पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Wednesday, July 24, 2013
Delhi Police: Women in Police Force: दिल्ली पुलिस के इतिहास में नया रिकार्ड, पहली बार कोई महिला आईपीएस होंगी नंबर-२. first time in delhi police, a woman IPS officer will be at nmber two level.
नई दिल्ली।। दिल्ली पुलिस के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब कोई महिला आईपीएस कमिश्नर के बाद नंबर-2 यानी स्पेशल कमिश्नर (प्रशासन) का पदभार संभालेंगी। अभी तक इन दोनों पदों पर कोई भी महिला अफसर नहीं पहुंच सकी हैं।
गोल्फ-2 की इस कुर्सी पर बैठने वाली महिला तिहाड़ जेल की डीजी विमला मेहरा होंगी। दिल्ली पुलिस में स्पेशल कमिश्नर (विजिलेंस) पी. कामराज तिहाड़ जेल के नए डीजी होंगे। यह जानकारी दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार के टॉप आधिकारिक सूत्रों ने दी है।
सूत्रों के मुताबिक, सप्ताह के अंत तक इन दोनों अफसरों के बारे में तैनाती के नए आदेश आ जाएंगे। 31 जुलाई को दिल्ली पुलिस को बी. एस. बस्सी के रूप में नए कमिश्नर मिल जाएंगे। वह अभी तक दिल्ली पुलिस में नंबर-2 यानी स्पेशल कमिश्नर (प्रशासन) हैं। सूत्रों ने बताया कि बस्सी के कमिश्नर बनने के बाद यह पद खाली हो जाएगा। उनके बाद फिर इस पायदान पर स्पेशल कमिश्नर (प्रशासन) की अहम जिम्मेदारी 1978 बैच की आईपीएस विमला मेहरा संभालेंगी।
विमला मेहरा अगस्त 2012 में तिहाड़ जेल की डीजी बनी थीं। इससे पहले वह दिल्ली पुलिस में ही स्पेशल कमिश्नर (सिक्यूरिटी) थी। वह तिहाड़ जेल में मौजूदा कमिश्नर नीरज कुमार की जगह गई थीं। तिहाड़ जेल में रहते हुए उन्होंने कई काम किए। कैदियों के लिए सेमी-ओपन जेल खोलने की योजना को उन्होंने ही अमलीजामा पहनाया।
नीरज कुमार 31 जुलाई को रिटायर हो रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि पिछले साल 16 दिसंबर को साउथ दिल्ली में चलती बस में फिजियोथेरपी की स्टूडेंट के साथ गैंग रेप की वारदात हुई थी। इसके बाद दिल्ली में किसी महिला को पुलिस कमिश्नर बनाने की मांग ने जोर पकड़ा था।
अब सूत्रों का कहना है कि भले ही कमिश्नर कोई महिला न बन पाई हों, मगर फिर भी महिला के दिल्ली पुलिस में नंबर-2 होने से दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा के लिए और अधिक काम हो सकेगा। इससे पहले तिहाड़ जेल में डीजी के पद पर महिला के तौर पर केवल किरण बेदी ही रही थीं।
सूत्रों ने बताया कि 1987 बैच के आईपीएस पी. कामराज को तिहाड़ जेल का नया डीजी बनाया जाएगा। दिल्ली पुलिस में स्पेशल कमिश्नर (विजिलेंस) से पहले कामराज साउथ-ईस्टन रेंज के जॉइंट कमिश्नर थे। इनके अलावा भी दिल्ली पुलिस में और कई पदों पर जल्द ही नए अधिकारियों की नियुक्ति की जानी है। खासतौर से नए कमिश्नर का एसओ कौन होगा? इस पर कई अफसरों के नाम चल रहे हैं।
courtsy- nbt.
No comments:
Post a Comment