पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Thursday, November 17, 2011
JK Police: Jammu: जम्मू में भिड़ी पुलिस और पब्लिक, फिर क्या हुआ......
जम्मू। भ्रष्टाचार को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ मंगलवार को रैली निकालने सड़कों पर उतरे पीडीपी कार्यकर्ताओं तथा पुलिस में जमकर धक्का-मुक्की हुई। रैली का नेतृत्व पीडीपी की प्रधान महबूबा मुफ्ती कर रही थी। रैली से पहले उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश फूंकने के लिए उन्हें संबोधित किया। फिर गवर्नमेंट वूमेन कालेज गांधी नगर के सामने सरकार का पुतला भी फूंका तथा जमकर नारेबाजी की। रैली में सैकड़ों की तादाद में लोगों ने हिस्सा लिया।
बड़ी संख्या में महिलाओं ने बच्चों समेत महंगाई, भ्रष्टाचार और विकास कार्य न होने को लेकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए नारेबाजी की। पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच कई मिनट तक रुक-रुक कर हुई झड़प के चलते करीब एक घंटे तक ट्रैफिक जाम लगा। लोगों ने अपने वाहन टेढ़े-मेढ़े करके इधर-उधर खड़े कर दिये। सतवारी तथा एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले लोगों ने गांधी नगर के रास्ते से गुजरना ही बेहतर समझा। गांधी नगर स्थित पीडीपी के कार्यालय से चार सौ से पांच सौ कार्यकर्ताओं का काफिला विक्रम चौक की तरफ बारह बजकर बीस मिनट पर आगे बढ़ा। बड़ी गिनती में महिलाओं ने हिस्सा लिया। पुलिस ने भी रैली को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किये हुए थे। पचास के करीब महिला पुलिस कर्मी भी शामिल थी। पुुलिस ने पीडीपी कार्यालय के सामने मेन रोड पर प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया लेकिन जनसैलाब को रोकना मुश्किल था। थोड़ी दूर जाकर कार्यकर्ताओं को रोक दिया गया। महिलाओं ने दस मिनट तक वहीं बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
No comments:
Post a Comment