पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Wednesday, February 8, 2012
UP Police: Assembly Election: हरदोई: 13 जिलों से पुलिस बल आयेगा, 103 कंपनी पैरा मिलेट्री फोर्स और 19 कंपनी पीएसी भी मतदान के दिन ....
जिले में 19 फरवरी को आठ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का कार्य शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए 13 जिलों से पुलिस बल आयेगा। इसके अलावा 103 कंपनी पैरा मिलेट्री फोर्स और 19 कंपनी पीएसी भी मतदान के दिन जिले की सुरक्षा व्यवस्था संभालेगी।
बताते चलें कि जनपद में कुल आठ विधानसभा क्षेत्र हैं और कुल 2749 पोलिंग बूथों पर 19 फरवरी को 25 लाख से अधिक मतदाता वोट डालेंगे। मतदान के दिन किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए भरपूर पुलिस बल की व्यवस्था की गयी है। पुलिस महकमे से जुड़े विश्वस्त सूत्रों की मानें तो जिले में 13 जनपदों से उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी, सशस्त्र आरक्षी और निशस्त्र आरक्षी चुनाव कराने के लिए आयेंगे। वैसे भी निर्वाचन आयोग की ओर से सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्ध सैनिक सुरक्षा बलों की तैनाती करने के निर्देश दिये जा चुके हैं। शायद इसीलिए जिले में 103 कंपनी अर्धसैनिक सुरक्षा बल मतदान से पूर्व ही आ जायेगा। ध्यान रहे कि एक कंपनी अर्धसैनिक सुरक्षा बल चुनाव की घोषणा होने के कुछ ही दिनों बाद जिले में आ गया था। इसके अलावा 19 कंपनी पीएसी भी जनपद में मतदान के पूर्व ही आ जायेगी और मतदान की प्रक्रिया पूरी कराने के बाद वापस जायेगी।
आने वाले पुलिस कर्मी
हरदोई : चुनाव कराने के लिए मुरादाबाद से 103, आगरा से 102, अलीगढ़ से 64, जीआरपी लखनऊ से 45, जीआरपी आगरा से 40, बलिया से 40, गाजीपुर से 34 और मऊ से 26 उपनिरीक्षक आयेंगे। इसी तरह संत कबीरनगर से 16 मुख्य आरक्षियों के साथ ही गाजीपुर से 8, गोरखपुर से 65, बलिया से 15, सीतापुर से 79, जीआरपी आगरा से 45, आगरा से 24, अलीगढ़ से 40, जीआरपी लखनऊ से 45 मुख्य आरक्षी जनपद में आयेंगे। सशस्त्र पुलिस के 239 जवान संत कबीरनगर से, 220 मऊ से, 600 गाजीपुर से, 1000 गोरखपुर से, 700 से बलिया से, 649 देवरिया से और 220 जीआरपी आगरा से आयेंगे।
चुनाव कराने के लिए निशस्त्र आरक्षी भी गैर जनपदों से आ रहे हैं। मऊ से 291, गाजीपुर से 368, गोरखपुर से 257, बलिया से 300 और पीटीसी मेरठ से 558 निशस्त्र आरक्षी मतदान के दिन जिले की सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे।
No comments:
Post a Comment