Saturday, October 8, 2011

Chhatisgarh Police: Raipur: Naxal Problem: देश के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस थानों की कार्यशैली होगी और दुरुस्त, नए भवनों, रिहायशी परिसरों और बंकरों का निर्माण के लिए 400 थानों को 30 लाख -30 लाख रुपये की पहली किस्त मिली...

देश के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस थानों की कार्यशैली को और दुरुस्त करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने 120 करोड़ रुपये स्वीकृत किये हैं। सरकारी सूत्रों ने इस संबंध में बताया कि स्वीकृत राशि में से देशभर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के 400 थानों को 30 लाख रुपये की पहली किस्त से नए भवनों, रिहायशी परिसरों और बंकरों का निर्माण पुलिस बल के लिए हथियार तथा दूरसंचार के उपकरणों की खरीद की जायेगी।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश के 83 नक्सल प्रभावित जिलों में 400 थानों को मजबूत करने का फैसला किया था और प्रत्येक थाने पर दो करोड़ रुपये खर्च किये जाने हैं। दो करोड़ रुपये की इस राशि में से केंद्र सरकार की तरफ से एक करोड़ 60 लाख रुपये और शेष 40 लाख रुपये की राशि राज्य सरकारों को मुहैया करानी है।

MP Police: यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे होशंगाबाद के एडीशनल एसपी अनिल कुमार मिश्रा, RI और Addl SP के बीच ठनी...

होशंगाबाद। यौन उत्पीड़न के एक मामले ने होशंगाबाद पुलिस का असली चेहरा उजागर कर दिया है। आरोपों से घिरे दागी अफसर एडीशनल एसपी अनिल कुमार मिश्रा के खिलाफ अब तक जांच तो आगे बढ़ी नहीं, अलबत्ता उत्पीड़न के मामले को उजागर करने वाले आरआई के खिलाफ गबन की एफआईआर जरूर दर्ज कर ली गई है। मामला साफ है आला अफसर किसी भी तरह दबाव बनाकर यौन उत्पीड़न के आरोपों को रफा-दफा करने में जुटे हुए हैं। क्या है मामला एक महिला नव आरक्षक ने जिले के एडीशनल एसपी मिश्रा के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए। शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि इस कृत्य के लिए सविता नामक एक महिला कांस्टेबल ने मध्यस्थता की और जबरिया एएसपी से नजदीकी बढ़ाने का दबाव बनाया। मामला आरआई देवेंद्र सिंह यादव के संज्ञान में आया तो एएसपी और आरआई में भिड़ंत हो गई। अब एएसपी ने लंबित पड़ी जांच का पिटारा खोला और आरआई यादव के खिलाफ गबन की एफआईआर दर्ज करवा दी।
जांच पर आंच आला अफसर भी जानते हैं कि दागी अफसर के पद पर बने रहते हुए निष्पक्ष जांच संभव नहीं है, फिर भी विभाग ने एएसपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। यहां तक कि जांच तक उन्हें अवकाश पर भी भेजने की जहमत नहीं उठाई। डीआईजी छुट्टी पर होशंगाबाद पुलिस के इस गंभीर मामले के उजागर होने के साथ ही रेंज डीआईजी ए.के. गुप्ता अवकाश पर चले गए। बताया जाता है कि जिले में पुलिस के दो गुट बने हुए हैं। एक गुट में एएसपी है तो दूसरे गुट में आरआई। दोनों के गॉडफादर अपने-अपने मातहतों को बचाने में जुटे हैं। बात से बचते रहे इस मामले पर जब आईजी होशंगाबाद रेंज विजय कटारिया और एसपी रूचि वर्द्धन मिश्र से बात करनी चाही तो दोनों कन्नी काट गए। कटारिया ने फोन नहीं उठाया और रूचि ने फोन काट दिया। डीआईजी ने जरूर बात की, लेकिन उन्होंने छुट्टी पर होने का कहकर टाल-मटोल कर दी। आदिवासी उत्पीड़न का भी मामला यौन उत्पीड़न से पीडित नव आरक्षक आदिवासी है। इस लिहाज से पुलिस को एएसपी और मध्यस्थ आरक्षक के खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम का मामला तो अब तक दर्ज कर लेना चाहिए था। लेकिन आला अफसर दागियों को बचाने के लिए टाल मटोल कर रहे हैं।
सरकार गंभीर होशंगाबाद पुलिस के इस रूप पर प्रदेश सरकार सख्त नजर आ रही है। गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता ने पत्रिका से बातचीत में कहा कि वे जल्द ही इस मामले पर पूरी रिपोर्ट तलब करेंगे। दोषी कितना भी बड़ा अधिकारी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। ...उधर कलेक्टर पर छींटे छिंदवाड़ा . कलेक्टर पवन शर्मा पर वहां के निलंबित सीएमएचओ डॉ. एसआर चौहान ने चरित्र हनन के आरोप लगाए हैं। चौहान की मानें तो कलेक्टर हर रात उनसे अवांछित मांग करते थे। चौहान ने इस संबंध में कमिश्नर से मुख्यमंत्री व राष्ट्रपति तक शिकायत की। जबलपुर संभागायुक्त रवींद्र पस्तोर ने चौहान को निलंबित कर दिया। इस मामले पर जब पस्तोर से "पत्रिका" ने बात की तो उन्होंने कहा कि उनके पास शिकायत आई है। इसकी वे जांच कराएंगे। फिलहाल कुछ भी कहना उचित नहीं। पस्तोर ने यह जरूर कहा कि सीएमएचओ पर कुछ कर्मचारियों को स्थाई करने के मामले में धांधली के आरोप लगे थे, जिसकी जांच कलेक्टर ने की। इसके आधार पर ही उनका निलंबन हुआ है।

Friday, October 7, 2011

BREAKING NEWS: आप सभी को बधाई...POLICE NEWS अब 12 हजार हिट्स के क्लब में शामिल हो गया।..

दोस्तों, आप सभी के साथ का नतीजा है कि हम इतने कम समय में 12 हजार हिट्स के मुकाम को पार गए हैं। आप सब के साथ पता ही नहीं चला कि कब तीन अंकों से चार अंकों का सफर पूरा हुआ और कब हम पांच अंकों को भी पार कर गए। ये बताता है कि POLICE NEWS हम सभी पुलिस साथियों के बीच संवाद का, बातचीत का एक जरिया बनते जा रहा है। आप सभी के सुझाव आमंत्रित है। ब्लॉग पर अपनी लिखी बातें डालें। जय हिंद।

HAPPY DUSHHERA..Shubh BijoyoDashmi..

WISH U ALL POLICE MEN AND THEIR FAMILIES A....VERY VERY ... HAPPY DUSHHERA...

Saturday, October 1, 2011

UP Police: Police Appointment: यूपी डीजीपी रेस में थे 11 दावेदार, आखिरकार जीते बृजलाल...

लखनऊ।। यूपी में डीजीपी की कुर्सी के लिए एक बार फिर रेस शुरू हो गई है। इनमें मुख्य रूप से स्पेशल डीजीपी ए. के. गुप्ता, बृजलाल एवं वी. के. सिंह शामिल हैं। हालांकि इस पद के दावेदार 8 अन्य सीनियर अफसर भी हैं, लेकिन बृजलाल को इस पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। शुक्रवार को यूपी के डीजीपी आर. के. तिवारी रिटायर हो रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार मायावती सरकार चाहती है कि बृजलाल ही डीजीपी की कुर्सी पर बैठें और यूपी असेंबली इलेक्शन की कमान संभाले। लेकिन संभावना यह भी है कि ए. के. गुप्ता को यह कार्यभार दिया जा सकता है। हालांकि इस समय डीजीपी पद के लिए सीनियर लिस्ट में बाबूलाल यादव, बीएम सारस्वत, अतुल, वीसी गोयल, डीआर नागर, एसी शर्मा, ओपी दीक्षित आदि कई अफसर हैं लेकिन इनके सुपरसीड होने की आशंका अधिक है। गौरतलब है कि यूपी में डीजीपी पद के 5 कैडर एवं नॉन कैडर पद हैं। इनमें से दो डीजीपी रैंक के अफसर करमवीर सिंह और आरएस ढिल्लन रिटायर हो चुके हैं। ऐसे में इन्हीं तीनों अफसरों को प्रमोट किया जाएगा।

UP Police: GRP: विक्रमशीला एक्सप्रेस में लूटपाट के मामले मे जीआरपी के तीन जवान निलंबित...

इलाहाबाद।। बिहार जा रही एक ट्रेन के यात्रियों से लूटपाट और महिलाओं के साथ अभद्रता करने की शिकायत के बाद सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के तीन जवानों को निलंबित कर दिया गया है।
जीआरपी के सूत्रों ने बताया कि जीआरपी पुलिस स्टेशन पर शुक्रवार दायर शिकायत में दिल्ली से विक्रमशीला एक्सप्रेस से आ रहे यात्रियों ने कहा है कि जीआरपी के तीन कॉन्स्टेबल्स कानपुर में ट्रेन में सवार हो गए और फतेहपुर से ट्रेन के गुजरते समय लोगों से लूटपाट और महिलाओं के साथ अभदता की।

UP Police: Allahabad: इलाहाबाद रेंज के आईजी(पुलिस) जावेद अख्तर को फर्जी कॉल करने वाला शख्स को हिरासत में ...

इलाहाबाद।। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी को फर्जी कॉल करने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया गया है। इस शख्स ने चंडीगढ़ से आ रही ऊंचाहार एक्सपेस में बम रखे होने की अफवाह फैलाई थी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इलाहाबाद रेंज के आईजी(पुलिस) जावेद अख्तर के मोबाइल पर शुक्रवार को एक फोन आया और एक व्यक्ति ने सूचना दी कि ऊंचाहार एक्सपेस में बम रखा है, जो रायबरेली-इलाहाबाद के बीच फट सकता है।
आईजी अख्तर ने ट्रेन के रूट पर सभी पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा और जीआरपी ने रेलगाड़ी की छानबीन की गई। प्रवक्ता ने बताया कि इस खोज अभियान में पुलिस को गाड़ी को बोगियों में कुछ हाथ नहीं लगा। पुलिस ने इसके बाद आईजी को कॉल करने वाले कानपुर के सलीम को शनिवार तड़के ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर लिया।