Sunday, September 4, 2011

HR Police: Gurgoan: हाईटेक हुई गुड़गांव पुलिस, शिकायत दर्ज करने के लिए बेवसाइट लॉन्च

गुड़गांव

पुलिस कंट्रोल रूम में अगर आपकी शिकायत नहीं सुनी जाती या उस पर उचित कार्रवाई नहीं होती तो अब आप इसकी ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए पुलिस ने एक वेबसाइट लॉन्च की है। इस पर दी गई जानकारी कंट्रोल रूम के अफसरों के माध्यम से आला अधिकारियों तक पहुंचेगी। इसके बाद इस पर फौरन कार्रवाई होगी। पुलिस कंट्रोल रूम से लेट रेस्पॉन्स मिलने की शिकायत के चलते पुलिस ने यह वेबसाइट लॉन्च की है।

गुड़गांव के लोग अगर किसी रोड हादसे, आपराधिक घटना या किसी प्रकार की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम के 100 नंबर से लेते हैं तो आपके पास कंट्रोल रूम की तरफ से धन्यवाद मेसेज आएगा। इसके अलावा मेसेज में यह भी लिखा होगा कि अगर आप पुलिस कंट्रोल रूम से ली गई जानकारी या दी गई सूचना पर हुई कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं तो आप पुलिस प्रशासन की ओर से लॉन्च की गई वेबसाइट http://gurgaon.haryanapolice.gov.in पर इसकी शिकायत कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर शनिवार को गांधी नगर निवासी गर्वित सिंह ने कंट्रोल रूम को अपने मोबाइल फोन से फोन करके डीएलएफ फेज टू पुलिस थाने का लैंडलाइन नंबर लिया। वहां बैठे पुलिस कर्मचारी ने उन्हें नंबर दिया और कुछ देर बाद ही उनके मोबाइल पर एसएमएस आया कि पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करने के लिए धन्यवाद। अगर आप इस पूछताछ से संतुष्ट नहीं है तो इसकी शिकायत पुलिस की वेबसाइट पर कर सकते हैं। जॉइंट पुलिस कमिश्नर आलोक मित्तल ने बताया कि लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए पुलिस ने यह वेबसाइट लॉन्च की है। अगर कंट्रोल रूम में बैठा पुलिसकर्मी लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

1 comment:

  1. महोदय,
    आपकी यह खबर दभास्कर.कॉम पर प्रकाशित की गई है। चूंकि आपका नाम इसमें नहीं था अत: हम उसका प्रकाशन नहीं कर सके।
    खबर उपयोगी है और आप बधाई के पात्र

    धन्यवाद

    ReplyDelete