पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Wednesday, September 28, 2011
Rajasthan Police: पुलिस को गृहमंत्री की सलाह, पिट कर नहीं पीट कर आओ...
जयपुर।। राजस्थान के गृहमंत्री शांति धारीवाल ने पुलिस से कहा है कि कहीं से भी पिट कर मत आओ, बल्कि पीट कर आओ। शांति धारीवाल ने पुलिसवालों को यह सलाह एक कार्यक्रम में दी।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर 3 लोगों को पकड़ने के लिए 2 कॉन्स्टेबल गांव में जाएं और वे 2 पिट जाएं तो फिर गांव में ट्रक भरकर जाओ और पूरे गांव को घेरो। चाहे कुछ लोग बेकसूर पिट जाएं। कोई बात नहीं। धारीवाल ने पुलिस का दबदबा बरकरार रखने के लिए इसे जरूरी बताया।
मंत्री के भाषण का असर भी पुलिस पर तुरंत दिखा। धारीवाल की सलाह के कुछ ही घंटों के भीतर अजमेर में पुलिस ने स्कूली बच्चों पर लाठी चार्ज किया। राइट टु एजुकेशन वाले इस देश में ये बच्चे केवल अपने स्कूल का ताला खुलवाने की मांग कर रहे थे।
अभी हाल ही में जमीन के एक टुकड़े के लिए भरतपुर के दंगे में 10 लोगों की मौत हुई थी। इनमें से 2 की मौत पुलिस की गोली से हुई थी।
No comments:
Post a Comment