पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Saturday, January 26, 2013
Police Medal: J & K Police: जम्मू-कश्मीर पुलिस के 41 पुलिस अधिकारियों को मिला राष्ट्रपति पुलिस मेडल, पुलिस मेडल.. 41 police officials of J&K police confirmed president police medals, police medals.
जम्मू : वर्ष 2012 में उत्कृष्ट एवं विशेष सेवाओं के लिए राज्य पुलिस के 41 अधिकारियों व कर्मियों को प्रेजिडेंट पुलिस तथा पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया। इनमें बहादुरी के लिए राज्य पुलिस के कांस्टेबल दलेर सिंह को मरणोपरांत प्रेडिजेंट पुलिस मेडल से नवाजा गया है। उत्कृष्ट सेवाओं के लिए जिन पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया उनमें पुंछ-राजौरी रेंज के डीआइजी दानिश राणा, डोडा-रामबन रेंज के डीआइजी गरीबदास व अन्य शामिल हैं।
वहीं, राज्य पुलिस ने अपने आठ अधिकारियों व जवानों को गणतंत्र दिवस पर शेर-ए-कश्मीर पुलिस मेडल से सम्मानित करेगी। बहादुरी के लिए पुलिस मेडल पाने वालों में सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस विर्दी कुमार बिर्दी, अतिरिक्त सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस हसीब-उल्ल- रहमान, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस नूर-उल्ल-हुसैन, फॉलोअर अमजद खान, सब इंस्पेक्टर वसीम अहमद, अतिरिक्त सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस मुहम्मद शफी मीर, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस राज कुमार, सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल मुहम्मद खुर्शीद वानी, फॉलोवर ऋषि कुमार, सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल मोरीफत्त हुसैन (मरणोपरांत), सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल शौकत हुसैन, कांस्टेबल सईद गौहर, कांस्टेबल मुनीर अहमद, सब इंस्पेक्टर स्टेजिंग नारबो (मरणोपरांत), कांस्टेबल गुलाम हसन गौजर (मरणोपरांत), अतिरिक्त सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस युगल मन्हास, अतिरिक्त सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस विवेक गुप्ता, फॉलोअर सिकंदर हुसैन, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस अजहर बशीर, सब इंस्पेक्टर मुहम्मद इलियास तथा कांस्टेबल मुहम्मद एजाज शामिल हैं। उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रेजिडेंट पुलिस मेडल पाने वालों में इंस्पेक्टर जरनल ऑफ पुलिस पुलिस हेड-क्वार्टर मुहम्मद सुलेमान सलारिया तथा सीनियर सुपरिंटेंडेंटऑफ पुलिस (सीआइडी) स्पेशल ब्रांच, जम्मू जगदीश लाल शर्मा शामिल हैं।
वहीं, विशिष्ट सेवा के लिए पुलिस मेडल पाने वालों पुलिस कर्मियों में डिप्टी इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस पुंछ राजौरी रेंज दानिश राणा, डिप्टी इंस्पेक्टर आफ पुलिस डोडा रामबन रेंज गरीब दास , डिप्टी इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस अनंतनाग विजय कुमार, सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस जम्मू पुलिस हेड-क्वार्टर मंजूर अहमद शौरी, ज्वाइंट डायरेक्टर प्रोसिक्यूशन राज्य सतर्कता संगठन मुख्तियार अहमद शाह, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस एसडीआरएम दो बटालियन सुदर्शन कुमार बख्शी, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस श्रीनगर सुजा अहमद लट्टू, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस आइआरपी पहली बटालियन जुगल किशोर शर्मा, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस आइआरपी 13 बटालियन रानो देवी, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस स्पेशन स्टाइकिंग ग्रुप विक्रम सिंह, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस लेह पुलिस हेड-क्वार्टर अब्दुल खालिक, इंस्पेक्टर रेलवे पुलिस जम्मू मुहम्मद इकबाल खान, इंस्पेक्टर सिक्योरिटी विंग अलताफ अहमद डार, सब इंस्पेक्टर आइआरपी 2 बटालियन गुलाम हसन बट्ट, सब इंस्पेक्टर पुलिस हेड-क्वार्टर अब्दुल गनी तथा हेड कांस्टेबल शेर-ए-कश्मीर पुलिस अकादमी स्वर्ण सिंह।
शेर-ए-कश्मीर बहादुरी मेडल पाने वालों में सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस बारामूला जुबैर अहमद खान, हेड कांस्टेबल 7 बी बटालियन शब्बीर अहमद, फॉलोअर अब्दुल अहमद मलिक तथा हेड कांस्टेबल गुलजार अहमद शामिल हैं। शेर-ए-कश्मीर उत्कृष्ट सेवा मेडल पाने वालों में इंस्पेक्टर जरनल ऑफ पुलिस हेमंत कुमार लोहिया, इंस्पेक्टर जरनल ऑफ पुलिस सतर्कता संगठन दीपक कुमार, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस शहजादा परवीण तथा असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर तसदूक हुसैन शाह शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment