पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Wednesday, August 1, 2012
Uttarkhand Police: Dehradun: भाई अपनी उत्तराखंड पुलिस ने तो फुटबाल में झंडा गाड़ दिया
देहरादून: धड़कने बढ़ा देने वाले मुकाबले में उत्तराखंड पुलिस ने अतिरिक्त समय में गोल दागकर प्रतियोगिता में अपनी बादशाहत साबित की। उत्तराखंड पुलिस ने फाइनल मुकाबले में सिटी यंग्स क्लब को अतिरिक्त समय में 1-0 के अंतर से हराकर प्रतियोगिता में जीत हासिल की। विजेता टीम को 70 हजार और उप विजेता टीम को 35 हजार रुपये प्रदान किए गए।
ओएनजीसी स्टेडियम में खेली जा रही तृतीय बीएस नेगी मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल में मंगलवार को उत्तराखंड पुलिस एवं सिटी यंग्स क्लब की टीमें आमने-सामने हुई। मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। दोनों ओर से कई बार मूव बने, लेकिन किसी को कोई सफलता नहीं मिली। पहले हाफ तक कोई टीम गोल नहीं कर सकी। दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों ने गोल दागने का प्रयास किया, लेकिन किसी को सफलता नहीं मिली। मैच बराबर होने पर दोनों टीमों को अतिरिक्त समय दिया गया। अतिरिक्त समय में उत्तराखंड पुलिस के शिशिर ने शानदार मूव को गोल में तब्दील कर दिया। इसके बाद सिटी यंग्स क्लब ने भी गोल दागने का प्रयास किया, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। इस तरह से उत्तराखंड पुलिस ने 1-0 से फाइनल मुकाबला जीता। मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने भी मैच का लुत्फ उठाया। मुख्यमंत्री ने विजयी गोल दागने वाले शिशिर को दस हजार रुपये देने का एलान किया। विजेता टीम को 70 हजार और उप विजेता टीम को 35 हजार रुपये प्रदान किए गए। सिटी यंग्स क्लब के मोनू गोस्वामी को मैन आफ द टूर्नामेंट से नवाजा गया। उन्हें एक मोटर साईकिल दी गई। प्रतियोगिता के बाद चार अपकमिंग प्लेयर सूरज, आले, हिमांशु, अर्जुन का चयन किया गया। इस अवसर पर ओएनजीसी के अधिकारी भी मौजूद रहे।
Wednesday, July 25, 2012
Gujarat Police: Police official today apologised before a Parliamentary committee
A senior Gujarat Police official today apologised before a Parliamentary committee following a privilege notice by a Lok Sabha member that she was allegedly manhandled while on way to attend a government function in the state.
Dahod SP Nipuna Torawane, who appeared before the Lok Sabha Privileges Committee along with district collector J M Luni and area DSP P J Sarang, is learnt to have apologised for the May 1 incident in which Congress MP Prabha Kishor Taviad was allegedly manhandled.
The Committee took oral evidence of Taviad and sought the version of the three district officials about the incident.
"After going through the verbatim proceedings, we will decide on the future course of action... Prima facie, the DSP is guilty. But the committee has to take a decision in the next meeting," said a member after today's meeting.
The Privileges Committee had decided to summon the SP, collector and the Deputy SP of Dahod district following complaint by Taviad that she was manhandled while on way to attend the Gujarat Divas celebrations on May 1.
Taviad had alleged in the Lok Sabha that she was manhandled by the state administration during the Gujarat Divas celebrations.
Another Congress MP Girija Vyas had also raised the issue on her behalf in the House claiming that police had dragged Taviad to a jeep as soon as she ventured out of her house for Gujarat Divas celebrations and was mistreated by them.
The Committee, meanwhile, could not discuss the privilege notice issued against activist Arvind Kejriwal for his alleged remarks against parliamentarians.
In their notices given in March, Congress MPs Jagdambika Pal and Sajjan Singh Verma had claimed that Kejriwal demeaned the institution of Parliament and its members by reportedly making derogatory remarks against them.
MP: Bhopal: पुलिसवाले की बेटी ने दिखाई बहादुरी, लुटेरों का किया पीछा
भोपाल। गोविंदपुरा इलाके में सोमवार रात मोपेड सवार एक बदमाश ने एक प्राइवेट स्कूल की प्रिंसिपल से पांच तोला सोने के गहने व 30 हजार रुपए लूट लिए। वारदात के बाद महिला ने बदमाश का पीछा भी किया, लेकिन वो फरार हो गया। महिला प्रदेश के एक रिटायर्ड पुलिस अफसर की बहू हैं। लूटे गए माल की अनुमानित कीमत पौने दो लाख रुपए है।
पुलिस के मुताबिक बागसेवनिया के रजत विहार इलाके में रहने वालीं सुमन पति सुरेंद्र यादव महर्षि विद्या मंदिर की प्रिंसिपल हैं। सुमन के ससुर मोहनलाल यादव रिटायर्ड पुलिस अफसर हैं। सुमन का मायका अयोध्या नगर में है। सोमवार रात करीब 8:45 बजे सुमन स्कूटी से अयोध्या नगर से रजत विहार लौट रही थीं, तभी गोविंदपुरा में हेमा स्कूल के पास एक बदमाश ने उनका बैग झपट लिया। बैग में पांच तोला सोने के गहने और 30 हजार रुपए रखे थे। सुमन ने बदमाश का पीछा भी किया, लेकिन वह फरार हो गया। हेमा स्कूल के पास ये तीसरी लूट की वारदात है।
Sunday, April 29, 2012
Punjab Police: Amritsar: महिला पुलिस थाना की कमान एसीपी की बजाय अब एडीसीपी के हाथों..
दो जिलों के एकमात्र महिला पुलिस थाना की कमान एसीपी की बजाय अब एडीसीपी के हाथों में सौंप दी गई है। पुलिस कमिश्नर आरपी मित्तल ने एक आदेश जारी करके एडीसीपी हेड क्वार्टर हरिंदरजीत सिंह को महिला पुलिस थाने की कमान सौंप दी है।
पंजाब सरकार के आदेश पर अमृतसर सिटी और अमृतसर देहाती पुलिस का महिला पुलिस थाना लाहौरी गेट स्थित थाना डी डिवीजन की इमारत में खोला गया है। एसीपी सेंट्रल के हाथों में इस थाने की कमान थी। वह सप्ताह में एक बार थाने का दौरा कर पुलिस कारगुजारी की समीक्षा करते थे। पुलिस कमिश्नर आरपी मित्तल ने एक आदेश जारी कर एडीसीपी हेड क्वार्टर हरिंदरजीत सिंह को महिला पुलिस थाने की निगरानी सौंपी है। पुलिस कमिश्नर का आदेश पाते ही एडीसीपी हेड क्वार्टर ने महिला पुलिस थाने के स्टाफ के साथ बैठक की। शुक्रवार की शाम हुई बैठक में थाना की एसएचओ कंवलदीप कौर के अलावा 13 पुलिसकर्मी शामिल हुए। एडीसीपी हेड क्वार्टर ने आदेश दिया कि पुलिस कमिश्नर द्वारा थाने में भेजे जाने वाले सभी मामलों की गहन जांच की जाए। यह प्रयास किया जाए कि शिकायतकर्ता और दूसरे पक्ष को समझा कर मामले का निपटारा किया जाए। आरोपियों को अपनी सफाई देने का मौका दिया जाए। आरोपियों को बुलाने के लिए कम से कम तीन बार नोटिस भेजा जाए। मामले में अगर कोई आरोपी पाया जाता है, तभी दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया जाए। किसी भी केस में महिला आरोपी की गिरफ्तारी के समय महिला पुलिसकर्मी मौजूद हो। इस दौरान महिला पुलिस थाने के स्टाफ ने शिकायत की है कि उनके पास पहले से ही स्टाफ कम है। एडीसीपी ने थाना के एसएचओ को कहा कि पुलिस कमिश्नर के आदेश के बिना थाने के स्टाफ को किसी भी ड्यूटी पर न भेजा जाए।
Thursday, April 19, 2012
kerala Police: police use facebook: हाईटेक हुई केरल पुलिस, अब फेसबुक से खोजेगी गुमशुदा लोगों को..
THIRUVANANTHAPURAM: Moving with the times, Kerala police are getting ready to use social networking sites for a social cause- to trace the missing persons. Already, Kerala police have held discussions with Facebook service providers for the customisation of the account to suit the purpose. The account is expected to go live from next month.
The unique suggestion came at a meeting of senior police officers with the Chief Minister last month. After Facebook, other social networking sites such as Twitter will also be enlisted. The figure of missing persons in the state is as high as 3,500� in a year and among them around 350 are yet to be traced.
Kerala is one of the states with the highest number of missing persons reported on an annual basis. Only a few states like Delhi come ahead� of the state.
“In the FB account,� there would be details and photos of� the missing persons which would be opened to all FB users of the country. But if any information is received,� it� would be shown only to the police. Since it is a wide network,� it would be of great help to trace the missing persons,” sources said.
The police have already held talks with the FB service providers. The computer wing of the state Crime Records Bureau is looking into the technical aspect. An FB account is a testing platform. If it works successfully, such accounts would be opened on other social networking sites like Twitter.
“Seventy per cent of the Facebook users come under the age group of 14 to 26. They are a very eager and enthusiastic group. We hope that their response would match our expectation which would help us to create some links about the missing persons,” Manoj Abraham, IG Police Headquarters, told Express.
According to him, the attempt is the first of its kind in the country. The name of the FB account has not been decided yet. The police are looking for a catchy name which should not create any aversion to� the FB users to become ‘followers’ of it. Extra care would be taken to avoid hacking of the account and SCRB would be in the monitoring role, said a police official.
Mumbai Police: ACP suspend in rape charge: महाराष्ट्र के आर.आर. पाटिल ने एसीपी महाबोले को निलंबित कर दिया, महिला के साथ बलात्कार करने और उसका एमएमएस बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप..
सहायक पुलिस आयुक्त अनिल महाबोले को निलंबित कर दिया गया है। गृह मंत्री आर.आर. पाटिल ने बुधवार की शाम यह जानकारी पत्रकारों को दी।
महाबोले पर कुर्ला के विनोबा भावे नगर की एक महिला के साथ बलात्कार करने और उसका एमएमएस बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगा था।
अक्सर किसी न किसी वजह से विवादों में रहने वाले एसीपी महाबोले के खिलाफ मंगलवार को आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज किया गया था।
बता दें कि करीब आठ महीने पहले संयुक्त पुलिस आयुक्त रजनीश सेठ के पास एक कुर्ला निवासी एक महिला ने लिखित शिकायत करके महाबोले पर बलात्कार करने और एमएमएस बनाने का सनसनीखेज आरोप लगाया था।
शिकायतकर्ता महिला के आरोप की जांच सेठ ने पुलिस उपायुक्त स्तर के एक अधिकारी को सौंपी थी। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद मंगलवार को महाबोले के खिलाफ आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराया गया। अब इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है।
विवादों से महाबोले का पूराना रिश्ता
एसीपी महाबोले का विवादों से पूराना रिश्ता रहा है। कभी उन पर अंडरवर्ल्ड से संबंध रखने का आरोप लगा, तो कभी किसी पत्रकारों को डराने धमकाने का। वरिष्ठ क्राइम रिपोर्ट रहे जे. डे हत्याकांड में महाबोले का हाथ होने की भी चर्चा सुर्खियों में रही थी। अब उन पर एक महिला के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा है।
मिठाई खिलाकर बनाया एमएमएस!
एसीपी महाबोले पर बलात्कार करने का आरोप लगाने वाली महिला का कहना है कि आठ महीने पहले महाबोले उसके घर पर आये थे। उस वक्त घर पर शिकायतकर्ता महिला का पत्नी नहीं था।
महिला का कहना है कि महाबोले ने उसे तब मिठाई खाने के लिए दिया और उसके बाद वह बेहोश हो गई। जब उसे होश आया, तो महाबोले ने उसे एक एमएमएस दिखाया। जिसमें वह एसीपी महाबोले के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रही थी।
महिला का आरोप है कि एमएमएस दिखाकर महाबोले ने उसे मुंह न खोलने की धमकी दी और तब से लगातार आठ महीनों तक उसके साथ बलात्कार करने के साथ ही उसे ब्लैकमेल भी किया।
महिला का कहना है कि यह पूरा हादसा हद से ज्यादा बढ़ जाने और मानसिक सदमा बर्दाश्त के बाहर हो जाने की वजह से उसने पुलिस में पूरी घटना की शिकायत लिखित रूप से की।
Sunday, April 15, 2012
Haryana Police: Chandigarh: police transfers: हरियाणा पुलिस के कई अधिकारी इधर से उधर...
चंडीगढ़ : हरियाणा में कई पुलिस अफसरों को इधर से उधर किया गया है। इनमें वे 28 इंस्पेक्टर भी हैं, जिन्हें प्रमोट कर डीएसपी बनाया गया है।
श्री भगवान को एसीपी फरीदाबाद, नरेंद्र सिंह को एसीपी गुड़गांव, राजेश कुमार को गुड़गांव में एसीपी साइबर क्राइम, भूपिंदर सिंह को गुड़गांव डीएलएफ में एसीपी, राजीव कुमार को गुड़गांव में एसीपी सदर, रवींद्र सिंह को गुड़गांव में एसीपी ट्रैफिक, धीरत सेतिया को एसीपी पंचकूला, शीतल सिंह को पंचकूला में एसीपी ऑपरेशन ब्रांच, आत्माराम को फरीदाबाद में एसीपी ट्रैफिक, वीरेंद्र सिंह को डीएसपी होडल, सुखबीर सिंह को डीएसपी झज्जर, अमरीक सिंह को डीएसपी जींद, जयवीर सिंह को डीएसपी पलवल, जोगिंदर सिंह को डीएसपी यमुनानगर, निर्मल सिंह को डीएसपी सिटी कुरुक्षेत्र, रमेश चंद को डीएसपी जीआरपी हिसार, मुकेश कुमार को डीएसपी हिसार हेड क्वॉर्टर, वीर सिंह को डीएसपी कुरुक्षेत्र और विनोद कुमार को डीएसपी कैथल बनाया गया है।
Subscribe to:
Posts (Atom)