पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Sunday, January 20, 2013
Punjab Police: Patiala: रिश्वत लेता ASI गिरफ्तार, SSP साहब ने SHO को किया लाइन हाजिर.. ASI arrested for bribe charges, SSP summoned SHO..
पटियाला। पंजाब पुलिस के एक दारोगा को निगरानी विभाग ने रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। पटियाला के नाभा कोतवाली में तैनात एएसआई बलविंदर सिंह पर आरोप है कि उसने जमीन के मुकदमे में घूस मांगी थी। इसके बाद पीड़ित ने विजिलेंस डिपार्टमेंट में इसकी शिकायत कर दी। फिर विभाग के अफसरों ने एएसआई बलविंदर को बतौर घूस 10 हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
बलविंदर सिंह पटियाला जिले की नाभा कोतवाली में एएसआई के पद पर तैनात है। बलविंदर सिंह पर आरोप है कि एएसआई बलविंदर मकान के एक मुकदमे के आरोपी अंग्रेज सिंह के बदले उसकी पत्नी को ही थाने उठा लाया। इसके बाद 15 हजार रुपये घूस लेकर अंग्रेज सिंह की पत्नी को छोड़ा। इसके बाद एएसआई बलविंदर सिंह ने आरोपी अंग्रेज सिंह से 10 हजार रूपये और मांगे> वक्त पर अंग्रेज सिंह 10 हजार रुपये लेकर होटल पहुंचे होटल सिटी हार्ट में एएसआई बलविंदर सिंह पहले से मौजूद था। जैसे ही अंग्रेज सिंह ने घूस के पैसे एएसआई बलविंदर सिंह को दिए वहां मौजूद विजिलेंस के अफसरों ने रंगे हाथ एएसआई बलविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में फजीहत के बाद पटियाला के एसएसपी ने नाभा कोतवाली के एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया है। जबकि मामले की जांच पटियाला के एसपी की अगुवाई में बनाई गई टीम को सौंप दी गई है।
No comments:
Post a Comment