Tuesday, August 23, 2011

Rajasthan Police: राजस्गृथान के गृहमंत्री के निशाने पर भरतपुर के एसपी

जयपुर. भरतपुर एसपी हिंगलाज दान की विदेश यात्रा विवादों के घेरे में आ गई है। गृह मंत्री शांति धारीवाल ने भरतपुर रेंज की मीटिंग से पहले बिना बताए एसपी के विदेश यात्रा पर जाने को घोर आपत्तिजनक आचरण बताते हुए कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री, एसीएस गृह और डीजीपी को पत्र लिखा है।

क्या है मामला : धारीवाल ने सभी संभाग मुख्यालयों पर कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए रेंज मीटिंग रखी थी। भरतपुर रेंज की मीटिंग 2 अगस्त को भरतपुर थी। इस बैठक में जब गृह मंत्री गए तो वहां एसपी को नहीं दिखे। पूछने पर एसपी के विदेश यात्रा पर होने की जानकारी मिली। गृह मंत्री का तर्क है कि जब मीटिंग पहले से तय थी तो उससे पहले एसपी का बाहर जाना कई सवाल खड़े करता है। जब एसपी ही बैठक में नहीं होगा तो कानून व्यवस्था पर क्या चर्चा होगी?


मैं अनुमति लेकर गया था

सबसे अनुमति लेकर ही विदेश दौरे पर गया हूं, बिना अनुमति कोई कैसे जा सकता है, मैंने डीओपी से भी अनुमति ली थी।
-हिंगलाज दान, एसपी, भरतपुर

अनुमति दी ही नहीं

पुलिस मुख्यालय ने भरतपुर एसपी को विदेश यात्रा के लिए कोई छुट्टी या अनुमति नहीं दी।
-हरिश्चंद्र मीना, डीजीपी

Bihar Police: फील्ड ड्यूटी से हटाये गए 56 अक्षम पुलिस अधिकारी

पटना. बिहार में अपराध नियंत्रण में 'अक्षम' 56 पुलिस अधिकारियों को फील्ड ड्यूटी से हटाकर अपराध अनुसंधान और विशेष शाखा में नियुक्ति की कार्रवाई प्रारम्भ कर दी गई है। राज्य के पुलिस महानिदेशक नीलमणि ने शनिवार को बताया कि इनमें छह पुलिस निरीक्षक तथा 50 पुलिस सहायक निरीक्षक हैं। उन्होंने बताया कि इनमें 50 पुलिस सहायक निरीक्षक बतौर थानेदार किसी न किसी थाने में तैनात थे।


CM ने दिया था अपराध नियंत्रण पर अंकुश लगाने का निर्देश

उल्लेखनीय है कि जुलाई के अंत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 72 घंटे के दौरान दो बार पुलिस महानिदेशक को बुलाकर राज्य में अपराध नियंत्रण पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया था। इसके बाद पुलिस महानिदेशक ने सभी क्षेत्रीय पुलिस उप महानिरीक्षकों को क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों के कार्यो का पुनर्मूल्यांकन कर रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को देने का निर्देश दिया था। रिपोर्ट मिलने के बाद उक्त कार्रवाई की गई है।

अब होगा पुलिस उपाधीक्षकों के प्रदर्शन का मूल्यांकन

नीलमणि के मुताबिक हटाये गये अधिकारियों की अपराध अनुसंधान तथा विशेष शाखा में तैनाती की जायेगी तथा इन थानों में नये अधिकारियों को भेजा जाएगा। सूत्रों के अनुसार अगस्त के अंत तक राज्य में पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन होना तय माना जा रहा है।

UP Police: पुलिस हिरासत में कितनी मौतें : इलाहाबाद हाईकोर्ट, तीन सप्ताह में हलफनामा कोर्ट को देना है

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने प्रदेश में पुलिस अभिरक्षा में ज्यादती व मौत की घटनाओं के पिछले एक वर्ष के ब्योरा मांगा है। साथ ही, यह भी पूछा है कि हिरासत में मौत के लिए दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध क्या कार्रवाई की गई। राज्य सरकार को तीन सप्ताह में अपना जवाब जरिए हलफनामा कोर्ट को देना है। न्यायमूर्ति इम्तियाज मुर्तजा तथा न्यायमूर्ति जयश्री तिवारी की खंडपीठ ने यह आदेश पीयूसीएल की तरफ से दाखिल जनहित याचिका पर दिया है।
याचिका पर अधिवक्ता केके राय व रजनीकांत राय ने बहस की। याचिका के अनुसार गाजीपुर दिलदार नगर के फुल्ली गांव के निवासी 60 वर्षीय शंभू कुशवाहा को उनके दो पुत्रों सहित पुलिस पकड़ लाई। इनके विरुद्ध सिकंदर कुशवाहा ने भादंसं की धारा 323, 504, 506 के तहत दिलदार नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने शंभू की पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में 6 पुलिसकर्मियों के खिलफ धारा 302 व 504 भादंसं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
याचिका में मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस अभिरक्षा में मौत के मामले में सबसे ऊपर है। याचिका में पीलीभीत के बरखेड़ा थाने की करोर पुलिस चौकी में रामपाल, आजमगढ़ के गंभीरपुर थाने में कमलेश सिंह, मुरादाबाद के गल शहीद थाने में सलीम व बाराबंकी के घुघेटर थाने में हिरासत में हुई मौतों का उल्लेख करते हुए पिछले एक वर्ष के दौरान हुई मौतों का ब्योरा मंगाने की मांग की गई है।

Monday, August 22, 2011

Police Jokes: सरकारी नाई ने बाल काटते समय कपिल सिब्बल से पूछा.....

सरकारी नाई ने बाल काटते समय कपिल सिब्बल से पूछा: "साहब यह स्विस बैंक वाला क्या लफड़ा है?"
सिब्बल: "अबे तू बाल काट रहा है या इन्क्वारी कर रहा है!?"
नाई: "सॉरी, अब नहीं पूछूँगा.."
अगली बार नाई ने चिदम्बरम साहब से पूछा:- "यह काला धन क्या होता है।"
चिदम्बरम... चिल्लाये और बोले:- "तुम हमसे ये सवाल क्यूँ पूछता है।"
अगले दिन नाई से सीबीआई की टीम ने पूछताछ की:- "क्या तुम बाबा या अन्ना के एजेंट हो?"
नाई: "जी नहीं साहबजी.."
सीबीआई: "तो फिर तुम बाल काटते वक़्त काग्रेस के नेताओं से फालतू के सवाल क्यूँ करते हो..!?"
नाई: "साहब, ना जाने क्यूँ स्विस बैंक और काले धन के नाम पर इनके बाल खड़े हो जाते है और मुझे बाल काटने में आसानी हो जाती है. इसलिए पूछता रहता हूँ...."

Mumbai Police: Cyber Crime: Protect Your Personal Computer

Use the latest version of a good anti-virus software package which allows updation from the Internet.
Use the latest version of the operating system, web browsers and e-mail programs.
Don’t open e-mail attachments unless you know the source. Attachments, especially executables (those having .exe extension) can be dangerous.
Confirm the site you are doing business with. Secure yourself against "Web-Spoofing". Do not go to websites from email links.


Create passwords containing atleast 8 digits. They should not be dictionary words. They should combine upper and lower case characters.
Use different passwords for different websites.
Send credit card information only to secure sites.
Use a security program that gives you control over "Cookies" that send information back to websites. Letting all cookies in without monitoring them could be risky.

Mumbai Police: Cyber Crime: Online Safety Tips

Online Safety Tips
We all know that the Internet is a cool place to hang with friends and check out new things. But don’t forget about the Internet’s risks and dangers. If you’re going to use the Web, do it safely! Here are some suggestions on what you should and shouldn’t be doing online to help protect you against the bad stuff.
Be careful online.
Never reveal personally – identifiable information online. A lot of creeps use the Internet to take advantage of other people, especially kids and teens. Never reveal any personally-identifiable information online, whether it’s on your profile page or in a blog, chatroom, instant messenger chat or email.


Always use a screen name instead of your real name.
Never give out your address, telephone number, hangout spots or links to other websites or pages where this information is available.
Be careful about sending pictures to people you do not know very well.
Never tell people personal or private information about your friends or family.
Never assume you’re completely anonymous online. Even if you don’t put personal information online, there are different ways that people can still figure out who you are and where you live.
Never share your password with other people (except for your parents).
Your passwords to websites, email accounts and instant messenger services should not be shared with friends or strangers. Your friends may not be as safe as you are and may unknowingly subject you to danger. You should, however, share your passwords with your parents if they ask so they can make sure you’re using the Internet safely.
Never arrange meetings with strangers.
Just because you’ve seen a person’s picture and read his or her profile, does not mean you know them. Many people online lie about who they are and what their intentions are. Just because someone seems nice online, does not mean they really are. They could be trying to hurt you. Never arrange a meeting with a stranger you’ve met online. Even meeting a stranger in a crowded place could be dangerous as he could follow you home. If you wish to meet an online friend in person, talk to your parents and arrange a time and place where your friend can meet your parents first, just in case. If you are worried about your parents meeting one of your online friends, you probably shouldn’t be friends with them in the first place.
Don’t believe everything you read or see online.


Be wary of everything you see online unless it is from a trusted source. People lie about their age, who they are, what they look like, where they live, how they know you and what their interests are. Also, a lot of websites and emails contain information that is misleading or just plain untrue. If a person or deal sounds too good to be true, it probably is. Ask your parents to help you figure out what information is really true.
Don’t download files or software without your parents’ permission.
There are a lot of files on the Internet that are unsafe to download to a computer. Some files will bombard you with pop-up ads all day long. Some files will actually track everything you and your family does on your computer, including your logins, passwords and credit card information, which criminals then use to steal money from you and do other harm. There is no easy way to tell which files are bad and which are ok to download. That free desktop wallpaper you want to download might also steal your parents’ credit card information. Ask your parents before you download any files or software from the Internet.
Don’t respond to inappropriate messages or emails.
Some people send inappropriate messages just to see if you will respond. If you do, you are simply encouraging them to send more inappropriate material to you. Don’t respond to inappropriate messages. Instead, talk to your parents about how to report them to the right place.


Don’t post inappropriate content.
. If you post information about tennis, you will attract people who are interested in tennis. If you post inappropriate content or pictures, you will attract people who have inappropriate interests. If you post jokes, photos or other content that contain sexual references you will probably attract people who are only interested in talking about sex. Be mindful of what you are communicating to the rest of the online world through the content you put onto the Internet.
Be leery of personal questions from strangers.
People you don’t know who ask personal questions are often up to no good. Don’t continue communicating with strangers who ask you personal questions. Talk to your parents about how to block them from communicating with you and report them to the right place.
Don’t be bullied into fights.
People tend to say things online that they would never say in person. Some people even say rude and malicious things, sometimes just to see if you will respond. Don’t respond to these people. Instead, talk to your parents about how to block them from communicating with you and report them to the right place.
Don’t use adult sites.
There are some websites that kids just should not use. Don’t use websites that contain adult content or that facilitate communication with older adults. No matter how much you think you know about the Internet, there are some people and places you just aren’t ready to deal with. Enjoy websites that are designed for people your own age.
Understand what you put online will be there forever.
Assume that everything you put online—- every email you write, every picture you post, every blog or journal entry you post—- will be accessible on the Internet forever. Many search engines copy Internet pages and save them for viewing even after the pages are no longer online. Think about that before you post anything online. Do you really want pictures or blog entries to be seen 10 years from now?

KN Police: Banglore Thief: चोर का ऐसा कारनामा आपने आज तक शायद ही सुना होगा

बेंगलुरु।। चोर का ऐसा कारनामा आपने आज तक शायद ही सुना होगा। बेंगलुरु का यह मामूली सा चोर घर में घुसता था और चोरी नहीं करता था। वह घर के बेडरूम और बाथरूम में कैमरे फिट कर चला जाता था। और इसके बाद शुरू होती थी असली कहानी।

यह चोर एक बार फिर घर में सेंध लगाता था और अपने लगाए कैमरे लेकर निकल जाता था। इसके बाद कैमरे में कैद घर के सदस्यों के बेहद अंतरंग पलों की रिकॉर्डिंग से वह उन्हें ब्लैकमेल करने लगता था। उसने इस तरह से करीब डेढ़ करोड़ रुपये कमाए। यह चोर अब बेंगलुरु पुलिस की गिरफ्त में है।


बेंगलुरु पुलिस के मुताबिक मदुरै का रहने वाले परमेश्वरन को वाहन चोरी के आरोप में मई में ही गिरफ्तार किया गया था। वह बेल पर छूट कर बाहर आ गया था। लेकिन पुलिस तब तक उसकी इस कारस्तानी से नावाकिफ थी। बेंगलुरु के एक आईटी प्रफेशनल ने डीसीपी से इसकी शिकायत की तो जांच के बाद परमेश्वरन की पूरी पोल पट्टी खुली।

मामले की जांच करने वाले पुलिस अधिकारी ने बताया, 'परमेश्वरन कैमरे में कैद अंतरंग दृश्यों की सीडी बना लेता था और उसके पीछे अपना कॉन्टेक्ट नंबर लिखकर घर में छोड़ आता था। जब कोई पुरुष उसे कॉन्टेक्ट करता तो वह पैसे की डिमांड करता। और अगर कॉलर कोई महिला होती तो वह उससे सेक्स की डिमांड करता था। यही नहीं पुलिस में शिकायत करने पर वह विडियो को इंटरनेट पर डालने और उनके दोस्तों और सहकर्मियों को देने की धमकी देता।'

एक शख्स से तो परमेश्वरन ने 10 लाख रुपये तक ऐंठ लिए थे। पुलिस के मुताबिक उसने इस तरह से करीब डेढ़ करोड़ रुपये वसूले थे।

मई 2011 में परमेश्वर को पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में गिरफ्तार भी किया था, लेकिन वह जल्द ही बेल पर छूट गया था। उसके छूटने के बाद पुलिस को शिकायतें मिलने लगीं कि कोई बेडरूम सीन की रिकॉर्डिंग कर उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है।

पुलिस को जांच के बाद शक हुआ और परमेश्वर को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ के बाद उसने सारी बातें उगल दीं। पुलिस ने उसके कब्जे से 4 सीडी और मोबाइल क्लिप बरामद की है।