पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Sunday, October 18, 2015
CG Police: Mahasamund: नेहा चंपावत होंगी महासंमुद की नई एसपी. neha champawat is new SP of mahasamund dist.
पद्भार ग्रहण करने के बाद शनिवार 17 अक्टूबर स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकारों से मुलाकात करते हुए नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक नेहा चम्पावत ने कहा कि भारत युवा देश है। पूरा विश्व भारत की युवा शक्ति की ओर देख रहा है। युवा शक्ति को सकारात्मक दिशा देकर निःसंदेह विकासात्मक कार्य किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि केवल पुलिस टीम ही समाज में बेहतरी नहीं ला सकती। अपराध रोकने में पुलिस के साथ ही आम नागरिक की भी अहम जिम्मेदारी है, इसलिए उनका अनुभव कहता है कि अपराधमुक्त जिला बनाने में युवा पीढ़ी मददगार है। उन्होंने कहा कि जिले में महिला उत्पीड़न के मामलों के लिए महिला डेस्क को मजबूत करने, बाल अपराधों के मामले में चाइल्ड डेस्क बनाने का प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि बतौर डीएसपी महासमुंद उनकी पहली पदस्थापना रही है। इसलिए यह जिला उनके लिए नया नहीं है। उहोंने बतौर एसपी जिले के लिए बेहतर से बेहतर कार्य करने की मंशा व्यक्त की।
ज्ञात हो कि नेहा चंपावत वर्ष 2003 में दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए, एलएलबी करने के बाद वे 2004 बैच की आईपीएस अधिकारी छत्तीसगढ़ में प्रथम पुलिस अधिकारी के रूप में पदस्थ हुई थीं। उन्होंने महासमुंद जिले में ही एसडीओपी पद से अपने नौकरी की शुरुआत की। इसके बाद वे प्रदेश के दुर्ग-भिलाई में सीएसपी, एडिशनल एसपी व कमांडेंड 7वीं वाहिनी के रुप में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। श्रीमती चंपावत ने धमतरी और कोरिया जिले में पुलिस अधीक्षक के पद पर रहकर अपनी सेवाएं दी हैं। वे पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक (प्रशासन) तथा सीआईडी वर्ष 2012 से 2014 की अवधि में भारत सरकार में प्रयुक्त प्रतिनियुक्ति पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में बतौर जोनल डायरेक्टर रहकर राजस्थान में मादक पदार्थ तस्करी तथा मनी लॉड्ररिंग के खिलाफ कार्य कर चुकी हैं। उन्होंने वर्तमान में एआईजी, सीआईडी के रूप में साइबर क्राइम, संगठित अपराध, मानव तस्करी एवं इन्वेटिगेशन के क्षेत्र में कार्य की है। श्रीमती चंपावत एनसीडी में जोनल डायरेक्टर रहकर मास्को में ड्रग एवं आतंकवाद में रणनीति बनाने के लिए भारतीय टेलीकेशन में भी कार्य कर चुकी हैं। जिसमें यूएएस तथा रसिया के साथ संयुक्त रणनीति बनाकर इस विषय पर कार्य करने की रूपरेखा बनाई है।
- See more at: http://naidunia.jagran.com/chhattisgarh/mahasmund-sp-deepak-jha-police-transfer-neha-champawat-farewell-514183#sthash.7HoDpZ2Y.dpuf
TSTRANSCO AE Recruitment
ReplyDeleteTSTRANSCO Jr Lineman (JLM) Recruitment
TSTRANSCO AE, AEE Recruitment
TSTRANSCO AEE Recruitment
TSTRANSCO AE Eligibility Criteria