पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Wednesday, October 26, 2011
दीवाली पूजन के लिए शुभ मुहूर्त...
दीवाली के शुभ अवसर पर आप सभी को पुलिस न्यूज परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं। इन्हीं शुभकामनाओं के साथ हम आपके लिये लाये हैं दीपावली पर लक्ष्मी पूजन के शुभ मुहूर्त।
हर साल की तरह इस बार भी देश भर में दीपावली की धूम मची हुई है। सभी जगह तैयारियां जोरों पर हैं। बाजारों में खरीददारी चरम पर है और घरों में पूजा अर्चना धनतेरस के दिन से ही शुरू हो चुकी है। लखनऊ के पंडित आचार्य रामजी मिश्र के मुताबिक दीपावली के दिन लक्ष्मी माता घरों में विरण करती हैं। यदि आपका घर स्वच्छ और साफ रहता है तो लक्ष्मी आती हैं और साल भर तक धन की कमी नहीं होती। लक्ष्मी पूजन के दो समय होते हैं। पहला दोपहर में दूसरा शाम को। दोपहर में अधिकांश रूप से व्यापारी वर्ग ही पूजन करते हैं। वहीं घर पर शाम को पूजन होता है।
लक्ष्मी पूजन के समय
दोपहर में: धनु लग्न मे सुबह 10:28 से 12:31 शुभ चौघडिया मे 10:42 से शुभ रहेगा। उसके बाद मीन लग्न दोपहर 3:42 से तथा मेष लग्न मे सायं 5:07 बजे से सुर्यास्त तक।
रात्रि में: सायं 6:43 बजे से 8:39 बजे तक का मुहूर्त पूजन के लिए अच्छा है। इसमे लग्नेश का छठे भाव मे स्थिति तथा केतु की स्थिति नेष्ट है। अत: विद्वान जनो को इस वर्ष मिथुन लग्न 8:39 बजे से 22:52 बजे तक शुभ है। इसमे भी अमृत का चौघडिया 8:52 से 10:58 तक शुभ होगा।
मध्य रात्रि में: यह समय विशेष पूजन के लिए महानिशीथ काल रात्रि 11:39 बजे से 2:31 बजे तक रहेगा।
No comments:
Post a Comment