पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Tuesday, February 14, 2012
MP Police: Bhopal: दिल्ली के मध्यप्रदेश भवन में जवानों की हालात पर पसीजे शिवराज, जवानों के लिए सारे इंतजाम करने के दिए इंतजाम..
भोपाल। पिछले दिनों नई दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित एमपी भवन के प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का वहां तैनात पुलिस जवानों की दयनीय स्थिति देखकर दिल पसीज गया। उन्होंने आनन-फानन में निर्देश दिये कि इन पुलिस जवानों के ठहरने के स्थान में उपयुक्त व्यवस्थायें तुरन्त की जायें।
दरअसल मप्र भवन एवं अन्य वीवीआईपीगणों की सुरक्षा हेतु प्रदेश के विशेष सशस्त्र बल की एक कम्पनी तैनात है जिसमें करीब 84 पुलिस जवान पदस्थ हैं। इनके ठहरने की व्यवस्था मप्र भवन के पीछे बैरकों में है। मप्र भवन में तैनात पुलिस महानिरीक्षक प्रज्ञा रिचा श्रीवास्तव के अनुसार, सीएम ने बैरकों की नई दिल्ली की भयंकर ठण्ड एवं गर्मी के हिसाब से स्थिति उपयुक्त न होने के कारण इनमें सुधार के निर्देश दिये हैं लेकिन यह कार्य सामान्य प्रशासन विभाग को करना है, सीधे इसमें उनका कोई दखल नहीं है।
आईजी के अनुसार, बैरकों में पुलिस जवान अकेले रहते हैं क्योंकि परिवार सहित रहने की उसमें स्थान नहीं रहता है। इन बैरकों में शौचालय की भी साफ-सुथरी व्यवस्था नहीं है। शीत एवं ग्रीष्म से बचने के लिये बैरकों की सही बनावट भी नहीं है। आईजी श्रीवास्तव के अनुसार, तात्कालिक व्यवस्था के तहत बैरकों में शौचालय और ठण्ड एवं गर्मी से बचने के उपाय किये जा सकते हैं तथा इस रुका शासकीय फण्ड रिलीज हो सकता है परन्तु बैरकों में नये आवास बनाने के लिये लम्बी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा जिसमें डीपीआर एवं बजट प्रावधान की जरुरत पड़ेगी।इधर सीएम के लिखित निर्देश जीएडी को पहुंचे हैं कि मप्र भवन के जवानों के उपयुक्त आवास एवं स्थान एवं अन्य सुविधाओं की तत्काल व्यवस्था की जाये।
ज्ञातव्य है कि सीएम चौहान ने भोपाल एवं अन्य जिलों में भी इससे पहले छोटे स्तर के पुलिसकर्मियों के आवासों का निरीक्षण कर चुके हैं और उन्होंने इनकी दयनीय अवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दे रखे हैं।
गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता इस सम्बन्ध में विभाग एवं पुलिस के आला अफसरों के साथ बैठक कर आवश्यक कार्यवाही की हिदायतें भी दे चुके हैं।
No comments:
Post a Comment