Wednesday, July 25, 2012

MP: Bhopal: पुलिसवाले की बेटी ने दिखाई बहादुरी, लुटेरों का किया पीछा

भोपाल। गोविंदपुरा इलाके में सोमवार रात मोपेड सवार एक बदमाश ने एक प्राइवेट स्कूल की प्रिंसिपल से पांच तोला सोने के गहने व 30 हजार रुपए लूट लिए। वारदात के बाद महिला ने बदमाश का पीछा भी किया, लेकिन वो फरार हो गया। महिला प्रदेश के एक रिटायर्ड पुलिस अफसर की बहू हैं। लूटे गए माल की अनुमानित कीमत पौने दो लाख रुपए है। पुलिस के मुताबिक बागसेवनिया के रजत विहार इलाके में रहने वालीं सुमन पति सुरेंद्र यादव महर्षि विद्या मंदिर की प्रिंसिपल हैं। सुमन के ससुर मोहनलाल यादव रिटायर्ड पुलिस अफसर हैं। सुमन का मायका अयोध्या नगर में है। सोमवार रात करीब 8:45 बजे सुमन स्कूटी से अयोध्या नगर से रजत विहार लौट रही थीं, तभी गोविंदपुरा में हेमा स्कूल के पास एक बदमाश ने उनका बैग झपट लिया। बैग में पांच तोला सोने के गहने और 30 हजार रुपए रखे थे। सुमन ने बदमाश का पीछा भी किया, लेकिन वह फरार हो गया। हेमा स्कूल के पास ये तीसरी लूट की वारदात है।

Sunday, April 29, 2012

Punjab Police: Amritsar: महिला पुलिस थाना की कमान एसीपी की बजाय अब एडीसीपी के हाथों..

दो जिलों के एकमात्र महिला पुलिस थाना की कमान एसीपी की बजाय अब एडीसीपी के हाथों में सौंप दी गई है। पुलिस कमिश्नर आरपी मित्तल ने एक आदेश जारी करके एडीसीपी हेड क्वार्टर हरिंदरजीत सिंह को महिला पुलिस थाने की कमान सौंप दी है। पंजाब सरकार के आदेश पर अमृतसर सिटी और अमृतसर देहाती पुलिस का महिला पुलिस थाना लाहौरी गेट स्थित थाना डी डिवीजन की इमारत में खोला गया है। एसीपी सेंट्रल के हाथों में इस थाने की कमान थी। वह सप्ताह में एक बार थाने का दौरा कर पुलिस कारगुजारी की समीक्षा करते थे। पुलिस कमिश्नर आरपी मित्तल ने एक आदेश जारी कर एडीसीपी हेड क्वार्टर हरिंदरजीत सिंह को महिला पुलिस थाने की निगरानी सौंपी है। पुलिस कमिश्नर का आदेश पाते ही एडीसीपी हेड क्वार्टर ने महिला पुलिस थाने के स्टाफ के साथ बैठक की। शुक्रवार की शाम हुई बैठक में थाना की एसएचओ कंवलदीप कौर के अलावा 13 पुलिसकर्मी शामिल हुए। एडीसीपी हेड क्वार्टर ने आदेश दिया कि पुलिस कमिश्नर द्वारा थाने में भेजे जाने वाले सभी मामलों की गहन जांच की जाए। यह प्रयास किया जाए कि शिकायतकर्ता और दूसरे पक्ष को समझा कर मामले का निपटारा किया जाए। आरोपियों को अपनी सफाई देने का मौका दिया जाए। आरोपियों को बुलाने के लिए कम से कम तीन बार नोटिस भेजा जाए। मामले में अगर कोई आरोपी पाया जाता है, तभी दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया जाए। किसी भी केस में महिला आरोपी की गिरफ्तारी के समय महिला पुलिसकर्मी मौजूद हो। इस दौरान महिला पुलिस थाने के स्टाफ ने शिकायत की है कि उनके पास पहले से ही स्टाफ कम है। एडीसीपी ने थाना के एसएचओ को कहा कि पुलिस कमिश्नर के आदेश के बिना थाने के स्टाफ को किसी भी ड्यूटी पर न भेजा जाए।

Thursday, April 19, 2012

kerala Police: police use facebook: हाईटेक हुई केरल पुलिस, अब फेसबुक से खोजेगी गुमशुदा लोगों को..

THIRUVANANTHAPURAM: Moving with the times, Kerala police are getting ready to use social networking sites for a social cause- to trace the missing persons. Already, Kerala police have held discussions with Facebook service providers for the customisation of the account to suit the purpose. The account is expected to go live from next month. The unique suggestion came at a meeting of senior police officers with the Chief Minister last month. After Facebook, other social networking sites such as Twitter will also be enlisted. The figure of missing persons in the state is as high as 3,500� in a year and among them around 350 are yet to be traced. Kerala is one of the states with the highest number of missing persons reported on an annual basis. Only a few states like Delhi come ahead� of the state. “In the FB account,� there would be details and photos of� the missing persons which would be opened to all FB users of the country. But if any information is received,� it� would be shown only to the police. Since it is a wide network,� it would be of great help to trace the missing persons,” sources said. The police have already held talks with the FB service providers. The computer wing of the state Crime Records Bureau is looking into the technical aspect. An FB account is a testing platform. If it works successfully, such accounts would be opened on other social networking sites like Twitter. “Seventy per cent of the Facebook users come under the age group of 14 to 26. They are a very eager and enthusiastic group. We hope that their response would match our expectation which would help us to create some links about the missing persons,” Manoj Abraham, IG Police Headquarters, told Express. According to him, the attempt is the first of its kind in the country. The name of the FB account has not been decided yet. The police are looking for a catchy name which should not create any aversion to� the FB users to become ‘followers’ of it. Extra care would be taken to avoid hacking of the account and SCRB would be in the monitoring role, said a police official.

Mumbai Police: ACP suspend in rape charge: महाराष्ट्र के आर.आर. पाटिल ने एसीपी महाबोले को निलंबित कर दिया, महिला के साथ बलात्कार करने और उसका एमएमएस बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप..

सहायक पुलिस आयुक्त अनिल महाबोले को निलंबित कर दिया गया है। गृह मंत्री आर.आर. पाटिल ने बुधवार की शाम यह जानकारी पत्रकारों को दी। महाबोले पर कुर्ला के विनोबा भावे नगर की एक महिला के साथ बलात्कार करने और उसका एमएमएस बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगा था। अक्सर किसी न किसी वजह से विवादों में रहने वाले एसीपी महाबोले के खिलाफ मंगलवार को आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज किया गया था। बता दें कि करीब आठ महीने पहले संयुक्त पुलिस आयुक्त रजनीश सेठ के पास एक कुर्ला निवासी एक महिला ने लिखित शिकायत करके महाबोले पर बलात्कार करने और एमएमएस बनाने का सनसनीखेज आरोप लगाया था। शिकायतकर्ता महिला के आरोप की जांच सेठ ने पुलिस उपायुक्त स्तर के एक अधिकारी को सौंपी थी। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद मंगलवार को महाबोले के खिलाफ आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराया गया। अब इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। विवादों से महाबोले का पूराना रिश्ता एसीपी महाबोले का विवादों से पूराना रिश्ता रहा है। कभी उन पर अंडरवर्ल्ड से संबंध रखने का आरोप लगा, तो कभी किसी पत्रकारों को डराने धमकाने का। वरिष्ठ क्राइम रिपोर्ट रहे जे. डे हत्याकांड में महाबोले का हाथ होने की भी चर्चा सुर्खियों में रही थी। अब उन पर एक महिला के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा है। मिठाई खिलाकर बनाया एमएमएस! एसीपी महाबोले पर बलात्कार करने का आरोप लगाने वाली महिला का कहना है कि आठ महीने पहले महाबोले उसके घर पर आये थे। उस वक्त घर पर शिकायतकर्ता महिला का पत्नी नहीं था। महिला का कहना है कि महाबोले ने उसे तब मिठाई खाने के लिए दिया और उसके बाद वह बेहोश हो गई। जब उसे होश आया, तो महाबोले ने उसे एक एमएमएस दिखाया। जिसमें वह एसीपी महाबोले के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रही थी। महिला का आरोप है कि एमएमएस दिखाकर महाबोले ने उसे मुंह न खोलने की धमकी दी और तब से लगातार आठ महीनों तक उसके साथ बलात्कार करने के साथ ही उसे ब्लैकमेल भी किया। महिला का कहना है कि यह पूरा हादसा हद से ज्यादा बढ़ जाने और मानसिक सदमा बर्दाश्त के बाहर हो जाने की वजह से उसने पुलिस में पूरी घटना की शिकायत लिखित रूप से की।

Sunday, April 15, 2012

Haryana Police: Chandigarh: police transfers: हरियाणा पुलिस के कई अधिकारी इधर से उधर...

चंडीगढ़ : हरियाणा में कई पुलिस अफसरों को इधर से उधर किया गया है। इनमें वे 28 इंस्पेक्टर भी हैं, जिन्हें प्रमोट कर डीएसपी बनाया गया है। श्री भगवान को एसीपी फरीदाबाद, नरेंद्र सिंह को एसीपी गुड़गांव, राजेश कुमार को गुड़गांव में एसीपी साइबर क्राइम, भूपिंदर सिंह को गुड़गांव डीएलएफ में एसीपी, राजीव कुमार को गुड़गांव में एसीपी सदर, रवींद्र सिंह को गुड़गांव में एसीपी ट्रैफिक, धीरत सेतिया को एसीपी पंचकूला, शीतल सिंह को पंचकूला में एसीपी ऑपरेशन ब्रांच, आत्माराम को फरीदाबाद में एसीपी ट्रैफिक, वीरेंद्र सिंह को डीएसपी होडल, सुखबीर सिंह को डीएसपी झज्जर, अमरीक सिंह को डीएसपी जींद, जयवीर सिंह को डीएसपी पलवल, जोगिंदर सिंह को डीएसपी यमुनानगर, निर्मल सिंह को डीएसपी सिटी कुरुक्षेत्र, रमेश चंद को डीएसपी जीआरपी हिसार, मुकेश कुमार को डीएसपी हिसार हेड क्वॉर्टर, वीर सिंह को डीएसपी कुरुक्षेत्र और विनोद कुमार को डीएसपी कैथल बनाया गया है।

Delhi Police: नाबालिग के रेप-मर्डर केस को लेकर दिल्ली पुलिस को अदालत की फटकार..

A Delhi court has expressed anguish over the "non-professional and casual" manner of the city police in chargesheeting a man, allegedly involved in gangrape-cum-murder of a minor girl, for a milder offence of attempt to rape. "The chargesheet has been filed in a most non-professional and casual manner by invoking lesser offences. I am anguished to note that till date the investigating agency has not even bothered to further probe the aspect of cause of death of the girl," said Additional Sessions Judge (ASJ) Kamini Lau. The judge was upset that despite medical records suggesting that the 15-year-old girl was raped, the police chargesheeted the accused only for the offence of attempt to rape and causing grievous hurt to her. The court framed charges against Delhi resident Hitesh for allegedly raping the girl with the help of his associate Monu in a moving car on March 19, 2010 in Bawana area in Northwest Delhi after kidnapping her. His accomplice Monu is absconding. The court said as the girl had resisted the rape attempt in the car, the accused hit her hard on her backbone, leading to immediate paralysis waist downward. The judge noted that after raping the girl, the accused "deliberately" drove their car into a ditch, making it look like an accident. They had already jumped out of the car but the victim, who was inside, suffered further injuries and eventually died last year after a long treatment. The court has put Hitesh on trial for offences of murder, kidnapping, gangrape, destruction of evidence and various other penal provisions of the IPC. Police said the incident took place when the girl was returning from her grandparents' house in March 2010. On her way home, she was accosted by the accused men and dragged inside their car. The ASJ added, "For the young girl aged 15 years, her life virtually came to an end within a matter of minutes as soon as she was forcibly lifted by the accused and raped in the moving car, which thereafter was driven into a ditch in an attempt to finish her. The trauma and pain which the girl must have undergone cannot be imagined." The court also noted that a magistrate had to go to the hospital to record her statement.

Maharashtra Police: Mumbai Police: मुंबई पुलिस के एसीपी पर महिला का आरोप, एसीपी सेक्सुअल रिलेशन के लिए जोर दे रहा है.. woman alleged acp is asking for sexual favour..

MUMBAI: An assistant commissioner of police from the Vinoba Bhave Nagar police station has been accused by a woman of sexually harassing her. This is the third time in a year that such charges have been levelled against personnel posted at the police station in Kurla. According to the woman's complaint, an assistant commissioner of police offered her sweets, eating which she fell unconscious; the officer then shot a video of her in a compromising state and started blackmailing her. The victim complained that the ACP, who has now been posted in a comparatively less important branch, has been blackmailing her with the video, asking her for sexual favours. Some senior police officials remained tight-lipped about the increasing crime against women by the men in khaki. "An inquiry and verification is going on and until we receive a report, I cannot comment," said Rajnish Seth, joint commissioner of police (law and order). Other officers, however, said they were taking efforts to curb such crimes. "When somebody commits a crime, we take action, irrespective of his post or department. We go by the law and will not tolerate misbehaviour with women," said a senior officer.