पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Saturday, October 1, 2011
UP Police: Police Appointments: बृजलाल होंगे यूपी के नए डीजीपी...
लखनऊ।। उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अपने विश्वासपात्र आला अधिकारी तथा वर्तमान विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) बृजलाल को राज्य का नया डीजीपी नियुक्त किया है।
भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 1977 बैच के अधिकारी बृजलाल वर्तमान पुलिस महानिदेशक आर.के. तिवारी का स्थान लेंगे, जो 30 सितंबर को रिटायर हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि सूबे के राजनीतिक हलकों में पहले से ही बृजलाल के नाम की चर्चा चल रही थी। इनके अलावा कुछ और लोग भी इस पद की दौड़ में शामिल थे।
लखनऊ।। यूपी में डीजीपी की कुर्सी के लिए एक बार फिर रेस शुरू हो गई है। इनमें मुख्य रूप से स्पेशल डीजीपी ए. के. गुप्ता, बृजलाल एवं वी. के. सिंह शामिल हैं। हालांकि इस पद के दावेदार 8 अन्य सीनियर अफसर भी हैं, लेकिन बृजलाल को इस पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। शुक्रवार को यूपी के डीजीपी आर. के. तिवारी रिटायर हो रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार मायावती सरकार चाहती है कि बृजलाल ही डीजीपी की कुर्सी पर बैठें और यूपी असेंबली इलेक्शन की कमान संभाले। लेकिन संभावना यह भी है कि ए. के. गुप्ता को यह कार्यभार दिया जा सकता है। हालांकि इस समय डीजीपी पद के लिए सीनियर लिस्ट में बाबूलाल यादव, बीएम सारस्वत, अतुल, वीसी गोयल, डीआर नागर, एसी शर्मा, ओपी दीक्षित आदि कई अफसर हैं लेकिन इनके सुपरसीड होने की आशंका अधिक है। गौरतलब है कि यूपी में डीजीपी पद के 5 कैडर एवं नॉन कैडर पद हैं। इनमें से दो डीजीपी रैंक के अफसर करमवीर सिंह और आरएस ढिल्लन रिटायर हो चुके हैं। ऐसे में इन्हीं तीनों अफसरों को प्रमोट किया जाएगा।
Maharastra Police: RPF: canstable death: अस्पताल की दूसरे मंजिल से गिरकर आरपीएफ कॉन्स्टेबल भगवान पांडा की मौत, डिपार्टमेंटल प्रमोशन मिलने के बाद पांडा ट्रेनिंग पर थे...
मुंबई।। गुरुवार की रात भायखला रेलवे अस्पताल में भर्ती आरपीएफ कॉन्स्टेबल भगवान पांडा की मौत अस्पताल की दूसरे मंजिल से गिरकर हो गई।
भायखला आरपीएफ के अनुसार गुरुवार की रात साढ़े दस बजे भगवान पांडा रेलवे अस्पताल की दूसरी मंजिल से गिर गए। गिरने के कारण पांडा को गंभीर चोटें आई थीं और उन्हें तत्काल केईएम अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। बता दें कि डिपार्टमेंटल प्रमोशन मिलने के बाद पांडा ट्रेनिंग पर थे।
Maharastra Police: Police Appointment: के. सुब्रह्मणयम ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के नए डीजीपी का पदभार ग्र्रहण किया, ग्रास रूट पर इंटेलिजेंस मजबूत करने पर ज़ोर...
मुंबई।। के. सुब्रह्मणयम ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के नए डीजीपी का पदभार ग्र्रहण कर लिया। श्री सुब्रह्मणयम को अजित पारसनिक की जगह इस पद पर लाया गया है। करीब 35 सालों की सेवा के बाद श्री पारसनिक शुक्रवार को रिटायर हो गए।
इस अवसर पर सुब्रह्मणयम ने कहा कि आतंकवाद और नक्सलवाद से निपटने के लिए आज ग्रास रूट पर इंटेलिजेंस मजबूत करने की जरूरत है। सिर्फ खुफिया एजेंसियों के जरिए ही नहीं, पुलिस स्टेशन और बीट चौकी के स्तर पर भी इंटेलिजेंस निकालने की जरूरत है।
नए डीजीपी अगले साल जुलाई तक इस पद पर बने रहेंगे।
UP Police: Police Retirement: पीएसी सर्वोत्तम पुलिस बल, उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक आरके तिवारी शुक्रवार को सेवानिवृत्त,
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक आरके तिवारी शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
करमवीर सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद तिवारी को प्रदेश के नये डीजीपी के रूप में नियुक्त किया गया था.
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि अगर हम अपना काम ठीक से करें तो सिस्टम हमारी देखभाल करता रहेगा.
उन्होंने कहा कि मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि सही नेतृत्व प्रदान किये जाने पर उत्तर प्रदेश पुलिस में पीएसी सर्वोत्तम पुलिस बल है. विगत दो वर्षो में केन्द्रीय बलों की भांति पीएसी मुख्यालय एवं अन्य कई वाहिनियों में कैन्टीन खोली गयी. इसके अतिरिक्त पीएसी मुख्यालय में कम से कम मूल्य पर पैथोलाजी टेस्ट आरम्भ कराया गया. अराजपत्रित अधिकारियों ड्राइवर, गनर एवं विशेष वाहकों को रहने की दिक्कत थी. इसे दूर करने हेतु विश्राम कक्ष का निर्माण कराया गया.
उन्होंने कहा कि आप अच्छी तरह काम करते रहें तो आप का नुकसान नहीं हो सकता. हम अपना कार्य मेहनत व ईमानदारी से करें तथा प्रसन्नचित रहे. आज हम मुस्कुराना भूल गये है, मानसिक रूप से हम स्वस्थ रहे तो शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगें. हम छोटी खुशी पाकर प्रशन्न रहे, यदि हम बड़ी खुशी का इन्तजार करेंगें तो छोटी खुशी भी जाती रहेगी.
इस अवसर पर वीरेन्द्र कुमार पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय द्वारा स्मृति चिन्ह एवं विजय शंकर, पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी, मुख्यालय द्वारा बुके भेंट किया गया. राजेश कुमार एसआईएम ने कहा कि श्री तिवारी द्वारा राजकीय कार्यों में सुधार एवं सत्त अध्ययन पर बल दिया गया यह हमारी सेवा पर्यन्त काम आयेगा.
विजय शंकर सिंह पुलिस उप महानिरीक्षक, पीएसी मुख्यालय ने कहा कि श्री तिवारी के कार्यकाल की सेवा एक गौरवपूर्ण परम्परा रही है.
पुलिस महानिदेशक के सेवानिवृत्त की पूर्व संध्या पर पीएसी मुख्यालय, महानगर लखनऊ में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस आयोजन में पीएसी मुख्यालय एवं लखनऊ स्थित पीएसी जोनल,सेक्टर, वाहिनियों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.
Mumbai Police: Abu Salem Case: मुंबई पुलिस और सीबीआई से जान का खतरा है, अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम ने मुंबई के सेशन कोर्ट में कहा...
मुंबई।। गुरुवार को अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम को मुंबई के सेशन कोर्ट में पेश किया गया। पेशी के दौरान सलेम ने बॉम्बे हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस और टाडा कोर्ट के जज को चिट्ठी लिखकर कहा कि उसे मुंबई पुलिस और सीबीआई से जान का खतरा है।
गौरतलब है कि सलेम ने यह चिट्ठी तब लिखी है, जब पुर्तगाल कोर्ट द्वारा उसके प्रत्यर्पण को रद्द कर दिया गया। बहरहाल, कोर्ट ने उसकी अपील को रद्द कर दिया।
Gujrat Police: राज्य की पुलिस पर भरोसा नहीं है, मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर दंगा मामले में आरोप लगाकर चर्चा में आए निलंबित आईपीएस ऑफिसर संजीव भट्ट की पत्नी ने कहा...
अहमदाबाद।। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर दंगा मामले में आरोप लगाकर चर्चा में आए निलंबित आईपीएस ऑफिसर संजीव भट्ट की पत्नी ने कहा है कि उन्हें राज्य की पुलिस पर भरोसा नहीं है। संजीव भट्ट के शुक्रवार को गिरफ्तार होने के बाद गुजरात के डीजीपी और अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर को लिखी चिट्ठी में भट्ट की पत्नी श्वेता ने कहा कि उनके पति की जान को खतरा है।
भट्ट की आज कोर्ट में पेशी है। श्वेता भट्ट का कहना है कि उन्हें संजीव भट्ट से बात नहीं करने दिया जा रहा है। साराभाई ने भट्ट से मिलने की कोशिश की लेकिन सामाजिक कार्यकर्ता मल्लिका साराभाई और आरबी श्रीकुमार को भी भट्ट से नहीं मिलने दिया जा रहा है।
श्वेता भट्ट ने गिरफ्तारी के अगले ही दिन लिखे पत्र में कहा है कि संजीव भट्ट से रात में पूछताछ नहीं होनी चाहिए। श्वेता ने गुजरात पुलिस पर सवालिया निशान लगाते हुए यह भी पूछा है कि उन्हें क्राइम ब्रांच क्यों शिफ्ट किया गया है। भट्ट की गिरफ्तारी के कुछ ही समय बाद गुजरात पुलिस ने उनके मेमनगर आवास पर सबूतों की जांच के लिए छापा भी मारा था।
भट्ट को कॉन्स्टेबल करणसिंह पंत को धमकाकर फर्जी हलफनामा तैयार कराने का आरोप में गिरफ्तार किया गया है। हलफनामा भट्ट के मुख्यमंत्री आवास पर 27 फरवरी 2002 को हुई उच्चस्तरीय बैठक में शामिल होने की पुष्टि के लिए दायर किया गया था।
2002 में भट्ट के मातहत काम करने वाले पंत ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके मुताबिक, इस साल16 जून को भट्ट ने फोन करके पंत को अपने घर बुलाया और अमाइक्स क्यूरी के सामने उनके मुताबिक बयान देने के लिए धमकाया। कॉन्स्टेबल ने यह भी कहा कि भट्ट उन्हें कांग्रेस प्रेजिडेंट अरुण मोदवाडिया से मिलवाने भी ले गए थे, जिन्होंने उन्हें भट्ट के मुताबिक बयान देने के लिए कहा। बाद में भट्ट ने पंत से दो ऐफिडेविट्स पर साइन करवाए।
भट्ट ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा पेश कर कहा था कि गोधरा कांड के बाद मुख्यमंत्री के घर हुई बैठक में मोदी ने पुलिस के आलाअधिकारियों से हिंदुओं को अपना गुस्सा निकालने देने के लिए कहा था। हालांकि, तत्कालीन पुलिस महानिदेशक के. चक्रवर्ती ने कहा था कि भट्ट इस बैठक में शामिल ही नहीं थे।
भट्ट ने हाल ही में हाईकोर्ट में दायर एक ऐफिडेविट में हरेन पंड्या हत्याकांड और सोहराबुद्दीन मुठभेड़ मामले में मुख्यमंत्री और तत्कालीन गृह राज्यमंत्री अमित शाह पर सबूत नष्ट करने के दबाव का आरोप भी लगाया था।
Gujrat Police: modi-IPS sanjeev bhatt case: Bhatt under threat, says wife, BJP backs arrest
Click to play video
New Delhi: A day after the arrest of suspended IPS officer Sanjeev Bhatt, his wife Shweta Bhatt on Saturday alleged that he was under threat and was not being allowed to meet his lawyer.
Shweta Bhatt, the wife of the cop, has written a letter to the top cops and senior government officials in this regard.
In the letter, Shweta pointed that her husband had been "surprisingly shifted to the City Crime Branch which has bad reputation of fake encounters".
She added that the branch was directly under the control of the present Chief Minister.
Bhatt, who had accused Chief Minister Narendra Modi of abetting the 2002 riots, was arrested on Friday.
He has been charged with forgery and conspiracy.
The arrest came after one of his juniors, K D Pant, alleged that Bhatt had forced him to file a false affidavit against Modi.
The affidavit had said that Bhatt was present at the February 27, 2002 meeting at which Modi had allegedly told the police to go slow on the rioters.
Search operations were also conducted by the police at the residence of the suspended officer.
Bhatt, however, refused to comment on the arrest saying, "I cannot say anything right now as I am in police custody. It is not the right time. If I want I can say lot of things but would not like to comment. It is now for media to decide what is right and what is wrong."
Meanwhile, the Bharatiya Janata Party (BJP) has justified Bhatt's arrest.
Gujarat party in-charge Balbir Punj said, "The arrest is absolutely justified. Just because you've abused Narendra Modi, it doesn't buy immunity from law. If you've broken the law, you must be willing to face consequences."
Subscribe to:
Posts (Atom)