पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Sunday, December 11, 2011
Delhi Police: एमटेक इंजीनियर, तो एमबीए भी, लॉ ग्रेजुएट तो बी फॉर्मा, सबकों भा रही है वर्दी..
नई दिल्ली।। क्या यूथ को उनकी काबिलियत के मुताबिक नौकरी नहीं मिल पा रही है? कम से कम दिल्ली पुलिस में शामिल हुए नए सबइंस्पेक्टरों (एसआई) की प्रोफाइल देखने से ऐसा ही लगता है, जिनमें 14 इंजिनियर और 15 एमबीए भी शामिल हैं।
दिल्ली पुलिस में शनिवार को 344 एसआई शामिल किए गए, जिनमें 68 महिलाएं भी शामिल हैं। यहां हुए एक समारोह में जिन सबइंस्पेक्टरों को शामिल किया गया उनमें एमटेक सहित 14 इंजिनियर और 15 एमबीए शामिल हैं। नए शामिल सबइंस्पेक्टरों में 52 के पास एमए की डिग्री है, दस एमएससी हैं, सात लॉ ग्रेजुएट, चार एम. कॉम, तीन बी.फार्मा, दो एमएड और एक बीपीएड हैं।
344 सबइंस्पेक्टरों में 106 दिल्ली के, 79 हरियाणा के, 76 उत्तर प्रदेश के, 56 राजस्थान से, 15 बिहार से, 4 मध्य प्रदेश से, झारखंड और हिमाचल से 2-2 और पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, उड़ीसा और पंजाब राज्य से 1-1 हैं।
पासिंग आउट परेड के बाद दिल्ली पुलिस के इन नए सबइंस्पेक्टरों को संबोधित करते हुए दिल्ली पुलिस के कमिश्नर बी. के. गुप्ता ने युवा अधिकारियों से कहा कि वे निष्पक्ष रूप से समाज की सेवा करें और कानून को अक्षरश: लागू करें। उन्होंने समाज के कमजोर तबके की रक्षा में पुलिस की भूमिका और लोक हितैषी पुलिस प्रणाली पर जोर दिया।
No comments:
Post a Comment