Sunday, August 7, 2011

CG Police: पुलिस विभाग में साहब लोग हुए इधर से उधर

रायपुर ! राज्य शासन के गृह विभाग द्वारा जारी एक स्थानांतरण सूची में भारतीय पुलिस सेवा एवं राज्य पुलिस सेवा के 35 अधिकारियों को नवीन पदस्थापना दी गई है। जारी सूची में निम्न अधिकारियों के स्थानांतरण किया गया है-
अभिषेक शांडिल्य रायगढ़ से दुर्ग, दीपक झा दुर्ग से रायपुर, पीएस ठाकुर रायपुर से भिलाई, एसटी काम्बले रायपुर से दंतेवाड़ा, आरपी साय रायपुर से रामानुजगंज, आईएस नेताम रामानुजगंज से रायपुर, सुजीत कुमार राजनांदगांव से कोरबा, एमएल कोटवानी दुर्ग से रायपुर, डीएलएस आर्मो बोरगांव से बीजापुर, बीपी राजभानू बीजापुर से बलौदाबाजार, डी रविशंकर रायपुर से पुलिस मुख्यालय रायपुर, एमआर अहिरे रायपुर से धमतरी, शंकर लाल बघेल मुंगेली से नारायणपुर,

टीआर कोसिमा कोरबा से गरियाबंद, डीएस मरावी दंतेवाड़ा से बोरगांव, हेमंत कुमार कोरिया से दल्लीराजहरा, प्रशांत ठाकुर रायपुर से दुर्ग, विजय अग्रवाल कबीरधाम से राजनांदगांव, राजेश अग्रवाल धमतरी से कबीरधाम, आरपी भैया राजनांदगांव से बीजापुर, विजय पाण्डेय बिलासपुर से कोरबा, डीडी धांधरे चंद्रखुरी से रायपुर, आईएच खान रायपुर से ग्रामीण रायपुर, जेएस राखरा रायगढ़ से रायपुर, डीएस राठौर धमतरी से जांजगीर, अशोक पिपरे दुर्ग से महासमुंद, बिरची देहरी बिलासपुर से बस्तर, एसपी जेठवंत जांजगीर से कोरिया, बीपी शर्मा महासमुंद से राजनांदगांव, जियाउद्दीन शेख राजनांदगांव से राजनांदगांव, केएस चौधरी भिलाई से रायपुर, हरीश राठौर रायपुर से दंतेवाड़ा, वेदव्रत सिरमौर रायपुर से बिलासपुर, राजश्री मिश्रा चंदखुरी से बिलासपुर, श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा रायपुर से रायपुर।

HR Police: स्वतंत्रता दिवस पास आते ही पुलिस याद आए सीसीटीवी

स्वतंत्रता दिवस नजदीक आते ही पुलिस को फिर से क्लोज सर्किट कैमरों की याद आई है। सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के इरादे से पुलिस अधिकारियों ने जिले के सभी शॉपिंग मॉल्स, होटल, पेट्रोल पंप, बैंक और एटीएम में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये हैं। निर्देशों का पालन न करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिये गए हैं। ऐसे निर्देश पिछले दो वर्षो में करीब दस दफा जारी किये जा चुके हैं। लेकिन हालत वैसी की वैसी ही है। न पुलिस अपने आदेशों को लेकर सक्रियता दिखाती है और न ही लोग स्वयं सक्रिय होते हैं।


संयुक्त पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने शनिवार को सकरुलर जारी कर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल जोन, एनआईटी, बल्लभगढ जोन को आदेश दिये है कि सुरक्षा प्रबंध को मजबूत करने के लिए अपने इलाकों के शॉपिंग मॉल्स, बैंक, पेट्रोल पंप होटल व एटीएम की सूची तैयार करें और सभी में सीसीटीवी कैमरा लगवाना सुनिश्चित करें। ताकि भविष्य में होने वाली वारदातों की जांच करने में मदद मिल सके। यही नहीं जहां लगे हैं। वहां जाकर उनकी जांच की जाए। यही नहीं जहां न लगे हों अथवा लगे हो पर चल न रहे हों। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने यह आदेश डीजीपी से मिले निर्देशों के बाद जारी किया है। शुक्रवार को डीजीपी ने पंचकुला में एक बैठक कर सुरक्षा संबधी निर्देश जारी किये हैं।

गौरतलब है कि फरीदाबाद पुलिस इससे पहले भी कई दफा सीसीटीवी को लेकर निर्देश जारी कर चुकी है। लेकिन अभी भी ज्यादातर बैंक, होटल, एटीएम, पेट्रोल पंपों में कैमरे नहीं लगाए गए हैं। शॉपिंग मॉल्स में कैमरे तो लगे हैं। लेकिन उनमें से भी कुछ के कैमरे ठीक नहीं है। इसे लेकर कई दफा पुलिस अधिकारी अपनी रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर को सौप चुके हैं

Bihar Police: चुनावी मैदान में उतरी बिहार पुलिस, 21 उम्मीदवार मैदान में

बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन शाखा का चुनाव रविवार को आरक्षी केन्द्र प्रांगण में संपन्न हुआ। समाचार प्रेषण तक मतगणना जारी है।
एसोसिएशन के क्षेत्रीय मंत्री पवन खान ने बताया कि चुनाव में 42 उम्मीदवार मैदान में हैं।

इनमें से सभापति, उपसभापति, मंत्री, संयुक्त मंत्री, कोषाध्यक्ष, केन्द्रीय सदस्य व अंकेक्षक पद के लिए तीन-तीन उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। डेलीगेट प्रतिनिधित्व के लिये 21 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। चुनाव को लेकर पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। मतदान के बाद मतपत्रों की गिनती का काम शुरु हो गया था। देर रात तक मतगणना के परिणाम आने की संभावना है। चुनाव को लेकर पुलिस लाइन में गहमागहमी का माहौल रहा।

Rajasthan Police: सिंघम की जांबाजी,पुलिस के दिल को छू गई

पिक्चर पैलेस सिनेमा हॉल में पुलिस के लिए आयोजित निशुल्क शो

उदयपुर। ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठ पुलिस ऑफिसर की मिसाल पेश करने वाली अजय देवगन अभिनीत फिल्म सिंघम दिखाने के लिए रविवार उदयपुर के लिए पुलिस कर्मियों के लिए विशेष शो रखा गया।

जिले के करीब साढ़े पांच सौ थानाप्रभारी से लेकर कांस्टेबलों ने सब कामकाज भूलकर फिल्म देखने का समय निकाला। फिल्म में जिस तरह पुलिस की कार्यप्रणाली बताई गई उसे देख हर पुलिसकर्मी उल्लासित दिखा।

जिस तरह से बालाजी राव सिंघम (अजय देवगन) के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी एकजुट होकर राजनेता से लड़ते है यह नजारा पुलिस कर्मियों के दिल को छू गया। पुलिसकर्मियों का मानना था कि इस फिल्म से पुलिस को राजनेताओं से बिना डरे एकजुट होकर अपराधियों से निपटने की प्रेरणा भी मिली।
इस फिल्म को देख कर निकले पुलिस कर्मियों से जब भास्कर संवाददाता ने प्रतिक्रिया ली। इस पर पुलिस कर्मियों की तरह तरह की प्रतिक्रिया सामने आई। सब इंसपेक्टर पुनीत ने कहा कि रियल लाइफ में ऐसा नहीं होता। वर्तमान पुलिस की स्थिति फिल्म से भिन्न है। उन्होंने कहा कि हमेशा से पुलिस अधिकारियों पर राजनीति हावी रहती है।


इस फिल्म में यह हकीकत भी सामने आई कि पुलिस अधिकारियों को किस तरह राजनेताओं के दबाव में काम करना पड़ता है। साथ ही पुलिस को एकजुट होकर और ऐसी ही निष्ठा व कर्तव्य से काम करने की भी प्रेरणा मिलती है।
हर पुलिसकर्मी में शारीरिक दमखम हो
सूरजपोल थाने के सिपाही मोहम्मद अतहर ने कहा कि फिल्म में अजय देवगन की बॉडी से काफी आकर्षित हुए है। इस फिल्म से प्रत्येक पुलिसकर्मी को खुद को शारीरिक दमखम वाला शरीर बनाने की सीख मिलती है। हर पुलिसकर्मी को स्वयं को इतना ताकतवर बनाना चाहिए कि वह मौका पडऩे पर एक साथ दस अपराधियों से लडऩा पड़े तो मुकाबला कर सके।

Punjab Police: क्लास के बाद उतरी पुलिस की सुस्ती

अमृतसर : पुलिस कमिश्नर आरपी मित्तल ने शनिवार को पुलिस अधिकारियों के साथ पहली बार क्राइम के मुद्दे पर बैठक की। बैठक में वारदातों के न रुक रहे सिलसिले के कारण पुलिस अधिकारियों की क्लास भी लगाई गई। क्लास के बाद शाम को पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए कई महत्वपूर्ण स्थलों पर सर्च अभियान चलाकर अपनी सुस्ती मिटाई।
पुलिस लाइन के कांफ्रेंस हाल में आयोजित बैठक में जिले के सभी आला अधिकारी और एसएचओ शामिल हुए। मित्तल ने कहा कि एसजीपीसी चुनावों के मद्देनजर पुलिसकर्मी ड्यूटी पर जुट जाएं। हिस्ट्रीशीटरों व अपराधियों को पकड़ कर जेल भेजा जाए। मित्तल ने सुनार लूटकांड व बाइकर गैंग की वारदातों का कड़ा नोटिस लिया। बैठक में डीसीपी कंवलदीप सिंह, एडीसीपी सतपाल जोशी, नरेश कुमार, बहादुर सिंह, रछपाल सिंह घुम्मन, एसीपी नरिंदर सिंह, हरविंदर सिंह, गुरनाम सिंह सहित सभी थानों के मुखी, चौकी इंचार्ज भी शामिल थे।


शाम को पुलिस ने शहर में सर्च अभियान चलाया। इसके तहत बस स्टैंड और आसपास के होटलों को खंगाला गया। उसके अलावा पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई है। पुलिस कमिश्नर आरपी मित्तल ने एसजीपीसी चुनाव व स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर शहर में कड़े सुरक्षा प्रबंध करने के आदेश दिए। इसके चलते एडीसीपी सिटी वन सतपाल जोशी की अध्यक्षता में पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान में एसीपी ईस्ट हरविंदर सिंह, एसएचओ राम बाग सर्बजीत सिंह, एसएचओ मकबूलपुरा प्रभजोत सिंह, चौकी इंचार्ज बस स्टैंड गुरमिंदर सिंह व पुलिस की रिजर्व टीमें शामिल हुई। डॉग स्कवायड व बम निरोधक दस्ते को साथ लेकर बस स्टैंड के चप्पे चप्पे की जांच की गई।

mumbai Police : Bombay High Court directs police to investigate role of top police officers for their 'interest' in a case outside their jurisdiction

Bombay High Court directs police to investigate role of Bharti, Shinde and other top police officers for their 'interest' in a case outside their jurisdiction

Trouble is brewing for Additional Commissioner of Police (Crime) Deven Bharti and Assistant Commissioner of Police (Crime) Pradeep Shinde, as the Bombay High Court has taken cognisance of a complaint against the duo for exerting influence in a case outside their jurisdiction.


A justice bench of B H Marlapalle and U D Salvi issued an order on July 26 (a copy of which is with MiD DAY) asking DCP Zone 12 Rajendra Dabhade, Senior Inspector of Vanrai police station Suresh Shinde, and the government of Maharashtra to submit a progress report of a case reported in the Vanrai police station in Goregaon in May, within 15 days.

On May 31, Anmol Kashmiri, a businessman based in Dhobi Talao had registered a first information report (under Sections 409 and 420 of the Indian Penal Code) against a former business associate Vipul Agrawal, at the Vanrai police station in Goregaon.


The same day, the police picked up Agrawal from his Colaba residence but released him after bringing him to the police station. The officers on duty reportedly told Kashmiri that Bharti and Shinde had asked them not to arrest Agarwal, and to "go slow in the matter".

Pradeep Shinde reportedly visited the Vanrai police station and spoke to senior inspector Suresh Shinde to release Agarwal. He escorted Agrawal out of the station and dropped him home in his car. Kashmiri even placed a complaint with the police control room at 9.30 pm after seeing Pradeep Shinde in the station.

"The Bombay High Court has issued an order to the cops and the government of Maharashtra to submit a progress report of my case within 15 days," Kashmiri told Sunday MiD DAY.

Kashmiri filed the FIR after Agarwal allegedly took Rs 38.15 lakh from to start a new business in 2008, Excel Polymeters and Packaging Pvt Ltd., whose factory located in Goregaon. Agarwal promised to make Kashmiri a director in the company and return his initial investment by giving him shares in the company. However, Agarwal allegedly broke their agreement and failed to return the money to Kashmiri.

Sunday MiD DAY tried to get in touch with DCP Dabhade but he did not respond to either calls or text messages.
Suresh Shinde, senior inspector of Vanrai police station said, I am at home. I cannot comment today."

Saturday, August 6, 2011

MP Police: कल जिसके खिलाफ बेटी के अपहरण की रिपोर्ट की थी, आज उसे बना लिया दामाद, लेकिन टीआई साहब के निलंबन का क्या होगा???

इंदौर। सवा महीने पहले अपहृत हुई युवती को कोतवाली पुलिस ने ढूंढ निकाला और आरोपी को भी पकड़ लिया। उन्हें जब थाने लाया गया तो कहानी ही बदल गई। युवती ने खुद के बालिग होने और प्रकरण झूठा होने की बात कही। उधर, युवती को किशोरी बताकर रिपोर्ट कराने वाले माता-पिता भी अब आरोपी को दामाद के रूप में स्वीकारने को तैयार हो गए हैं।

30 जून को सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने पूर्व फौजी वी जेसुकुमार की रिपोर्ट पर क्रिस्टोफर पिता आर अंथोनी निवासी विशाखापट्टनम के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया था। जेसुकुमार ने पुलिस को बताया था उनकी 17 वर्षीय बेटी जोस्पिन को रेलवे स्टेशन के बाहर से क्रिस्टोफर हाथ पकड़कर जबरन ले गया था।


इस मामले में सेंट्रल कोतवाली थाने के तत्कालीन टीआई अशोक उपाध्याय की शिकायत जेसुकुमार ने डीआईजी पवन श्रीवास्तव से की थी। उन्होंने टीआई पर सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया था। इस पर डीआईजी ने टीआई को निलंबित कर खुद एफआईआर दर्ज करवाई थी। कोतवाली पुलिस लगातार क्रिस्टोफर की कॉल डिटेल पर नजर रखती रही। वह पहले दिल्ली फिर विशाखापट्टनम गए और हाल में हैदराबाद के पास सिकंदराबाद में रुके थे। उन्हें पकड़कर शुक्रवार को इंदौर लाया गया।

टीआई अतीक अहमद खान ने बताया जोस्पिन ने कहा मैं बालिग हूं और मर्जी से क्रिस्टोफर के साथ गई थी। उनके इंदौर आने के बाद जोस्पिन के पिता के स्वर भी बदल गए, उन्होंने न सिर्फ क्रिस्टोफर को अपना लिया बल्कि यह भी मानने लगे कि वह बालिग है।

जबकि पूर्व में उन्होंने उसे नाबालिग बताया था। पूछताछ में खुलासा हुआ क्रिस्टोफर चायनीज व्यंजन बनाने का काम करता है जबकि जेसुकुमार ढोलक वादन व म्युजिक डायरेक्शन का काम करते हैं। दोनों के परिवार रेलवे स्टेशन पर ठहरे थे। 25 जून को क्रिस्टोफर ने अपने जन्मदिन का कहकर जेसुकुमार के परिवार को युवराज होटल में बुलाया था और वहीं से केक लेने के बहाने वे दोनों भागे थे।