custody.
For their part, the police, fearing a backlash in the Muslim-dominated locality on the occasion of Shab-e-Baraat yesterday, deployed extra forces in the suburb.
Speaking to media persons outside Shivaji Nagar police station yesterday, Joint Commissioner of Police (Law and Order) Rajnish Seth said, "We have deployed extra police in this area because it is minority-dominated.
We fear that something serious may happen, keeping in mind the festival of Shab-e-Barat. I have come here to keep tabs on the situation."
Faiz, the brother of 2008 Gujarat blast suspect Afzal Usmani currently behind bars, lives in the same neighbourhood as that of Mohammad Ali and Dr Salman Farsi accused in the 2006 Malegaon blasts case. He died at 1.30 am on Sunday at Sion hospital, following interrogation by cops.
'Pressurised'
Faiz was picked up by the Chembur unit of the Crime Branch for questioning in the afternoon and was admitted to Sion hospital in the evening after he allegedly fell sick.
Faiz's son Azeem said, "My father was picked up for interrogation by cops and was pressurised, even though he wasn't involved in any criminal activity. They are to blame for this."
He added, "He was at his teashop in Govandi at 3 pm on Saturday, when a Crime Branch official arrived and picked him up.
An hour later, a police official informed us over the phone that due to a chest problem, my father had to be admitted to Sion hospital. When we reached the hospital, my father was in the ICU. Then he was shifted to the general ward, and later to the ventilator, before he was declared dead."
However, spokesperson of the Mumbai Police, DCP Nisar Tamboli, rubbished the allegations. He said that a CID team, currently in Pune, would conduct an inquiry into Faiz's death. "Allegations by his family members are baseless," he said.
His body was sent to JJ Hospital for postmortem to ascertain the exact cause of death. Faiz is survived by his wife, a daughter, and five sons. His relatives and neighbours said that he was already suffering from hypertension and had not taken his medicines for the last three-four days.
Samajwadi Party leader Abu Azmi, MLA of the locality, who visited the hospital, said, "I will meet the home minister and the chief minister. We all want that the July 13 blasts culprits to be arrested and hanged. But the police cannot harass a common man to such an extent that he bursts a vein because of all the tension."
Doctors say
According to sources in Sion hospital, Faiz died due to brain haemorrhage, usually seen when a person is exposed to some kind of a shock.
"Usmani died at 1.30 am while he was under treatment for hemi-paresis and hypertension in the Lokmanya Tilak Hospital," doctors said. A preliminary investigation showed no bodily injuries, they added.
Dr Sandhya Kamat, the hospital's dean, said, "He was brought to the hospital at around 5:30-6:00 pm on Saturday evening.
In the CT scans, our doctors observed massive bleeding in his brain region. However, only post mortem reports will be able to ascertain the cause of death."
Autopsy report
The report of Faiz Usmani's postmortem, conducted by a team of forensic doctors at JJ hospital, reveals that there were no physical injuries to the body.
However, there was an intra-cerebral haemorrhage in the brain region, owing to the rupture of the cerebral artery. The doctors have preserved the brain matter for neuro-hystopathology.
पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Monday, July 18, 2011
Mumbai Police : Mumbai blasts: What killed Faiz Usmani? Police torture or BP
Did Faiz Usmani, brother of Indian Mujahideen operative Afzal, die of police torture? While his family blamed the police for his custodial death, the crime branch cited hospital reports and said Usmani died of hypertension.
The police had picked up Usmani on Saturday afternoon in connection with the Wednesday’s blasts. The police felt he might reveal something as he was in regular touch with his brother, a crime branch officer said. His brother Afzal is an accused in the 2008 Ahmedabad blasts.
The police said he was suffering from hypertension at the time of death but hospital doctors said the exact cause of death would be known only after the post-mortem. But Usmani’s family members strongly denied that he was suffering from any disease.
They alleged that the police had tortured him, which led to his death.
Dr Bashar, a neighbour of Usmani, said the police had grabbed him by the neck when they took him on Saturday. “Their torture must have cost him his life,” he said.
Usmani was questioned for about 20 minutes when he complained to giddiness, an officer said. He was taken to Shatabdi Hospital and then to Sion hospital when his condition did not improve. He died around 1am, he said.
Several doctors, however, find it hard to believe that a 35-year-old would die of hypertension. Some say it would be the rarest of rare case of natural death if he did die of the disease.
The police termed the family’s allegations false. “The doctors have said his body had no injury marks,” Nisar Tamboli, DCP (detection), said. “He had hypertension and was on medication.
Since he did not take his medicines for the past two-three days, he might have suffered a stroke.” The officer said that the state CID would look into the matter and “its investigation would bring the real picture out”.
On Sunday evening, the agency questioned the crime branch’s Chembur unit officers, who had gone to Usmani’s home in Govandi, for almost two hours.
The police had picked up Usmani on Saturday afternoon in connection with the Wednesday’s blasts. The police felt he might reveal something as he was in regular touch with his brother, a crime branch officer said. His brother Afzal is an accused in the 2008 Ahmedabad blasts.
The police said he was suffering from hypertension at the time of death but hospital doctors said the exact cause of death would be known only after the post-mortem. But Usmani’s family members strongly denied that he was suffering from any disease.
They alleged that the police had tortured him, which led to his death.
Dr Bashar, a neighbour of Usmani, said the police had grabbed him by the neck when they took him on Saturday. “Their torture must have cost him his life,” he said.
Usmani was questioned for about 20 minutes when he complained to giddiness, an officer said. He was taken to Shatabdi Hospital and then to Sion hospital when his condition did not improve. He died around 1am, he said.
Several doctors, however, find it hard to believe that a 35-year-old would die of hypertension. Some say it would be the rarest of rare case of natural death if he did die of the disease.
The police termed the family’s allegations false. “The doctors have said his body had no injury marks,” Nisar Tamboli, DCP (detection), said. “He had hypertension and was on medication.
Since he did not take his medicines for the past two-three days, he might have suffered a stroke.” The officer said that the state CID would look into the matter and “its investigation would bring the real picture out”.
On Sunday evening, the agency questioned the crime branch’s Chembur unit officers, who had gone to Usmani’s home in Govandi, for almost two hours.
Sunday, July 17, 2011
Mumbai Police: mumbai blast: मुंबई ब्लास्ट में पुलिस पूछताछ के बाद संदिग्ध आरोपी की मौत
मुंबई। मुंबई धमाकों में एक संदिग्ध से पुलिस ने पूछताछ तो की लेकिन पूछताछ के बाद संदिग्ध की हालत बिगड गई और अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मुंबई हमलों में एक संदिग्ध फैज को शनिवार को पूछताछ के लिए बुलाया। पूछताछ के बाद सैफ की हालत बिगडने लगी। उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। गौरतलब है कि फैज अहमदाबाद धमाकों के आरोपी अफजल का भाई है। अफजल आईएम का सदस्य है। सैफ के परिजनों ने पुलिस पर प्रताडना के आरोप लगाए हैं। चिकित्सकों का कहना है कि सैफ के शरीर पर चोट को कोई निशान नहीं है। अभी सैफ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना शेष है।
मुंबई. मुंबई में हुए आतंकी हमलों के सिलसिले में हिरासत में लिए गए एक संदिग्ध आतंकवादी की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार पूछताछ के दौरान उसकी तबियत बिगड़ी और अस्पताल में उसकी मौत हो गई। परिवारजनों ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि उसे हिरासत में लिया गया था, या केवल पूछताछ के लिए बुलाया गया था। खूफिया सूत्रों को ये सबूत भी मिले हैं कि इंडियन मुजाहिदीन का आईएम के कई आतंकवादी पाकिस्तान में पनाह लिए हुए हैं। हैदराबाद के करीब २१ युवक इस समय कराची या फिर मध्य पूर्वी देशों में छुपे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फैज को शनिवार दोपहर को पूछताछ के लिए बुलाया था। फैज अफजल उस्मानी का भाई है, जो अहमदाबाद में हुए धमाकों के आरोप में जेल में है। अफजल उस्मानी इंडियन मुजाहिदीन से जुड़ा हुआ है और २००८ में मुंबई पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया था। उस पर आरोप है कि उसने अहमदाबाद में हुए धमाकों के लिए आतंकवादियों की मदद की थी।
मुंबई पुलिस ने बुधवार को हुए धमाकों के बारे में पूछताछ के लिए फैज को बुलाया था। लेकिन पूछताछ के दौरान उसकी तबियत बिगड़ी और उसे सियान अस्पताल में दाखिल करा दिया गया। लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार उसकी ब्रेन हैमरेज से मौत हुई है। फैज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसे प्रताड़ित किया है, जिससे उसकी मौत हो गई। फैज की मौत के बाद समाजवादी पार्टी नेता अबु आजमी भी अस्पताल पहुंचे।
फैज के बेटे ने बताया कि दो पुलिसकर्मी उसके अब्बा को अस्पताल में छोड़ गए और फिर किसी ने कोई चिंता नहीं की। वह जब अस्पताल पहुंचा तो फैज की हालत काफी खराब थी और बाद में मौत हो गई।
लाश का आज पोस्ट मार्टम होना है, जिसके बाद मौत के सही कारण का खुलासा हो सकता है।
टॉप आईएम कमांडर कराची में
इसी बीत खूफिया विभाग को सूचना मिली है कि इंडियन मुजाहिदीन के टॉप कमांडर पाकिस्तान में शरण लिए हुए हैं। इसके अलावा कई आतंकवादी कराची और मध्य पूर्वी देशों में पनाह लिए हुए हैं। भारत के हैदराबाद शहर के ही करीब २१ युवकों ने वहां शरण ली हुई है।
संदिग्ध आतंकी का स्कैच तैयार
महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ता (एटीएस) ने बुधवार को हुए तिहरे बम धमाकों में किसी आत्मघाती हमलावर के शामिल होने की संभावना को खारिज करते हुए कहा कि शनिवार रात तक संदिग्ध हमलावर का स्केच तैयार कर लिया गया है। एटीएस के हाथ इस मामले में कुछ अहम सुराग लगे हैं। एटीएस प्रमुख राकेश मारिया ने कहा कि कुछ सुराग मिले हैं और जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है। इस बारे में उन्होंने विवरण देने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि जांच और फारेंसिक विशेषज्ञों के घटनास्थल की जांच करने के बाद जांचकर्ताओं के मुताबिक वहां कोई आत्मघाती हमलावर मौजूद नहीं था।
एटीएस प्रमुख ने कहा कि जो सीसीटीवी फुटेज मिले हैं वे धुंधले हैं और जांचकर्ता एक या दो दिन के भीतर घटनास्थल पर मौजूद सीसीटीवी कैमरे से बेहतर तस्वीर प्राप्त कर लेंगे।
पुलिस ने मुंबई हमलों में एक संदिग्ध फैज को शनिवार को पूछताछ के लिए बुलाया। पूछताछ के बाद सैफ की हालत बिगडने लगी। उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। गौरतलब है कि फैज अहमदाबाद धमाकों के आरोपी अफजल का भाई है। अफजल आईएम का सदस्य है। सैफ के परिजनों ने पुलिस पर प्रताडना के आरोप लगाए हैं। चिकित्सकों का कहना है कि सैफ के शरीर पर चोट को कोई निशान नहीं है। अभी सैफ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना शेष है।
मुंबई. मुंबई में हुए आतंकी हमलों के सिलसिले में हिरासत में लिए गए एक संदिग्ध आतंकवादी की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार पूछताछ के दौरान उसकी तबियत बिगड़ी और अस्पताल में उसकी मौत हो गई। परिवारजनों ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि उसे हिरासत में लिया गया था, या केवल पूछताछ के लिए बुलाया गया था। खूफिया सूत्रों को ये सबूत भी मिले हैं कि इंडियन मुजाहिदीन का आईएम के कई आतंकवादी पाकिस्तान में पनाह लिए हुए हैं। हैदराबाद के करीब २१ युवक इस समय कराची या फिर मध्य पूर्वी देशों में छुपे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फैज को शनिवार दोपहर को पूछताछ के लिए बुलाया था। फैज अफजल उस्मानी का भाई है, जो अहमदाबाद में हुए धमाकों के आरोप में जेल में है। अफजल उस्मानी इंडियन मुजाहिदीन से जुड़ा हुआ है और २००८ में मुंबई पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया था। उस पर आरोप है कि उसने अहमदाबाद में हुए धमाकों के लिए आतंकवादियों की मदद की थी।
मुंबई पुलिस ने बुधवार को हुए धमाकों के बारे में पूछताछ के लिए फैज को बुलाया था। लेकिन पूछताछ के दौरान उसकी तबियत बिगड़ी और उसे सियान अस्पताल में दाखिल करा दिया गया। लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार उसकी ब्रेन हैमरेज से मौत हुई है। फैज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसे प्रताड़ित किया है, जिससे उसकी मौत हो गई। फैज की मौत के बाद समाजवादी पार्टी नेता अबु आजमी भी अस्पताल पहुंचे।
फैज के बेटे ने बताया कि दो पुलिसकर्मी उसके अब्बा को अस्पताल में छोड़ गए और फिर किसी ने कोई चिंता नहीं की। वह जब अस्पताल पहुंचा तो फैज की हालत काफी खराब थी और बाद में मौत हो गई।
लाश का आज पोस्ट मार्टम होना है, जिसके बाद मौत के सही कारण का खुलासा हो सकता है।
टॉप आईएम कमांडर कराची में
इसी बीत खूफिया विभाग को सूचना मिली है कि इंडियन मुजाहिदीन के टॉप कमांडर पाकिस्तान में शरण लिए हुए हैं। इसके अलावा कई आतंकवादी कराची और मध्य पूर्वी देशों में पनाह लिए हुए हैं। भारत के हैदराबाद शहर के ही करीब २१ युवकों ने वहां शरण ली हुई है।
संदिग्ध आतंकी का स्कैच तैयार
महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ता (एटीएस) ने बुधवार को हुए तिहरे बम धमाकों में किसी आत्मघाती हमलावर के शामिल होने की संभावना को खारिज करते हुए कहा कि शनिवार रात तक संदिग्ध हमलावर का स्केच तैयार कर लिया गया है। एटीएस के हाथ इस मामले में कुछ अहम सुराग लगे हैं। एटीएस प्रमुख राकेश मारिया ने कहा कि कुछ सुराग मिले हैं और जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है। इस बारे में उन्होंने विवरण देने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि जांच और फारेंसिक विशेषज्ञों के घटनास्थल की जांच करने के बाद जांचकर्ताओं के मुताबिक वहां कोई आत्मघाती हमलावर मौजूद नहीं था।
एटीएस प्रमुख ने कहा कि जो सीसीटीवी फुटेज मिले हैं वे धुंधले हैं और जांचकर्ता एक या दो दिन के भीतर घटनास्थल पर मौजूद सीसीटीवी कैमरे से बेहतर तस्वीर प्राप्त कर लेंगे।
Tuesday, July 12, 2011
Maharastra Police: पुलिस की नाक के नीचे सीएम की बीबी का पर्स ट्रेन से पार
अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गये है कि वह किसी के साथ भी घटना को अंजाम देने से नहीं कतराते। इसका सबसे बड़ा उदाहरण मुंबई में सामने आया है। मुंबई में चलती ट्रेन में लुटेरों ने मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण की पत्नी सत्वशीला के साथ लूटपाट की। लुटेरों ने उनका पर्स और मोबाइल लूट लिया। फिलहाल इस मामले में कोई मुकदमा पंजीकृत नहीं कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुस्साहस पूर्ण यह वारदात महराष्ट्र एक्सप्रेस ट्रेन में हुई। लुटेरों ने घटना को अंजाम मनमाड के पास दिया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण की पत्नी सत्वशीला उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांच के एक मेडिकल कालेज का दौरा करने के बाद शनिवार को महाराष्ट्र एक्सप्रेस से मुंबई वापस लौट रही थी।
वह एसी 2 में सफर कर रही थी। मनमाड पहुंचने से पहले कुछ अज्ञात बदमाश उनके कम्पार्टमेंट में आये और उनके साथ हाथापाई पर उतारु हो गये। देखते ही देखते लुटेरों ने उनको सीट पर ही धक्का दे दिया और उनका पर्स तथा मोबाइल लूटकर फरार हो गये। सत्वशीला की मानें तो उनके पर्स में 40 हजार रुपये नगद और कुछ जरुरी कागजात थे। खबर लिखे जाने तक इस मामले में अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है और ना ही काई शिकायत आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुस्साहस पूर्ण यह वारदात महराष्ट्र एक्सप्रेस ट्रेन में हुई। लुटेरों ने घटना को अंजाम मनमाड के पास दिया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण की पत्नी सत्वशीला उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांच के एक मेडिकल कालेज का दौरा करने के बाद शनिवार को महाराष्ट्र एक्सप्रेस से मुंबई वापस लौट रही थी।
वह एसी 2 में सफर कर रही थी। मनमाड पहुंचने से पहले कुछ अज्ञात बदमाश उनके कम्पार्टमेंट में आये और उनके साथ हाथापाई पर उतारु हो गये। देखते ही देखते लुटेरों ने उनको सीट पर ही धक्का दे दिया और उनका पर्स तथा मोबाइल लूटकर फरार हो गये। सत्वशीला की मानें तो उनके पर्स में 40 हजार रुपये नगद और कुछ जरुरी कागजात थे। खबर लिखे जाने तक इस मामले में अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है और ना ही काई शिकायत आई है।
CG Police: Speak Asia: नपेगा स्पिक एशिया, एफआईआर की तैयारी में पुलिस
रायपुर.ऑनलाइन सर्वे कंपनी का जाल बिछाने वाली सिंगापुर की कंपनी स्पीक एशिया के खिलाफ पहली बार राजधानी पुलिस एफआईआर करने की तैयारी कर रही है। कंपनी के खिलाफ कई शिकायतों के बाद भी जांच शुरू नहीं होने की वजह से आईजी मुकेश गुप्ता ने अफसरों को कड़ी फटकार लगाई। उनके कड़े निर्देश के बाद ही एसएसपी दीपांशु काबरा ने जांच का जिम्मा सीएसपी आजाद चौक नीतू कंवल को सौंपा है।
सीएसपी ने सोमवार से कंपनी के खिलाफ मिली शिकायतों का अध्ययन करना शुरू कर दिया है। अब तक विशेष अनुसंधान सेल और सिविल लाइन थाने में लोगों की ओर से दी गई शिकायतों की प्रति भी उनके कार्यालय पहुंचा दी गई है। पुलिस शिकायत करने वाले लोगों की सूची तैयार कर रही है।
उन्हें बयान के लिए थाने बुलाया जाएगा। गौरतलब है कि स्पीक एशिया के ऑनलाइन फर्जीवाड़े की खबर को सबसे पहले दैनिक भास्कर में ही प्रकाशित हुई थी। एसएसपी श्री काबरा का कहना है कि इस पूरे मामले में पुलिस तथ्यों को जुटा रही है। शिकायतकर्ताओं को बुलाया जा रहा है।
अब तक बच रही थी पुलिस
स्पीक एशिया के खिलाफ किसी भी तरह की जांच के लिए अब तक पुलिस आनाकानी कर रही थी। कई लोगों की शिकायत के बाद भी पुलिस बार-बार यह कहकर मामले को टाल देती थी कि शिकायतकर्ताओं के पास पुख्ता दस्तावेज नहीं है।
आईजी के कड़े रुख के बाद ही अब मामले की छानबीन शुरू की गई है। पुलिस की लापरवाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले महीने के आखिरी रविवार को स्पीक एशिया के अधिकारियों ने बेखौफ होकर शहीद स्मारक भवन में निवेशकों के लिए सेमिनार का आयोजन किया।
निवेशकों के करोड़ों रुपए फंसने के बाद भी उन्हें फिर से निवेश करने के लिए रिझाया जा रहा था। पुलिस अधिकारियों ने एक मर्तबा भी कंपनी के अधिकारियों से पूछताछ की जरूरत नहीं समझी।
150 करोड़ डूब गए
स्पीक एशिया कंपनी में छत्तीसगढ़ के 50 हजार लोगों ने 150 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का निवेश किया था। कंपनी ने 11 हजार रुपए दो और हर महीने चार हजार रुपए लो की स्कीम लांच की थी, जिससे उसने बाद में पल्ला झाड़ लिया। लोगों ने बिना किसी दस्तावेजों के अनधिकृत एजेंटों के माध्यम से करोड़ों रुपए निवेश कर दिए।
अब न इन एजेंटों का पता है और न ही लोगों के पैसे वापस करने कंपनी सामने आ रही है। कंपनी का साफ कहना है कि 11 हजार रुपए की राशि ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने से पहले ट्रेनिंग देने के लिए ली गई थी, जिसे बाद में प्रशिक्षुओं को 4 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन के रूप में वापस किए गए।
सीएसपी ने सोमवार से कंपनी के खिलाफ मिली शिकायतों का अध्ययन करना शुरू कर दिया है। अब तक विशेष अनुसंधान सेल और सिविल लाइन थाने में लोगों की ओर से दी गई शिकायतों की प्रति भी उनके कार्यालय पहुंचा दी गई है। पुलिस शिकायत करने वाले लोगों की सूची तैयार कर रही है।
उन्हें बयान के लिए थाने बुलाया जाएगा। गौरतलब है कि स्पीक एशिया के ऑनलाइन फर्जीवाड़े की खबर को सबसे पहले दैनिक भास्कर में ही प्रकाशित हुई थी। एसएसपी श्री काबरा का कहना है कि इस पूरे मामले में पुलिस तथ्यों को जुटा रही है। शिकायतकर्ताओं को बुलाया जा रहा है।
अब तक बच रही थी पुलिस
स्पीक एशिया के खिलाफ किसी भी तरह की जांच के लिए अब तक पुलिस आनाकानी कर रही थी। कई लोगों की शिकायत के बाद भी पुलिस बार-बार यह कहकर मामले को टाल देती थी कि शिकायतकर्ताओं के पास पुख्ता दस्तावेज नहीं है।
आईजी के कड़े रुख के बाद ही अब मामले की छानबीन शुरू की गई है। पुलिस की लापरवाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले महीने के आखिरी रविवार को स्पीक एशिया के अधिकारियों ने बेखौफ होकर शहीद स्मारक भवन में निवेशकों के लिए सेमिनार का आयोजन किया।
निवेशकों के करोड़ों रुपए फंसने के बाद भी उन्हें फिर से निवेश करने के लिए रिझाया जा रहा था। पुलिस अधिकारियों ने एक मर्तबा भी कंपनी के अधिकारियों से पूछताछ की जरूरत नहीं समझी।
150 करोड़ डूब गए
स्पीक एशिया कंपनी में छत्तीसगढ़ के 50 हजार लोगों ने 150 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का निवेश किया था। कंपनी ने 11 हजार रुपए दो और हर महीने चार हजार रुपए लो की स्कीम लांच की थी, जिससे उसने बाद में पल्ला झाड़ लिया। लोगों ने बिना किसी दस्तावेजों के अनधिकृत एजेंटों के माध्यम से करोड़ों रुपए निवेश कर दिए।
अब न इन एजेंटों का पता है और न ही लोगों के पैसे वापस करने कंपनी सामने आ रही है। कंपनी का साफ कहना है कि 11 हजार रुपए की राशि ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने से पहले ट्रेनिंग देने के लिए ली गई थी, जिसे बाद में प्रशिक्षुओं को 4 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन के रूप में वापस किए गए।
Delhi Police: सुप्रीम कोर्म की दिल्ली सरकार को फटकार, रामलीला मैदान में सोते लोगों पर क्यों हुई कार्रवाई
दिल्ली के रामलीला मैदान में कालेधन के खिलाफ धरने में योगगुरु बाबा रामदेव तथा उनके समर्थकों पर आधी रात को किए गए लाठी चार्ज और आंसूगैस के इस्तेमाल पर सुप्रीम कोर्ट ने फिर दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है।
कोर्ट ने कहा कि पुलिस ने लाठीचार्ज से इनकार किया है लेकिन चित्रों से पता चलता है कि पुलिस उपायुक्त की मौजूदगी में पुलिस यह कार्रवाई कर रही है। कोर्ट ने कहा कि पुलिस बताए आधी रात को सोते हुए लोगों पर ऐसी सख्त कार्रवाई करने की क्या जरूरत पड़ गई थीं।
सुनवाई के दौरान स्वामी रामदेव की तरफ से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी ने अनुरोध किया कि इस मामले में गृहमंत्री पी. चिदंबरम से स्पष्टीकरण मांगा जाना चाहिए क्योंकि उनके निर्देश पर ही पुलिस ने यह कार्रवाई की है। लेकिन जस्टिस बी.एस. चौहान और स्वतंतर कुमार की पीठ ने कहा कि 4 जून की घटना के बारे में दिल्ली पुलिस की प्रतिक्रिया मिल जाने के बाद ही इस आग्रह पर विचार होगा। पीठ मामले की अगली सुनवाई 25 जुलाई को करेगी। कोर्ट ने कहा कि पुलिस धरनास्थल में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीडी भी तैयार रखे। जरूरत पड़ने पर उन्हें मीडिया के फुटेज से मिलाया जा सकता है।
कोर्ट ने कहा कि पुलिस ने लाठीचार्ज से इनकार किया है लेकिन चित्रों से पता चलता है कि पुलिस उपायुक्त की मौजूदगी में पुलिस यह कार्रवाई कर रही है। कोर्ट ने कहा कि पुलिस बताए आधी रात को सोते हुए लोगों पर ऐसी सख्त कार्रवाई करने की क्या जरूरत पड़ गई थीं।
सुनवाई के दौरान स्वामी रामदेव की तरफ से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी ने अनुरोध किया कि इस मामले में गृहमंत्री पी. चिदंबरम से स्पष्टीकरण मांगा जाना चाहिए क्योंकि उनके निर्देश पर ही पुलिस ने यह कार्रवाई की है। लेकिन जस्टिस बी.एस. चौहान और स्वतंतर कुमार की पीठ ने कहा कि 4 जून की घटना के बारे में दिल्ली पुलिस की प्रतिक्रिया मिल जाने के बाद ही इस आग्रह पर विचार होगा। पीठ मामले की अगली सुनवाई 25 जुलाई को करेगी। कोर्ट ने कहा कि पुलिस धरनास्थल में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीडी भी तैयार रखे। जरूरत पड़ने पर उन्हें मीडिया के फुटेज से मिलाया जा सकता है।
Monday, July 11, 2011
Maharastra Police: Man arrested after constable-wife alleges torture
The husband of a police constable was arrested on Saturday after she registered a complaint with the Yerawada police alleging that her husband and in-laws tortured her for working against their will.
The victim has also alleged that her husband forcibly sodomised her. She has registered an FIR under Section 377 of the Indian Penal Code.
Police said the 26-year-old victim, a resident of Shivajinagar, married S R Khan, 34, of Nagpur Chawl, Yerawada in 2003. Three months after the marriage, her in laws including her husband, her mother-in-law Shama Khan, two maternal uncles of her husband started torturing her, insisting that she quit her job and look after the household chores. They also accused her of having an extramarital affair and used to lock her in the house for days, torturing her mentally and physically, police said.
The victim has also alleged that her husband forced her to have unnatural sex with him against her will.
Subscribe to:
Posts (Atom)