Monday, March 9, 2015

Orissa: Kendrapada: शराब विरोधी प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला, 13 पुलिसकर्मी सहित थाना प्रभारी घायल

ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में शराब विरोधी प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमले के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि राजधानी भुवनेश्वर से लगभग 160 किलोमीटर दूर नामातारा गांव में एक हजार से अधिक स्थानीय लोगों ने शराब विरोध रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने शराब की एक दुकान में तोड़फोड़ की। जब पुलिस ने लोगों को रोकने की कोशिश की तो गांव वालों ने उन पर पथराव और हमला किया। प्रदर्शनकारियों ने एक पुलिस वाहन में भी आग लगा दी और एक अग्निशमन वाहन को नष्ट कर दिया। पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार गजभिए ने बताया, ''प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने मजबूरन लाठीचार्ज किया और हवा में गोलियां चलाई।'' उन्होंने कहा कि इस घटना में थाना प्रभारी सहित 13 पुलसिकर्मी घायल हो गए। इसमें नौ ग्रामीण भी घायल हुए हैं। उन्होंने कहा, ''यहां स्थिति तनावग्रस्त लेकिन नियंत्रण में हैं। हमने पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में छह गांववालों को गिरफ्तार किया है।'' - See more at: http://www.livehindustan.com/news/desh/national/article1-Orissa-Police-arrest-39-39-473321.html#sthash.mnYeAzbb.dpuf

No comments:

Post a Comment