पटना. बिहार में अपराध नियंत्रण में 'अक्षम' 56 पुलिस अधिकारियों को फील्ड ड्यूटी से हटाकर अपराध अनुसंधान और विशेष शाखा में नियुक्ति की कार्रवाई प्रारम्भ कर दी गई है। राज्य के पुलिस महानिदेशक नीलमणि ने शनिवार को बताया कि इनमें छह पुलिस निरीक्षक तथा 50 पुलिस सहायक निरीक्षक हैं। उन्होंने बताया कि इनमें 50 पुलिस सहायक निरीक्षक बतौर थानेदार किसी न किसी थाने में तैनात थे।
CM ने दिया था अपराध नियंत्रण पर अंकुश लगाने का निर्देश
उल्लेखनीय है कि जुलाई के अंत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 72 घंटे के दौरान दो बार पुलिस महानिदेशक को बुलाकर राज्य में अपराध नियंत्रण पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया था। इसके बाद पुलिस महानिदेशक ने सभी क्षेत्रीय पुलिस उप महानिरीक्षकों को क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों के कार्यो का पुनर्मूल्यांकन कर रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को देने का निर्देश दिया था। रिपोर्ट मिलने के बाद उक्त कार्रवाई की गई है।
अब होगा पुलिस उपाधीक्षकों के प्रदर्शन का मूल्यांकन
नीलमणि के मुताबिक हटाये गये अधिकारियों की अपराध अनुसंधान तथा विशेष शाखा में तैनाती की जायेगी तथा इन थानों में नये अधिकारियों को भेजा जाएगा। सूत्रों के अनुसार अगस्त के अंत तक राज्य में पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन होना तय माना जा रहा है।
पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Saturday, August 6, 2011
Mumbai Police : बम-बम-बम बंबई...
मुंबई में आतंकी आते हैं और चले जाते हैं...अंडरवर्ल्ड खुलेआम मर्डर कर सकते हैं... आखिर पुलिस का काम क्या है...
Friday, August 5, 2011
Mumbai Police : 14 घंटे इंतजार करती रही मुंबई पुलिस
मुंबई । देश में खुफिया तंत्र की नाकामी और सूचना मिलने पर उसकी वास्तविकता पता लगाने की क्षमता किस कदर कमजोर है इसका एक उदाहरण देखिए। दरअसल मुंबई पुलिस मछुआरों से मिली सूचना पर लगातार 14 घंटे तक समुद्र की निगरानी करती रही लेकिन उसे कुछ भी हाथ नहीं लगा।
दरअसल मछुआरों ने पुलिस को सूचना की दी कि कुछ विदेशी शिप भारतीय सीमा में बिना इजाजत दखल दे रहे हैं। जिसके बाद मुंबई पुलिस लगातार 14 घंटों तक शिप की तलाशी के लिए इंजतार करती रही। नियमों के अनुसार संदिग्ध सूचना मिलने पर पुलिस को तुरंत ही कोस्ट गार्ड को सूचित करना चाहिए था लेकिन उसने ऎसा नहीं किया। ठीक एक दिन बाद पुलिस ने जब कोस्ट गार्ड को सूचना दी तो पता चला कि वर्सोवा बीच पर एमवी पवित शिप फंसा हुआ है। जिसकी संदिग्ध सवचना मछुआरों ने पुलिस को दी थी।
दरअसल मछुआरों ने पुलिस को सूचना की दी कि कुछ विदेशी शिप भारतीय सीमा में बिना इजाजत दखल दे रहे हैं। जिसके बाद मुंबई पुलिस लगातार 14 घंटों तक शिप की तलाशी के लिए इंजतार करती रही। नियमों के अनुसार संदिग्ध सूचना मिलने पर पुलिस को तुरंत ही कोस्ट गार्ड को सूचित करना चाहिए था लेकिन उसने ऎसा नहीं किया। ठीक एक दिन बाद पुलिस ने जब कोस्ट गार्ड को सूचना दी तो पता चला कि वर्सोवा बीच पर एमवी पवित शिप फंसा हुआ है। जिसकी संदिग्ध सवचना मछुआरों ने पुलिस को दी थी।
Rajasthan Police : पुलिस ने समझा दिया अपनी स्टाइल में, पोस्टर चिपकाया तो जाओगे जेल
चित्तौडग़ढ़। नगरपालिका की सम्पत्ति एवं सरकारी सम्पत्ति पर पोस्टर एवं पेम्पलेट चिपकाने तथा अवैध रूप से विज्ञापन लिखने वालों के खिलाफ नगरपालिका ने दो प्रमुख फर्नीचर व्यवसायियों के साथ ही चार जनों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवा इस तरह का कृत्य करने वालों के खिलाफ हड़कम्प सा मचा दिया है।
पालिका आयुक्त दिलीप गुप्ता के अनुसार, नगरपालिका की एवं सरकारी सम्पत्ति पर पोस्टर एवं पेम्पलेट चिपकाने के साथ ही अवैध रूप से विज्ञापन लिखने वालों को जगह-जगह सावचेत करने एवं चेतावनी देने के बावजूद प्रमुख दिवारों पर अवैध रूप से प्रचार कर नगर की सुन्दरता को भी नष्ट किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस तरह सरकारी सम्पत्ति पर अवैध रूप से अपनी दुकान आदि का प्रचार करने पर नगर के प्रमुख फर्नीचर व्यवसायी जे.पी. फर्नीचर के प्रो. जय प्रकाश, बालाजी फर्नीचर के गोपाल लाल मून्दड़ा, विद्यार्थी परिषद् के संयोजक अशोक रायका एवं एसटेक के व्यवस्थापक गोपाल लाल शर्मा के खिलाफ पुलिस कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
विद्यार्थी परिषद् द्वारा गत दिनों आयोजित एक रैली को लेकर कई स्थानों पर पोस्टर लगाए गए थे। आयुक्त के अनुसार, पालिका एवं सरकारी सम्पत्ति पर किसी भी व्यक्ति द्वारा इस तरह की कार्यवाही की गई तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
इधर उन्होंने बताया कि नगरपालिका के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा बुधवार को नगर के विभिन्न क्षैत्रों में ५८ दुकानों की तलाशी ली जाकर २५ किलो प्लास्टिक कैरी बेग एवं एक कार्टून पाउच का भी जप्त किया गया।
पालिका आयुक्त दिलीप गुप्ता के अनुसार, नगरपालिका की एवं सरकारी सम्पत्ति पर पोस्टर एवं पेम्पलेट चिपकाने के साथ ही अवैध रूप से विज्ञापन लिखने वालों को जगह-जगह सावचेत करने एवं चेतावनी देने के बावजूद प्रमुख दिवारों पर अवैध रूप से प्रचार कर नगर की सुन्दरता को भी नष्ट किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस तरह सरकारी सम्पत्ति पर अवैध रूप से अपनी दुकान आदि का प्रचार करने पर नगर के प्रमुख फर्नीचर व्यवसायी जे.पी. फर्नीचर के प्रो. जय प्रकाश, बालाजी फर्नीचर के गोपाल लाल मून्दड़ा, विद्यार्थी परिषद् के संयोजक अशोक रायका एवं एसटेक के व्यवस्थापक गोपाल लाल शर्मा के खिलाफ पुलिस कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
विद्यार्थी परिषद् द्वारा गत दिनों आयोजित एक रैली को लेकर कई स्थानों पर पोस्टर लगाए गए थे। आयुक्त के अनुसार, पालिका एवं सरकारी सम्पत्ति पर किसी भी व्यक्ति द्वारा इस तरह की कार्यवाही की गई तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
इधर उन्होंने बताया कि नगरपालिका के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा बुधवार को नगर के विभिन्न क्षैत्रों में ५८ दुकानों की तलाशी ली जाकर २५ किलो प्लास्टिक कैरी बेग एवं एक कार्टून पाउच का भी जप्त किया गया।
UP Police : दरोगा बाबू की दौड़ में अचेत हुए पुलिसवाले
लखनऊ /सीतापुर ! उत्तर प्रदेश में चल रही पुलिस रैंकर भर्ती के दौरान दौडते समय आज तीन और पुलिसकर्मी बेहोश हो गये जबकि दो अगस्त को बेहोश हुए एक पुलिसकर्मी की लखनऊ के ट्रामा सेंटर में मृत्यु हो गयी 1
राज्य के पुलिस महानिरीक्षक .अपराध. जी.पी. शर्मा ने आज लखनऊ में संवाददाताओं को बताया कि पुलिस लाइन में उपनिरीक्षक रैंकर भर्ती के लिए चयनित अभ्यर्थियों की करायी जा रही दौड के दौरान बेहोश हुए एक पुलिसकर्मी घनश्याम की उपचार के दौरान आज लखनऊ के ट्रामा सेंटर में मृत्यु हो गयी 1 वह लखनऊ के मलिहाबाद थाने की रहीमाबाद चौकी में तैनात था1
उन्होंने बताया कि दो अगस्त को सीतापुर में दौडते समय आठ पुलिसकर्मी बेहोश हो गये थे 1 तीन को गंभीर हालत में लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान अम्बेडकरनगर निवासी घनश्याम की मृत्यु हो गयी 1
सीतापुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार दौडते समय आज भी तीन पुलिसकर्मी बहोश हो गये 1 तीनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है 1
गौरतलब है कि राज्य के 18 जिलों में चल रही रैंकर पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती के दौरान अब तक करीब 100 पुलिसकर्मी दौडते समय बेहोश गये थे 1 अब तक चार पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है 1
राज्य के पुलिस महानिरीक्षक .अपराध. जी.पी. शर्मा ने आज लखनऊ में संवाददाताओं को बताया कि पुलिस लाइन में उपनिरीक्षक रैंकर भर्ती के लिए चयनित अभ्यर्थियों की करायी जा रही दौड के दौरान बेहोश हुए एक पुलिसकर्मी घनश्याम की उपचार के दौरान आज लखनऊ के ट्रामा सेंटर में मृत्यु हो गयी 1 वह लखनऊ के मलिहाबाद थाने की रहीमाबाद चौकी में तैनात था1
उन्होंने बताया कि दो अगस्त को सीतापुर में दौडते समय आठ पुलिसकर्मी बेहोश हो गये थे 1 तीन को गंभीर हालत में लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान अम्बेडकरनगर निवासी घनश्याम की मृत्यु हो गयी 1
सीतापुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार दौडते समय आज भी तीन पुलिसकर्मी बहोश हो गये 1 तीनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है 1
गौरतलब है कि राज्य के 18 जिलों में चल रही रैंकर पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती के दौरान अब तक करीब 100 पुलिसकर्मी दौडते समय बेहोश गये थे 1 अब तक चार पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है 1
Rajasthan Police : 125 ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त और निलंबित
आरटीओ ने किया छह माह लिए 125 ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त और निलंबित
जयपुर। लापरवाही और शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के लिए यातायात पुलिस अब सख्त हो गई है। अब ऐसे लोगों को यातायात पुलिस पहले तो चालान करेगी। इसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त के लिए आरटीओ को भेजेगी। आरटीओ ऑफिस संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी कर उसका पक्ष सुनेगा। इसके बाद लाइसेंस निलंबित करने की प्रक्रिया अपनाएगा।
यातायात पुलिस ने पिछले तीन माह में ऐसे 125 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त और निलंबित करने के लिए आरटीओ को पत्र लिखा है। जिसमें ज्यादातर वे वाहन चालक है जो शराब के नशे में या लापरवाही से वाहन चला रहे थे।
आरटीओ डॉ. बी.एल. जाटावत ने बताया कि इन लाइसेंस धारकों को जवाब के लिए नोटिस जारी कर दिए है। इन्हें जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। अगर इस अवधि में जवाब नहीं आया तो निलंबित करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। इसके बाद निलंबित लाइसेंस की जानकारी सभी आरटीओ ऑफिस में भेजी जाएगी। ताकि इस बीच अन्य ऑफिस में निलंबित लाइसेंस धारक लाइसेंस नहीं बनावा सकें।
डीटीओ राजेंद्र गहलोत ने बताया कि मोटर वाहन अधिनियम1988 की धारा 19 (1)/(एफ) के तहत एक दिन से 6 माह तक के लिए लाइसेंस निलंबित किया जा सकता है। इस दौरान लाइसेंस धारक से वाहन चलाता समय अगर कोई दुर्घटना हो जाती है तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा
जयपुर। लापरवाही और शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के लिए यातायात पुलिस अब सख्त हो गई है। अब ऐसे लोगों को यातायात पुलिस पहले तो चालान करेगी। इसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त के लिए आरटीओ को भेजेगी। आरटीओ ऑफिस संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी कर उसका पक्ष सुनेगा। इसके बाद लाइसेंस निलंबित करने की प्रक्रिया अपनाएगा।
यातायात पुलिस ने पिछले तीन माह में ऐसे 125 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त और निलंबित करने के लिए आरटीओ को पत्र लिखा है। जिसमें ज्यादातर वे वाहन चालक है जो शराब के नशे में या लापरवाही से वाहन चला रहे थे।
आरटीओ डॉ. बी.एल. जाटावत ने बताया कि इन लाइसेंस धारकों को जवाब के लिए नोटिस जारी कर दिए है। इन्हें जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। अगर इस अवधि में जवाब नहीं आया तो निलंबित करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। इसके बाद निलंबित लाइसेंस की जानकारी सभी आरटीओ ऑफिस में भेजी जाएगी। ताकि इस बीच अन्य ऑफिस में निलंबित लाइसेंस धारक लाइसेंस नहीं बनावा सकें।
डीटीओ राजेंद्र गहलोत ने बताया कि मोटर वाहन अधिनियम1988 की धारा 19 (1)/(एफ) के तहत एक दिन से 6 माह तक के लिए लाइसेंस निलंबित किया जा सकता है। इस दौरान लाइसेंस धारक से वाहन चलाता समय अगर कोई दुर्घटना हो जाती है तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा
Delhi Police : दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ी 'इंडियन ऑयडल' चोरनी
दिल्ली। पुलिस ने गर्ल्स पीजी को निशाना बनानेवाली एक युवती को पकड़ा है। उजाला (20) गर्ल्स पीजी से एटीएम कार्ड्स, क्रेडिट कार्ड्स, डेबिट कार्ड्स और हैंडी सामानों को निशाना बनाती थी। पुलिस ने आरोपी युवती उजाला को गिरफ्तार कर मोबाइल, लैपटॉप, ज्वेलरी व अन्य सामान बरामद किया है। उजाला दोस्त आरती के साथ वारदात करती थी। पुलिस आरती की तलाश में छापेमारी कर रही है। कोटला मुबारकपुर पुलिस से अपेक्षा कंडेलवाल ने क्रेडिट और डेविट कार्ड चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने गुड़गांव से उजाला (20) को गिरफ्तार किया है। उजाला ने बताया कि आरती के साथ गर्ल्स पीजी को निशाना बनाती थी। उजाला इंडियन आइडोल में भी किस्मत आजमा चुकी है।
पेइंग गेस्ट हाउस में रहने महिलाओं के क्रेडिट कार्ड चुराने वाली एक युवती को दक्षिण जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गुड़गांव निवासी यह युवती खुद गेस्ट हाउस में रहने की बात कहते हुए, पहले वहां रहने वाली महिलाओं व युवतियों से दोस्ती करती और मौका पाते ही उनके क्रेडिट कार्ड चुरा लेती थी। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी के क्रेडिट कार्ड से खरीदे गए महंगे मोबाइल फोन, लैपटॉप, ज्वैलरी आदि बरामद की है। साउथ एक्स पार्ट वन स्थित पेइंग गेस्ट हाउस में रहने वाली अपेक्षा खंडेलवाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके कमरे से पर्स व एटीएम कार्ड गायब हो गया है।
जब तक बैंक से एटीएम कार्ड बंद कराया गया, तब तक कार्ड से 30 हजार की खरीददारी हो चुकी थी। इस तरह के कई अन्य मामले भी पुलिस की जानकारी में आ थे। पुलिस की टीम जांच में पता लगाया कि चोरी हुए एटीएम कार्ड से साउथ एक्स स्थित दो स्टोर से मोबाइल फोन व अन्य सामान खरीदा गया था। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई तो उसमें एक युवती भी नजर आ रही थी। चोरी के कार्ड से खरीदे गए मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लगाया गया, जिसके आधार पर टीम ने गुड़गांव के डूंडेहेड़ा गांव से उजाला उर्फ स्नेहा को हिरासत में ले लिया।
उजाला ने बताया कि वह आरती नामक सहेली के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड चुराया करती थी। आरती से उसका परिचय बस में हुआ था। उजाला पूर्व में किसी मॉल में नौकरी करती थी, लेकिन चोरी का चस्का लगने पर नौकरी छोड़ दी। उसका परिवार गुड़गांव में ही रहता है। पुलिस के अनुसार उजाला व आरती साउथ एक्स, गौतम नगर, सत्यनिकेतन आदि ऐसे स्थानों पर जाती थीं जहां पेइंग गेस्ट हाउस में युवतियां रहती थीं। गेस्ट हाउस में रहने की इच्छा जताते हुए दोनों वहां रहने वाली युवतियों से दोस्ती करती और मौका पाते हुए उनका पर्स व एटीएम चुरा लेती थीं। दोनों को पता था कि एटीएम कार्ड न मिलने पर युवतियां बैंक से कार्ड को बंद करा देंगी, लिहाजा वे जल्द से जल्द पास के किसी बाजार में जाकर कार्ड से खरीददारी कर लेती थीं।
पेइंग गेस्ट हाउस में रहने महिलाओं के क्रेडिट कार्ड चुराने वाली एक युवती को दक्षिण जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गुड़गांव निवासी यह युवती खुद गेस्ट हाउस में रहने की बात कहते हुए, पहले वहां रहने वाली महिलाओं व युवतियों से दोस्ती करती और मौका पाते ही उनके क्रेडिट कार्ड चुरा लेती थी। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी के क्रेडिट कार्ड से खरीदे गए महंगे मोबाइल फोन, लैपटॉप, ज्वैलरी आदि बरामद की है। साउथ एक्स पार्ट वन स्थित पेइंग गेस्ट हाउस में रहने वाली अपेक्षा खंडेलवाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके कमरे से पर्स व एटीएम कार्ड गायब हो गया है।
जब तक बैंक से एटीएम कार्ड बंद कराया गया, तब तक कार्ड से 30 हजार की खरीददारी हो चुकी थी। इस तरह के कई अन्य मामले भी पुलिस की जानकारी में आ थे। पुलिस की टीम जांच में पता लगाया कि चोरी हुए एटीएम कार्ड से साउथ एक्स स्थित दो स्टोर से मोबाइल फोन व अन्य सामान खरीदा गया था। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई तो उसमें एक युवती भी नजर आ रही थी। चोरी के कार्ड से खरीदे गए मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लगाया गया, जिसके आधार पर टीम ने गुड़गांव के डूंडेहेड़ा गांव से उजाला उर्फ स्नेहा को हिरासत में ले लिया।
उजाला ने बताया कि वह आरती नामक सहेली के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड चुराया करती थी। आरती से उसका परिचय बस में हुआ था। उजाला पूर्व में किसी मॉल में नौकरी करती थी, लेकिन चोरी का चस्का लगने पर नौकरी छोड़ दी। उसका परिवार गुड़गांव में ही रहता है। पुलिस के अनुसार उजाला व आरती साउथ एक्स, गौतम नगर, सत्यनिकेतन आदि ऐसे स्थानों पर जाती थीं जहां पेइंग गेस्ट हाउस में युवतियां रहती थीं। गेस्ट हाउस में रहने की इच्छा जताते हुए दोनों वहां रहने वाली युवतियों से दोस्ती करती और मौका पाते हुए उनका पर्स व एटीएम चुरा लेती थीं। दोनों को पता था कि एटीएम कार्ड न मिलने पर युवतियां बैंक से कार्ड को बंद करा देंगी, लिहाजा वे जल्द से जल्द पास के किसी बाजार में जाकर कार्ड से खरीददारी कर लेती थीं।
Subscribe to:
Posts (Atom)