Sunday, August 7, 2011

HP Police:साहब की सुरक्षा में आधुनिक उपकरण

शिमला : हिमाचल प्रदेश में वीआइपी लोगों की सुरक्षा में सेंधमारी आसान नहीं होगा। पुलिस विभाग अब आधुनिक उपकरणों से ऐसे लोगों की सुरक्षा करेगा। मुख्यमंत्री सहित बाहर से आने वाले वीवीआइपी लोगों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो, इसके लिए पुलिस विभाग ने आधुनिक उपकरणों की खरीद कर ली है। इन उपकरणों की मदद से अब अधिक कारगर तरीके से वीआइपी लोगों की सुरक्षा की जा सकेगी। यही नहीं जल्द ही रूस से निर्मित खास तरह के एक्सपलोसिव डिटेक्टर भी पुलिस विभाग खरीदने वाला है। आधुनिक उपकरणों में नॉन लिनियर जंक्शन डिटेक्टर, डीप सर्च मैटल डिटेक्टर, लाइन हुक सैट, प्रोडर, एचएचएमडी और (डीएफएमडी) डोर फेम मैटल डिटेक्टर शामिल है। इन उपकरणों को पुलिस विभाग ने हाल ही में खरीदा है।


सुरक्षा व्यवस्था स्थापित करने के लिए इन उपकरणों को सीआइडी की बीडी टीम के सुपुर्द कर दिया गया है। गौर हो कि यही टीम प्रदेश में सभी वीआईपी और देश के अन्य हिस्सों से आने वाले वीवीआइपी लोगों की सुरक्षा का जिम्मा संभालती है। वर्तमान में हिमाचल प्रदेश भी आतंकी गतिविधियों से अछूता नहीं रहा है और इसी वजह से पुलिस विभाग लंबे समय से वीवीआइपी लोगों की सुरक्षा के लिए आधुनिक उपकरणों की जरूरत महसूस कर रहा था। इसी वर्ष कांगड़ा के कोटला में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को पकड़ा जा चुका है। इसके साथ ही चंबा की सीमाओं से भी आतंकी घुसपैठ की आशंका बनी रहती है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह सारे उपकरण पुलिस आधुनिकीकरण योजना के तहत खरीदे जा रहे हैं। उन्हें विश्वास है कि इन उपकरणों की मदद वह प्रदेश में आने वाले खास मेहमानों और मुख्यमंत्री, मंत्रियों और आलाअधिकारियों की सुरक्षा अधिक कारगर तरीके से कर पाएंगे। सीआइडी एसपी सुरक्षा सुनील चौधरी का कहना है कि प्रदेश में वीवीआइपी लोगों की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए विभाग ने आधुनिक उपकरणों को खरीदा है। उनका कहना है कि इन उपकरणों की मदद से प्रदेश में आने वाले वीवीआइपी लोगों की सुरक्षा में मदद मिलेगी और आगे भी ऐसे उपकरणों की खरीद की जाती रहेगी।

No comments:

Post a Comment