पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Thursday, October 20, 2011
Chatisgarh Police: Baster: बस्तर में चुने गए जवानों का पहला प्रशिक्षण सत्र शुरू , सीखेंगे छह माह तक युद्ध कला..
जिले के लिए मंजूर 1800 पदों में से पहले चरण में 517 का चयन किया गया है। इन्हें कानून-व्यवस्था के पालन, आम लोगों से व्यवहार, जंगलवार से लेकर शारीरिक, मानसिक प्रशिक्षण देने की नामजद जवाबदेही तय की जा चुकी है।
चुने गए जवानों का पहला प्रशिक्षण सत्र शुरू होने के पहले पुलिस के सीनियर अफसरों ने सीख दी। एसपी नरेंद्र खरे ने हौसला बढ़ाते कहा कि अनुशासन में रहकर अपने दुश्मनों को खदेड़ ना हमारा पहला लक्ष्य होना चाहिए। एएसपी बीपी राजभानु ने आशा जताई कि जल्द ही अमन-चैन कायम होगा। पुलिस लाइन के मैदान में एसडीओपी अशोक सिंह, अनंत साहू, एसएन सिंह, नरेश चौहान, पीके कुजूर, यादराम साहू, अरूण तिग्गा, संतोष बंजारे, सुरेंद्र सिंग, लक्ष्मी चौहान, लल्लन सिंह आदि मौजूद थे।
ज्ञात हो पूर्व में इन्हें एसपीओ के रूप में निश्चित मानदेय पर सुरक्षा बलों की रहनुमाई के लिए तैनात किया गया था। भौगोलिकता से अच्छी तरह वाकिफ होने से इनकी अहमियत बढ़ गई थी। बाद में सुप्रीम कोर्ट में आदेश पर एसपीओ को निहत्था कर दिया गया। राज्य शासन ने इन्हें पुन: रखने छग सशस्त्र सहायक आरक्षक बल में शामिल करना तय किया।
No comments:
Post a Comment