पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Wednesday, February 8, 2012
CG Police: Raigarh: छत्तीसगढ़ में ट्रैफिक पुलिस का नया तरीका, शहर में की गांधीगिरी..
आम तौर पर पुलिस जवानों की छवि हाथों में डंडा थामे कड़क मिजाज की ही है, जब उन्हें हाथ जोड़़कर अनुनय-विनय करते देखा जाए, तो इसे गांधीगीरी ही कहा जाएगा। यह सब शहर की बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर की जा रही है। जैसा भी हो, ऐसे में ही सही, यदि यहां की ट्रैफिक दुरुस्त हो जाए, तो शहरवासियों के साथ पुलिस को भी राहत मिलेगी।
शहर की यातायात व्यवस्था काफी खराब है। अव्यवस्थित यातायात के कारण शहर के विभिन्न स्थानों में थोड़े-थोड़े समय में जाम लग जाता है। इसके कारण लोगों को काफी हलाकान होना पड़ता है। हालांकि पुलिस ने इसे दुरुस्त करने के लिए पिछले दिनों स त रूख अपनाया था और वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया था। ट्रैफिक डीएसपी एपी लदेर के नेतृत्व में ढिमरापुर क्षेत्र की सड़क पर खड़े भारी वाहनों पर पहले कार्रवाई की गई थी। यहां सड़क किनारे रखे वाहनों को जब्त किया गया था। उसके बाद पुलिस ने शहर के भीतर भी दुकानों के बाहर सामान रखने वाले व्यवसायियों पर कार्रवाई की थी। इसमें निगम की टीम को भी शामिल किया गया था। हालांकि इससे कुछ दिनों तक यातायात की स्थिति ठीक रही। बाद में स्थिति फिर जस की तस हो गई। मौजूदा समय में लोगों को फिर से यातायात की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अब इसे सुधारने के लिए नए सिरे से प्रयास किया जा रहा है। मंगलवार को एसपी डा. आनंद छाबड़ा ने पैदल भ्रमण करते हुए शहर की ट्रैफिक का जायजा लिया। इसके बाद जो समस्याएं आईं, उसे दूर करने के लिए लोगों को समझाइश देते हुए इसमें सुधार करने के निर्देश दिए।
लिहाजा बुधवार को पुलिस जवानों की अलग-अलग टीम गांधीगीरी करते नजर आई। जवान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नियमों के विपरीत सड़क पर वाहन खड़े करने वालों को हाथ जोड़कर ट्रैफिक नियम का पालन करने का आग्रह कर रहे थे।
No comments:
Post a Comment