पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Sunday, November 6, 2011
UP Police: GRP: अब उत्तर प्रदेश में GRP भी फेसबुक पर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पुलिस अब हाईटेक होती जा रही है। कागजों पर लोगों की एफआईआर लिखने से कतरा रही पुलिस अब इंटरनेट के जरिए लोगों की शिकायतों को दूर करने की बात कर रही है। सिविल पुलिस के बाद अब जीआरपी भी फेसबुक पर आ गयी है। ट्रेनों में होने वाली आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के दावे के साथ जीआरपी ने मंगलवार को विभाग की वेबसाइट शुरू कर दी।
जीआर पी अब फेसबुक के द्वारा लोगों की शिकायतें तो सुनेगी ही साथ ही सुझाव भी लेगी ताकि उसकी प्रणाली में सुधार हो सके। राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे ए.के. जैन ने कहा कि ट्रेनों में कई बार अपराधिक घटनाएं हो जाती है और पीडि़त दूरस्थ स्थान का रहने वाला होता है। ऐसी स्थिति में जीआरपी को तत्काल सूचना न मिल पाने के कारण फौरी कार्यवाही नहीं हो पाती लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
उन्होंने बताया कि इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए राजकीय रेलवे पुलिस ने अपनी वेबसाइट शुरु कर दी। उन्होंने बताया कि अब जीआरपी फेसबुक पर भी आ गयी है। लोग फेसबुक के माध्यम से शिकायत अथवा सुझाव दर्ज करा सकते हैं। जैन ने बताया कि कोई भी व्यक्ति इंटनेट के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है जिसपर तत्काल कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता हिंदी व अंग्रेजी में मेल कर सकते हैं।
इसके लिए ई-मेल पता, मोबाइल अथवा टेलीफोन नंबर अंकित किया जाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि ट्रेन व स्टेशनों के आसपास होने वाली घटनाओं को रोकने व अपराधियों को पकडऩे के लिए जीआरपी ने कुछ क्षेत्रों को चिन्हित कर नई पुलिस चौकीयां स्थापित की हैं। जबकि ट्रेनों में चेनपुलिंग करने वालों के लिए सख्त कानून बनाया गया है और ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ एमएचटी यात्रियों के आरक्षित डिब्बों में चढ़कर दूसरे यात्रियों की सीटों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जतायी कि इस कदम के बाद यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा।
No comments:
Post a Comment