पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Wednesday, March 6, 2013
Punjab Police: Chandigarh: रात में नए IG साहब का खौफ, लेकिन दिन में बल्ले-बल्ले. chandigarh traffic police seem attentive during night as the news IG mostly takes round,
चंडीगढ: रात में पुलिस की कार्य प्रणाली को सुधारने के लिए भले ही शहर में आए नए आई.जी. साहब ने रात को सरप्राइज चैकिंग शुरू की है। जिस कारण पुलिसकर्मियों ने रात के समय आई.जी. साहब का खौफ दिखाई देने लगा है लेकिन इसके उलट दिन के समय पुलिस की कार्यशैली को कैसे दुरूस्त किया जाए। इस पर कोई अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है। जिस कारण दिन में शहर की सड़कों पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी बेखौफ होकर मनमर्जी से काम कर रहे हैं।
पजांब केसरी की टीम ने जब दिन के समय सड़कों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी पर नजर डाली तो पाया कि कई जगह वह ड्यूटी छोड़ आराम से गाड़ी में आराम फरमा रहे थे। वही दूसरी और एक टैम्पो में बैठी महिला पुलिस आराम फरमा रही थी। तीसरी तरफ पिकाडली चौक पर ड्यूटी छोड़ ट्रैफिक पुलिस कर्मी मार्कीट में लोगों से गप्पे लड़ा रहा था।
No comments:
Post a Comment