Thursday, November 17, 2011

JK Police: Jammu: जम्मू में भिड़ी पुलिस और पब्लिक, फिर क्या हुआ......

जम्मू। भ्रष्टाचार को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ मंगलवार को रैली निकालने सड़कों पर उतरे पीडीपी कार्यकर्ताओं तथा पुलिस में जमकर धक्का-मुक्की हुई। रैली का नेतृत्व पीडीपी की प्रधान महबूबा मुफ्ती कर रही थी। रैली से पहले उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश फूंकने के लिए उन्हें संबोधित किया। फिर गवर्नमेंट वूमेन कालेज गांधी नगर के सामने सरकार का पुतला भी फूंका तथा जमकर नारेबाजी की। रैली में सैकड़ों की तादाद में लोगों ने हिस्सा लिया।
बड़ी संख्या में महिलाओं ने बच्चों समेत महंगाई, भ्रष्टाचार और विकास कार्य न होने को लेकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए नारेबाजी की। पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच कई मिनट तक रुक-रुक कर हुई झड़प के चलते करीब एक घंटे तक ट्रैफिक जाम लगा। लोगों ने अपने वाहन टेढ़े-मेढ़े करके इधर-उधर खड़े कर दिये। सतवारी तथा एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले लोगों ने गांधी नगर के रास्ते से गुजरना ही बेहतर समझा। गांधी नगर स्थित पीडीपी के कार्यालय से चार सौ से पांच सौ कार्यकर्ताओं का काफिला विक्रम चौक की तरफ बारह बजकर बीस मिनट पर आगे बढ़ा। बड़ी गिनती में महिलाओं ने हिस्सा लिया। पुलिस ने भी रैली को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किये हुए थे। पचास के करीब महिला पुलिस कर्मी भी शामिल थी। पुुलिस ने पीडीपी कार्यालय के सामने मेन रोड पर प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया लेकिन जनसैलाब को रोकना मुश्किल था। थोड़ी दूर जाकर कार्यकर्ताओं को रोक दिया गया। महिलाओं ने दस मिनट तक वहीं बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

MP Police: Bhopal: हिरासत में मौत मामले में भोपाल में चार पुलिसवालें निलंबित..

भोपाल ! मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मोबाइल चोरी के आरोप में पकडे ग़ए आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। इस मामले में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और न्यायिक जांच की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को छोला मंदिर थाना पुलिस ने अंसार अहमद नाम के युवक को मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस हिरासत में ही अंसार ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। उसका चिकित्सालय में इलाज चल रहा था, जहां उसकी बुधवार को मौत हो गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे ने बताया है कि अंसार की मौत के मामले की न्यायाधीश द्वारा जांच की जा रही है, वही चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित पुलिस कर्मियों में एक प्रधान आरक्षक तथा दो आरक्षक है।

Delhi Police: Tihar Jail: तिहाड़ में कैदियों को मिली 50 हजार महीने की नौकरी, अब सरकार जरा पुलिसवालों की तनख्वाह पर भी ध्यान दे..

तिहाड़ जेल में नौकरी का ऑफर लेकर पहुंची कंपनियों ने उदारता दिखाते हुए साक्षात्कार के लिए आए सभी कैदियों को चयनित कर लिया है। छह महीने से एक साल के भीतर रिहा होने वाले इन पात्र कैदियों को अब रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। पहली बार 11 महिला कैदियों को भी नौकरी के लिए ऑफर मिला है। मंगलवार को तिहाड़ के जेल नंबर तीन में कैंपस प्लेसमेंट के लिए 13 कंपनियां आई हुई थीं। सभी जेल को मिलाकर 100 कैदियों ने साक्षात्कार दिए, जिनमें 11 महिला कैदी भी शामिल रहींक। प्लेसमेंट एजेंसियों ने सामान्य ज्ञान व विषय वस्तु से संबंधित कुछ सवाल किए, जिनका जवाब तैयारी के साथ आए कैदियों ने दिया। बहरहाल साक्षात्कार में उपस्थित सभी कैदियों को नौकरी के लिए ऑफर मिल गया है। तिहाड़ जेल के प्रवक्ता सुनील गुप्ता के अनुसार रॉकलैंड होटल, पर्यटन एवं प्रबंधन संस्थान, यूएनआईबीआईएलडी इंजीनियरिंग एवं विनिर्माण कंपनी, मिलेनियम बिल्डर्स, अग्रवाल पैकर्स और मूवर्स, प्रीडो सिक्यूरिटी एजेंसी, स्काई सिक्यूरिटी एजेंसी, द कैरियर कंस्लटेंट, एएसपी सीलिंग प्राइवेट लिमिटेड और वेदांता फाउंडेशन जैसी नामचीन कंपनियां पहुंची हुई थीं।
द कैरियर कंस्लटेंट ने तीन नंबर जेल में बंद संदीप चौहान (अपहरण के मामले में) को छह लाख रुपए सलाना पैकेज पर नौकरी के लिए ऑफर दिया है। गौरतलब है कि संदीप चौहान ने कंप्यूटर में डिप्लोमा किया हुआ है और उसे अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान है। संदीप की सजा अवधि जल्द ही पूरा होने वाली हैक। इसी प्रकार 10 हजार से लेकर 25 हजार रुपए के बीच मासिक पैकज पर अन्य कैदियों को नौकरी की पेशकश की गई है। प्लेसमेंट एजेंसियों के सामने साक्षात्कार के लिए उपस्थित कैदियों के पास कंप्यूटर एप्लीकेशन, फ्रेंच लेंग्वेज, वेब डिजायनिंग, एकाउंटेंसी, टूरिज्म में डिप्लोमा की डिग्री है। कुछ महिला कैदियों के पास स्नातक की डिग्री है। गौरतलब है कि तिहाड़ जेल में इससे पहले 25 फरवरी और 27 जुलाई को कैंपस प्लेसमेंट हुआ था। दो दौर के कैंपस प्लेसमेंट में कुल 95 कैदियों को नौकरी मिली थी। पहली बार कैंपस प्लेसमेंट में एक कंपनी ने एक कैदी को 25 हजार रुपए मासिक पैकेज का ऑफर दिया था, जिसे पार करते हुए इस बार 50 हजार रुपए मासिक पैकेज तक का ऑफर मिला हुआ है। तिहाड़ जेल में कैदियों का साक्षात्कार लेने पहुंचीं 13 कंपनियां साक्षात्कार के लिए हाजिर हुए 100 कैदी, पहली बार 11 महिला कैदियों को भी मिला नौकरी का ऑफर, द कैरियर कंसलटेंट ने संदीप चौहान नामक कैदी को दिया छह लाख रुपये सलाना पैकेज का ऑफर।

UP Police: NOIDA: भारी फेरबदल, 12 सब इंस्पेक्टरों के हुए तबादले

नोएडा। एसएसपी ज्योति नरायण ने एक बार फिर पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। शहर में तानात कई चोकी प्रभारियों को देहात भेजा गया है तो वहीं दो थानों के एसएसआई भी बदले गए हैं। इसी के साथ पुलिस लाइन में तैनात 17 पुलिसकर्मियों को शहर के थानों में तैनात किया गया है।
वरिष्ठ पुलिल अधीक्षक कार्याल्य से मिली जानकारी के मुताबिक एसएसपी ज्योति नरायण ने बीती रात पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं। बदले गए सब इंस्पेक्टरों में थाना सेक्टर-20 क्षेत्र की अट्टा चौकी के प्रभारी महेश राठौर को थाना रबुपुरा भेजा गया है। थाना सेक्टर-58 क्षेत्र की सेक्टर-60 चौकी के प्रभारी विविके शर्मा को चौकी प्रभारी नीमका थाना जेवर बनाया गया है। इसी तरह से सब इंस्पेक्टर सुनहेरी लाल को थाना सेक्टर-39 से चौकी प्रभारी सेक्टर-29, जारचा थाने की एनटीपीसी चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह को दादरी रेलवे रोड चौकी इंचार्ज, थाना फेस-टू एसएसआई मिथलेश कुमार उपाध्याय को चौकी प्रभारी ओखला, थाना सेक्टर-49 एसएसआई सुरेंद्र पाल सिंह को फेस-टू एसएसआई, थाना सेक्टर-49 में तैनात दरोगा शिवदान सिंह को सेक्टर-60 चौकी प्रभारी, थाना सेक्टर-49 में तैनात सब इंस्पेक्टर श्रीनिवास को चौकी प्रभारी सेक्टर-37, थाना जेवर के क्षेत्र की थोरा चौकी प्रभारी जुगेंद्र सिंह को थाना जारचा एनटीपीसी चौकी प्रभारी बनाया गया है। वहीं पुलिस लाइन में तैनात नरेंद्र सिंह शर्मा को मेट्रो चौकी प्रभारी, चौकी प्रभारी सेक्टर-41 रहे बच्चू सिंह को चौकी प्रभारी एक्सप्रेस-वे, चौकी इंचार्ज सेक्टर-29 राजेन्द्र वर्मा को चौकी प्रभारी सेथली थाना जारचा बनाया गया है। साथही बार्डर स्कीम के तहत गैर जनपदों से यहां आए पुलिस लाइन में तैनात 17 पुलिसकर्मियों को भी एसएसपी ने नई तैनाती दे दी है। जिसमें सबसे ज्यादा पुलिसकर्मी शहर की कोतवाली सेक्टर-20 में तैनात किए गए हैं। एसएसपी द्वारा अचानक किए गए इन तबादलों से पुलिस विभाग में हलचल बनी हुई है। सुत्रों की माने तो कुछ दिनों में और पुलिसकर्मियों के भी तबादले किए जा सकते हैं।

Wednesday, November 16, 2011

MP Police: Bhopal: पुराने गोलों के भरोसे एमपी पुलिस, कैसे काबू कर पाएंगे दंगाईयों को..

भोपाल। कल्पना कीजिए कहीं बेकाबू भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस आंसू गैस के गोले छोड़े और वे समय पर न फूटे तो क्या हो? मंगलवार को ऐसा ही हुआ, पुलिस द्वारा फेंके गए आंसू गैस के गोलों ने दगा दे दिया। वो तो गनीमत थी कि पुलिस के सामने नकली उपद्रवी थे। गड़बड़ सामने आने के बाद आईजी ने आंसू गैस के ऐसे गोलों को हटाने के निर्देश दिए हैं। दरअसल नेहरू नगर पुलिस लाइन में सालाना निरीक्षण और आईजी दरबार के दौरान मॉकड्रिल हुई थी। जैसे ही बलवे की मॉकड्रिल शुरू हुई, दंगाइयों पर खराब हो चुके आंसू गैस के गोले फेंके गए। लेकिन हर गोले से गैस निकलने में करीब २क् सेकंड का वक्त लगा, जबकि इन्हें केवल दो से तीन सेकंड का समय लगना चाहिए। उल्लेखनीय है कि 22 सितंबर को जैन मंदिर से अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर फेंके गए आंसू गैस के गोले फूटे तक नहीं थे। इस मौके पर एसएसपी योगेश चौधरी समेत कई पुलिस अफसर मौजूद थे। मंगलवार सुबह आईजी विजय यादव ने एसएसपी योगेश चौधरी, एसपी अभय सिंह समेत दूसरे पुलिस अफसरों के साथ नेहरू नगर पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परेड में तैनात पुलिस अफसरों और कर्मचारियों की ड्रेस और किट चैक करने के बाद कानून व्यवस्था के दौरान तैयारियों का जायजा लिया। बलवे की मॉकड्रिल के दौरान दंगाइयों को काबू करने के लिए सीएसपी समर वर्मा, सीएसपी नवरत्न सिंह और एसडीओपी घनश्याम मालवीय ने उन पर आंसू गैस के गोले फेंके। गोले तो सही जगह पर गिरे, लेकिन इसमें से गैस निकलने में करीब बीस सेकंड तक लग गए, जबकि गैस निकलने का समय महज दो-तीन सेकंड होना चाहिए। क्यों रखे पुराने गोले आईजी विजय यादव के मुताबिक आंसू गैस के गोलों को तीन साल में हटाने का प्रावधान है, इसके बाद भी पुलिस लाइन में छह साल पुराने गोले रखे हुए हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे गोलों को फौरन हटाने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही इस बात की भी जांच करवाई जा रही है कि अब तक ऐसे गोलों को हटाया क्यों नहीं गया। जानकार मानते हैं कि ऐसे में कोई भी दंगाई गोला उठाकर उसे पुलिस की ओर फेंक सकता है।

Police Recruitment: MP Police: Indore: सूबेदार, उपनिरीक्षक एवं प्लाटून कमांडरों के विभिन्न पदों के परिक्षा परिणाम कानूनी दांवपेंच में उलझे..

इंदौर. सूबेदार, उपनिरीक्षक एवं प्लाटून कमांडरों के विभिन्न पदों के लिए व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा आयोजित पीआरटी-2011 परीक्षा कानूनी प्रक्रिया में उलझ गई है। संशोधित परिणाम में फेल हुए आवेदक की याचिका पर हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने आदेश दिया है कि याचिका का अंतिम फैसला आने तक यह भर्ती प्रक्रिया पूर्ण नहीं मानी जाएगी। व्यापमं की लापरवाही के कारण पहले चयनित और अब फेल की सूची में आए आवेदक आशुतोष ओझा ने हाई कोर्ट की शरण लेते हुए परीक्षा पर रोक लगाने की गुहार लगाई। याचिकाकर्ता ने वकील अनुराग बैजल के मार्फत न्यायमूर्ति एस.सी. शर्मा की कोर्ट में याचिका लगाई है। इसमें तर्क दिया है कि व्यापमं ने संशोधित परिणाम में नियमों का उल्लंघन किया है। श्री बैजल ने बताया कि व्यापमं ने पीआरटी-2011 के नियम 2.14 का हवाला देते हुए दो प्रश्नों में से एक को निरस्त और एक संशोधित किया है। जबकि इस नियम में प्रश्न को निरस्त करने का अधिकार तो व्यापमं को है लेकिन संशोधित करने का नहीं है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता की दलील मानते हुए प्रमुख सचिव (गृह) और व्यापमं के कंट्रोलर को नोटिस जारी करने का कहा है। कोर्ट ने आदेश दिया कि याचिका पर अंतिम फैसला नहीं आ जाता तब तक भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण नहीं माना जा सकता।

Sunday, November 13, 2011

Punjab Police: Ambala: छा गए डीसीपी अंबाला शशांक आनंद, अब SMS से होगी दर्ज़ FIR..

अंबाला। पुलिस ने अंबाला में एसएमएस के जरिए भी शिकायत दर्ज करने की सुविधा शुरू की है। डीसीपी अंबाला शशांक आनंद ने मंगलवार को इस नई सेवा का शुभांरभ किया । इस मामले में खासकर सीनियर सिटीजन्स को विशेष राहत देने के प्रयास किए हैं। शशांक आनंद के अनुसार आम जनता के साथ सीनियर सिटीजन्स के लिए अलग से नए मोबाइल नंबर की व्यवस्था की गई है, जिस पर सीधे संपर्क या फिर एसएमएस के जरिए कोई भी अपनी शिकायत भेज सकता है। एसएमएस मिलते ही कुछ मिनटों में पुलिस की ओर से शिकायत पर बेहतर रिस्पांस मिलेगा। इन सेवाओं के संचालन से लोगों को पुलिस थानों के साथ कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे। घर बैठे ही उनकी समस्याओं का स्थायी निवारण हो जाएगा। पुलिस उपायुक्त ने एसएमएस सेवा के लिए मोबाइल नंबर 97299-90190 सार्वजनिक करते हुए बताया यह नंबर पुलिस उपायुक्त कार्यालय में स्थित शिकायत शाखा में उपलब्ध रहेगा। किसी भी तरह की मुसीबत से कोई भी पीडि़त व्यक्ति इस नंबर पर एसएमएस भेजकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।
सिनीयर सिटीजन्स के लिए अलग नंबर इसी तरह मोबाइल नंबर 97299-90180 सिनीयर सिटीजन्स के लिए चालू किया गया है। कोई भी सीनियर सिटीजन इस नंबर पर संपर्क या फिर एसएमएस के जरिए अपनी शिकायत दर्ज करवा सकेगा। ये न बर भी पुलिस उपायुक्त कार्यालय में स्थित वीकर सैल में रहेगा। उन्होंने कहा कि 24 घंटे यह मोबाइल सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। इस न बर पर आने वाले एसएमएस पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी। सीनियर सिटीजन एसएमएस के साथ इस मोबाइल नंबर 97299-90180 पीडि़त इसी नंबर पर फोन भी कर सकता है अथवा उक्त नंबर पर बातचीत क रने की भी पूरी सुविधा उपलब्ध रहेगी। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि डीजीपी हरियाणा की ओर से प्रदेश में यह पहली ऐसी सेवा होगी, जिसमें पीडि़त एसएमएस व संपर्क के जरिए शिकायत दर्ज करवा सकेगा। डीसीपी ने बताया कि एसएमएस सेवा का आम जनता के साथ उन विकलांग लोगों को भी अच्छा फायदा मिलेगा, जो कि सही ढंग से बातचीत नहीं कर पाते। घर बैठे ही ऐसे लोग अपनी शिकायत एमएसएस से रजिस्टर्ड करवा सकेंगे। एसएमएस मिलने के बाद संबंधित थाना अधिकारी को शिकायत पर तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए जाएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि नई सुविधा से जनता को भारी राहत मिलेगी। डीसीपी ने बताया कि इससे पहले महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला हैल्पलाइन शुरू की थी जिसके कारण महिलाओं को बेहद फायदा मिला है।