पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Thursday, January 5, 2012
Rajasthan Police: Jaipur: फेसबुक पर भड़के सीएम, कहा सारे एसपी, कलेक्टर फेसबुक से रहे सावधान, रखे कड़ी नजर..
जयपुर, जागरण संवाद केंद्र। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी जिला कलक्टरों एवं जिला पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने जिले में कानून-व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखने, विशेष शाखा से प्राप्त सूचनाओं को गंभीरता से लेने, विभिन्न प्रकार के माफिया के विरुद्घ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
गहलोत मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिला कलक्टरों, जिला पुलिस अधीक्षकों एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने खासकर सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के प्रयासों को सख्ती से रोकने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि फेसबुक जैसी साइट्स का दुरुपयोग करने पर पिछले दिनों प्रदेश के चार-पांच जिलों में ही साम्प्रदायिक सद्भाव को आंच क्यों आई, इसका आकलन करने की जरूरत है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ ताकतें राज्य में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास कर रही हैं, जिन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वह किसी भी समाज का, किसी भी जाति अथवा धर्म से जुड़े व्यक्ति हों।
उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे प्रयासों से जुडे़ लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि छोटी सी जमीन को लेकर गोपालगढ़ घटना राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आ गई, इसकी पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। श्मशान एवं कब्रिस्तानों की भूमि को लेकर उत्पन्न विवादों का निस्तारण जिला प्रशासन स्तर पर ही किया जाए एवं जिन मामलों में फैसला संभव नहीं हो, ऐसे प्रकरण राज्य सरकार को भेजे जाएं।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जिला पुलिस, प्रशासन एवं संभाग स्तर के अधिकारियों की यह व्यक्तिगत जिम्मेदारी है कि उनके क्षेत्र में कानून-व्यवस्था एवं सांप्रदायिक व जातिगत सद्भाव बना रहे। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी जिले में सांप्रदायिकता की घटनाएं घटित होंगी तो उसकी सीधी जिम्मेदारी वहां के जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की होगी।
No comments:
Post a Comment