पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Saturday, January 26, 2013
Police Medals: Delhi Police: दिल्ली पुलिस के 23 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक मिला. 23 police officials of delhi police awarded president police medals
नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर दिल्ली पुलिस के 23 अधिकारी व कर्मियों को विशिष्ठ तथा सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। उत्तर-पश्चिम जिला स्थित भारत नगर थाने में तैनात दिवंगत कांस्टेबल नरेश कुमार को बहादुरी के लिए मरणोपरांत पुलिस पदक (गैलंट्री मैडल) से नवाजा गया है। नरेश कुमार 17 मई 2012 की देर रात अशोक विहार इलाके में एक होमगार्ड के साथ गश्त कर रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि टैंपो पर कुछ बदमाश जा रहे हैं। पीछे से तीन पुलिस वाहन उनका पीछा कर रहे थे। नरेश कुमार भी बहादुरी दिखाते हुए मोटरसाइकिल से बदमाशों का पीछा करने लगे। पीछा करने के दौरान ही बदमाश टैंपो से कांस्टेबल की मोटरसाइकिल में टक्कर मारते हुए भाग निकले। इस हादसे में नरेश कुमार की मौत हो गई थी।
वहीं संयुक्त पुलिस आयुक्त अशोक कुमार सिंह (पी.एंड आइ.), अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अशोक चांद, एसीपी आशा ठाकुर को विशिष्ठ सेवा पदक दिया गया है। विशिष्ट सेवा मेडल पाने वाले अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अशोक चांद जांबाज अधिकारी हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में पार्सल बम मामला सुलझाने सहित स्पेशल सेल में तैनाती के दौरान कई आतंकियों व गिरोह के सरगनाओं को मुठभेड़ में मार गिराया। यही नहीं चांद ने लाल किला आतंकी हमला, संसद हमला सहित अन्य हमले की वारदात को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई। स्पेशल टीम का नेतृत्व करते हुए उन्होंने इंडियन मुजाहिदीन के 11 आतंकियों को गिरफ्तार करने तथा जामा मस्जिद हमला व गोलीबारी, जर्मन बेकरी बम विस्फोट मामले को सुलझाने में भी पेशेवर निपुणता का परिचय दिया।
उधर संयुक्त पुलिस आयुक्त मुकेश कुमार मीणा, संयुक्त पुलिस आयुक्त नुजहत हसन, अतिरिक्त आयुक्त पुलिस जीसी द्विवेदी, पुलिस उपायुक्त बीए गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह अवाना, महेश बत्रा, इंस्पेक्टर मदन गोपाल, पंचम सिंह, एसआइ फूल चंद, एसआइ बलबीर सिंह, सतीश चंद्र, कृष्णा कुमारी, एएसआइ विजय प्रकाश ध्यानी, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार तिवारी, शकील अहमद खान, ओमप्रकाश सिंह तथा विनोद कुमार को सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। यही नहीं वर्तमान में आइजीपी पुदुचेरी के पद पर तैनात आइपीएस रणवीर सिंह कृष्णैया और एसएसपी पुदुचेरी आइपीएस आरए संजीव को भी उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।
वहीं, सिविल डिफेंस में बेहतर सेवाओं के लिए भी तीन अधिकारियों का पदक के लिए चयन किया गया है। निष्काम सेवाभाव से समाज की उत्कृष्ट सेवा के लिए सीनियर चीफ वार्डन राजेंद्र कपूर, आइसीडी (इंस्ट्रक्टर) प्रमोद गुप्ता और महेश चंद शर्मा को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment