पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Wednesday, March 6, 2013
Bihar Police: Patna: नक्सल-प्रभावित जिलो में बनेंगे 82 थाने, बिहार पुलिस फोर्स का होगा आधुनिकीकरण. Bihar police to mordenized the force and build 82 more police stations in naxal affected areas.
बिहार के नक्सल प्रभावित जिलों में 170 करोड रुपये की लागत से केंद्र की पुलिस आधुनिकीकरण योजना के तहत 82 पुलिस थानों के भवनों का निर्माण किया जाएगा.
विधानसभा में जदयू सदस्य वीरेंद्र सिंह के प्रश्न के जवाब में संसदीय कार्य मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि अगले 16 महीनों में नक्सल प्रभावित जिलों में स्थित 82 पुलिस थानों की इमारतों का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. 74 पुलिस थानों के भवन का निर्माण शुरू भी कर दिया गया है. इस पर 170 करोड रुपये की लागत आयेगी. केंद्र प्रायोजित पुलिस आधुनिकीकरण योजना के तहत थाना भवन का निर्माण होगा.
उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन 74 थानों के भवनों को अगले 10 से 14 महीने में पूरा कर लिया जाएगा. केंद्र सरकार ने नक्सल प्रभावित जिलों के 85 थानों के निर्माण के लिए 170 करोड रुपये दिये हैं.
No comments:
Post a Comment