पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Sunday, January 15, 2012
Punjab Police: Amritsar: विधानसभा चुनाव से परेशान पुलिसकर्मी, रोज हो रही है नए आदेशों की बारिश...
विधानसभा चुनाव की तैयारियों में पुलिस पूरी तरह से जुटी है। रविवार को छुट्टी और बरसात होने के बावजूद पुलिस कमिश्नर आरपी मित्तल और अन्य पुलिस अधिकारी अपने कार्यालयों में बैठे और चुनाव संबंधी कामकाज किया। इसके अलावा देर रात तक पुलिस कमिश्नर अपनी रिहायश जीओ मेस में भी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करते रहे।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रोजाना ही चंडीगढ़ से पुलिस को नए-नए आदेश जारी हो रहे हैं। इन आदेशों का पालन करवाने के लिए पुलिस कमिश्नर आरपी मित्तल अपने अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं। पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। रविवार को छुट्टी का दिन होने के बावजूद पुलिस विभाग के सभी कार्यालय खुले और चुनावी कामकाज हुआ।
चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए नए आदेशों को एडीजीपी चुनाव ने पुलिस कमिश्नर को भेजा। इस आदेश में कहा गया है कि जिले की पूरी पुलिस फोर्स को चुनावी ड्यूटी में लगाया जाए। विभिन्न कोर्सो पर गए सभी पुलिस कर्मियों को चुनावी ड्यूटी के लिए वापस बुला लिया जाए। बिना गृह विभाग की मंजूरी के पुलिस अधिकारियों और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लगाए गए पुलिस कर्मियों को वापस बुला लिया जाए।
चुनावों में गड़बड़ी फैलाने की आशंका को लेकर हिस्ट्रीशीटरों की सूची तैयार करके उनकी गिरफ्तारी की जाए। गिरफ्तार किए गए हिस्ट्रीशीटरों की सूचना रोजाना चंडीगढ़, पंजाब सूचना अधिकारी और पुलिस कमिश्नर कार्यालय को दी जाए।
रविवार को जिस तरह से महानगर में बरसात हुई, ऐसी ही बरसात अगर चुनाव के दिन में हुई तो पुलिस, अर्द्धसैनिक बलों और चुनावी अमले को परेशानी हो सकती है, इसलिए जिला पुलिस को आदेश दिया गया है कि जो भी गाड़ियां पुलिस विभाग द्वारा पंजाब पुलिस के कमांडो, रिजर्व पुलिस बल और अर्द्धसैनिक बलों को मुहैया की गई हैं, मौसम की खराबी के चलते उन पर तिरपाल आदि का भी प्रबंध जिला पुलिस ही करे। चुनावी ड्यूटी के लिए मंगवाई गई दूसरे शहरों, पीएपी, आईआरबी, कमांडो और अर्द्धसैनिक बलों को किसी भी अधिकारी के साथ गनमैन के तौर पर न लगाया जाए।
पुलिस कमिश्नर आरपी मित्तल का कहना है कि वह चुनाव आयोग और पंजाब पुलिस हेडक्वार्टर से जारी होने वाले चुनाव संबंधी आदेशों को लगातार अपने अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों को अवगत करवा रहे हैं। चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक का दौर जारी है।
No comments:
Post a Comment