रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के जावरा कस्बे में फेसबुक पर एक समुदाय विशेष के खिलाफ टिप्पणी कर लोगों की भावनाएं भड़काने वाले आरोपी को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया तथा फेसबुक से उसके द्वारा की गई टिप्पणी को हटा दिया गया।
पुलिस ने बताया कि जावरा में रहने वाले सुशील जैन ने एक समुदाय विशेष के धर्मग्रंथ के बार में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के कारण संबंधित समुदाय के लोग कल बेहद आक्रोशित हो गये थे।
इस समुदाय के लोगों ने कल देर रात को जावरा पुलिस थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शित किया था। दोषी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद आक्रोशित लोगों ने घेराव बंद कर दिया था।
पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के बाद तड़के आरोपी सुशील जैन को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बाद में फेसबुक पर डाली गई आपाजिनक टिप्पणी को भी हटा दिया है।
पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Friday, September 16, 2011
Rajasthan Police: Jodhpur: ANM Bhavri devi: बहुचर्चित एएनएम भंवरी देवी अपहरण कांड शहाबुद्दीन पर शक की सुई, पता बताने वाले को ईनाम...
जोधपुर।बहुचर्चित एएनएम भंवरी देवी अपहरण कांड की मुख्य कड़ी पीपाड़ का शहाबुद्दीन है। वही अपनी बोलेरो में भंवरी का अपहरण कर ले गया और उसी ने भंवरी को उत्तर प्रदेश की गैंग को सौंपा था। शहाबुद्दीन ने किसके इशारे पर भंवरी का अपहरण किया, यह खुलासा उसकी गिरफ्तारी के बाद ही हो पाएगा। पुलिस ने शहाबुद्दीन की सूचना देने वाले को इनाम देने घोषणा की है। पुलिस ने गुरुवार को उसके घर की तलाशी ली।
इस बीच पुलिस सीकर में पकड़े गए अशोक माली को झांसी से जोधपुर ले आई है। उससे गहन पूछताछ की जा रही है। अशोक ने अपने दो साथियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं। पुलिस की इस मशक्कत के बावजूद भंवरी का अब तक सुराग नहीं लगा है। इस मामले में गिरफ्तार ठेकेदार सोहनलाल को गुरुवार को दुबारा कोर्ट में पेश कर 19 सितंबर तक पुन: रिमांड पर लिया गया है।
तीन दिन बाद फरार हुआ शहाबुद्दीन
भंवरी की गुमशुदगी दर्ज होने पर पुलिस ने पीएचईडी ठेकेदार सोहनलाल को हिरासत में लिया था। भंवरी सोहनलाल से कार के पैसे लेने का कह कर घर से निकली थी। सोहनलाल के कहने पर ही भंवरी बिलाड़ा आई थी, वहां से शहाबुद्दीन उसे अपनी बोलेरो में बैठा कर ले गया और यूपी की गैंग के हवाले कर दिया। शहाबुद्दीन तीन दिन तक पीपाड़ में रहा, वह 4 सितंबर को फरार हुआ और 5 सितंबर को अपहरण का मुकदमा दर्ज हो गया। तब से वह पुलिस के हाथ नहीं लगा।
अशोक ने पुलिस को गुमराह किया
पुलिस ने अपहरण कांड में सोहनलाल, शहाबुद्दीन और यूपी की गैंग के रूप में कड़ियां जोड़ी हैं। शहाबुद्दीन ने सोहनलाल का उपयोग किया और अशोक ने पुलिस को गुमराह कर दिया। पुलिस अशोक को सीधे झांसी और ओराई ले गई और वहां उसके कहे अनुसार जमीन की खुदाई की, मगर भंवरी का शव नहीं मिला। फिर वह अपने बयान से पलट गया। अशोक ने अब गहन पूछताछ के बाद अपने दो साथियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं।
अशोक ने फंसाया परमानंद को
यूपी का अशोक माली अपने पिता के साथ पहले चूरू में रहता था। कुछ समय पहले वह आर्म्स एक्ट के मुकदमे में गिरफ्तार हुआ था। उसे शक था कि परमानंद भोजक की मुखबिरी से पुलिस ने उसे पकड़ा है। इसलिए अशोक ने पुलिस को अपने साथी के रूप में परमानंद का नाम बता दिया। पुलिस ने तीन दिन उससे पूछताछ की, गुरुवार को उसे छोड़ दिया।
इस बीच पुलिस सीकर में पकड़े गए अशोक माली को झांसी से जोधपुर ले आई है। उससे गहन पूछताछ की जा रही है। अशोक ने अपने दो साथियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं। पुलिस की इस मशक्कत के बावजूद भंवरी का अब तक सुराग नहीं लगा है। इस मामले में गिरफ्तार ठेकेदार सोहनलाल को गुरुवार को दुबारा कोर्ट में पेश कर 19 सितंबर तक पुन: रिमांड पर लिया गया है।
तीन दिन बाद फरार हुआ शहाबुद्दीन
भंवरी की गुमशुदगी दर्ज होने पर पुलिस ने पीएचईडी ठेकेदार सोहनलाल को हिरासत में लिया था। भंवरी सोहनलाल से कार के पैसे लेने का कह कर घर से निकली थी। सोहनलाल के कहने पर ही भंवरी बिलाड़ा आई थी, वहां से शहाबुद्दीन उसे अपनी बोलेरो में बैठा कर ले गया और यूपी की गैंग के हवाले कर दिया। शहाबुद्दीन तीन दिन तक पीपाड़ में रहा, वह 4 सितंबर को फरार हुआ और 5 सितंबर को अपहरण का मुकदमा दर्ज हो गया। तब से वह पुलिस के हाथ नहीं लगा।
अशोक ने पुलिस को गुमराह किया
पुलिस ने अपहरण कांड में सोहनलाल, शहाबुद्दीन और यूपी की गैंग के रूप में कड़ियां जोड़ी हैं। शहाबुद्दीन ने सोहनलाल का उपयोग किया और अशोक ने पुलिस को गुमराह कर दिया। पुलिस अशोक को सीधे झांसी और ओराई ले गई और वहां उसके कहे अनुसार जमीन की खुदाई की, मगर भंवरी का शव नहीं मिला। फिर वह अपने बयान से पलट गया। अशोक ने अब गहन पूछताछ के बाद अपने दो साथियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं।
अशोक ने फंसाया परमानंद को
यूपी का अशोक माली अपने पिता के साथ पहले चूरू में रहता था। कुछ समय पहले वह आर्म्स एक्ट के मुकदमे में गिरफ्तार हुआ था। उसे शक था कि परमानंद भोजक की मुखबिरी से पुलिस ने उसे पकड़ा है। इसलिए अशोक ने पुलिस को अपने साथी के रूप में परमानंद का नाम बता दिया। पुलिस ने तीन दिन उससे पूछताछ की, गुरुवार को उसे छोड़ दिया।
Bihar Police: Patna: नालंदा लाठीचार्ज मामले में थानाध्यक्ष सहित 41 पुलिसकर्मी लाइनहाजिर...
बिहार के नालंदा जिले में नूरसराय थाना परिसर में बुधवार को महिलाओं सहित पुरुषों पर बर्बर लाठीचार्ज के मामले में पुलिस मुख्यालय ने थानाध्यक्ष सहित 41 पुलिसकर्मियों को शुक्रवार को हटा दिया।
पटना से मामले की जांच करने पहुंचे पुलिस मुख्यालय के अपर महानिदेशक राजवर्धन शर्मा ने 14 सितंबर को नूरसराय थाना परिसर में चंडासी गांव की महिलाओं सहित ग्रामीणों पर बर्बर लाठीचार्ज के मामले में थानाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह सहित 41 पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर कर दिया।
शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि इस घटना के आरोप में थाना अध्यक्ष, छह पुलिस अधिकारियों, 20 सिपाही, 10 होमगार्ड और चार हवलदारों को लाइनहाजिर कर दिया गया। उन्हें दूसरे स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि चंडासी गांव की महिला रीना कुमारी उर्फ सुषमा की कथित हत्या के मामले की जांच की प्रगति की जानकारी लेने के लिए गांव के लोग बुधवार को थाना परिसर में डीआईजी विनीत विनायक और पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा के पास पहुंचे थे। यहां स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसमें करीब एक दर्जन महिलाएं घायल हो गयी थी।
शर्मा ने कहा कि इस मामले के जांच अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक दिलीप कुमार झा को जांच कार्य से अलग कर दिया गया है। नालंदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला है और मीडिया में लाठीचार्ज की घटनाओं के प्रसारण के बाद यह मुद्दा सुर्खियों में आ गया था।
मुख्यमंत्री ने गुरुवार को इस मामले की जांच अपर पुलिस महानिदेशक (पुलिस मुख्यालय) को करने के निर्देश दिये थे। इस मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य मानवाधिकार आयोग ने भी पुलिस महानिदेशक को दो सप्ताह के भीतर जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।
चंडासी गांव निवासी रामबालक कुमार ने अपनी पत्नी रीना उर्फ सुषमा कुमारी की हत्या करने का आरोप थाने के सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) अशोक कुमार पर लगाया है। पुलिस पर उसे बचाने का आरोप लगाया है। महिला चंडासी पंचायत की ग्राम कचहरी सचिव थी।
लाठीचार्ज की घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने इस मामले में एएसआई अशोक कुमार, पुलिसकर्मी नागेश्वर और होमगार्ड जवान विभूति झा को पहले ही निलंबित कर दिया है।
वहीं राज्य महिला आयोग की दो सदस्यों सविता नटराजन और रेणु सिन्हा ने अस्पताल में भर्ती घायल महिलाओं का हालचाल पूछा और सारे मामले की जानकारी ली। उन्होंने घटना को निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि जांच के बाद वे अपनी रिपोर्ट महिला आयोग की अध्यक्ष को देंगी
पटना से मामले की जांच करने पहुंचे पुलिस मुख्यालय के अपर महानिदेशक राजवर्धन शर्मा ने 14 सितंबर को नूरसराय थाना परिसर में चंडासी गांव की महिलाओं सहित ग्रामीणों पर बर्बर लाठीचार्ज के मामले में थानाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह सहित 41 पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर कर दिया।
शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि इस घटना के आरोप में थाना अध्यक्ष, छह पुलिस अधिकारियों, 20 सिपाही, 10 होमगार्ड और चार हवलदारों को लाइनहाजिर कर दिया गया। उन्हें दूसरे स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि चंडासी गांव की महिला रीना कुमारी उर्फ सुषमा की कथित हत्या के मामले की जांच की प्रगति की जानकारी लेने के लिए गांव के लोग बुधवार को थाना परिसर में डीआईजी विनीत विनायक और पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा के पास पहुंचे थे। यहां स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसमें करीब एक दर्जन महिलाएं घायल हो गयी थी।
शर्मा ने कहा कि इस मामले के जांच अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक दिलीप कुमार झा को जांच कार्य से अलग कर दिया गया है। नालंदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला है और मीडिया में लाठीचार्ज की घटनाओं के प्रसारण के बाद यह मुद्दा सुर्खियों में आ गया था।
मुख्यमंत्री ने गुरुवार को इस मामले की जांच अपर पुलिस महानिदेशक (पुलिस मुख्यालय) को करने के निर्देश दिये थे। इस मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य मानवाधिकार आयोग ने भी पुलिस महानिदेशक को दो सप्ताह के भीतर जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।
चंडासी गांव निवासी रामबालक कुमार ने अपनी पत्नी रीना उर्फ सुषमा कुमारी की हत्या करने का आरोप थाने के सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) अशोक कुमार पर लगाया है। पुलिस पर उसे बचाने का आरोप लगाया है। महिला चंडासी पंचायत की ग्राम कचहरी सचिव थी।
लाठीचार्ज की घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने इस मामले में एएसआई अशोक कुमार, पुलिसकर्मी नागेश्वर और होमगार्ड जवान विभूति झा को पहले ही निलंबित कर दिया है।
वहीं राज्य महिला आयोग की दो सदस्यों सविता नटराजन और रेणु सिन्हा ने अस्पताल में भर्ती घायल महिलाओं का हालचाल पूछा और सारे मामले की जानकारी ली। उन्होंने घटना को निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि जांच के बाद वे अपनी रिपोर्ट महिला आयोग की अध्यक्ष को देंगी
Bihar Police: Patna: सीवान में हिरासत में मौत का मामला गरमाया, लोगों का सदर अस्पताल में हंगामा...
सीवान। बिहार के सीवान जिले के नगर थाने में चोरी के एक मामले में बंद आरोपी की हिरासत में ही मौत हो गई है। घटना से आक्रोशित लोगों ने सदर अस्पताल में हंगामा किया और सड़क मार्ग अवरुद्ध किया। पुलिस के अनुसार चोरी के एक मामले में गोविंद राजभार को गिरफ्तार किया गया था। गुरुवार की रात इसने शौचालय में ही गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दौरान उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर, मुतकों के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से गोविंद की हालत खराब हो गई थी और अंत में पुलिस ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। सीवान के पुलिस उपाधीक्षक सत्यनाराण कुमार ने शुक्रवार को बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
इधर, पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल लाए जाने के बाद लोगों ने जमकर हंगामा मचाया और बाहर सड़क मार्ग अवरुद्ध कर दिया।
इधर, मुतकों के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से गोविंद की हालत खराब हो गई थी और अंत में पुलिस ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। सीवान के पुलिस उपाधीक्षक सत्यनाराण कुमार ने शुक्रवार को बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
इधर, पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल लाए जाने के बाद लोगों ने जमकर हंगामा मचाया और बाहर सड़क मार्ग अवरुद्ध कर दिया।
Bihar Police: Patna: नालंदा लाठीचार्ज मामले में मानवाधिकार आयोग का नोटिस मिला, दो पुलिस वाले निलंबित...
नालंदा/पटना।। बिहार में नालंदा जिले के नूरसराय थाने के आसपास बुधवार शाम पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के मामले में दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) को मामले की जांच करने का आदेश दिया है।
नालंदा के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र राणा ने गुरुवार को बताया कि प्रथम दृष्टया मामले में दोषी पाए गए दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है, जिसमें सिपाही विभूति झा और होमगार्ड का जवान नागेश्वर शामिल है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार नूरसराय थाना के चंडासी गांव निवासी रामबालक कुमार की पत्नी सुषमा उर्फ रीना पिछले 25 अगस्त से लापता है। ग्रामीणों का कहना है कि रीना की हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है। पीड़ित परिवार पुलिस के असहयोगात्मक रवैये के बाद पिछले दिनों मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जाकर गुहार लगाई थी।
मुख्यमंत्री ने पूरे मामले की जांच पटना के क्षेत्रीय पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआइजी) विनीत विनायक को करने का निर्देश दिया था। बुधवार शाम को विनायक नूरसराय थाने पहुंचकर लोगों से बात ही कर रहे थे कि कुछ लोगों ने थाने में पत्थरबाजी शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार इस पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके बाद पुलिस को पथराव कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने महिलाओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। लाठीचार्ज में एक दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए। मुख्यमंत्री ने पूरे मामले की जांच अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) राज्यर्वद्घन शर्मा को सौंप दिया है।
नालंदा के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र राणा ने गुरुवार को बताया कि प्रथम दृष्टया मामले में दोषी पाए गए दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है, जिसमें सिपाही विभूति झा और होमगार्ड का जवान नागेश्वर शामिल है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार नूरसराय थाना के चंडासी गांव निवासी रामबालक कुमार की पत्नी सुषमा उर्फ रीना पिछले 25 अगस्त से लापता है। ग्रामीणों का कहना है कि रीना की हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है। पीड़ित परिवार पुलिस के असहयोगात्मक रवैये के बाद पिछले दिनों मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जाकर गुहार लगाई थी।
मुख्यमंत्री ने पूरे मामले की जांच पटना के क्षेत्रीय पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआइजी) विनीत विनायक को करने का निर्देश दिया था। बुधवार शाम को विनायक नूरसराय थाने पहुंचकर लोगों से बात ही कर रहे थे कि कुछ लोगों ने थाने में पत्थरबाजी शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार इस पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके बाद पुलिस को पथराव कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने महिलाओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। लाठीचार्ज में एक दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए। मुख्यमंत्री ने पूरे मामले की जांच अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) राज्यर्वद्घन शर्मा को सौंप दिया है।
Police Property: सभी पुलिस मित्र मकान खरीदने से पहले RBI की ये रिपोर्ट ज़रुर देखे...
NHB RESIDEX – RESIDENTIAL HOUSING PRICE INDEX
Quarterly Update April - June, 2011
1. Scope and Coverage of the Index
NHB RESIDEX tracks the housing prices in the select 15 cities. The latest Residex is for the quarter April-June 2011. The Residex has been constructed for 15 cities and has taken into account the price trends for residential properties in different locations and zones in each city as per classification devised for the purpose. The classification has been designed so as to give the most representative Index for each city based on the transactions in the market and data collected from various sources. The data are put through a Model that depicts the actual behaviour of the market and throws up the Index. This initiative seeks to provide a better understanding of the trends in the Residential property market and its various nuances. The trends also seek to bring greater transparency in the property market. As the Residex evolves, it is expected to bring greater uniformity and standardisation in the valuation of properties across the industry.
2. Uses of NHB RESIDEX
The Index also helps the general consumers and property buyers and borrowers in their decision-making by enabling comparisons over time and across cities and localities and the emerging trends. This information has a critical bearing on the credit evaluation by the lenders and assessment of the value (present and potential) of the security against the loan. NHB RESIDEX can be a useful indicator for estimating the value of property to be financed and also assess the adequacy of security cover on the outstanding loan. Users can also identify the potential markets for business and service at the city level. Builders and developers may also benefit from the index by assessing the demand scenario in a locality, and mapping the housing needs in different parts of the country. NHB RESIDEX may be useful to policy makers, banks, housing finance companies, builders, developers, investors and individuals.
3. Price Movement for the quarter April-June 2011
The movement in prices of residential properties has shown increasing trend in cities covered under NHB RESIDEX during the quarter April-June, 2011 in comparison to the previous quarter.
Rising Trend: Residential housing prices in 12 cities have shown rise in prices in this quarter ended June, 2011 (April-June, 2011) over the previous quarter ended March, 2011 (Jan-Mar, 2011). The cities which have shown the maximum increase are Bhopal (33.73%) and Faridabad (33.38%) followed by Kochi (24.30%), Surat (16.60%), Delhi (16.29%), Chennai (13.39%), Hyderabad (9.93%), Bengaluru (5.07%), Mumbai (3.33%), Ahmedabad (2.45%), Lucknow (2.16%), Pune (1.10%).
Declining Trend: There are 2 cities which have shown decline in prices over the previous quarter namely Kolkata (-8.21%) and Jaipur (-4.70%).
Patna has not shown any change over the previous quarter.
CITY WISE HOUSING PRICE INDEX
CITY WISE HOUSING PRICE INDEX (UPDATING UPTO QUARTER APRIL – JUNE 2011)
The Index has been constructed for 15 cities and updated upto the quarter ended June-2011. Residential housing prices in 12 cities have shown rise in prices in this quarter ended June, 2011 (Apr-Jun, 2011) over the previous quarter ended March, 2011 (Jan-Mar, 2011).
The cities which have shown the maximum increase are Bhopal (33.73%) and Faridabad (33.38%) followed by Kochi (24.30%), Surat (16.60%), Delhi (16.29%), Chennai (13.93%), Hyderabad (9.93%), Bangaluru (5.07%), Mumbai (3.33%), Ahmedabad (2.45%), Lucknow (2.16%) and Pune (1.10%).
There are 2 cities which have shown decline in prices over the previous quarter namely Kolkata (-8.21%) and Jaipur (-4.70%). Patna has not shown any change over the previous quarter.
Quarterly Update April - June, 2011
1. Scope and Coverage of the Index
NHB RESIDEX tracks the housing prices in the select 15 cities. The latest Residex is for the quarter April-June 2011. The Residex has been constructed for 15 cities and has taken into account the price trends for residential properties in different locations and zones in each city as per classification devised for the purpose. The classification has been designed so as to give the most representative Index for each city based on the transactions in the market and data collected from various sources. The data are put through a Model that depicts the actual behaviour of the market and throws up the Index. This initiative seeks to provide a better understanding of the trends in the Residential property market and its various nuances. The trends also seek to bring greater transparency in the property market. As the Residex evolves, it is expected to bring greater uniformity and standardisation in the valuation of properties across the industry.
2. Uses of NHB RESIDEX
The Index also helps the general consumers and property buyers and borrowers in their decision-making by enabling comparisons over time and across cities and localities and the emerging trends. This information has a critical bearing on the credit evaluation by the lenders and assessment of the value (present and potential) of the security against the loan. NHB RESIDEX can be a useful indicator for estimating the value of property to be financed and also assess the adequacy of security cover on the outstanding loan. Users can also identify the potential markets for business and service at the city level. Builders and developers may also benefit from the index by assessing the demand scenario in a locality, and mapping the housing needs in different parts of the country. NHB RESIDEX may be useful to policy makers, banks, housing finance companies, builders, developers, investors and individuals.
3. Price Movement for the quarter April-June 2011
The movement in prices of residential properties has shown increasing trend in cities covered under NHB RESIDEX during the quarter April-June, 2011 in comparison to the previous quarter.
Rising Trend: Residential housing prices in 12 cities have shown rise in prices in this quarter ended June, 2011 (April-June, 2011) over the previous quarter ended March, 2011 (Jan-Mar, 2011). The cities which have shown the maximum increase are Bhopal (33.73%) and Faridabad (33.38%) followed by Kochi (24.30%), Surat (16.60%), Delhi (16.29%), Chennai (13.39%), Hyderabad (9.93%), Bengaluru (5.07%), Mumbai (3.33%), Ahmedabad (2.45%), Lucknow (2.16%), Pune (1.10%).
Declining Trend: There are 2 cities which have shown decline in prices over the previous quarter namely Kolkata (-8.21%) and Jaipur (-4.70%).
Patna has not shown any change over the previous quarter.
CITY WISE HOUSING PRICE INDEX
CITY WISE HOUSING PRICE INDEX (UPDATING UPTO QUARTER APRIL – JUNE 2011)
The Index has been constructed for 15 cities and updated upto the quarter ended June-2011. Residential housing prices in 12 cities have shown rise in prices in this quarter ended June, 2011 (Apr-Jun, 2011) over the previous quarter ended March, 2011 (Jan-Mar, 2011).
The cities which have shown the maximum increase are Bhopal (33.73%) and Faridabad (33.38%) followed by Kochi (24.30%), Surat (16.60%), Delhi (16.29%), Chennai (13.93%), Hyderabad (9.93%), Bangaluru (5.07%), Mumbai (3.33%), Ahmedabad (2.45%), Lucknow (2.16%) and Pune (1.10%).
There are 2 cities which have shown decline in prices over the previous quarter namely Kolkata (-8.21%) and Jaipur (-4.70%). Patna has not shown any change over the previous quarter.
Tuesday, September 13, 2011
Chhattisgarh Police: Raipur: पुलिस का आरोप, नक्सलियों को पैसे देने के मामले में आंख चुरा रहे एस्सार के अधिकारी....
नक्सलियों को सुरक्षा के एवज में रकम मुहैया कराने के मामले में जांच के घेरे में आए एस्सार समूह के शीर्ष अधिकारी छत्तीसगढ़ पुलिस का सहयोग नहीं कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में बिल्कुल सहयोग नहीं मिल रहा है।
दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अंकित गर्ग ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, 'बयान दर्ज कराने के लिए महाप्रबंधक की आज पेशी थी, लेकिन वह नहीं आए।' गर्ग ने बताया कि अब इस बारे में एस्सार के अधिकारी को नोटिस जारी किया जा रहा है, जिसमें उन्हें जांच अधिकारी के सामने पेश होने और इस मसले पर कंपनी का रुख स्पष्टï करते हुए अपना बयान दर्ज कराने को कहा गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रतिबंधित संगठन को पैसा देने के मामले में ठेकेदार ने साफ तौर पर कंपनी का नाम लिया है। इसलिए एस्सार के अधिकारियों को इस बारे में अपना पक्ष रखना चाहिए। गर्ग का कहना है, 'एस्सार के अधिकारी जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।'
लेकिन एस्सार के प्रवक्ता ने इस मामले में सफाई पेश की है। प्रवक्ता ने आज बताया कि महाप्रबंधक यात्रा कर रहे थे, इसलिए बयान दर्ज कराने के लिए नहीं पहुंच सके। अब वह मंगलवार को बयान दर्ज कराएंगे। प्रवक्ता ने दावा किया कि पूछताछ में कंपनी हर तरह का सहयोग कर रही है।
सुरक्षा के लिए रकम मुहैया कराए जाने का खुलासा दंतेवाड़ा में कंपनी के ठेकेदार बी के लाला की गिरफ्तारी से हो सका। उसे पुलिस ने उस वक्त धर दबोचा था, जब वह कंपनी को नुकसान नहीं पहुंचाने के एवज में नक्सलियों को 15 लाख रुपये देने जा रहा था। दंतेवाड़ा नक्सली समस्या से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में है और वहां सर्वाधिक ग्रस्त जिलों में है और वहां एस्सार समूह का लंबा चौड़ा कारोबार है। वहां किरांडुल के पास कंपनी का 80 लाख टन सालाना क्षमता वाला लौह अयस्क परिष्कार संयंत्र है। यहां से वह लौह अयस्क विशाखापत्तनम स्थित अपने ही पेलेट संयंत्र को भेजती है। यह अयस्क तरल रूप में 267 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन से भेजा जाता है। यह दुनिया की दूसरी सबसे लंबी पाइपलाइन है।
पूछताछ के दौरान लाला ने किरांडुल में भारतीय स्टेट बैंक से 15 लाख रुपये निकालकर ले जाने की बात को स्वीकार भी किया है। यह रकम लिंगाराम कोडोपी को दी जानी थी, जो नक्सलियों का समर्थक था। कोडोपी को भी पलनार से गिरफ्तार कर लिया गया। लाला के बयान के आधार पर ही पुलिस ने किरांडुल परियोजना के महाप्रबंधक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की थी।
केंद्रीय कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री चरण दास महंत ने कहा है कि वह कथित रूप से एस्सार कंपनी द्वारा नक्सलियों को धन दिए जाने के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री को अवगत कराएंगे तथा मामले की जांच कराने का आग्रह करेंगे।
दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अंकित गर्ग ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, 'बयान दर्ज कराने के लिए महाप्रबंधक की आज पेशी थी, लेकिन वह नहीं आए।' गर्ग ने बताया कि अब इस बारे में एस्सार के अधिकारी को नोटिस जारी किया जा रहा है, जिसमें उन्हें जांच अधिकारी के सामने पेश होने और इस मसले पर कंपनी का रुख स्पष्टï करते हुए अपना बयान दर्ज कराने को कहा गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रतिबंधित संगठन को पैसा देने के मामले में ठेकेदार ने साफ तौर पर कंपनी का नाम लिया है। इसलिए एस्सार के अधिकारियों को इस बारे में अपना पक्ष रखना चाहिए। गर्ग का कहना है, 'एस्सार के अधिकारी जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।'
लेकिन एस्सार के प्रवक्ता ने इस मामले में सफाई पेश की है। प्रवक्ता ने आज बताया कि महाप्रबंधक यात्रा कर रहे थे, इसलिए बयान दर्ज कराने के लिए नहीं पहुंच सके। अब वह मंगलवार को बयान दर्ज कराएंगे। प्रवक्ता ने दावा किया कि पूछताछ में कंपनी हर तरह का सहयोग कर रही है।
सुरक्षा के लिए रकम मुहैया कराए जाने का खुलासा दंतेवाड़ा में कंपनी के ठेकेदार बी के लाला की गिरफ्तारी से हो सका। उसे पुलिस ने उस वक्त धर दबोचा था, जब वह कंपनी को नुकसान नहीं पहुंचाने के एवज में नक्सलियों को 15 लाख रुपये देने जा रहा था। दंतेवाड़ा नक्सली समस्या से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में है और वहां सर्वाधिक ग्रस्त जिलों में है और वहां एस्सार समूह का लंबा चौड़ा कारोबार है। वहां किरांडुल के पास कंपनी का 80 लाख टन सालाना क्षमता वाला लौह अयस्क परिष्कार संयंत्र है। यहां से वह लौह अयस्क विशाखापत्तनम स्थित अपने ही पेलेट संयंत्र को भेजती है। यह अयस्क तरल रूप में 267 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन से भेजा जाता है। यह दुनिया की दूसरी सबसे लंबी पाइपलाइन है।
पूछताछ के दौरान लाला ने किरांडुल में भारतीय स्टेट बैंक से 15 लाख रुपये निकालकर ले जाने की बात को स्वीकार भी किया है। यह रकम लिंगाराम कोडोपी को दी जानी थी, जो नक्सलियों का समर्थक था। कोडोपी को भी पलनार से गिरफ्तार कर लिया गया। लाला के बयान के आधार पर ही पुलिस ने किरांडुल परियोजना के महाप्रबंधक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की थी।
केंद्रीय कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री चरण दास महंत ने कहा है कि वह कथित रूप से एस्सार कंपनी द्वारा नक्सलियों को धन दिए जाने के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री को अवगत कराएंगे तथा मामले की जांच कराने का आग्रह करेंगे।
Subscribe to:
Posts (Atom)