Friday, September 16, 2011

Mumbai Police: Terrorist Attack: मुंबई-गुजरात के बीच चल रही लक्ज़री बसों पर आतंकी साया, IB के इनपुट के बाद चौकस हुई पुलिस..

नगर प्रतिनिधि ॥ मुंबई
महाराष्ट्र पुलिस को इंटेलिजेंस ब्यूरो ( आईबी ) से मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलने वाली लग्जरी बसों पर आतंकवादी हमलों की आशंका की जानकारी मिली है। इस तरह के किसी हमले को नाकाम बनाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

महाराष्ट्र के एक शीर्ष पुलिस अधिकारी के अनुसार , ' राज्य में संभावित आतंकवादी हमलों के बारे में विभिन्न खुफिया जानकारियां हैं। उनमें से एक यह है कि मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलने वाली लग्जरी बसों को निशाना बनाया जा सकता है। हमने बस मालिकों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए कहा है। ' पुलिस सूत्रों ने कहा कि यात्रियों की शिनाख्त की जा रही है और उनके सामान की यथासंभव पूरी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर चलने वाली सामान्य बसों की भी जांच की जा रही है।


हाल ही में आईबी से यह सूचना मिली थी कि छत्रपति शिवाजी इंटरनैशनल एयरपोर्ट को निशाना बनाने के लिए आतंकवादी किसी छोटे विमान का उपयोग कर सकते हैं।

बस मालिकों को हिदायत

- हर यात्री के पहचान पत्र की जांच की जाए

- यात्रियों के सामान की गहनता से जांच की जाए

- किसी भी तरह का पार्सल लाने - ले जाने पर रोक

- संदिग्ध व्यक्ति जानकारी तुरंत पुलिस को दी जाए

No comments:

Post a Comment