पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Tuesday, March 10, 2015
Hariyana: Faridabad: चंडीगढ़ की तर्ज पर फरीदाबाद में बनेगा नया ट्रैफिक पुलिस प्लान
इंडस्ट्रियल सिटी की सड़कों पर सुगम ट्रैफिक देने के लिए फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस नया ट्रैफिक प्लान लागू करने की तैयारी कर रही है। पुलिस का प्रयास है कि वह चंडीगढ़ की तर्ज कर यहां भी लोगों को ट्रैफिक सिस्टम दे सके। इसके लिए पुलिस नो पार्किंग में खड़े होने वाले वाहनों को क्रेन से खिंचवाकर पुलिस लाइन में भिजवाएगी। बिना सीट बेल्ट लगाए, बिना हेलमेट पहने व मोबाइल पर बात करते हुए ड्राइविंग करने वालों पर कार्रवाई के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। तेज गति से चलने वाले वाहनों को दाहिने लेन में चलवाने की कवायद की जाएगी और अवैध कटों को बंद कराया जाएगा। किसी दुर्घटनावश या किसी दूसरी वजहों से नैशनल हाइवे -2 पर ट्रैफिक ब्लॉक हो जाता है तो ट्रैफिक मैनेजमेंट के तहत सूरजकुंड रोड व बाइपास रोड को अल्टरनेटिव रूट के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा।
वाहन खींच ले जाएगी क्रेन : अक्सर लोगों के जहां-तहां वाहनों के पार्क कर देने से जाम की समस्या पैदा हो जाती है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस की दो क्रेनें सड़कों पर रहेगी और जहां भी नो पार्किंग में वाहन पार्क मिलेगा उसको खींचकर पुलिस लाइन में छोड़ेंगी।
No comments:
Post a Comment