Tuesday, August 23, 2011

Rajasthan Police: राजस्गृथान के गृहमंत्री के निशाने पर भरतपुर के एसपी

जयपुर. भरतपुर एसपी हिंगलाज दान की विदेश यात्रा विवादों के घेरे में आ गई है। गृह मंत्री शांति धारीवाल ने भरतपुर रेंज की मीटिंग से पहले बिना बताए एसपी के विदेश यात्रा पर जाने को घोर आपत्तिजनक आचरण बताते हुए कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री, एसीएस गृह और डीजीपी को पत्र लिखा है।

क्या है मामला : धारीवाल ने सभी संभाग मुख्यालयों पर कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए रेंज मीटिंग रखी थी। भरतपुर रेंज की मीटिंग 2 अगस्त को भरतपुर थी। इस बैठक में जब गृह मंत्री गए तो वहां एसपी को नहीं दिखे। पूछने पर एसपी के विदेश यात्रा पर होने की जानकारी मिली। गृह मंत्री का तर्क है कि जब मीटिंग पहले से तय थी तो उससे पहले एसपी का बाहर जाना कई सवाल खड़े करता है। जब एसपी ही बैठक में नहीं होगा तो कानून व्यवस्था पर क्या चर्चा होगी?


मैं अनुमति लेकर गया था

सबसे अनुमति लेकर ही विदेश दौरे पर गया हूं, बिना अनुमति कोई कैसे जा सकता है, मैंने डीओपी से भी अनुमति ली थी।
-हिंगलाज दान, एसपी, भरतपुर

अनुमति दी ही नहीं

पुलिस मुख्यालय ने भरतपुर एसपी को विदेश यात्रा के लिए कोई छुट्टी या अनुमति नहीं दी।
-हरिश्चंद्र मीना, डीजीपी

No comments:

Post a Comment