पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Tuesday, March 5, 2013
Punjab Police: Mandi: ट्रैफिक पुलिसवालों को मिलेंगे मॉस्क. traffic policemen to wear masks to avoid pollution.
मंडी गोबिंदगढ़ : जिला फतेहगढ़ साहिब के ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी अब एक नई पोशाक में दिखाई देंगे। जिले में बनाए गए ट्रैफिक मार्शलों के सुझाव पर जिले के सभी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को जल्दी ही मास्क उपलब्ध होंगे। जिला पुलिस प्रमुख हरदयाल सिंह मान ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी सारा दिन वाहनों से उठने वाली धूल फाकते है तथा वाहनों से निकलने वाला जहरीला धुआं भी उनकी सेहत के लिए हानिकारक होता है। इसलिए जल्दी ही जिला ट्रैफिक पुलिस को मास्क दिए जा रहे हैं। इससे पुलिसवालों को काफी सुविधा होगी।
इस संबंध में जिला ट्रैफिक मार्शल विनय अग्रवाल का कहना है कि पिछले 15 दिनों से वह अपने साथी मार्शलों के साथ शहर के विभिन्न इलाकों में लोगों को ट्रैफिक पर जागरूक करने के लिए पुलिस कर्मियों के साथ खड़े होते है। इस दौरान टै्रफिक मार्शलों ने महसूस किया कि ऐसे हालातों में काम करना किसी भी मनुष्य के लिए घातक है, जिससे पुलिस कर्मी घातक बीमारियों का शिकार हो सकते है। उनकी इस कठिनाई को दूर करने के उद्देश्य से मार्शलों ने एसएसपी को सुझाव दिया था, जबकि टै्रफिक मार्शल गुलशन छाबड़ा ने पुलिस कर्मियों का एक निश्चित समय के बाद मेडिकल चेकअप करवाने का भी सुझाव दिया।
गौर हो कि जिले का स्टील टाउन मंडी गोबिंदगढ़ औद्योगिक शहर होने के कारण पंजाब के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक है। वाहनों से निकलने वाले धुंए के साथ निकलने वाले रसायन सांस व कैंसर जैसे घातक रोगों के कारण बन रहे हैं।
No comments:
Post a Comment