Monday, September 12, 2011

Punjab Police: Chandigarh: इस चोर की 'डिग्री' सुन आप भी कहेंगे, यार ऐसी हरकत तो न करो...

चंडीगढ़. चंडीगढ़ पुलिस के क्राइम ब्रांच की टीम ने कैथल के निवासी 25 वर्षीय युवक जसविंदर सिंह उर्फ पिंडा को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। व र्ष2009 में पंजाब यूनिवर्सिटी से एमएससी पास इस युवक के पास से पुलिस को चोरी के 8 बाइक बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी को शनिवार को जिला अदालत में पेश किया, यहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


दिन पहले जसविंदर को गिरफ्तार किया था। उसने पुलिस को बताया था कि वह कैथल के एक अच्छे परिवार से संबंध रखता है। लेकिन जब वह पढ़ाई के लिए चंडीगढ़ आया तो उसे यहां का लाइफ स्टाइल भा गया। वह ज्यादा खर्च करने लगा। इसके बाद उसने अपना खर्च निकालने के लिए वाहनों की चोरी कर उन्हें आगे बेचने लगा। पढ़ाई के बाद वह वापस कैथल चला गया। चोरी करने के लिए वह रात को यहां आता और सेक्टर 17 स्थित बस अड्डे के रैन बसेरे पर रहता।



उसी रात या फिर तड़के इलाके में खड़े दो पहिया वाहनों को चोरी करता और उसी पर कैथल चला जाता। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर कैथल और चंडीगढ़ से 8 बाइक बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक जसविंदर के पकड़े जाने से वाहन चोरी के 8 मामलों का खुलासा हुआ है। इनमें एक केस थाना-19 का जबकि 7 सेक्टर-17 थाने के हैं।

Punjab Police: Panchkula: कल तक था पुलिसवाला, आज बना नशे का सौदागर!

पंचकूला. किस्मत और बुद्धि कैसे पलटती है, इसका प्रमाण अफीम तस्करों के गिरोह का एक सदस्य अमृतसर निवासी दिलबाग है। असल में दिलबाग पंजाब पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात था और उसकी पोस्टिंग अमृतसर में थी। वह रहता भी अमृतसर की पुलिस लाइन में ही है।

दिलबाग दो साल पहले नौकरी से रिलीव होकर विदेश गया और कुछ समय बाद जब वापस लौटा तो बजाए नौकरी पर जाने के वह नशे के कारोबार में दाखिल हो गया और बड़ा तस्कर बन गया। नशे के इस कारोबार से खूब कमाई और मौज-मस्ती की। किस्मत ने फिर पलटा खाया और अब दिलबाग जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया।

मांगा 7 दिन का रिमांड, मिला 5 दिन का

शनिवार देर रात सेक्टर-9 स्थित कोठी नंबर 954 से नशे के कारोबार के आरोप में पकड़े गए सभी पांचों आरोपियों जालंधर निवासी नवजोत, लुधियाना निवासी सुरजीत, अमृतसर निवासी दिलबाग, अमृतसर निवासी सुरजीत व गुरदयाल को रविवार कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। हालांकि पुलिस ने सात दिन का रिमांड मांगा था।

रात को जहां पुलिस ने 3 किलो अफीम, एक पिस्टल, एक रिवॉल्वर व दो गाड़ियां बरामद होने की बात कही थी, वहीं बाद में हुई छानबीन में 18 कारटेज भी सामने आए। इसके अलावा पुलिस के मुताबिक गिरोह के सरगना पिंटू, सतेंद्र व सुखविंद्र को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया गया है, जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

जांच के बाद होगी कोठी मालिक पर कार्रवाई

पुलिस के मुताबिक यह कोठी एक महिला के नाम पर है और वे फिलहाल करनाल में रहती हैं। पुलिस पहले यह जांच करेगी कि कोठी मालकिन ने जिस वक्त इन युवकों को कोठी किराये पर दी थी और रेंट एग्रीमेंट बनवाया था, उस वक्त वे पंचकूला में रहती थी या नहीं? अगर यह साफ हो जाता है कि वे उस वक्त पंचकूला में ही रहती थी और इसके बावजूद उन्होंने किरायेदारों की वेरिफिकेशन नहीं कराई, तो फिर उन पर कार्रवाई होना तय है। पंचकूला के एसपी मनीष चौधरी के मुताबिक पांच दिन के रिमांड के दौरान काफी कुछ सामने आएगा।

राजस्थान की अफीम चंडीगढ़ में सप्लाई

प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि अफीम तस्करों का यह गिरोह राजस्थान के कोटा से अफीम लाता था और उसके बाद चंडीगढ़ में सप्लाई करता था। अफीम का रेट खरीदने वाले की जरूरत पर निर्भर करता था। पुलिस के मुताबिक जो खरीददार अफीम का ज्यादा आदि होता था, उसके लिए कीमत ज्यादा होती थी और जिसका अफीम के बगैर काम चल सकता था, उसके लिए दाम भी कम होते थे।

Gujrat Police: Ahmedabad: दूसरे की बीबी से संबंध का भुगता खामियाजा, पुलिस कमिश्नर ने किया कांस्टेबल को सस्पेंड..

अहमदाबाद।सरदार नगर पुलिस स्टेशन में एएसआई अरविंद उर्फ चित्ता को कुख्यात वीजू बोडी को लॉकअप से बहार निकालने और कॉन्स्टेबल हीराजी डाभी को परस्त्री से अवैध संबंध रखने के आरोप में पुलिस कमिश्नर ने सस्पेंड कर दिया।
सरदारनगर के कॉन्सटेबल हीराजी मेलाजी डाभी के एक विवाहित स्त्री से अवैध संबंध थे। यह बात उस स्त्री के पति को भी पता थी। इसके लिए महिला के पति ने हीराजी को कई बार समझाया भी लेकिन वर्दी के रौब में हीराजी को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा। आखिरकार पति ने हीराजी की शिकायत पुलिस कमिश्नर से कर दी। पुलिस जांच में भी यह बात सही साबित हुई और पुलिस कमिश्नर ने हीराजी को सस्पेंड कर दिया।
इसी तरह कुछ दिनों पहले गांधीरोड पर अरविंद उर्फ चित्ता ने कुख्यात वीजू बोडी को लॉकअप से बाहर निकाला था। जब एक कॉन्सटेबल ने इसका विरोध किया तो अरविंद ने उससे झगड़ा भी किया था। पुलिस जांच में यह बात भी सही पाई गई और पुलिस कमिश्नर ने अरविंद को भी सस्पेंड कर दिया।

MP Police: Gwaliar: मंदिर का पुजारी गायब हुआ, ढूंढा तो मिला महिला सिपाही के घर ...

ग्वालियर। चार दिन से गायब खेड़ापति मंदिर का पंडित देवेंद्र शर्मा बहोड़ापुर स्थित पुलिस लाइन में एक महिला सिपाही शारदा किरार के घर मिला। पंडित के परिजनों का आरोप है कि महिला सिपाही, पंडित को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गई और घर में बंद कर लिया।

उधर महिला सिपाही ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि पंडित से उसका कोई संबंध नहीं है और न ही पंडित उसके घर से मिला। उल्टे कुछ लोगों ने सुबह उसके घर में तोडफ़ोड़ कर दी। सुबह डीआरपी लाइन में एक घंटे तक हंगामा हुआ। बहोड़ापुर थाने की पुलिस ने महिला सिपाही की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मंदिर का पुजारी देवेंद्र शर्मा उर्फ धांधू 7 सितंबर की शाम को घर से बिना बताए कहीं चला गया था।

पुजारी के भाई पद्म शर्मा ने बताया कि शनिवार को पता चला था कि देवेंद्र डीआरपी लाइन में महिला सिपाही शारदा किरार के घर में हैं। इसके बाद मां विमला बाई महिला सिपाही के घर पहुंची तो उसने देवेंद्र को अपनी मां के साथ आने नहीं दिया।

रविवार सुबह पद्म सहित देवेंद्र के परिजन फिर शारदा के घर पहुंचे। इस समय शारदा के घर के ताले लगे थे। पड़ोसियों ने बताया कि शारदा घर के अंदर ही है। इसके बाद देवेंद्र के परिजनों ने यहां पर हंगामा करना शुरू कर दिया। इस बीच शारदा ने देवेंद्र को घर के बाहर किया और स्वयं घर के अंदर घुसी रही ।

वहीं शारदा बहोड़ापुर थाने में रिपोर्ट लिखाई है कि रविवार सुबह उसके घर पर टीटू शर्मा, पिंटू शर्मा ने कहा कि देवेंद्र तुम्हारे घर में है उसे निकालो, लेकिन देवेंद्र मेरे घर पर नहीं आता है और न ही यहां था। पंडित के परिजनों ने रात में मेरे घर के बाहर हंगामा किया और सुबह भी मारपीट कर घर में तोडफ़ोड़ कर दी। पुलिस ने टीटू शर्मा, पिंटू शर्मा और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

महिला और पुरुष दोनों साथ रहने पर तो कोई कार्रवाई नहीं बनती है। लेकिन पुरुष को बंधक बनाया गया है और महिला सिपाही से मारपीट की गई है तो इस मामले में जांच के बाद निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी। महिला की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है जबकि खेड़ापति के पंडित या उसके परिजनों की ओर से कोई शिकायत नहीं आई है।
अरविंद दुबे
सीएसपी, ग्वालियर

खेड़ापति मंदिर के पुजारी या उसके परिजनों की ओर से उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।
हरिओम शर्मा
टीआई, पड़ाव

महिला सिपाही शारदा किरार ने मेरे भाई देवेंद्र को बहला फुसलाकर घर बुला लिया था और उसके बाद घर में बंधक बना लिया था। हमने पड़ाव थाने और सीएसपी साहब को घटना की शिकायत की है। देवेंद्र को हम लोग सुबह शारदा के घर से ही लाए थे।
पद्म शर्मा
देवेंद्र का भाई

डेढ़ महीने पहले मेरी ड्यूटी खेड़ापति मंदिर पर थी, इसी दौरान देवेंद्र की मां ने मेरा फोन नंबर ले लिया था। इसके बाद पता नहीं देवेंद्र के पास कैसे मेरा नंबर पहुंचा और उसने मेरे मना करने के बावजूद दो-तीन बार मुझे फोन भी किया। देवेंद्र के परिजनों ने शनिवार की शाम को मेरे घर हंगामा किया और रविवार की सुबह आकर फिर मारपीट कर दी। देवेंद्र मेरे घर पर नहीं था।
शारदा किरार
महिला आरक्षक

MP Police:Indore: छात्रा का MMS बनाने वाला पुलिस अधिकारी बर्खास्त...

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक छात्रा का अश्लील एमएमएस बनाकर उसे ब्लैकमेल करके खाकी वर्दी को दागदार बनाने वाले पुलिस उप निरीक्षक आर के शिवहरे को बर्खास्त कर दिया गया है।
चंदननगर थाने में पदस्थ उप निरीक्षक राम किशोर शिवहरे व उसके दो साथियों पर स्कीम नम्बर 71 में रहने वाली 11वीं कक्षा की छात्रा का एमएमएस बनाकर उसे ब्लैकमेल करने का आरोप है।
जिस छात्रा का एमएमएस बनाया गया था वह राजनीतिक प्रभाव रखने वाले परिवार से आती है। इसीलिए पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए उप निरीक्षक और उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार करने के साथ जेल भेज दिया था। शिवहरे को पुलिस विभाग से बर्खास्त कर दिया गया है।


स्कूली छात्रा को अगवा करके उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें उतारने के आरोप में एक पुलिस उपनिरीक्षक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार.
इंदौर में सोलह वर्षीय स्कूली छात्रा को पिस्तौल के बल पर अगवा करके उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें उतारने और उसके आधार पर उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में यहां एक पुलिस उपनिरीक्षक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
इससे पुलिस महकमे को शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है क्योंकि सप्ताहभर में यह दूसरी बार है जब शहर के किसी उपनिरीक्षक को आपराधिक वारदात में कथित रूप से शामिल होने के लिए बदमाशों के साथ हवालात के अंदर पहुंचते देखा गया है.

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि स्कीम नम्बर 71 क्षेत्र में रहने वाली छात्रा को उपनिरीक्षक रामकिशोर शिवहरे ने पांच सितंबर की रात पिस्तौल दिखाकर अगवा किया.
रामकिशोर ने छात्रों को उस समय अगवा किया जब वह अपने घर के पास एक युवक से बात कर रही थी.

इसके बाद उसे जबरन एक कमरे में ले जाकर मोबाइल के कैमरे से उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें खींचीं गयीं.इस कमरे में दो महिलाएं और तीन बच्चे भी थे.

सूत्रों के मुताबिक चंदन नगर थाने में पदस्थ 45 वर्षीय पुलिसकर्मी की इस करतूत में दो बदमाशों ने उसका साथ दिया. बदमाशों की पहचान संजय ठाकुर और विजय शर्मा के रूप में की गई है.
सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने यह धमकी देते हुए स्कूली छात्रा को ब्लैकमेल किया कि यदि उसने उनकी बात नहीं मानी तो उसकी तस्वीरो को सार्वजनिक कर दिया जायेगा.
पीड़ित छात्रा रतलाम के निर्दलीय विधायक पारस सकलेचा की परिचित है. विधायक ने छात्रा के साथ जाकर पुलिस को शिकायत की.

पुलिस ने इस मामले के तीनों आरोपियों को पकड़ लिया. उनके खिलाफ अपहरण, बंधक बनाने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है.
इस बीच पुलिस उपाधीक्षक (अपराध शाखा) जितेंद्र सिंह ने कहा, हमने आरोपियों के कब्जे से वह मोबाइल भी बरामद कर लिया है जिसके कैमरे से छात्रा की तस्वीरें खींचीं गयी थीं. मोबाइल को जांच के लिये अपराध विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मामले के आरोपियों में उपनिरीक्षक को मंगलवार रात निलंबित कर दिया गया. उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गयी है.

इससे पहले पुलिस ने विजय नगर थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक बिहारीलाल मेहर को गत दो सितंबर को गिरफ्तार किया था.
आरोप है कि जांचकर्ता अधिकारी मेहर ने करीब नौ लाख रुपये की चोरी की रकम में से साढे़ छह लाख रुपये हड़प लिये थे और हाथ आये चोरों को छोड़ दिया था.

MP Police: Bhopal: देश की पहली महिला फ्लाइंग ऑफिसर, जिसका कोर्ट मार्शल किया गया था ने की खुदकुशी...

भोपाल। शाहपुरा इलाके में भारतीय वायुसेना की पूर्व चर्चित महिला फ्लाइंग ऑफीसर अंजलि गुप्ता ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसने यह कदम क्यों उठाया, इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है। वह चार दिन पहले अपने पारिवारिक दोस्त और एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन से मिलने भोपाल आई थीं।


अंजलि छह साल पहले उस वक्त चर्चा में आई, जब उसने अपने तीन अफसरों पर यौन प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। इसके बाद उसे कोर्ट मार्शल का सामना करना पड़ा था। अंजलि देश की पहली महिला अफसर थी, जिसका कोर्ट मार्शल हुआ। बाद में सेना ने उसे बर्खास्त कर दिया था।


फार्च्यून ग्लोरी, शाहपुरा स्थित मकान नंबर जी-30 निवासी अमित गुप्ता (52) इंडियन एयरफोर्स में ग्रुप कैप्टन हैं। अमित ने बताया कि बीते 7 सितंबर को उनकी पारिवारिक मित्र और एयरफोर्स की पूर्व ऑफीसर अंजलि गुप्ता (36) अपने निजी काम से भोपाल आई थीं। वह उनके मकान में ही रुक गईं। बीते गुरुवार को अमित के बेटे करण की मंगनी का कार्यक्रम दिल्ली में था।


दिल्ली जाने के दौरान अमित ने अंजली को भी साथ चलने के लिए कहा, लेकिन उसने भोपाल में कुछ काम होने की बात कहकर इनकार कर दिया। अमित के मुताबिक वह अपने परिवार के साथ रविवार सुबह लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी देर तक खुलवाने की कोशिश नाकाम रही तो उन्होंने सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर सभी अंदर दाखिल हुए तो देखा कि अंजली ने ऊपर के कमरे में दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी। जिस कमरे में उसने यह कदम उठाया, उसका दरवाजा भी अंदर से बंद था।


सीएसपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि अंजली का कोर्ट मार्शल 2005-06में हुआ था, जिसके बाद से ही वह परेशान चल रही थी। अंजली देश की पहली ऐसी महिला फ्लाइंग ऑफिसर थी, जिसका कोर्ट मार्शल किया गया था।


कमरे में पेट्रोल भी मिला


दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई पुलिस ने उस कमरे से पेट्रोल बरामद किया है। पुलिस का अंदाजा है कि उसका इरादा पहले आत्मदाह करने का रहा होगा, लेकिन बाद में उसने फैसला बदल लिया। पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि वह पेट्रोल कब और कहां से लाई?

MP Police:Indore: Baba Ramdev: रामदेव के रामलीला प्रकरण पर बनी झांकी से पुलिस परेशान, भाजपा-कांग्रेस हुए आमने-सामने...

अनंत चतुर्दशी पर दिल्ली में भ्रष्टाचार के समसामयिक मसले को लेकर निकाली गयी झांकी विवादों में घिर गयी है.
इस झांकी में कथित रूप से योग गुरु बाबा रामदेव को दिल्ली पुलिस के हाथों डंडों से पिटते दिखाया गया था.

कांग्रेस का आरोप है कि राजनीतिक दखल और दबाव में निकाली गयी विवादास्पद झांकी में झूठे तथ्य को पेश किया गया, जिससे एक गलत परंपरा की शुरुआत हो गयी है.

शहर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा, ‘‘बंद पड़ी राजकुमार कपड़ा मिल के श्रमिकों की निकाली गयी झांकी में दिखाया गया कि दिल्ली पुलिस के दो जवान बाबा रामदेव को डंडों से पीट रहे हैं और गांधीवादी कार्यकर्ता अन्ना हजारे जेल के सींखचों के पीछे बंद हैं.’’

सलूजा ने दिल्ली के रामलीला मैदान में रामदेव के अनशन स्थल पर चार जून की आधी रात के बाद हुए घटनाक्रम की पृष्ठभूमि में कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि राजधानी पुलिस ने योग गुरु की डंडों से पिटाई की थी. लेकिन झांकी में गलत तथ्य के आधार पर काल्पनिक दृश्य को जीवंत किया गया.

सलूजा ने कहा कि प्रशासन ने इस झांकी को ‘राजनीतिक आधार पर विवादास्पद’ मानते हुए आपत्ति जतायी थी और झांकी निर्माताओं को इसमें उचित बदलाव के लिये कहा था. लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार के उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की कथित दखलंदाजी और दबाव के चलते ऐसा नहीं हो सका तथा विवादास्पद झांकी रामदेव की पिटाई के गलत तथ्य को प्रदर्शित करते हुए निकली.

उधर, भारतीय जनता पार्टी ने विवादास्पद झांकी का बचाव किया है. पार्टी के संभागीय प्रवक्ता आलोक दुबे ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने अपने राजनीतिक आकाओं के आदेश पर रामदेव के अनशन का बर्बर दमन किया और मजदूरों की निकाली गयी झांकी में इस घटना के प्रति जन आक्रोश स्वाभाविक रूप से अभिव्यक्त हुआ.

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस आम आदमी के उस गुस्से को नहीं दबा सकती, जो भ्रष्टाचार पर केंद्र सरकार के ढीले.ढाले रुख के चलते देश भर में फूट पड़ा है.’’

इंदौर की अधिकांश कपड़ा मिलों का वजूद हालांकि पिछले डेढ़ दशक में सिलसिलेवार ढंग से मिट चुका है. लेकिन मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी में अनंत चतुर्दशी की रात मिल मजदूरों की बनायी झांकियों को जुलूस के रूप में निकालने का सांस्कृतिक चलन करीब 90 साल से लगातार जारी है. इन झांकियों के लिये धार्मिक विषयों के साथ समसामयिक मुद्दे भी चुने जाते रहे हैं.