पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Sunday, December 11, 2011
Chhatisgarh Police: पुलिस टीम से मारपीट करने के आरोप में 16 नपे, पुलिस ने राजकार्य में बाधा का केस ठोका..
पुलिस द्वारा नकली सोने की ईंट के आरोपियों को पकडऩे के दौरान छत्तीसगढ पुलिस टीम के साथ मारपीट कर राजकार्य में बाधा डालने के एक मामले में 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी मनोहरलाल मीणा ने बताया कि विडगवा निवासी मुश्ताक, असलम, अकबर, काला उर्फ अरसद, मूवीन, शाकिर, फकरुद्दीन, मजीद, सन्नू, रमजान, फजीत, हक्को उर्फ हाकम, समी उर्फ समयदीन, इमरान, चांदमल व आशू मेव को पुलिस टीम के साथ मारपीट कर राजकार्य में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ रायपुर स्थित थाना गंज पुलिस उपनिरीक्षक रामजी निषाद द्वारा गत वर्ष 13 अप्रेल को पुलिस थाना नगर में नकली सोने की ईंट से ठगी के मामले में गांव विडगवां से आरोपियों की गिरफ्तारी के दौरान 30-40 लोगों के खिलाफ पुलिस टीम के साथ लाठी, डंडा, ईंट व पत्थरों से मारपीट कर राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले में 9 आरोपी पूर्व में गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि अन्य आरोपी अभी तक फरार हैं।
No comments:
Post a Comment