पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Wednesday, March 6, 2013
MP Police: Shivpuri: अगवा बच्चे का शव मिला तो गुस्साई भीड़ ने पुलिस को पीटा. angry mob gone ransack after found the body of abducted child.
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में फिरौती के लिए अपहृत मासूम का शव मिलने के बाद सोमवार रात से शुरू हुई तोड़फोड़ और आगजनी का दौर जारी है। भीड़ ने मंगलवार सुबह एक पुलिस अधिकारी के वाहन को आग के हवाले कर दिया। शहर के कारोबारी कमल गोयल के नौ साल के बेटे उत्सव गोयल का फिरौती के लिए किए गए अपहरण और बाद में उसकी हत्या के बाद से शिवपुरी में भीड़ हिंसक हो गई है। मंगलवार की सुबह भीड़ ने जलमंदिर क्षेत्र में एक पुलिस अधिकारी के वाहन को आग लगा दी। लोगों में पुलिस के रवैये को लेकर नाराजगी बनी हुई है।
शहर में बढ़ते तनाव को देखते हुए आसपास के जिलों से पुलिस बल बुला लिया गया है और भीड़ को काबू में करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने मासूम के अपहरण और हत्या के आरोप में निजी स्कूल के वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है।
उत्सव का अपहरण शनिवार को कर लिया गया था, जब वह ट्यूशन पढ़ने जा रहा था। अपहरणकर्ताओं ने फिरौती भी मांगी थी। सोमवार को उत्सव का शव मिला, जिसके बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा। भीड़ ने पुलिस कोतवाली पर हमला बोलने के बाद वाहनों को आग लगा दी और कई एटीएम तथा चौराहों पर जमकर तोड़फोड़ की। इसके अतिरिक्त माधव चौक पर लगी एक प्रतिमा को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
Shivpuri: Tension gripped Shivpuri town on Monday as police fired in air to disperse a mob that went berserk after word spread about the body of an abducted boy lying in nearby Amola forest, police said. Utsav Goyal, a class VI student of a local school, was allegedly kidnapped by unidentified persons on March 2 from Vivekanad Colony when he was on his way to a tuition class, official sources said.
The abductors later demanded a ransom of Rs five lakh from the boy's father who is a property dealer. As the news spread in the evening that Utsav was murdered by his captors and his body was lying in Amola forest, an agitated mob vandalised Kotwali police station, torched several deserted vehicles, including a police van, parked on the police station campus.
Three ATMs were also damaged by the mob, they said. The sources said police fired two rounds in air, and added that there are no reports of injuries and the situation is tense but under control.
No comments:
Post a Comment