पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Saturday, October 1, 2011
Rajasthan Police: Bribe Case: बीकानेर के हनुमानगढ़ जेल उपाधीक्षक को पांच सौ रुपये की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार...
जयपुर।। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बीकानेर के हनुमानगढ़ जेल उपाधीक्षक को पांच सौ रुपये की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सूत्रों ने बताया कि जेल उप अधीक्षक महेश चन्द्र बैरवा ने बलराम जाट से जेल में बंद उसके रिश्तेदार से मिलाई के लिए पांच सौ रुपये मांगे थे।
उन्होंने बताया कि पकड़े जाने पर अभियुक्त जेल उपाधीक्षक ने घूस में लिया पांच सौ रुपए का नोट छिपा दिया, जिसे बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।
HR Police: Chandigarh: पुलिस-पब्लिक में बढ़ेगी दोस्ती!.. पानीपत में पब्लिक पुलिस कॉर्डिनेशन कमिटी का गठन ....
चंडीगढ़ ।। हरियाणा पुलिस के कामकाज में पारदर्शिता लाने के लिए पानीपत में पब्लिक पुलिस कॉर्डिनेशन कमिटी का गठन किया गया है। यह कमिटी पुलिस और पब्लिक का सहयोग बढ़ाने के मकसद से बनाई गई है। प्रयोग के तौर पर इसकी शुरुआत पानीपत के थाना मॉडल टाउन से की गई है। कमिटी का उद्देश्य पुलिस और पब्लिक में महत्वपूर्ण सूचनाओं के आदान - प्रदान को प्रोत्साहित करना है।
पानीपत पुलिस के अधीक्षक ने कहा कि पुलिस और पब्लिक में आपसी सहयोग और समन्वय बढ़ाने के लिए कमिटी गठित की गई। उन्होंने कहा कि समाज में पब्लिक के सहयोग से अपराध में कमी आ सकती है। महीने मंे 2 बार कमिटी की बैठक होगी। इन बैठकों में क्षेत्र से संबंधित समस्याओं और पुलिस की भूमिका पर चर्चा की जाएगी। घरेलू नौकरों की जांच - पड़ताल में भी यह कमिटी पु्लिस का सहयोग करेगी। कमिटी के सभी सदस्यों को एक फॉर्म मुहैया कराया जाएगा , जिसमें घरेलू नौकरों से संबंधित सारी जानकारी दर्ज हो जाएगी। फिलहाल इस कमिटी में 25 सदस्य हैं।
MP Police: Indore: इंदौर में हुक्का पार्लरों पर पुलिस का डंडा, रोक की अवधि 25 नवंबर तक बढ़ी...
इंदौर।। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में हुक्का पार्लरों पर रोक की अवधि 25 नवंबर तक बढ़ा दी गई है।
अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन ने यह प्रतिबंध धारा 144 के तहत जारी रखा है। प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तय प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अफसरों और पुलिस कर्मचारियों से कहा गया है कि वे इस प्रतिबंध का पालन सुनिश्चित कराएं।
अधिकारियों के मुताबिक शहर में हुक्का पार्लरों के संचालन पर पहली बार मई में रोक लगाई गई थी। यह कदम स्वास्थ्य विभाग की उस जांच रिपोर्ट के आधार पर उठाया गया, जिसमें हुक्का पार्लरों से 'युवाओं की सेहत' और 'शहर के माहौल' पर बुरे असर की पुष्टि हुई थी।
UP Police: Police Appointments: बृजलाल होंगे यूपी के नए डीजीपी...
लखनऊ।। उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अपने विश्वासपात्र आला अधिकारी तथा वर्तमान विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) बृजलाल को राज्य का नया डीजीपी नियुक्त किया है।
भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 1977 बैच के अधिकारी बृजलाल वर्तमान पुलिस महानिदेशक आर.के. तिवारी का स्थान लेंगे, जो 30 सितंबर को रिटायर हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि सूबे के राजनीतिक हलकों में पहले से ही बृजलाल के नाम की चर्चा चल रही थी। इनके अलावा कुछ और लोग भी इस पद की दौड़ में शामिल थे।
लखनऊ।। यूपी में डीजीपी की कुर्सी के लिए एक बार फिर रेस शुरू हो गई है। इनमें मुख्य रूप से स्पेशल डीजीपी ए. के. गुप्ता, बृजलाल एवं वी. के. सिंह शामिल हैं। हालांकि इस पद के दावेदार 8 अन्य सीनियर अफसर भी हैं, लेकिन बृजलाल को इस पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। शुक्रवार को यूपी के डीजीपी आर. के. तिवारी रिटायर हो रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार मायावती सरकार चाहती है कि बृजलाल ही डीजीपी की कुर्सी पर बैठें और यूपी असेंबली इलेक्शन की कमान संभाले। लेकिन संभावना यह भी है कि ए. के. गुप्ता को यह कार्यभार दिया जा सकता है। हालांकि इस समय डीजीपी पद के लिए सीनियर लिस्ट में बाबूलाल यादव, बीएम सारस्वत, अतुल, वीसी गोयल, डीआर नागर, एसी शर्मा, ओपी दीक्षित आदि कई अफसर हैं लेकिन इनके सुपरसीड होने की आशंका अधिक है। गौरतलब है कि यूपी में डीजीपी पद के 5 कैडर एवं नॉन कैडर पद हैं। इनमें से दो डीजीपी रैंक के अफसर करमवीर सिंह और आरएस ढिल्लन रिटायर हो चुके हैं। ऐसे में इन्हीं तीनों अफसरों को प्रमोट किया जाएगा।
Maharastra Police: RPF: canstable death: अस्पताल की दूसरे मंजिल से गिरकर आरपीएफ कॉन्स्टेबल भगवान पांडा की मौत, डिपार्टमेंटल प्रमोशन मिलने के बाद पांडा ट्रेनिंग पर थे...
मुंबई।। गुरुवार की रात भायखला रेलवे अस्पताल में भर्ती आरपीएफ कॉन्स्टेबल भगवान पांडा की मौत अस्पताल की दूसरे मंजिल से गिरकर हो गई।
भायखला आरपीएफ के अनुसार गुरुवार की रात साढ़े दस बजे भगवान पांडा रेलवे अस्पताल की दूसरी मंजिल से गिर गए। गिरने के कारण पांडा को गंभीर चोटें आई थीं और उन्हें तत्काल केईएम अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। बता दें कि डिपार्टमेंटल प्रमोशन मिलने के बाद पांडा ट्रेनिंग पर थे।
Maharastra Police: Police Appointment: के. सुब्रह्मणयम ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के नए डीजीपी का पदभार ग्र्रहण किया, ग्रास रूट पर इंटेलिजेंस मजबूत करने पर ज़ोर...
मुंबई।। के. सुब्रह्मणयम ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के नए डीजीपी का पदभार ग्र्रहण कर लिया। श्री सुब्रह्मणयम को अजित पारसनिक की जगह इस पद पर लाया गया है। करीब 35 सालों की सेवा के बाद श्री पारसनिक शुक्रवार को रिटायर हो गए।
इस अवसर पर सुब्रह्मणयम ने कहा कि आतंकवाद और नक्सलवाद से निपटने के लिए आज ग्रास रूट पर इंटेलिजेंस मजबूत करने की जरूरत है। सिर्फ खुफिया एजेंसियों के जरिए ही नहीं, पुलिस स्टेशन और बीट चौकी के स्तर पर भी इंटेलिजेंस निकालने की जरूरत है।
नए डीजीपी अगले साल जुलाई तक इस पद पर बने रहेंगे।
UP Police: Police Retirement: पीएसी सर्वोत्तम पुलिस बल, उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक आरके तिवारी शुक्रवार को सेवानिवृत्त,
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक आरके तिवारी शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
करमवीर सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद तिवारी को प्रदेश के नये डीजीपी के रूप में नियुक्त किया गया था.
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि अगर हम अपना काम ठीक से करें तो सिस्टम हमारी देखभाल करता रहेगा.
उन्होंने कहा कि मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि सही नेतृत्व प्रदान किये जाने पर उत्तर प्रदेश पुलिस में पीएसी सर्वोत्तम पुलिस बल है. विगत दो वर्षो में केन्द्रीय बलों की भांति पीएसी मुख्यालय एवं अन्य कई वाहिनियों में कैन्टीन खोली गयी. इसके अतिरिक्त पीएसी मुख्यालय में कम से कम मूल्य पर पैथोलाजी टेस्ट आरम्भ कराया गया. अराजपत्रित अधिकारियों ड्राइवर, गनर एवं विशेष वाहकों को रहने की दिक्कत थी. इसे दूर करने हेतु विश्राम कक्ष का निर्माण कराया गया.
उन्होंने कहा कि आप अच्छी तरह काम करते रहें तो आप का नुकसान नहीं हो सकता. हम अपना कार्य मेहनत व ईमानदारी से करें तथा प्रसन्नचित रहे. आज हम मुस्कुराना भूल गये है, मानसिक रूप से हम स्वस्थ रहे तो शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगें. हम छोटी खुशी पाकर प्रशन्न रहे, यदि हम बड़ी खुशी का इन्तजार करेंगें तो छोटी खुशी भी जाती रहेगी.
इस अवसर पर वीरेन्द्र कुमार पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय द्वारा स्मृति चिन्ह एवं विजय शंकर, पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी, मुख्यालय द्वारा बुके भेंट किया गया. राजेश कुमार एसआईएम ने कहा कि श्री तिवारी द्वारा राजकीय कार्यों में सुधार एवं सत्त अध्ययन पर बल दिया गया यह हमारी सेवा पर्यन्त काम आयेगा.
विजय शंकर सिंह पुलिस उप महानिरीक्षक, पीएसी मुख्यालय ने कहा कि श्री तिवारी के कार्यकाल की सेवा एक गौरवपूर्ण परम्परा रही है.
पुलिस महानिदेशक के सेवानिवृत्त की पूर्व संध्या पर पीएसी मुख्यालय, महानगर लखनऊ में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस आयोजन में पीएसी मुख्यालय एवं लखनऊ स्थित पीएसी जोनल,सेक्टर, वाहिनियों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.
Subscribe to:
Posts (Atom)