पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Thursday, January 5, 2012
Police Games: JK Police: Jammu: क्रिसमस गोल्ड कप फुटबाल चैंपियनशिप में जेएंडके पुलिस ए का जीत अभियान जारी, विजय क्लब को 1-0 से पछाड़कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया..
जम्मू। क्रिसमस गोल्ड कप फुटबाल चैंपियनशिप में जेएंडके पुलिस ए ने अपने जीत अभियान को जारी रखते हुए कांटे की टक्कर में विजय क्लब को 1-0 से पछाड़कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरे मुकाबले में जम्मू स्पोर्ट्स ए ने मूसा क्लब को टाइब्रेकर में शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इन मुकाबलों में जेके पुलिस के दो खिलाड़ियों को नियमों का उल्लंघन करने के लिए येलो कार्ड दिखाए गए।
जीजीएम साइंस कालेज के मैदान पर खेली जा रही चैंपियनशिप में बुधवार को पहले मुकाबले में जेएंडके पुलिस ए ने विजय क्लब को 1-0 शिकस्त दी। जेके पुलिस के खिलाड़ियों ने शुरू से ही सामने वालों पर जोरदार आक्रमण जारी रखे और उन्हें सफलता भी मिली। मैच के 18वें ही मिनट में जेके पुलिस के फैयाज अहमद ने शानदार मूव बनाते हुए प्रतिद्वंद्वियों की रक्षापंक्ति को भेदकर बाल को गोल पोस्ट में डालकर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। इस गोल के बाद अन्य खिलाड़ियों ने भी जोश दिखाया। मगर दोनों ही ओर से रक्षापंक्ति मजबूत होने से किसी भी खिलाड़ी को कोई सफलता नहीं मिली और एक गोल की बढ़त से जेके पुलिस ने जीत अपने नाम की। हालांकि, दूसरे हाफ में जल्दबाजी के चक्कर में नियमों का उल्लंघन करने पर जेके पुलिस के फैयाज और रोमेश वर्मा को येलो कार्ड दिखाकर चेतावनी दी गई।
Jharkhand Police: Ranchi: देखे ट्रैफिक नियम तोड़ने वालो के खिलाफ रांची ट्रैफिक पुलिस का अनूठा तरीका...
रांची में ट्रैफिक के नियम तोड़ने वालो के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने एक अनूठा तरीका अपनाया है.
रांची में मोटरसाइकिल सवारों के हेलमेट पहनने के बजाय जुर्माना देने में दिलचिस्पी लेने से निराश पुलिस ने एक इस समस्या से निजात पाने के लिए एक अनूठा तरीका अपनाया है, वह ऐसे लोगों को उनके अंतश्चेतना को झकझोरने के लिए माला पहना रही है.
पुलिस अधीक्षक आर के प्रसाद ने कहा, ‘‘अब मोटरसाइकिल सवार हेलमेट पहनने के बजाय जुर्माना भरना पसंद करने लगे हैं, ऐसे में जुर्माना का असर नहीं होता देख हमने उल्लंघनकर्ताओं को माला पहनाना शुरू कर दिया.’’
ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों ने ऐसा करने पर अपना विरोध भी जताया. लेकिन पुलिस के जवाब से उनकी बोलती बंद हो गई.
पुलिस का कहना था कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर लाठी नहीं मार सकते, इसलिए माला पहना रहे हैं. अभी जिंदा हैं, तो अच्छा है.
भगवान न करे, आपके फोटो पर माला पहनाने की नौबत आए.
पुलिस को उम्मीद है कि ऐसे बर्ताव से यातायात उल्लंघनकर्ताओं को शर्मिंदगी उठानी पड़ेगी और वे भविष्य में कभी भी हेलमेट नहीं पहनना भूलेंगे.
यातायात पुलिसकर्मी बिना हेलमेट पहनने मोटरसाकिल सवार करने वालों को माला पहनाने के लिए रोकते हैं और उनसे हाथ जोड़कर हेलमेट पहनने का अनुरोध करते हैं.
प्रसाद ने कहा, ‘‘चूंकि यह नवीनतम बर्ताव कैमराकर्मियों के सामने होता है, और चीजें अखबारों में प्रकाशित होगी एवं टीवी चैनलों पर दिखायी जाएगी हम आशा करते हैं वे भविष्य में हेलमेट पहनेंगे.’’
Rajasthan Police: Jaipur: फेसबुक पर भड़के सीएम, कहा सारे एसपी, कलेक्टर फेसबुक से रहे सावधान, रखे कड़ी नजर..
जयपुर, जागरण संवाद केंद्र। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी जिला कलक्टरों एवं जिला पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने जिले में कानून-व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखने, विशेष शाखा से प्राप्त सूचनाओं को गंभीरता से लेने, विभिन्न प्रकार के माफिया के विरुद्घ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
गहलोत मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिला कलक्टरों, जिला पुलिस अधीक्षकों एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने खासकर सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के प्रयासों को सख्ती से रोकने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि फेसबुक जैसी साइट्स का दुरुपयोग करने पर पिछले दिनों प्रदेश के चार-पांच जिलों में ही साम्प्रदायिक सद्भाव को आंच क्यों आई, इसका आकलन करने की जरूरत है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ ताकतें राज्य में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास कर रही हैं, जिन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वह किसी भी समाज का, किसी भी जाति अथवा धर्म से जुड़े व्यक्ति हों।
उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे प्रयासों से जुडे़ लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि छोटी सी जमीन को लेकर गोपालगढ़ घटना राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आ गई, इसकी पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। श्मशान एवं कब्रिस्तानों की भूमि को लेकर उत्पन्न विवादों का निस्तारण जिला प्रशासन स्तर पर ही किया जाए एवं जिन मामलों में फैसला संभव नहीं हो, ऐसे प्रकरण राज्य सरकार को भेजे जाएं।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जिला पुलिस, प्रशासन एवं संभाग स्तर के अधिकारियों की यह व्यक्तिगत जिम्मेदारी है कि उनके क्षेत्र में कानून-व्यवस्था एवं सांप्रदायिक व जातिगत सद्भाव बना रहे। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी जिले में सांप्रदायिकता की घटनाएं घटित होंगी तो उसकी सीधी जिम्मेदारी वहां के जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की होगी।
Delhi Police: कोहरे से मुसीबत में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, किसको दे अब दोष, कोहरे का चालान तो बना नहीं सकते ना...
नई दिल्ली।। दिल्ली में गुरुवार सुबह कड़ाके की ठंड के साथ घने कोहरे के चलते सड़कों पर ट्रैफिक की रफ्तार धीमी हो गई और हवाई तथा रेल यातायात भी प्रभावित हुआ।
मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार को न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री ऊपर है।
विभाग के मुताबिक राजधानी में गुरुवार को सुबह विजिबिलिटी लगभग शून्य के स्तर तक गिर गई। घने कोहरे का कुछ असर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी पड़ा जहां लगभग 15 उड़ानों में विलम्ब हो गया। कोहरे के चलते राजधानी में कई ट्रेनों के आवागमन में देर हुआ।
धुंध के चलते सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही और चालकों को दिल्ली की सड़कों पर चलने के लिए वाहनों की 'फॉग लाइट्स' जलानी पड़ीं। मौसम विज्ञानियों ने पूर्वानुमान व्यक्त किया है कि शुक्रवार को गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं और बारिश हो सकती है। तापमान 11 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
HR Police: Sohna: शाबाश ASI कमलेश, स्कूली लड़कियों को छेड़ रहे मनचलों की खूब की धुनाई..
सोहना।। राजकीय कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल के सामने खड़ी महिला पुलिसकर्मियों ने दो मनचलों की उस वक्त धुनाई कर डाली जब वह छुट्टी के बाद छात्राओं पर फब्तियां कस रह थे। पुलिस के अनुसार मनचले स्कूल के बाहर छात्राओं से छेड़छाड़ करने की नीयत से खडे़ हुए थे।
सोमवार तीन बजे राजकीय कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल के सामने छात्राओं की सुरक्षा के चलते पुलिस की एक जिप्सी मौके पर तैनात थी। उसी समय वहां खडे़ दो मनचलों ने छात्राओं पर फब्तियां कसनी शुरू की, तभी एएसआई कमलेश की नजर उन पर पड़ गई।
पुलिस ने दोनों मनचलों को धुनाई कर डाली। पुलिस के मनचलों पर बढ़ते शिकंजे के चलते वहां के दुकानदारों ने भी राहत की सांस ली है। छात्राओं के परिजनों ने भी पुलिस की कार्रवाई को अच्छा बताया है। परिजनों ने बताया कि स्कूल के सामने आए दिन मनचलों का झुंड खड़ा रहता है। सुरक्षा के चलते अब छुटटी के समय एक पुलिस की जिप्सी मौके पर तैनात कर दी गई है।
HR Police: Gurgoan: : छुट्टी पर जा रहे एनएसजी कमांडो की सड़क दुर्घटना में मौत, टेंकर चालक फरार..
हाइवे पर हीरो होंडा चौक के पास मंगलवार देर रात हुए हादसे में एक एनएसजी कमांडो सहित दो की मौत हो गई। कमांडो एक महीने की छुट्टी लेकर घर जा रहा था। उसने एनएसजी कैंपस से नई दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के लिए ऑटो बुक किया था। हादसा उस वक्त हुआ जब ऑटो में एक कैंटर चालक ने पीछे से टक्कर मार दी।
मूलरूप से आंध्र प्रदेश निवासी 32 वर्षीय नागेश्वरिया यहां मानेसर स्थित एनएसजी (नैशनल सिक्युरिटी गार्ड) में कमांडो था। रात करीब 12 बजे उसने निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन तक का ऑटो बुक किया। ऑटो को यूपी के फर्रूखाबाद निवासी पुष्पेंद्र चला रहा था। जब ऑटो करीब दो बजे हीरो होंडा चौक के पास पहुंचा। इसी दौरान पीछे से आ रहे कैंटर चालक ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में कमांडो व ऑटो चालक ऑटो के अंदर ही फंस गए। लोगों ने उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। यहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। कैंटर चालक मौकेे से फरार हो गया। मामले की जांच कर रहे खेड़कीदौला थाने के एएसआई देवेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
HR Police: Faridabad: ओल्ड फरीदाबाद मार्केट में पुलिस ने दिखाई सख्ती, नो व्हीकल ज़ोन से सारे वाहन किए साफ..
नो वीइकल जोन बनाए गए ओल्ड फरीदाबाद मार्केट में पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। बुधवार को पुलिस ने मार्केट में राउंड लगाया और जितने भी वीइकल खड़े दिखे , उन्हें मार्केट से बाहर करवाया। मार्केट से जुड़ रही गलियों पर भी पुलिस का पहरा रहा। लोगों से मार्केट में पुलिस ने सहयोग करने को कहा गया है। नो वीइकल जोन बन जाने से लोगों को मार्केट में जाम की समस्या से निजात मिलती नजर आई। पुलिस ने जिन लोगों को पास दिए जाने हैं , उनकी पहचान का काम भी बुधवार से शुरू किया।
जाम की समस्या से लोगों को मुक्ति दिलाने के लिए ओल्ड फरीदाबाद नो वीइकल जोन बनाया गया है। पुलिस दुकानदारों से संपर्क कर उनकी मदद भी ले रही है। पुलिस ने मार्केट में प्रवेश करने के मेन रास्ते दिल्ली गेट , सब्जी मंडी व पंजाब नैशनल बैंक की ओर नो वीइकल जोन के बोर्ड लगाने के साथ - साथ पुलिसकर्मियों को तैनात भी किया है। मंगलवार को पुलिस ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया था और मार्केट में वीइकल घुस आए थे। मार्केट में वीइकल्स आने की बात सामने आने के बाद पुलिस ने बुधवार सुबह से ही मार्केट में राउंड लेना शुरू कर दिया। इस दौरान लोगों ने अपने वीइकल मार्केट से हटा लिए और पुलिस ने भी लोगोंे से अपील की कि वे मार्केट में वाहनों को लेकर न आएं। कुछ वीइकल चालकों के चालान भी किए गए। इस बीच पुलिस ने उन लोगों की पहचान का काम भी किया , जिनके वाहन मार्केट में आने जरूरी हैं और उनके आने - जाने का मार्केट के अलावा कोई रास्ता नहीं है। इंस्पेक्टर विजय कुमार का कहना है कि बुधवार को वीइकल मार्केट में नहीं जाने से मार्केट में लोगों को काफी राहत मिल रही है। उन्होंने बताया कि पास बनाने का काम जल्द शुरू कर दिया जाएगा।
Subscribe to:
Posts (Atom)