Thursday, January 26, 2012

Police Awards: CBI: Delhi: 24 CBI Officials are warded Presidential Police Medal..congrets..

24 Officers & officials of Central Bureau of Investigation have been awarded Presidential Police Medal for Distinguished Service and Police Medal for Meritorious Service by the President of India on the eve of Republic Day, 2012. Presidential Police Medals for Distinguished Service have been awarded to 06 officers while Police Medals for Meritorious Service to 18 other officers & officials as mentioned below:-
PRESIDENTIAL POLICE MEDAL FOR DISTINGUISHED SERVICE: Sh. Rajiv Kumar Tandon, IPS, Joint Director (Admn.), CBI, New Delhi. Sh. Prabodh Kumar, IPS, Joint Director (AC HQ), CBI, New Delhi. Sh. N.P. Rajeevakshan, SP, CBI, ACB, Chennai. Sh. Karnail Singh, Addl.SP, CBI, SCB, Chandigarh. Sh. Jagdish Prasad, Inspector, CBI, SU, New Delhi. Late Shri Raj Kishore Singh, ASI, CBI, HQ, New Delhi.
POLICE MEDAL FOR MERITORIOUS SERVICE: Sh. S.K. Palsania, IPS, DIG, CBI, ACB, New Delhi. Smt. Binita Thakur, IPS, DIG, CBI, EO-III, New Delhi. Sh. Narasimha N. Komar, IPS, DIG, CBI, BS&FC, Bangalore. Sh. K.M. Varkey, Addl.SP, CBI, SU, Chennai. Sh. S.S. Giri, Addl.SP, CBI, ACB, Bangalore. Sh. J.S. Emmanuel, DSP, CBI, Academy, Ghaziabad. Sh. B.K. Pradhan, DSP, CBI, SCB, Kolkata. Sh. N.G. Khamrang, DSP, CBI, ACB, Shillong. Sh. Mahesh Chand Kashyap, DSP, CBI, SU, New Delhi. Sh. B.M. Chonkar, Inspector, CBI, ACB, Mumbai. Sh. Brij Mohan Pandit, Inspector, CBI, EO-I, New Delhi Sh. Ajay Kumar Pandey, Inspector, CBI, EO-III, New Delhi. Sh. P. Rajendiran, Inspector, CBI, EOW, Chennai. Sh. Navin Chandra, Sub-Inspector, CBI, AC-III, New Delhi. Sh. Anil Kumar, Sub-Inspector, CBI, ACB, Ghaziabad. Sh. Haridas Das, ASI, CBI, ACB, Kolkata. Sh. Kamal Kishore Thapliyal, Head Constable, CBI, ACB, Dehradun. Sh. Mohammad Jakaria Khan, Head Constable, CBI, EO-III, New Delhi.

Police Awards: Bihar Police: Mujjaffarpur: राष्ट्रपति पुलिस मेडल पाने वालों में बिहार के मुजफ्फरपुर का जलवा, यहां काम कर चुके कई अधिकारी हुए पुरस्कृत..

पुलिस मेडल सम्मान पाने में मुजफ्फरपुर का नेतृत्व करने वाले पुलिस अधिकारी छाये रहे। सारण के डीआइजी सुनील कुमार, दरभंगा के डीआइजी सुधांशु कुमार और मगध के डीआइजी नैयर हसनैन खां मुजफ्फरपुर एसपी रह चुके हैं। तिरहुत रेंज के डीआइजी बच्चू सिंह मीणा और विजिलेंस एसपी उपेन्द्र प्रसाद सिंह वर्तमान में मुजफ्फरपुर में ही तैनात हैं। एएसपी के रूप में वर्ष 2000 में श्री मीणा ने दो एके 47 व नाइन एमएम के पांच पिस्टल समेत शहाबुद्धीन के शार्गीदों को पकड़ा था। बिहार में एके47 पहली बार मिली थी। जहानाबाद में जेल ब्रेक कांड के बाद उन्हें जिले की कमान शांति-अमन कायम करने के उद्देश्य से सौंपी गई। बेतिया में भांगड़ व वंशी यादव गिरोह का सफाया कर उन्होंने वहां अपहरण उद्योग का खात्मा किया। पटना एसएसपी के रूप में इनका कार्यकाल बेहतरीन रहा है। उन्हें पूर्व में दो बार आंतरिक सुरक्षा मेडल और सीएम के हाथों पांच बार पुरुस्कार मिल चुका है।
उधर, विजिलेंस एसपी उपेन्द्र प्रसाद सिंह 1992 में बाबरी मस्जिद के समय सांप्रदायिक वातावरण में शांति का माहौल बनाने में भागलपुर डीएसपी के पद पर सफल साबित हुए थे। उन्होंने मोतिहारी के पकड़ीदयाल में एसडीपीओ के रूप में एके 56 की बरामदगी की थी। इसके लिए इन्हें डीजीपी ने पुरुस्कृत किया था। पकड़ीदयाल में 74 नक्सलियों और बिक्रमगंज में 15 नक्सलियों का उन्होंने आत्मसमर्पण कराया था। सुपौल के त्रिवेनीगंज में उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के समक्ष 164 कुख्यात डकैतों को समर्पण कराकर एक मिसाल कायम की थी। इन सभी कार्यों को लेकर दोनों पुलिस अधिकारियों को सराहनीय सेवा से सम्मानित किया गया है।

Police Awards: MP Police: Bhopal: गणतंत्र दिवस पर मध्यप्रदेश के 27 पुलिस अफसरों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया.....

भोपाल। गणतंत्र दिवस पर मध्यप्रदेश के 27 पुलिस अफसरों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी सूची में मप्र के 7 अफसरों को डकैतों को मारने पर वीरता पुरस्कार, तीन अफसरों को विशिष्ट सेवा और 17 अफसरों को सराहनीय कार्यों के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।
ये होंगे सम्मानित वीरता पुरस्कार: सिद्धार्थ चौधरी, एसपी लोकायुक्त भोपाल,मनोहर वर्मा, एएसपी भोपाल,प्रणय नागवंशी, सीएसपी ग्वालियर,अनिल शर्मा, निरीक्षक ग्वालियर,शेर सिंह, सब इंसपेक्टर, दतिया,राजेंद्र पाठक, निरीक्षक ग्वालियर,सुदेश कुमार तिवारी, एएसआई, ग्वालियर।
विशिष्ट सेवा पुरस्कार: संजय राणा, एमडी पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन,परशुराम माथुर, एडीजी प्लानिंग, पीएचक्यू,कमल सिंह राठौर, डिप्टी डायरेक्टर जेएनपीए सागर। सराहनीय कार्य पुरस्कार: प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव,आईजी सुरक्षा, मप्र भवन दिल्ली,पवन कुमार श्रीवास्तव, आईजी इंदौर,योगेश चौधरी, एसएसपी, भोपाल,मो.शाहिद अबरार, अतिरिक्त सचिव गृह,रघुवीर श्रीवास्तव, डीआईजी, एसएएफ इंदौर, रवींद्र सिंह उइके एसपी हरदा, राकेश प्रताप सिंह, एसपी शिवपुरी भगवान लाल बुनकर, डीएसपी ग्वालियर,राधाकिशन राम यादव, इंसपेक्टर, स्पेशल ब्रांच पीएचक्यू परमल सिंह सिसौदिया, इंसपेक्टर, फिंगर प्रिंट एससीआरबी भोपाल,मनमोहन प्रसाद यादव, एएसआई, भिंड,अमर प्रकाश गोरखा, आरक्षक एसएएफ भोपाल,रामभुवन शर्मा, आरक्षक एसएएफ भोपाल,नागेंद्र,प्रसाद तिवारी, प्रधान आरक्षक एसएएफ रीवा, भगवान सिंह साध, इंसपेक्टर डीएसबी खंडवा, ओम प्रकाश, सूबेदार स्पेशल ब्रांच पीएचक्यू भोपाल।

Police Awards: UP Police: Locknow: यूपी पुलिस में 72 को मिला राष्ट्रपति पुलिस मेडल, सब इंस्पेक्टर से सिपाही तक सब हुए सम्मानित..

जिन पुलिसकर्मियों को उनकी सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक प्रदान किया गया उनमें एल.वी. एंटोनी देवकुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक, लखनऊ। अशोक कुमार सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी सेक्टर, मुरादाबाद। सतीश गणेश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, झांसी। ज्योति नारायण, गौतम बुद्ध नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक। विजय प्रकाश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, लखनऊ। अमिताभ यश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद। ओम प्रकाश सागर, पुलिस अधीक्षक, फतेहगढ़। राम पाल, कमांडेंट, 26 बी एन पीएसी, गोरखपुर। अनिल कुमार राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, फैजाबाद। सुरेन्द्र कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शाहजहांपुर। भरत सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एटीसी सीतापुर। शिवशंकर सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 30 बी एन. पीएसी, गोंडा। विशंभर दयाल शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सतर्कता मुख्यालय, लखनऊ। राम पाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कानपुर नगर। अनंत देव, गौतम बुद्ध नगर के अतिरिक्त अधीक्षक। अशोक कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रीय खुफिया, मेरठ। मोइनुद्दीन काजी, उप पुलिस अधीक्षक, लखनऊ। राम प्रकाश, उप पुलिस अधीक्षक, एटा। राम केवल सरोज, उप पुलिस अधीक्षक, हरदोई। प्रदीप कुमार थपन, पुलिस उपाधीक्षक, उन्नाव। दीप नारायण सिंह, उप पुलिस अधीक्षक, 23 बी एन पीएसी, मुरादाबाद। शमशेर सिंह, उप पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र। विद्यार्नव शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक, एटा। श्रीमती शैल बाला शर्मा, पुलिस, खुफिया के उप-अधीक्षक मुख्यालय, लखनऊ। संतोष कुमार सिंह, उप पुलिस अधीक्षक, मेरठ। पुष्पा सिंह, उप पुलिस अधीक्षक, खुफिया मुख्यालय, लखनऊ। मोहम्मद शमीम, उप निरीक्षक (स्टेनो), एसटीएफ। श्री राम सेवक, कांस्टेबल, सतर्कता लखनऊ।
वहीं यूपी पुलिस की रीढ़ माने जाने वाले सब-इंस्पेक्टरों व सिपाहियों को भी उनके सराहनीय कार्य के लिए पुलिस पदक देकर सम्मानित किया। जिन सिपाहियों को पुलिस पदक प्रदान किया गया उनमें मदन पाल, कांस्टेबल, सहारनपुर। दुर्गा प्रसाद पांडे, कांस्टेबल, एसीओ वाराणसी यूनिट। गुलाब सिंह, उप निरीक्षक/मीट्रिक टन, पुलिस लाइन, बरेली। अब्दुल सागिर, हेड कांस्टेबल, एपी पुलिस लाइन, महोबा। सुबधन, कांस्टेबल/चालक, फैजाबाद। रमेश चन्द्र, कांस्टेबल/ड्राइवर, सीतापुर। जय करण सिंह, निरीक्षक, बहराइच। श्री चन्द्र यादव, कांस्टेबल, फतेहपुर। अली मोहम्मद अंसारी, हेड कांस्टेबल, बलिया। अशोक कुमार तिवारी, हवलदार, खीरी। सुरेश राम, हेड कांस्टेबल, चंदौली। श्याम नारायण तिवारी, उप निरीक्षक, लखनऊ। सालिग राम, उप निरीक्षक, उन्नाव। अवधेश बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल, उन्नाव। मुरारी लाल, हेड कांस्टेबल, इंटेलिजेंस मुख्यालय, लखनऊ। विजय प्रकाश श्रीवास्तव, उप निरीक्षक (न्यूनतम), डीजीपी मुख्यालय, लखनऊ। राजेश कुमार अवस्थी, उप निरीक्षक (न्यूनतम), सीबी, सीआईडी, लखनऊ। उमेश कुमार द्विवेदी, हेड कांस्टेबल, खुफिया मुख्यालय लखनऊ। राम सुमेर, उप निरीक्षक, संत रविदासनगर। शेषनाथ सिंह, प्लाटून कमांडर, 25 बी एन पीएसी, रायबरेली। राम अचल सिंह, प्रमुख संचालक, 32 बी एन पीएसी, लखनऊ। कुंवरजी लाल, कांस्टेबल, अलीगढ़। इंद्र कुमार सचान, हेड कांस्टेबल, ललितपुर। शिव चरण सिंह, कांस्टेबल, एस.बी. खुफिया गाजियाबाद। भुवन सिंह पटवल, प्रमुख संचालक, रेडियो मुख्यालय, लखनऊ। प्रभात कुमार सिंह, प्रमुख संचालक, सुल्तानपुर। सूर्य कुमार त्रिवेदी, प्रमुख संचालक, उन्नाव। पन्ना लाल वर्मा, हेड कांस्टेबल, 32 बी एन पीएसी, लखनऊ। राम दास, कांस्टेबल, औरैया। राज पाल सिंह, उप निरीक्षक, बदायूं। राज किशोर कटियार, कांस्टेबल, फतेहपुर। ललितेंद्र कुमार पांडे, कांस्टेबल, खुफिया मुख्यालय लखनऊ। गोविन्द सिंह, इंस्पेक्टर, आजमगढ़। रवि शंकर त्रिपाठी, उप निरीक्षक, खुफिया मुख्यालय। रमेश सिंह, कंपनी कमांडर, 27 बी एन पीएसी, सीतापुर। नरेश पाल सिंह, कांस्टेबल, बरेली। मगन सिंह, कांस्टेबल, रामपुर। सुन्दर लाल, उप निरीक्षक, ज्योदिबाईफुले नगर। भोला प्रसाद विश्वकर्मा, हेड कांस्टेबल, हमीरपुर। मुशर्फी अली खान, उप निरीक्षक, मेरठ। राजेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल, 47 बी एन पीएसी, गाजियाबाद। राजन त्यागी, इंस्पेक्टर, यूपीपीसीएल। रफी अहमद सिद्दीकी, निरीक्षक, यूपीपीआरपीबी, लखनऊ। कृष्ण कुमार गौतम, उप निरीक्षक, फिरोजाबाद।

Police Awards: Delhi: NHRC की IG ममता सिंह हुई गणतंत्र दिवस पर सम्मानित, मामलों की शानदार जांच के लिए मिला राष्ट्रपति पुलिस पदक..

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की पुलिस महानिरीक्षक-जांच. ममता सिंह को उल्लेखनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक के लिए चुना गया है। यहां आज जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार 1996 बैच की भारतीय पुलिस सेवा की हरियाणा कैडर की अधिकारी श्रीमती सिंह ने 2005 में आयोग से जुडने के बाद उसकी जांच शाखा द्वारा किये गये कई महत्वपूर्ण जांच कार्यों में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। श्रीमती सिंह ने पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में हिंसा. सलवा जुडूम तथा नक्सली गतिविधियों से जुडे मामलों की जांच में सराहनीय कार्य किया है1 वह केन्द्रीय गृह मंत्रालय की जेल सुधारों के बारे में राष्ट्रीय नीति बनाने वाली समिति की भी सदस्य रही हैं।

Police Awards: Delhi: वीरता के लिए 817 पुलिसकर्मी हुए सम्मानित, मिला राष्ट्रपति से पुलिस पदक..

केन्द्र और राज्यों के सुरक्षा बलों के कुल 817 कर्मियों को आज गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर विभिन्न पुलिस पदक प्रदान किए गए। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के सहायक कमांडेंट प्रकाश रंजन मिश्रा हेड कांस्टेबल राम चंदर. कांस्टेबल सुरजीत सिंह और सहायक कमांडेंट एस सालिम कुमार बहादुरी के लिये राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित सात पुलिस कर्मियों में शमिल हैं। आंध, प्रदेश के रिजर्व इंस्पेक्टर डी नरेन्द, रेड्डी रिजर्व सब इंस्पेक्टर एन मोहन रेड्डी और कांस्टेबल ई लोकेश को भी बहादुरी के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। 87 पुलिसकर्मियों को बहादुरी के लिए पुलिस पदक 93 के विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक और 630 को उल्लेखनीय सेवा के लिए पुलिस पदक प्रदान किया गया। ओडिशा की बालासोर जिला जेल के सहायक जेलर विमल पंडा को विशिष्ट सेवा के लिये राष्ट्रपति से सुधारात्मक सेवा पदक से सम्मानित किया गया 1उल्लेखनीय सेवा के लिये सुधारात्मक सेवा पदक 37 जेलकर्मियों को दिए गए हैं। सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर विभिन्न श्रेणियों के 817 पुलिस पुरस्कारों की घोषणा की। जम्मू कश्मीर पुलिस और अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ क्रमश: 22 और 14 पुरस्कार जीतकर पदकों की इस महत्वपूर्ण सूची में आगे रहे हैं।
शौर्य प्रदर्शन के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक सात अधिकारियों को, तीन आंध्र प्रदेश और चार सीआरपीएफ, पराक्रम के लिए पुलिस पदक 87 पुलिसकर्मियों को, उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक 93 पुलिसकर्मियों को और प्रशंसनीय सेवाओं के लिए पुलिस मेडल 630 पुलिस अधिकारियों को दिए गए हैं। गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनसुार पराक्रम के लिए पदक पाने वालों में उत्तर प्रदेश के 18, मध्य प्रदेश के सात, छत्तीसगढ़ के चार और झारखंड तथा कर्नाटक का एक एक पुलिसकर्मी शामिल है।

Police Awards: TN Police: Chennai: 24 Tamil Nadu Police officers are awarded The President’s Medal

CHENNAI: Twenty four police officials from the Tamil Nadu Police have been awarded President’s Medal, considered the highest honour for police officers and are given taking in to account overall performance and reputation. A press release from the office of the Director General of Police said the awards announced on the eve of Republic Day include three IPS officers Srilakshmi Prasaad, ADGP (Headquarters) Chennai, Mithilesh Kumar Jha, ADGP, Technical Service, Chennai and TP Sundaramurthy, CoP, Coimbatore City who have been awarded the President’s Police Medal for Distinguished Service.
Twenty one officers including three IPS officers have been awarded Police Medal for Meritorious Service. They are I Raja, ADGP, EOW, R Arumugam, IGP, Technical, Sanjay Mathur, DIG, Dindigul, M Paneerselvam, SP, Sivagangai, TN Venkateswaran, SP, Special Investigation, V&AC, Chennai, PC Thangaraj, Addl. SP, PEW, Madurai, VP Raja, Deputy Commandant, TSP VI Battalion, Madurai, M Kajamohideen, DCP, Armed Reserve Madurai City, SK Sundarajan, DSP, Gobichettipalayam sub-division, Erode, KS Murali, DSP, TN Police Academy, R Raveendran, ACP, CCB, Greater Chennai, S Rajendran, ACP, Traffic Investigation-Anna Nagar (West), Greater Chennai, P Uma, DSP, Periyakulam sub-division, Theni, V Ashok Kumar, DSP, SBCID, West Zone, Coimbatore, KR Vijayabhaskaran, DSP, Andipatti sub-division, Theni, S Seetharam, DSP, Arakkonam, R Ganesan, DSP, Paramakudi sub-division, Ramanad, V Chandramohan, DSP/ Vice Principal, Police Recruit School, Coimbatore, S Chandramouli, DSP, V&AC, Salem, K Esakki Ananthan, DSP, V&AC, Theni and VP Balasubramanian, Inspector, Armed Reserve, Tiruppur.