पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Sunday, January 27, 2013
Police medal: CRPF: RAF 104 Bn के कमांडेट भूपेंद्र कुमार को पुलिस पदक. CRPF Commandent is awarded police medal.
अलीगढ़ : आरएएफ 104 बटालियन के कमांडेंट भूपेंद्र कुमार को राष्ट्रपति की ओर से मेरिटोरियस सर्विस के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा।
अलीगढ़ के थाना पिसावा के गांव चीती के रहने वाले भूपेंद्र कुमार पुत्र स्व. शंकरलाल वाष्र्णेय को यह सम्मान उनकी उपलब्धियों के लिए दिया जाएगा। सिविल इंजीनियरिंग में बीएससी और बिल्डिंग इंजीनियरिंग में एमएससी करने के बाद 1992 में इन्होंने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में बतौर सहायक कमांडेंट सर्विस ज्वाइन की। शुरुआती दौर में इनकी तैनाती त्रिपुरा, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा, मेघालय के शिलांग आदि जगहों पर हुई। साल 2008 में इन्होंने छत्तीसगढ़ में विशेष अभियान के दौरान दो नक्सलियों को मार गिराया था। इसके लिए इन्हें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक की ओर से डीजी डिस्क एवं आंतरिक सुरक्षा पदक से सम्मानित किया गया था।
No comments:
Post a Comment