Sunday, November 13, 2011

UP Police: Allahabad: सरकारी नौकरी के लिए लगी बेरोजगारों की भीड़, यातायात पुलिस हो रही परेशान..

इलाहाबाद : रविवार को होने वाली टीईटी परीक्षा में भाग लेने आए अभ्यर्थियों की भीड़ को कंट्रोल करने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी यातायात पुलिस को दी गई है। जंक्शन समेत भीड-भाड़ वाले प्रत्येक चौराहे पर यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके लिए अतिरिक्त यातायात पुलिसकर्मियों को लगाया गया है।
टीईटी की परीक्षा में एक लाख से अधिक अभ्यर्थी भाग लेंगे। ऐसे में शहर की सड़कों पर दबाव बढ़ेगा और निश्चित तौर पर यातायात प्रभावित होगा। इसी के मद्देनजर शनिवार को ट्रैफिक लाइन में एसपी यातायात, सीओ यातायात समेत अन्य विभागीय अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें रविवार को अभ्यर्थियों की भीड़ को नियंत्रित करने की योजना बनाई गई। यातायात निरीक्षक विपिन कुमार पांडेय ने बताया कि रविवार को जंक्शन समेत हर प्रमुख चौराहों के साथ ही भीड़-भाड़ वाले चौराहों पर यातायात पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। इसमें एक टीएसआइ भी होंगे। उन्होंने बताया कि यातायात विभाग में रविवार को फोर्स बढ़ाई गई है। इसके अलावा सिविल पुलिस भी जगह-जगह अभ्यर्थियों की भीड़ नियंत्रित करने के लिए तैनात रहेगी।

Thursday, November 10, 2011

MP Police: WB Police: Indore: ममता बनर्जी के गार्डस को मिल रही है इंदौर में ट्रेनिंग

इंदौर। सीमा सुरक्षा बल के एरोड्रम रोड स्थित केंद्रीय आयुध एवं युद्ध कौशल विद्यालय में इन दिनों बंगाल सशस्त्र पुलिस के 12 जवान ‘स्नाइपर’ ट्रेनिंग ले रहे हैं। इसमें से तीन जवान स्पेशल सिक्यूरिटी विंग में शामिल हैं, जो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गार्डस के रूप में तैनात रहते हैं।
5 नवंबर तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में जवानों को खुद को छिपाना, टारगेट को चिह्न्ति करना, लीडर पर पहला अटैक करना, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट, स्नाइपर राइफल शूटिंग जैसे कौशल सिखाए जाते हैं।

BIhar Police: Patna: सदर थाना में सड़क दुर्घटना में दारोगा की मौत..

वैशाली. बिहार में वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के रामाशीष चौक के निकट गुरुवार को सड़क दुर्घटना में एक यातायात दारोगा की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यातायात विभाग का दारोगा बबन राय (43) रामाशीष चौक पर ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान एक निजी बस ने उन्हें कुचल दिया। घटना में राय की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बस को पुलिस ने जब्त कर लिया है जबकि चालक फरार हो गया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय सदर अस्पताल भेजा गया है।

Jharkhand Police: Ranchi: झारखंड पुलिस की मदद के लिए आएगी दो और बटालियन..

रांची. केन्द्र सरकार झारखंड को नक्सल विरोधी अभियान तेज करने के उद्देश्य से केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों की सात बटालियनें मुहैया कराने पर सहमत हो गयी है। सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने अतिरिक्त बटालियनों की मांग की थी, जिस पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय सहमत हो गया है।
सूत्रों के मुताबिक केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की पांच बटालियनें और कोबरा की दो बटालियनें जल्द ही राज्य पुलिस की मदद के लिए मुहैया करायी जाएंगी ताकि माओवादियों के खिलाफ अभियान तेज किया जा सके। सूत्रों ने कहा कि सात में से सीआरपीएफ की दो बटालियनें जल्द ही राज्य सरकार को मुहैया करा दी जाएंगी। झारखंड में दीर्घकालिक तैनाती के लिए केन्द्र ने छह बटालियनें केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों की मुहैया करायी हैं लेकिन हाल ही में नक्सलियों की बढी़ हुई गतिविधियों के मद्देनजर राज्य सरकार ने अतिरिक्त बटालियनों की आवश्यकता महसूस की।

Rajasthan Police: Jaipur: दारिया एनकाउंटर मामले में फरार आरोपी एएसपी ने अदालत में आत्मसर्मपण किया..

जयपुर.दारिया एनकाउंटर केस में पिछले छह महीने से फरार चल रहे आरोपी निलंबित एएसपी अरशद अली ने सीबीआई मामलों की अदालत में बुधवार की दोपहर समर्पण कर दिया।
अली ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र पेश कर कहा कि वे बीमार थे और इस कारण कोर्ट में उपस्थित नहीं हो सके। कोर्ट ने अली को 14 नवंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजते हुए कहा कि इस केस में आरोपी के खिलाफ भी आईपीसी की धारा 120 बी सपठित 302, 364, 346, 201 व 218 के तहत अपराध में प्रसंज्ञान लिया जा चुका है।

Punjab Police: Amritsar: कैमिस्ट की पत्नी से पंगा लेना पंजाब पुलिस के एएसआई को महंगा पड़ा, अदालत ने उसे तीन साल कैद और 10 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई..

अमृतसर. भुट्टर गांव में कैमिस्ट की पत्नी जागीर कौर से पंगा लेना पंजाब पुलिस के एएसआई को महंगा पड़ा। महिला से रिश्वत लेने के आरोप साबित होने पर सत्र न्यायाधीश एचएस मदान की
है। जुर्माना राशि जमा करवाने के बाद एएसआई को एक माह की कच्ची जमानत पर रिहा कर दिया गया है। वर्तमान में एएसआई तरनतारन में तैनात है।

Police Poll: दीवाली कैसे मनाई...

खुब मिठाई खाई, तोंद बढ़े तो बढ़े 2 (100%) खूब पटाखे फोड़े, धूंआ उड़े तो उड़े 0 (0%) बंदोबस्त में ड्यूटी लगी थी यार 0 (0%) इस बार तो नहीं अगले साल जमकर मनाउंगा 0 (0%)