Sunday, January 15, 2012

Police Policy: MP Police: Bhopal: ‘खाकी’ की छवि सुधारने के लिये मध्यप्रदेश पुलिस ने मुंबई के टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान (टीआईएसएस) के साथ किया समझौता, चुनौतियों और दबावों से घिरे पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित करेंगे..

तमाम चुनौतियों और दबावों से घिरे पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित करते हुए ‘खाकी’ की आम छवि सुधारने के लिये मध्यप्रदेश पुलिस ने टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान (टीआईएसएस) के साथ एक समझौते (एमओयू) पर दस्तखत किये. इस मौके पर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एसके राउत और टीआईएसएस की सहायक प्रोफेसर शमीम खान मौजूद थीं. दोनों पक्षों के एमओयू पर दस्तखत करने की रस्म से पहले एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राउत ने कहा, ‘पुलिस उतनी बुरी नहीं है, जितनी बुरी वह आम चश्मे से दिखायी देती है. लेकिन यह सच है कि कुछ क्षेत्रों में पुलिस को सुधार की जरूरत है.’ शमीम ने एमओयू के बारे में जानकारी दी और बताया कि टीआईएसएस प्रदेश के पुलिस कर्मियों को मानव अधिकार, बाल अधिकार और घरेलू हिंसा समेत अलग-अलग विषयों पर प्रशिक्षित करेगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश के पुलिस कर्मियों को इस महत्वपूर्ण पहलू पर भी प्रशिक्षण दिया जायेगा कि आम जनता के साथ उनका बर्ताव कैसा होना चाहिये.

No comments:

Post a Comment