Sunday, August 21, 2011

Delhi Police: Anna Hazare: कहना मुश्किल है कि कितने लोग कहां-कहां से आकर भोजन सामग्री बांट रहे,जितने खाने वाले हैं उतने ही बांटने वाले

रामलीला मैदान में जुटे अनशनकारियों की सेवा में लोग जुटे हुए हैं। सुबह आठ सात बजे दिन निकलते हुए अलग-अलग स्थानों से आए लोगों ने अनशानकारियों को चाय पिलानी शुरु की। इसके बाद नाश्ता बांटना शुरु किया। लोग नाश्ता और फल खा भी नहीं पाए थे कि सब्जी पूड़ी बांटने का दौर शुरु हो गया। यह कहना तो मुश्किल है कि कितने लोग कहां-कहां से आकर भोजन सामग्री बांट रहे हैं लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि यहां जितने खाने वाले हैं उतने ही बांटने वाले हैं।


यह जानने के लिए कि कितनी भारी तादाद में भोजन बांटा जा रहा है, मैं एक स्थान पर अनशनकारी बनकर बैठ गया। मात्र तीस मिनट में मुझे भोजन सामग्री लेने का आग्रह करने 20 लोग आए जिनमें बच्चे, युवा, युवतियां और बुजुर्ग तक शामिल थे। यहां अनशन में शामिल लोग सेवा कर रहे लोगों के व्यवहार से अति प्रसन्न हैं। दिल्ली के अलग-अलग और बाहरी स्थानों से आकर लोग भोजन सामग्री वितरित कर रहे हैं। यही नहीं रामलीला मैदान के बाहर भी लोग स्टाल लगाकर सामग्री बांट रहे हैं।

MP Police: भोपाल एसपी के साथ हुआ रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा

भोपाल.इतवारा में दो पक्षों के बीच विवाद से उपजे तनाव को दस दिन बीत गए हैं और इलाके में रौनक भी लौट आई है। लेकिन इस दौरान पुराने शहर के एसपी अभय सिंह को जो जख्म मिला, उसे भुलाना उनके लिए शायद मुमकिन नहीं होगा। उनकी दाहिनी आंख में गंभीर चोट है। चेन्नई के शंकर नेत्रालय में उनका इलाज चल रहा है। भास्कर संवाददाता ने शनिवार को जब उनसे फोन पर बात की तो विपरीत हालात में भी वे आत्मविश्वास से लबरेज लग रहे थे। घटना वाली रात क्या और कैसे हुआ, जानिए उन्हीं के शब्दों में -

मैं उस रात को करीब एक बजे इतवारा पहुंचा था। स्टाफ वहां पहले से ही मोर्चा संभाले था। उपद्रवियों ने कुछ मकानों में आग लगा दी थी। लिहाजा मैं उनके घर चला गया। तभी कुछ उपद्रवियों के आने की सूचना मिली। हमने प्वाइंट्स पर लगे अधिकारी-कर्मचारियों को वहां तैनात कर दिया। इतवारा चौकी के सामने वाली सड़क पर दो सीएसपी और एएसपी स्टाफ के साथ तैनात थे। तभी पड़ोस वाली गली में पथराव की सूचना आई।

बवाल बढ़ न जाए, लिहाजा मैंने दोनों सीएसपी और एएसपी को उस ओर भेज दिया। यहां मैं अकेला पड़ गया था, मेरे साथ 5-6 पुलिसकर्मी भी थे। हम आगे बढ़ते, इससे पहले ही सामने वाली गली से तकरीबन 500 लोग आ गए और उनमें से कुछ ने पथराव कर दिया। हम उन्हें रोकने की कोशिश कर ही रहे थे कि एक पत्थर मेरी आंख में आ लगा और अंधेरा छा गया। मैंने एक हाथ आंख पर रखा। पूरा हाथ खून से लथपथ हो गया। चोट गंभीर थी, लेकिन मुझे जिम्मेदारी का भी अहसास था। मैंने घटनाक्रम की सूचना एसएसपी को दी, इसके बाद मुझे अस्पताल ले जाया गया।

चेन्नई में इलाज करा रहे एसपी अभय सिंह की एक आंख की रोशनी के बारे में आज साफ हो सकती है स्थिति
जूझकर बाहर आऊंगाएक आंख बंद करने के बाद कोई कैसा महसूस कर सकता है, मुझे इसका अहसास है, लेकिन मैं हारूंगा नहीं। इस दु:खद परिस्थिति से मुझे लड़ना होगा। हर किसी की जिंदगी में गम आते हैं, लेकिन यदि हिम्मत हो तो उससे मुकाबला किया जा सकता है। मुझे विश्वास कि मैं भी इससे जूझ कर बाहर आऊंगा।

Delhi Police: Anna Hazare SMS: एक दिन सोनिया गांधी के सपने में महात्मा गांधीजी आकर बोले.....

एक दिन सोनिया गांधी के सपने में महात्मा गांधीजी आकर बोले, "मैने मरते समय कॉंग्रेस को सादगी, ईमानदारी, टोपी, चश्मा और डंडा दिया था, कहॉं है वो?"


सोनिया ने अत्यंत विनम्रता से कहा, "टोपी तो राहुल लोगों को पहना रहा है.
सादगी मेरे और प्रियंका के पास है.
चश्मा मनमोहन के पास है.
ईमानदारी स्विस और ईटली के बैंक में सेफ है,
और डंडा...
वो तो हमने आम आदमी की ....में लगा रखा है...HA HA HA

Delhi Police: Anna Hazare SMS: Once Sibbal,Digvijay Singh &Chidambaram were travelling in a helicopter....

Once Sibbal,Digvijay Singh &Chidambaram were travelling in a helicopter,
Sibbal drops a 100 Rs Note & says,"I made one poor Indian happy"
Singh drops two 50 Rs Notes and says,"I made two poor Indians happy!"


Chiddu drops 100 ONE Rupee coins and says,"I made 100 poor indians happy!"
Hearing this d PILOT laughs & says-I will drop down All 3 of u and make '125 CRORE Indians'
4eva Happy...

Uttarakhand Police: Anna Hazare: देश के आखिरी छोर तक पहुंची अन्ना की गूंज

भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सशक्त जनलोकपाल गठित किये जाने की मांग को लेकर समाजसेवी अन्ना हजारे द्वारा चलाये जा रहे अनशन की गूंज अब देश के आखिरी गांव माणा में भी पहुंच गयी है।

उत्तराखंड के चमोली जिले के बद्रीनाथ धाम से तीन किलोमीटर दूर पहाडों की ऊंचाई पर स्थित माणा गांव के लोगों ने भी अन्ना हजारे के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की। चीन की सीमा पर स्थित देश के इस आखिरी गांव के लोगों का मानना है कि देश से हर हालत में भ्रष्टाचार का सफाया होना ही चाहिए।


माणा की रहने वाली विमला ने बताया कि देश का हर नागरिक भ्रष्टाचार से त्रस्त है। लोग कुछ बोल नहीं पाते हैं लेकिन सच्चाई यही है कि हर व्यक्ति भ्रष्टाचार से परेशान है। ऐसे में अन्ना की लड़ाई अब हर नागरिक की लड़ाई बन गयी है।
माणा के छात्र किशन सिंह चौहान ने बताया कि उनके स्कूल में भी कल कई छात्रों ने अन्ना के आंदोलन के समर्थन में नारे लगाये तथा पढ़ाई ठप रखी। भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिये सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए।
00

Delhi Police: Anna Hazare: दिल्ली पुलिस नहीं टीम अन्ना के 100 स्वयंसेवक करते है अन्ना की सुरक्षा

प्रभावी लोकपाल के लिए रामलीला मैदान पर अनशन कर रहे अन्ना हजारे की सुरक्षा में जहां दिल्ली पुलिस के सैकड़ों जवान तैनात किए गए हैं, वहीं इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) संस्था के स्वयंसेवक एक घेरा बनाकर उन्हें सुरक्षा प्रदान करते हैं।

सुरक्षा की यह व्यवस्था अन्ना के अतिउत्साही समर्थकों को मंच तक पहुंचने से रोकने के लिए की गई है। कुछ समर्थक पहले भी सुरक्षा घेरा तोड़कर अन्ना से मिलने की कोशिश कर चुके हैं। संस्था की सदस्य स्नेहा कोथावले का कहना है कि हमारे पास 100 स्वयंसेवकों का एक दल है जो अन्ना की सुरक्षा को संभाल रहा है। जबकि 200 स्वयंसेवक भीड़ को नियंत्रित कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि मुख्य मंच के इर्द-गिर्द द्विस्तरीय मानव श्रृंखला का घेरा बनाया गया है। काले कुर्ते पहने और आईएसी का बिल्ला लगाए इन स्वयंसेवकों को कड़ी निगरानी करने को कहा गया है।

वाणिज्य के छात्र राघव जतानिया ने कहा कि हमें किसी भी प्रकार का विशेष प्रशिक्षण इसके लिए नहीं दिया गया। हम हमेशा संगठन के सम्पर्क में रहते थे।
आईएसी के एक स्वयंसेवक ने कहा कि समर्थक अपनी जगह सही हो सकते हैं लेकिन हमें अन्ना की सुरक्षा के विषय में सोचना ही पड़ेगा।
हजारे ने गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार से तिहाड़ जेल में अनशन शुरू कर दिया था। उनका अनशन रामलीला मैदान में पांचवें दिन भी जारी है।


ग्राउंड रिपोर्ट: 3 स्‍तरीय सुरक्षा घेरे में रहते हैं अन्ना
नई दि्ल्ली. रामलीला मैदान पर अनशन में डटे गांधीवादी अन्ना हजारे की सुरक्षा का असली जिम्मा उनके गांव रालेगण सिद्दी के युवकों पर है। ये दिन रात अन्ना की देखरेख और सुरक्षा में तैनात हैं। इनमें अन्ना हजारे के दो सगे भतीजे भी शामिल हैं जो अन्ना की पूरी देखरेख भी कर रहे हैं। अन्ना हजारे जब सुबह उठते हैं तो उन्हें स्नान भी वो ही कराते हैं।

अन्ना हजारे तीन स्‍तरीय सुरक्षा के घेरे में हैं। पहले स्तर पर उनके बेहद करीबी रालेगण सिद्दी के लोग हैं जो हर वक्त उनके इर्दगिर्द रहते हैं। अन्ना जब रात को सो जाते हैं तो ये ही उनके विश्राम कक्ष के बाहर डटे होते हैं। दूसरे स्तर पर जयहिंद संगठन के जवान हैं। करीब 50 की संख्या में इस संगठन के जवान हर समय मंच के इर्द गिर्द तैनात रहते हैं। रात को भी ये अन्ना के मंच के पीछे भी सुरक्षा की जिम्मेदारी में लगे रहते हैं। तीसरे स्तर पर पुलिस है। इनके बाद बाहरी सुरक्षा की जिम्मेदारी दिल्‍ली पुलिस और सीआरपीएफ ने संभाल रखी है। रामलीला मैदान में तैनात सीआरपीएफ के जवानों की संख्‍या भी बढ़ा दी गई है।

अन्ना की सुरक्षा और सेहत का पर नजर रखने के लिए एक डीसीपी को भी तैनात किया गया है। ये 24 घंटे स्थिति पर नजर रख रहे हैं। शुक्रवार सुबह पांच बजे के करीब भी डीसीपी अपने दल बल के साथ अन्ना की सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे थे। रविवार सुबह भी अन्ना जी की सुरक्षा व्यवस्था का डॉग सक्वाय़ड ने जायजा लिया।

BREAKING NEWS: Pageviews all time history 6007, दोस्तों अपना POLICE NEWS दुनिया के 6K Hits Club में शामिल, आप सभी को बधाई,बधाई,बधाई

दोस्तों, हमें नहीं मालूम कि इस खुशी को, इस सफलता को आप सबसे कैसे बांटू। कैसे आप सभी से कहूं 'शुक्रिया दोस्तो'..आज हम दुनिया के साइबर दुनिया में एक नए मुकाम पर पहुंच गए हैं। आज अपना ब्लॉग http://policenewshome.blogspot.com/ साइबर दुनिया के ब्लॉग्स की दुनिया में एक खास क्लब में पहुंचने के काबिल हो गया है।
आज हम सभी छह हजारियां हिट्स वाले ब्लॉग के सदस्य हो गए हैं। आज अपना http://policenewshome.blogspot.com/ ब्लॉग्स की दुनिया के 6K Hits Club में शामिल हो गया है। हु्र्रेरररररररररररररररररररररर