पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Sunday, February 26, 2012
MP Police: Ujjain: उज्जैन पुलिस को पता ही नहीं चला कब पाकिस्तानी हैकर्स ने हैक कर ली उनकी वेबसाइट..
उज्जैन पुलिस की वेबसाइट को पाकिस्तान साइबर वारियर ने हैक कर लिया है। शनिवार को 'नईदुनिया' से इस बात का पता पुलिस विभाग को चला और आनन-फानन में वह मामले की जाँच में जुट गया है।
उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2010 में सीबीआई की वेबसाइट भी पाकिस्तान साइबर आर्मी ने हैक कर ली थी। उस वक्त हैकरों ने भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की दूसरी साइटों को भी हैक करने की धमकी दी थी। शनिवार को उज्जैन पुलिस की वेबसाइट पर पाकिस्तान साइबर वारियर का मैसेज पढ़कर पुलिस विभाग सकते में आ गया।
हैकरों ने पुलिस की साइट पर उपलब्ध लिंकों और फॉन्ट से भी छेड़छाड़ की है। वेबसाइट पर दो लिंक (अंग्रेजी में) पाकिस्तान साइबर वॉरियर द्वारा हैकिंग की सूचना दे रही हैं। वहीं अन्य लिंक पर पुरानी जानकारियाँ हैं।
धुरंधरों को अँगूठा
उज्जैन पुलिस के कई अधिकारी हाईटेक माने जाते हैं। आईजी से लेकर सीएसपी रैंक तक के अफसर खुद को ताजा तकनीकों से अपडेट रखते हैं। यहाँ तक की उज्जैन पुलिस ने साइबेर सेल की मदद से बड़े-बड़े मामलों का खुलासा किया है। मगर अब खुद की साइट हैक होने की खबर तक कई अधिकारियों को नहीं है।
उपयोग नहीं कर रहे
तकनीक का दुरुपयोग कर साइट हैक करना संभव है। उज्जैन पुलिस फिलहाल इस साइट का उपयोग नहीं कर रही, न ही कोई गुप्त जानकारी साइट पर है। जल्द से जल्द नई वेबसाइट लांच की जाएगी।
-उपेंद्र जैन, आईजी, उज्जैन संभाग
Saturday, February 25, 2012
Mumbai Police: मुंबई पुलिस ने निकाली बॉलीवुड के बिगड़े नबाव की सारी नवाबी, कहा सैफ की शिकायत में दम नहीं..
Mumbai police probing Wednesday midnight brawl involving Saif Ali Khan on Friday said his counter complaint against South African businessman Iqbal Sharma does not carry "much weight" as the Bollywood actor had not suffered any injury.
Khan, according to investigators, has also not submitted any medical report to corroborate his claim that he too got injured during the fracas while acting in self-defence after being first hit by Sharma.
"While recording his statement, Saif repeatedly claimed that Sharma was the first to hit him. But he also mentioned he reacted to defend himself. That is enough for us to say he had punched Sharma," said an investigating officer at Colaba police station.
"Moreover, Saif's complaint against Sharma does not hold much weight as he had no injuries," the officer added.
The police have recorded the statement of witnesses at the Taj Mahal hotel who were either present during the brawl at 'Wasabi' restaurant or had rushed to the spot on hearing the commotion.
"We have recorded the statement of Taj's staff," said Vinod Sawant, senior inspector at the police station but refused to divulge the contents.
Sources said the hotel management has been asked to make available footage from CCTV cameras at the lobby, corridor and entrance to see if they had captured any shots of the fight.
Investigators, who had pinned their hopes on CCTV footage for evidence against Khan, were left disappointed when they were told yesterday that there were no video cameras installed in the area where the brawl had taken place.
Meanwhile, sources said Sharma has left for South Africa for some work after obtaining permission from the police.
Khan along with his two friends was on Wednesday arrested and released by police on bail after being charged with assaulting Indian origin South African national Sharma, who protested the noisy chatter of the actor and his friends at the Japanese restaurant.
The 41-year-old actor and his two friends Shakeel Ladak and Bilal Amrohi had been booked under sections 325 (voluntarily causing grievous hurt) and 34 (acts done by several persons in furtherance of common intent) of IPC.
TN Police: THRISSUR : त्रिचुर पुलिस का women friendly face, एक थाने में इंस्पेक्टर से लेकर जवान तक सब महिलाएं...
THRISSUR: The first all-woman police station in Thrissur district, which aims to curtail violence against women and find quick solutions in cases involving them, started functioning in the city on Friday. It was inaugurated by chief minister Oommen Chandy. This is the fourth such police stations in the state.
The new station is situated near the office of Inspector General of Police in Sakthan Nagar. Earlier, women cell and helpline were functioning in this building.
It will deal with all cases related to women. Cases in which women are the accused will also be referred to this station.
The helpline number of the woman police station is 0487 - 2428855. tnn
T R Santhosh, CI, Town East Station, said, "Cases related to women will be investigated by women cops. Cases in which men are the accused will be referred to respective stations. The police helpline number of the woman police station is 0487 - 2428855.
Sub Inspector Devi will head this station, which will also have an ASI and six women civil police officers. The station will be under the supervision of Town East CI. Police stations in Guruvayur, Pavaratty, Ollur, Nedupuzha, Town East, Town West, Mannuthy, Peechi, Peramangalam and Viyyur will come under its limit.
Chief minister Oommen Chandy who opened the station, also addressed the passing put parade of 473 recruits at the Kerala Police Academy in Ramavarmapuram on Friday. He said police should take the initiative to develop trust between themselves and the public.
Kerala Police: Kochi: भारतीय मछुआरों पर गोली चलाने वाले इटैलियन जवानों के होश ठिकाने आए, केरल पुलिस ने दो को पकड़ा, मामले की जांच शुरु की..
KOCHI: The Kerala Police, investigating the killing of two Indian fishermen by Italian guards aboard the vessel Enrica Lexie, are expected to continue their probe by visiting the Italian vessel after two Italian defence officials arrive Saturday, said a police official.
Speaking to reporters here Friday, Kochi city police commissioner M R Ajith Kumar, who is heading the probe team said it is now possible to go on to the ship to continue the probe.
"Yesterday (Thursday), the Italian team had gotten permission from the court at Kollam which extended the police custody of the two Italian marines to get two of their officials to be with the Kerala police probe team. Two Italian defence officials are arriving here tomorrow from Italy. After they arrive, we will go on to the ship," said Kumar.
The vessel, which was berthed in the outer sea at Kochi, was brought to the dock at the Cochin Port Trust on Friday morning and ballistic experts of Kerala Police also had arrived but with the Italian team arriving only by Saturday, the inspection and probe would now take place only then.
The investigating team has now got a search warrant to go aboard the vessel to make a detailed investigation by taking into possession the weapon used by the Italian guards.
The two Italian marines, Latorre Massimillano and Salvatore Girone -- the security officials on board the Enrica Lexie, have been arrested for shooting dead two Indian fishermen Feb 15 after mistaking them to be pirates. They are currently lodged at the CISF guest house here.
Delhi Police: बाबा रामदेव पर आधी रात लाठियां बरसा मुसीबत में फंसी दिल्ली पुलिस, सुप्रीम कोर्ट ने कहा दर्ज करो एफआईआर...
A day after the Supreme Court ordered registration of criminal cases against police personnel who used excessive force and Ramdev supporters who resorted to violence during the Ramlila Maidan crackdown last year, Delhi Police has said it will seek legal opinion on whether it should include fresh criminal culpability in the existing FIRs or register new ones.
The police will also review the CCTV footage as well as 11 “unedited” CDs submitted by television channels to the Supreme Court, and take action accordingly.
Sources said the Delhi Police has already identified people who indulged in violence and rioting. The role of each will be examined, statement recorded and action taken. Special Commissioner of Police (Law and Order) Dharmendra Kumar said, “We have been given three months to file a chargesheet in the court of the magistrate concerned. We will examine the entire footage once again to fix individual responsibility.”
After the crackdown on the night of June 5 last year, Delhi Police registered cases relating to rioting, preventing public servants from discharging duties, and damaging public property. The investigation was handed over to Inspector Jogendra Prasad. The accused were identified as Ravi Naudiyal (23), Arun Singh Rana (25), Yogendra Arya (30), Sarvamitra (26), Prem (45), Surinder Singh (22), Bhagirath (32), Hari Om (32), Ram Naresh (33), and Ravindra (40).
Police said after the death of one of Ramdev’s followers, Rajbala, on September 26 last year, Section 304(a) (causing death due to negligence) was added to the existing FIR. In all, seven cases were registered.
In a fourth affidavit to the Supreme Court, Delhi Police Commissioner B K Gupta stated: “The medical record establishes that Rajbala was examined thrice by three different doctors during the first nine hours after her admission. She was conscious and oriented, and at no stage did she mention assault with lathis by policemen. She, instead, reiterated on all the three occasions that she was injured during the stampede.”
“Apart from a very short period of time when senior officers of the Delhi Police attempted to serve the order on Baba Ramdev, at no point of time did it (police) gain access to the stage. As is apparent from the viewing of the video footage, Baba Ramdev exhorted his followers... to ensure that personnel of the Delhi Police do not come to the stage to arrest him. On account of this, a large number of people clambered onto the stage,” he said.
“Our government counsellors are examining the SC order on the future course of action,” said Kumar.
Delhi Police: दिल्ली पुलिस को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, क्यों बरसाई बाबा रामदेव और उनके भक्तों पर आधी रात को लाठियां...
नई दिल्ली|सुप्रीम कोर्ट ने सरकार और दिल्ली पुलिस पर बरसते हुए गुरुवार को आदेश दिया कि योग गुरु रामदेव और उनके समर्थकों के खिलाफ पिछले वर्ष जून में मध्य रात्रि के दौरान कार्रवाई करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा चलाया जाए। अदालत ने कहा कि यह लोकतंत्र की जड़ पर हमला था।
अदालत ने कहा कि यह जनता और सरकार के बीच विश्वास में कमी का मामला है । न्यायालय ने हिंसा के लिए रामदेव को भी जिम्मेदार ठहराया जो अपने समर्थकों के साथ रामलीला मैदान में भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे थे। न्यायमूर्ति बीएस चौहान और न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की पीठ ने कहा कि यह सरकार की शक्ति का प्रदर्शन था जिसमें लोकतंत्र के जड़ पर प्रहार किया गया । अदालत ने कहा कि यह पुलिस अत्याचार का मामला है और जिस पुलिस का काम शांति स्थापित करना है, उसी ने शांति भंग की। रामदेव और दिल्ली पुलिस दोनों को जिम्मेदार ठहराते हुए अदालत ने उन पुलिसकर्मियों और रामदेव के समर्थकों पर मुकदमा चलाने का निर्देश दिया जिन्होंने घटना के दौरान हिंसक व्यवहार किया।
पीठ ने कहा कि पुलिस और सरकार इस घटना से बच सकती थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पीठ ने कहा कि यह शासन करने वाले लोग और शासितों के बीच विश्वास की कमी का स्पष्ट उदाहरण है। इसने कहा कि पुलिस कार्रवाई शांति के लिए होती है लेकिन उन्होंने खुद ही शांति भंग कर दी। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 4-5 जून की मध्य रात्रि रामलीला मैदान में की गई पुलिस की कार्रवाई को सही नहीं ठहराते हुए गुरुवार को कहा कि वहां से बाबा रामदेव तथा उनके समर्थकों को उठाने के लिए पुलिस ने अत्यधिक बल प्रयोग किया।
TN Police: Chennai: चेन्नई में बिहारियों के एनकाउंटर का मामला गरमाया,NHRC ने दिया तमिलनाडु पुलिस को नोटिस, बिहार के सीएम नितीश कुमार ने बिहार पुलिस को जांच करने को कहा....
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में बृहस्पतिवार को पुलिस मुठभेड़ में पांच संदिग्ध बैंक लुटेरों को मारे जाने की घटना पर नोटिस जारी किया है। इन लोगों पर दो बैंकों की लूट में शामिल होने का आरोप था। मारे गए लोगों में बिहार के चार और पश्चिम बंगाल का एक लुटेरा था। आयोग ने राज्य के पुलिस महानिदेशक और अन्य को आठ सप्ताह के भीतर अपना जवाब देने का आदेश दिया।
वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के डीजीपी अभयानंद को मामले की विस्तार से जानकारी लेने को कहा है। वहीं चेन्नई पुलिस मामले की गहराई से पड़ताल के लिए बिहार जाने की तैयारी कर रही है। आयोग ने इस बारे में मीडिया की खबरों का स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य पुलिस को नोटिस जारी करने का आदेश दिया। एनएचआरसी ने मुठभेड़ मामले की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट द्वारा की जा रही जांच और मारे गए लुटेरों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने का भी पुलिस को निर्देश दिया।
गौरतलब है कि पुलिस ने सुबह होने से पहले अभियान चलाते हुए वेलाचेरी के एक मकान को घेर लिया था। इसमें पांचों संदिग्ध रुके हुए थे और जब गिरोह के सदस्यों ने उन पर गोलीबारी की तो आत्मरक्षा में उन्होंने भी फायरिंग की। इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। विभिन्न मानवाधिकार संगठनों ने इस घटना की निंदा करते हुए इसमें शामिल पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीजीपी और गृह विभाग से मुठभेड़ की पूरी जानकारी लेने को कहा है।
MP Police: Bhopal: उमरिया पत्रकार हत्याकांड: मध्य प्रदेश पुलिस के डीजीपी साहब कुछ बोल रहे है, तो एसपी साहब कुछ और...सही कौन बोल रहा है भाई...
भोपाल। उमरिया के पत्रकार चंद्रिका राय हत्याकांड को सुलझा लेने का दावा करने वाली पुलिस शुक्रवार को आपस में ही उलझ गई। शुक्रवार सुबह 11 बजे उमरिया पुलिस ने ये दावा किया कि पत्रकार व उसके परिवार की हत्या के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उधर ठीक इसी समय डीजीपी ने गिरफ्तारी की बात को अफवाह बताया। पुलिस मुख्यालय व उमरिया पुलिस के बीच तालमेल के अभाव में अब इस मामले की जांच पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
शाम को बदल गए सुर
कुछ लोगों ने हत्या में हाथ होना कबूला है, लेकिन अभी साक्ष्य नहीं मिले हैं। उमरिया पुलिस व मेरे बयानों में विरोधाभास की कोई बात नहीं है। एसके राउत, डीजीपी
डीजीपी साहब ने क्या बोला, इस पर मैं कुछ नहीं कहना चाहता। संजय चौधरी, एडीजी, एसटीएफ
Wednesday, February 22, 2012
BREAKING NEWS: Police News: 31999 hits पर पहुंची आपका पुलिस न्यूज, आप सभी को धन्यवाद...
police news
An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnel.
View my complete profile
TOTAL PAGEVIEWS
31,999
AD SPACE
Delhi Police: Delhi: Baba Ramdev: दिल्ली पुलिस ने अदालत में स्वीकार किया, बाबा रामदेव ने नहीं भड़काया था माहौल...
NEW DELHI: Baba Ramdev and Janata Party chief Subramanian Swamy did not incite any communal passion, leading to the beating up of a man by their followers for throwing black ink on yoga guru's face in a press meet here, the city police told a Delhi court today.
In a report to the court of Metropolitan Magistrate Jasjeet Kaur, police said, "During the press conference, Baba Ramdev neither spoke against the Muslim community nor abetted the supporters to assault him (Kamran Siddiqui). Subramanian Swamy was also with Baba Ramdev and he also did not incite any person to assault Siddiqui."
The report, which gave clean chit to Ramdev and Swamy, was filed by the police in response to the court's direction to it on a private complaint by Siddiqui, seeking prosecution of Ramdev and Swamy, allegedly for committing offences of promoting communal enmity, assaulting and dishonouring him besides trying to kill him.
The court fixed the matter for further hearing on March 6 and asked the police to file a fresh status report on Siddiqui's medical records. It also asked the police to explain as to why Siddiqui was not examined at Ram Manohar Lohia Hospital instead of Lady Hardinge Hospital here.
दिल्ली पुलिस ने शहर की एक अदालत को बताया कि योगगुरू रामदेव और जनता पार्टी के प्रमुख सुब्रमण्यम स्वामी ने कोई सांप्रदायिक भावना नहीं भड़काया था जिसकी वजह से एक व्यक्ति ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान रामदेव के चेहरे पर काला रंग फेंकने वाले व्यक्ति की रामदेव के समर्थकों ने पिटाई की.
मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट जसजीत कौर की अदालत में पेश रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस ने कहा, ‘संवाददाता सम्मेलन के दौरान बाबा रामदेव ने न ही मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बयान दिया था और न ही उसको (कामरान सिद्दीकी) पीटने के लिए समर्थकों को उकसाया था. सुब्रमण्यम स्वामी भी बाबा रामदेव के साथ थे और उन्होंने सिद्दकी को पीटने के लिये किसी को उकसाया नहीं था.’
रामेदव और स्वामी को क्लीन चिट देने वाली यह रिपोर्ट पुलिस ने अदालत के निर्देश पर दाखिल किया. अदालत ने सिद्दीकी की निजी शिकायत के बाद यह निर्देश दिया था.
सिद्दीकी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाते हुए मांग की थी कि रामदेव और स्वामी ने सांप्रदायिक घृणा फैलाने, उसपर हमले करने और उसका अपमान के साथ उसकी हत्या करने के सिलसिले में रामदेव और स्वामी के खिलाफ मुकदमा चलाया जाये.
अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिये छह मार्च की तिथि निर्धारित की और पुलिस से कहा कि वह सिद्दीकी के चिकित्सा रिकार्ड पर ताजा स्थिति रिपोर्ट दाखिल करे.
Delhi Police: Delhi: दिल्ली पुलिस की महिला और बच्चों के लिए बनी स्पेशल यूनिट (SPUWC) का कमाल, बना दी एक खास वेबसाइट..
NEW DELHI: For women in distress, Delhi Police is now just a click away.
In a bid to make police more approachable, the Special Police Unit Women and Children (SPUWC) today launched its official website here.
Launching the website, National Commission of Women (NCW) Chairperson Mamta Sharma said this initiative should be replicated in all the states across country.
"There are many laws and acts in our country but lack of implementation is the reason for problems faced by women", Sharma said.
"This pattern is a step toward implementing policies. This pattern followed by Delhi Police to help women should be replicated by all the states so that a women at Panchayat and block level can also benefit from it", Sharma said.
Emphasising the need of communicating in local languages with the women and children, she said that a website should also be made available in Hindi.
"This website should be translated in Hindi, that ways more people will be able to utilise it", Sharma said.
The website will help women in getting all the information about redressal and process of complaint filing at SPUWC, said Suman Nalwa, Additional DCP SPUWC. "We are available on Facebook and Twitter also, you can contact us through any medium", Nalwa said.
A booklet titled "Your Right at SPUWC" was also released by Tripurari Saran Director General Doordarshan.
U K Choudhary, Additional CP SPUWC, Arvind Deep Jt CP SPUWC were also present at the event held at SPUWC office in Nanakpura.
नई दिल्ली | दिल्ली पुलिस की स्पेशल यूनिट फॉर वूमैन एंड चिल्ड्रन ने दूरदर्शन के सहयोग से नानकपुरा में एक समारोह का आयोजन कर नई वेबसाइट लांच की। इसका उद्घाटन दूरदर्शन के महानिदेशक त्रिपुरारी शरन ने किया। राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन ममता शर्मा मुख्य अतिथि थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्पेशल पुलिस यूनिट फॉर वूमैन एंड चिल्ड्रन की अतिरिक्त डीसीपी सुमन नलवा और मंच संचालन वर्तिका नंदा ने किया। त्रिपुरारी शरन ने कहा कि इस वेबसाइट के माध्यम से महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों और महिला अधिकारों की जागरूकता पैदा करने का काम किया जाएगा। इस वेबसाइट में बच्चों से जुड़े अधिकार की भी जानकारी उपलब्ध होगी। यह जानकारी देशभर में जागरूकता पैदा करने का काम करेगी।
Mumbai Police: Mumbai: बॉलीवुड के छोटे नवाब की पुलिस के सामने नहीं चली नवाबी, अब लगेंगे थाने के चक्कर..
मुंबई।। बॉलिवुड ऐक्टर सैफ अली खान मुश्किल में फंस गए हैं। उनके खिलाफ मुंबई के कोलाबा पुलिस स्टेशन में मारपीट का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने सैफ के खिलाफ धारा 325 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है। उनके दो दोस्तों को सह - अभियुक्त बनाया गया है।
विडियो : सैफ ने मुझे पीटा और गालियां दीं: इकबाल शर्मा
आरोप है कि सैफ ने साउथ अफ्रीका के भारतीय मूल के बिजनसमैन इकबाल एम. शर्मा नाम के शख्स के साथ मारपीट की है और उसी की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। खबरों के अनुसार , यह घटना मंगलवार रात की है। आरोप है कि सैफ ने इकबाल की नाक पर घूंसा मारा। कोलाबा के ताज होटेल के वसाबी रेस्तरां में सैफ की झड़प हुई।
मुंबई पुलिस ने भी पुष्टि की है कि सैफ और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एसीपी इकबाल शेख ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित की नाक की हड्डी टूट गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में सैफ से पूछताछ की जाएगी और अगर जांच में उन्हें दोषी पाया जाता है तो उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। पुलिस ने बताया कि जब टीम पूछताछ के लिए गई तो सैफ घर पर मौजूद नहीं थे। सैफ की ओर से अभी तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है और फिलहाल वह कहां है इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं है।
वहीं , हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ से बात करते हुए शिकायतकर्ता इकबाल एम शर्मा ने पूरी घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया , ' रेस्तरां में सैफ अपने दो दोस्त के साथ मौजूद थे। वहीं साथ वाली टेबल पर वह अपने परिवार के साथ बैठे थे। सैफ और उनके दोस्त जोर-जोर से बातें कर रहे थे। इस पर उन्होंने उन लोगों से धीरे बात करने को कहा। इस बात पर तैश खाते हुए सैफ ने कहा कि ' तुम जानते नहीं मैं कौन हूं। तुम एक इडियट हो औऱ अगर तुम्हें शांति चाहिए तो किसी लाइब्रेरी में जाकर बैठ जाओ। ' शर्मा ने बताया , इसके बाद कहासुनी से बात मारपीट तक पहुंच गई। सैफ ने शर्मा की पिटाई कर दी जिससे उनकी नाक टूट गई और उनके चेहरे पर गंभीर चोट आई। उन्होंने बताया कि उनके अलावा उनके ससुर के साथ भी मारपीट की गई और उन्हें भी काफी चोटें आई हैं।
2008 में भी पटियाला में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान फोटोग्राफर के साथ मारपीट करने के आरोप में सैफ के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सैफ के माफी मांगने के बाद इस मामले को खत्म कर दिया गया था। इससे पहले सैफ राजस् थान में काले हिरण शिकार में मामले में विवादों में रहे थे।
Mumbai Police: Mumbai: मुंबई पुलिस के हत्थे चढ़ा सैफ अली खान, कहा आ जाओ चुपचाप कोलाबा थाने..
मुंबई. फिल्म कलाकार सैफ अली खान थोड़ी ही देर में कोलाबा पुलिस स्टेशन पहुंच सकते हैं। जहां पुलिस उनसे कारोबारी की कथित पिटाई के मामले में पूछताछ करेगी। सूत्रों के मुताबिक सैफ अपने वकील के साथ शाम सात बजे थाने पहुचेंगे। सैफ की गिरफ्तारी की भी अटकलें लगाई जा रही हैं।
मुंबई पुलिस ने कहा है कि मारपीट मामले में पहले सैफ से पूछताछ होगी फिर यदि जरूरत पड़ी तो अभिनेता को गिरफ्तार भी किया जा सकता है। पुलिस की एक टीम सैफ के घर पहुंची लेकिन सैफ घर पर मौजूद नहीं थे। पुलिस ने वहां एक मैसेज छोड़ा है कि सैफ को उनके खिलाफ एफआईआर की सूचना दी जाए। कोलाबा डिविजन के एसीपी इकबाल शेख ने कहा कि पुलिस सैफ का पता लगाने में जुटी है। पहले उनसे पूछताछ की जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस करीना कपूर को भी पूछताछ के लिए तलब कर सकती है, क्योंकि वह भी घटना के समय मौजूद थीं। इस मामले में दो अन्य के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ है। वहीं, पुलिस इकबाल को भी बुलाकर पूछताछ कर सकती है।
इससे पहले सैफ एक बार फिर विवादों में आ गए जब उनके खिलाफ कोलाबा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हुई। उन पर इकबाल शर्मा नाम के एक कारोबारी की पिटाई का आरोप है। शर्मा ने आरोप लगाया है कि सैफ ने उनकी नाक पर घूंसा मारा। इससे उनकी नाक की हड्डी टूट गई। इस मामले में सैफ के खिलाफ आईपीसी की धारा 324 और 325 के तहत गैरजमानती मुकदमा दर्ज हुआ है।
घटना मंगलवार रात होटल ताज के वसाबी रेस्तरां की है। बताया जा रहा है कि सैफ करीना के साथ रेस्तरां पहुंचे थे। दोनों आपस में बात कर रहे थे। उसी दौरान अपने परिवार के साथ खाना खा रहे जुहू इलाके के कारोबारी इकबाल शर्मा ने रेस्तरां के वेटर को बुलाकर कहा कि सैफ और करीना काफी ऊंची आवाज़ में बात कर रहे हैं। उन्हें कहो कि आवाज़ कम करके बात करें। वेटर ने जब यही बात सैफ और करीना से कही तो सैफ ने कहा कि अगर उन्हें ऊंची आवाज़ पसंद नहीं है तो वे लाइब्रेरी में चले जाएं। यह बात इकबाल को नागवार गुजरी। इसके बाद सैफ और इकबाल के बीच कहासुनी शुरू हो गई जो बाद में मारपीट में तब्दील हो गई।
सैफ आजकल एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'एजेंट विनोद' को लेकर चर्चा में हैं। वह जगह-जगह घूम कर फिल्म का प्रोमोशन कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि यह फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है।
सैफ की होम प्रोडक्शन की यह फिल्म 23 मार्च को दुनियाभर के 3500 और भारत के 2500 सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें उनके साथ उनकी प्रेमिका करीना कपूर मुख्य भूमिका में हैं। इससे पहले ये दोनों 'टशन' कुर्बान में साथ काम कर चुके हैं।
J & K Police: Jammu: वाह जम्मू-कश्मीर पुलिस, शहीद कांस्टेबल के बेटे को दी 10 दिन में अनुकंपा नियुक्ति..
पुलिस विभाग ने अपने एक साथी एएसआई शंकरा सिंह के बेटे प्रदीप कुमार को एसआरओ 43 के तहत नौकरी प्रदान की है। उसे बतौर कांस्टेबल का नियुक्ति पत्र दिया गया है। सोमवार को मृतक के घर में दसवां दिन था। पुलिस इतिहास में यह पहला मामला पेश आया है जिसमें दस दिन में नौकरी दिलवा दी गई।
जानकारी के अनुसार आरएस पुरा सेक्टर की बार्डर पोस्ट पर तैनात एएसआई शंकरा सिंह की 11 फरवरी को ड्यूटी पर मौत हो गई थी। वह कई दिन से बीमार होने के बावजूद ड्यूटी कर रहा था। ड्यूटी पर तैनात रहते हुए ही उसकी मौत हो गई।
एएसआई की मौत के बाद एसपी मुख्यालय शैलेन्द्र सिंह ने तुरंत पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा। इसमें गुजारिश की गई कि मृतक एएसआई की ड्यूटी पर मौत हुई है। उसकी मौत के बाद उसके परिवार में और कोई कमाने वाला नहीं है। इसलिए उसके बेटे को एसआरओ 43 के तहत नौकरी दी जाए। पुलिस मुख्यालय ने इस अर्जी पर तुरंत काम किया।
Bihar Police: Patna: पटना की 'लेडी दबंग' सिटी एसपी किम के थप्पड़ की गूंज, अब तो थप्पड़ पर सियासत शुरु हो गई है...
बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक के थप्पड़ मारने के जवाब में एक महिला ने घुमाकर थप्पड़ जड़ दिया.
पुलिस अधीक्षक नगर मिस किम को सरेआम महिला को थप्पड़ मारना महंगा पड़ सकता है.
सोमवार शाम कंकड़बाग थाने में करंट लगने से दो लड़कों की मौत हो गई. घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. जाम हटाने पहुंची पुलिस पर लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. हंगामा बढ़ने पर मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर पहुंच गई.
पुलिस अधीक्षक नगर एक महिला को समझाना चाह रही थी पर महिला उन से उलझ गई. इस पर पुलिस अधीक्षक नगर ने महिला को थप्पड़ जड़ दिया. महिला ने भी पलट कर पुलिस अधीक्षक को थप्पड़ जड़कर जवाब दिया.
हालांकि इसके बाद तो महिला की जमकर पिटाई हुई. पुलिस ने भी जमकर लाठियां भांजीं.
इस घटना को लेकर सियासत भी तेज हो गई है. विपक्षी दल राजद ने नीतीश सरकार में कानून-व्यवस्था बिगड़ने का आरोप लगाया है वहीं सत्ता पक्ष ने भरोसा दिया है कि मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
Tuesday, February 21, 2012
Orissa Police: Bhubneswar: ढेंकनॉल MLA के लोगों ने पुलिस पर किया हमला, कांस्टेबल हेमंत साहू, सुब्रत नायक घायल...
BHUBANESWAR: Dhenkanal MLA Nabin Nanda landed in trouble after some of his supporters on Monday hurled crude bombs at a police vehicle, injuring two constables. Police said they would register a case against Nanda and also seek the Assembly Speaker's permission to arrest him.
While repolling was being held in 69 wards, including two wards at Nihal Prasad in Dhenkanal, in 19 blocks of 11 districts, NCP legislator Nanda alleged that some of his political adversaries had attacked him, his son and his PSO. "Some men at the behest of BJD's zilla parishad candidate attacked us at Nihal Prasad, injuring my son and damaging my vehicle," he told a private news channel.
However, SP (Dhenkanal) Satish Gajbhiye had a different take. "Nanda came to the police station, but despite repeated requests did not file an FIR. He apparently wanted to buy time so that the polling could end. After voting was over, some of his acolytes, including Nanda Nayak, Ananda Nayak (both sons of a defeated zilla parishad candidate Kailash Nayak) blocked the road at Tingua Square between Nihal Prasad and Dhenkanal," Gajbhiye told TOI.
The SP said when the SDPO B N Dandapat rushed to Tingua Square, Nanda's supporters hurled petrol bombs at his vehicle from the rear side. "They possibly thought that the ballot boxes were in the vehicle and wanted to damage those so that elections could be countermanded. Two constables, Hemant Sahu and Subrat Nayak, who were sitting on the rear side of the vehicle were badly injured," Gajbhiye said. He added the injured have been shifted to SCB Medical College and Hospital, Cuttack.
UP Police: Aligarh: अलीगढ़ में भीड़ ने किया पुलिस दल पर हमला, दो कांस्टेबल ज़ख्मी...
Aligarh: Two constables were injured today when an irate mob pelted stones at a police party and torched two official vehicles following the accidental death of a teenaged boy in Delhi gate locality here. The protesters allegedly pelted stones at the police personnel following the death of 14-year-old Vikas at the Gonda crossing here after being hit by a truck. They agitators claimed that the truck was allowed to go scott-free by officials after the driver paid them money. The mob also set a police jeep and a motorcycle on fire, police said, adding that 12 people have been detained in this connection.
A & N Police: आदिवासी महिलाओं का विदेशियों के लिए वीडियो बनाने वाला पुलिसवाला पहचाना गया...
ANDAMAN & NICOBAR: Andaman and Nicobar Island Police have identified one of its personnel who was allegedly involved in the controversial 'human safari' episode, where members of Jarawa tribe were made to dance, in return for food by foreign tourists.
Strict action will be taken the cop, sources said here. The cop was recently identified after a through examination of the video footage and the sound sample as he had briefly appeared in one of the video footages, they added. The video was shot in September 2008 and the inquiry is on to identify another man who had appeared in it in military overalls.Though the name of the accused has not yet been divulged by the cops, sources said the Andaman and Nicobar administration has informed the Tribal Affairs Ministry and National Commission for Scheduled Tribes (NCST) on the development.
Initially, Andaman police had denied the involvement of its personnel in the episode.
WB Police: Kolkata: पार्क स्ट्रीट महिला दुष्कर्म कांड में पुलिस लगी बदनामी धोने में, JCP (Crime) दमयंती सेन ने कहा कि यह कांड में मेरा व्यक्तिगत मुद्दा नहीं है...
कोलकाता : पार्क स्ट्रीट महिला दुष्कर्म कांड में पुलिस व सरकार की हो रही बदनामी को धोने के लिए सोमवार को राज्य सचिवालय राइटर्स में कोलकाता पुलिस के दो बड़े अधिकारियों ने सफाई देते हुए कहा कि कोलकाता पुलिस में गुटबाजी नहीं है, बल्कि टीम के तहत जांच कार्य किया जा रहा है। इसके पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इन दोनों अधिकारियों संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) जावेद शमीम और संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) दमयंती सेन के साथ करीब दो घंटे तक बैठक कीं। शाम को राइटर्स से निकलते समय मुख्यमंत्री ने इस बैठक को रूटीन बैठक की संज्ञा दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों के साथ उन्होंने अपने कार्यालय में रूटीन बैठक की हैं। जबकि इसके पहले दोपहर में ही बैठक से निकलने के बाद इन दोनों अधिकारियों ने कहा कि कोलकाता पुलिस में कोई गुटबंदी नहीं है और वे पुलिस आयुक्त आरके पचनंदा के अधीन अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं। प्रेस कांफ्रेंस में श्री पचनंदा नहीं आये। हालांकि उन्हें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तलब किया था। समझा जाता है कि गलत जानकारी देने के लिए उन्हें फटकार भी सुननी पड़ी होगी। मुख्यमंत्री के साथ बैठक करने के बाद जब वे सीढि़यों से नीचे उतर ही रहे थे कि मुख्यमंत्री ने उन्हें दोबारा तलब किया और वे तेजी से उनके कार्यालय में गये। घंटे भर बातचीत के बाद जब लौटे तो उन्होंने पत्रकारों का सामना नहीं किया। प्रेस के घेरने पर भी वे तेज गति से राइटर्स से बाहर चले गये। हालांकि इस कांड के शुरुआती दौर में ही उन्होंने कहा था कि सरकार व पुलिस की बदनामी करने के लिए इस कांड को गढ़ा जा रहा है। इससे शुरुआती दौर में लगा था कि महिला ही झूठा आरोप लगा रही है लेकिन जब कोलकाता पुलिस ने तीन लोगों को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर लिया, तो इसका श्रेय मीडिया ने पार्क स्ट्रीट महिला के साथ दुष्कर्म कांड में अभी तक बड़े अधिकारी को बलि का बकरा नहीं बनाया गया है लेकिन राजनीतिक हस्तक्षेप की वजह से पुलिस महकमा सकते में आ गया है। सकते में ही नहीं बल्कि दो गुटों में बंटता नजर आ रहा है। एक गुट वह है जो सच्चाई से परदा उठाना चाहता है और दूसरा गुट सच्चाई को दबा कर सरकारी चहेता बनाना चाहता है।
इन्हीं दो कारणों से राइटर्स में दमयंती सेन ने कहा कि यह कांड में मेरा व्यक्तिगत मुद्दा नहीं है। मैने इस सिलसिले में अच्छा या भला कोई कार्य नहीं किया है। पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में टीम काम करती है। जांच चल रही है। इस सिलसिले में लिखने से जांच में बाधा पहुंचती है। मैं जीवन में प्रोफेशनल हूं। मैं व्यक्तिगत काम नहीं कर रही हूं। पूरा फोर्स एक साथ काम कर रहा है। इसका श्रेय मुझे देने या मेरे बारे में लिखने से डिस्टर्ब हूं। मैने इस कांड में व्यक्तिगत कोई कार्य नहीं किया है।
श्री शमीम ने भी राइटर्स में उनके साथ मीडिया को बताया कि इस कांड में काफी कुछ लिखा जा रहा है लेकिन पुलिस आयुक्त कोई हस्तक्षेप नहीं करते हैं। जबकि उनकी अगुवाई में कार्य किया जाता है। पुलिस महकमा में कोई गुटबाजी नहीं है। कोई छोटा-बड़ा नहीं है। कोलकाता पुलिस एकजुट होकर कार्य करते हैं। बहरहाल किसी भी आपराधिक मामले में अमूमन संयुक्त आयुक्त (अपराध) और संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) ही प्रेस को किसी तरह की जानकारी देते हैं लेकिन जब कोई बड़ा मसला रहता है, तो पुलिस आयुक्त मीडिया से रूबरू होते हैं लेकिन इस कांड में पुलिस आयुक्त ने जल्दबाजी में पुलिस महकमा को साफ-पाक करने के लिए बयान देकर अपने ही जाल में फंस गये हैं लेकिन अब देखना यह है कि सुश्री बनर्जी उन्हें पद से स्थानांतरित करती हैं या फिर उन्हें पद पर रहने देती हैं। मालूम हो कि पार्क स्ट्रीट में एक महिला के साथ चार लोगों ने पांच-छह फरवरी की रात दुष्कर्म किया था जिसे पुलिस ने दबा दिया था और एक सप्ताह बाद जब मीडिया ने उछाला तो पुलिस ने दुष्कर्म की घटना से ही नकार दिया था।
Tuesday, February 14, 2012
WB Police: Jalpaiguri: पश्चिम बंगाल पुलिस होगी हाईटेक, जिले के प्रत्येक थाने के पुलिसकर्मियों को इंटरनेट समेत कंप्यूटर का बेसिक प्रशिक्षण मिलेगा..
जलपाईगुड़ी, जागरण संवाददाता : जिले में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम को लेकर जिला पुलिस डेटा बैंक तैयार करने में जुटी है। हाल के दिनों में जलपाईगुड़ी जिले में चोरी, राहजनी और बैंक डकैती की वारदातों की वृद्धि के बाद यह निर्णय लिया गया है। जो लोग आपराधिक घटनाओं में संलिप्त हैं उनका डेटा बैंक तैयार किया जा रहा है। जलपाईगुड़ी जिले के 17 थानों के पुलिस कर्मियों को कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिले के प्रत्येक थाने के पुलिस कर्मियों इंटरनेट समेत कंप्यूटर का बेसिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिले के एएसपी संतोष पांडेय ने बताया कि हर थाने में प्रारंभिक तौर पर दो एसआइ, तीन एएसआइ और 16 कांस्टेबल को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन में 10-11 की पुलिस कर्मियों के बैच में प्रशिक्षण दिया रहा है। इस बीच 150 कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्रशिक्षक के बतौर खुद एएसपी संतोष पांडेय के अलावा कई और प्रशिक्षक हैं। एएसपी ने बताया कि कंप्यूटर प्रशिक्षण हासिल करने से आपराधिक रिकार्ड रखने के साथ ही आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण रखना सुविधाजनक होगा। हम लोग प्रत्येक रोज की रिकार्ड जमा कर रहे हैं। आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों का विस्तृत विवरण रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि दरअसल यह केंद्र सरकार की सीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल्स ट्रेकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम)प्रोजेक्ट के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। देश के अन्य राज्यों में भी यह परियोजना चल रही है। एएसपी संतोष पांडेय ने कहा कि प्रत्येक थाने से मुख्यालय का लिंक बैठाया जा रहा है। ई-मेल के जरिए फाइलें मुख्यालय को भेजी जा सकेंगी। साथ ही साइबर क्राइम की रोकथाम में भी इससे सहायता मिलेगी। जानकारों ने जिला पुलिस विभाग के इस कदम की सराहना की है। इनका मानना है कि यदि कंप्यूटर का सदुपयोग किया जाए तो इससे आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
MP Police: Bhopal: दिल्ली के मध्यप्रदेश भवन में जवानों की हालात पर पसीजे शिवराज, जवानों के लिए सारे इंतजाम करने के दिए इंतजाम..
भोपाल। पिछले दिनों नई दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित एमपी भवन के प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का वहां तैनात पुलिस जवानों की दयनीय स्थिति देखकर दिल पसीज गया। उन्होंने आनन-फानन में निर्देश दिये कि इन पुलिस जवानों के ठहरने के स्थान में उपयुक्त व्यवस्थायें तुरन्त की जायें।
दरअसल मप्र भवन एवं अन्य वीवीआईपीगणों की सुरक्षा हेतु प्रदेश के विशेष सशस्त्र बल की एक कम्पनी तैनात है जिसमें करीब 84 पुलिस जवान पदस्थ हैं। इनके ठहरने की व्यवस्था मप्र भवन के पीछे बैरकों में है। मप्र भवन में तैनात पुलिस महानिरीक्षक प्रज्ञा रिचा श्रीवास्तव के अनुसार, सीएम ने बैरकों की नई दिल्ली की भयंकर ठण्ड एवं गर्मी के हिसाब से स्थिति उपयुक्त न होने के कारण इनमें सुधार के निर्देश दिये हैं लेकिन यह कार्य सामान्य प्रशासन विभाग को करना है, सीधे इसमें उनका कोई दखल नहीं है।
आईजी के अनुसार, बैरकों में पुलिस जवान अकेले रहते हैं क्योंकि परिवार सहित रहने की उसमें स्थान नहीं रहता है। इन बैरकों में शौचालय की भी साफ-सुथरी व्यवस्था नहीं है। शीत एवं ग्रीष्म से बचने के लिये बैरकों की सही बनावट भी नहीं है। आईजी श्रीवास्तव के अनुसार, तात्कालिक व्यवस्था के तहत बैरकों में शौचालय और ठण्ड एवं गर्मी से बचने के उपाय किये जा सकते हैं तथा इस रुका शासकीय फण्ड रिलीज हो सकता है परन्तु बैरकों में नये आवास बनाने के लिये लम्बी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा जिसमें डीपीआर एवं बजट प्रावधान की जरुरत पड़ेगी।इधर सीएम के लिखित निर्देश जीएडी को पहुंचे हैं कि मप्र भवन के जवानों के उपयुक्त आवास एवं स्थान एवं अन्य सुविधाओं की तत्काल व्यवस्था की जाये।
ज्ञातव्य है कि सीएम चौहान ने भोपाल एवं अन्य जिलों में भी इससे पहले छोटे स्तर के पुलिसकर्मियों के आवासों का निरीक्षण कर चुके हैं और उन्होंने इनकी दयनीय अवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दे रखे हैं।
गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता इस सम्बन्ध में विभाग एवं पुलिस के आला अफसरों के साथ बैठक कर आवश्यक कार्यवाही की हिदायतें भी दे चुके हैं।
Saturday, February 11, 2012
Bihar Police: Gaya: मगध पुलिस रेंज के छह पुलिसकर्मी बर्खास्त..
GAYA: No less than six police officers have been dismissed in the Magadh Police Range during the last four days as Magadh took the lead in the execution of DGP Abhayanand's drive against incidents of bribery and moral turpitude among Bihar police personnel.
Whereas five police officers including three sub-inspectors (SIs) were dismissed from service on bribery charge on Thursday evening, one ASI met a similar fate a couple of days back. Magadh Range DIG Naiyyer Hasnain Khan passed the dismissal order. Almost similar fate awaits two more police personnel and the final decision is to be taken by Gaya SSP Vinay Kumar as they belong to the constabulary and the SSP is the competent authority to take the final call in respect of the constabulary. The police personnel who lost their jobs following the completion of department-related proceedings holding them guilty of bribery charge are __ SI Naurangi Baitha, SI Ajay Kumar Sinha, SI Shiv Kumar Prasad Sinha, ASI Nagindra Pratap Singh, ASI Bindeshwari Pande and ASI Ram Narain Singh.
Jharkhand Police: Ranchi: निशानेबाजी में रांची के सीनियर एसपी साकेत कुमार सिंह शत प्रतिशत अंक लाकर पहले स्थान पर...
रांची: हाथों में थामे थे एके 47 रायफल और सामने था टारगेट। हर कोई निशाना साध रहे थे टारगेट पर, कोई पास तो कोई हो रहे थे फेल। निशानेबाजी में रांची के सीनियर एसपी साकेत कुमार सिंह शत प्रतिशत अंक लाकर पहले स्थान पर रहे। सिटी एसपी रंजीत कुमार प्रसाद दस में से नौ अंक लाकर दूसरे स्थान पर रहे। जगन्नाथपुर के थानेदार चितरंजन मिश्रा तो फेल कर गए। उनका हर निशाना चूक गया। दस में से एक भी अंक थानेदार को नहीं मिला। थानेदार की इस निशानेबाजी की पुलिस महकमे में खासा चर्चा है। जैप टू ग्राउंड में निशानेबाजी का आयोजन किया गया था। इस निशानेबाजी में सभी थानेदार, डीएसपी, इंस्पेक्टर, सिटी एसपी व सीनियर एसपी शामिल हुए। निशानेबाजी के लिए एके 47 व पिस्टल दी गई थी। सीनियर एसपी ने पिस्टल व एके 47 रायफल से निशानेबाजी की, उन्हें दस में दस अंक मिले। सीनियर एसपी ने बोतल के ऊपर लगे ढक्कन को भी एक ही गोली में उड़ा दिया। वहीं सिटी एसपी रंजीत कुमार प्रसाद दस में से नौ अंक लाकर दूसरे स्थान पर रहे। खलारी के डीएसपी विजय कुजूर दस में से आठ अंक हासिल किए। सिल्ली के डीएसपी आनंद जोसेफ तिग्गा ने दस में से दस अंक लाकर अव्वल रहे। सदर के थानेदार निरंजन कुमार सिंह निशानेबाजी में अव्वल रहे। उन्होंने भी दस में दस लाया। मेसरा ओपी इंचार्ज सुमित कुमार दस में से छह अंक लाए। इंस्पेक्टर दिलीप कुमार वर्मा दस में से पांच अंक लाए। लालपुर के थानेदार वेकेंटेस प्रसाद पिस्टल से सात व एके 47 से छह निशाना साधे। लालपुर सर्किल इंस्पेक्टर हरिशचंद्र सिंह सात पिस्टल से व छह एके 47 रायफल से निशाना साधे।
इसी माह जनवरी में पूरे जिले के थानेदारों की निशानेबाजी होगी। इसकी तारीख बाद में तय की जायेगी। निशानेबाजी में हर किसी थानेदार को मौका दिया जायेगा।
साकेत कुमार सिंह
सीनियर एसपी, रांची
Jharkhand Police: Ranchi: राज्य पुलिस सेवा के 11 अधिकारियों को आईपीएस संवर्ग देने के लिए केंद्र ने आदेश जारी..
रांची। राज्य पुलिस सेवा के 11 अधिकारियों को आईपीएस संवर्ग देने के लिए केंद्र ने आदेश जारी कर दिया है। अब राज्य सरकार को अधिसूचना जारी करनी है। केंद्र का निर्देश मिलते ही राज्य के गृह विभाग द्वारा इसकी अधिसूचना जारी की जाएगी।
जिन अधिकारियों को आईपीएस संवर्ग दिया जा रहा है, उनमें मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे एसपी सुरक्षा मनोज कुमार सिंह भी शामिल हैं। इनके अलावा निर्मल कुमार मिश्र, नागेंद्र चौधरी, अमरजीत बलिहार, पीके कर्ण, अमरनाथ मिश्र, विपुल शुक्ला, अवध बिहारी राम, निरंजन प्रसाद, मदन मोहन लाल, चंद्रशेखर प्रसाद को भी आईपीएस संवर्ग दिया गया है।
Punjab Police: Ludhiana: डीसीपी गिल हत्याकांड में नहीं मिल रहा हत्यारा, साथ मृत मिली महिला के परिजनों को पूछताछ के लिए उठाया...
लुधियाना. डीएसपी हत्याकांड में पुलिस ने महिला मोनिका कपिला के पति, भाई तथा नजदीकी को राउंड अप किया है। हालांकि देर शाम उसके भाई को छोड़ दिया गया। मगर अन्य दोनों लोगों से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी खुद पूछताछ कर रहे हैं। उनके मिली अहम जानकारी के बाद पुलिस की तीन टीमों को शहर से बाहर रवाना किया गया है। मोनिका के भाई के जिस दोस्त को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, वो गांव जवद्दी का रहने वाला बताया जा रहा है।
दोहरे हत्याकांड के बाद गोल्फ लिंक इलाके से सटे गांवों की खाक छान रही एसआईटी ने कुछ सूचियां तैयार की हैं। इनमें उन संदिग्ध लोगों के नाम शामिल किए गए हैं, जो वारदात वाले दिन या फिर उसके बाद से अपने घरों से गायब हैं। अब पुलिस का फोक्स उन लोगों की तरफ है, जो वारदात वाले दिन व समय घटना स्थल या फिर उसके आस पास मौजूद थे।
मोबाइल टावरों द्वारा उस लोकेशन में जितने भी लोगों की मौजूदगी पाई गई है। पुलिस उनके नंबरों के आधार पर तलाश कर रही है। पुलिस की सीआईए टीम ने नूर पूर बेट, बारणहारा, तलवाड़ा और प्रताप सिंह वाला से दस लोगों को हिरासत में लिया है। उधर पुलिस घटनास्थल से मिले खून के सैंपल को उन संदिग्ध लोगों के खून से मैच कराएगी, जिनको चोट लगी हुई हैं।
MP Police: Shivpuri: मध्य प्रदेश पुलिस का शानदार काम, डकैत इंदर को मार गिराया..
शिवपुरी। डकैत इंदर आदिवासी को शुक्रवार की सुबह पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। सतनबाड़ा थाना क्षेत्र के रायपुरा के जंगल में हुई मुठभेड़ के दौरान इंदर के दो अन्य साथी भागने में सफल हो गए। डकैत के पास से पुलिस ने दो रायफल, 49 जिंदा कारतूस और सोलर प्लेट बरामद की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि डकैतों का गिरोह पचपेड़िया गांव में डकैती डालने वाला है। डकैत इंदर ने छह महीने पहले कुख्यात डकैत पप्पू गुर्जर से अलग होकर अपना गिरोह बना लिया था। इंदर के खिलाफ पुलिस से हथियार लूटने, पुलिसकर्मी की हत्या और अपहरण समेत करीब एक दर्जन से अधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। डकैतों के मूवमेंट की खबर मिलने पर पुलिस पूरी रात रायपुरा के जंगल में रास्ते के किनारे डेरा डाले रही, लेकिन डकैत नहीं आए। सुबह लगभग 6.30 बजे इंदर आदिवासी अपने दो अन्य साथियों के साथ आता दिखा, रोकने पर डकैतों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें इंदर मौके पर ही ढेर हो गया, जबकि उसके दो अन्य साथी भागने में सफल हो गए।
डकैत इंदर का परिचय
नाम: इंदर आदिवासी
पिता: भद्दू आदिवासी
उम्र: 26 साल
निवासी: डोंगर सहरयाना सतनबाड़ा
MP Police: Indore: नर्मदा में साल 2005 में बहे 70 लोगों की मौत पर उठा सवाल, हाईकोर्ट ने पूछा जांच पूरी क्यों नहीं हुई..
इंदौर। हाई कोर्ट इंदौर ने पुलिस से सवाल किया कि धाराजी हादसे (जिसमें 70 लोगों की मौत हुई थी) की जांच छह साल बाद भी पूरी क्यों नहीं हुई? कोर्ट ने जांच जल्द पूरी कर 13 मार्च तक रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।
गुरुवार को जस्टिस एम.सी. गर्ग की एकल पीठ में सुनवाई हुई। अदालत के आदेश पर देवास के प्रभारी एसपी तिलक सिंह एवं एसडीओपी के.के. शर्मा कोर्ट में हाजिर हुए। राज्य के अतिरिक्त महाधिवक्ता मनोज द्विवेदी ने अदालत को बताया कि उस समय ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के लिए उन्हें मेमो दिया गया है। जांच अंतिम चरण में है और जल्द ही चालान पेश किया जाएगा। पुलिस ने सफाई दी कि नर्मदा हाईड्रोलिक कॉपरेरेशन लिमिटेड को 20 से अधिक बार पत्र लिखे किंतु उसने जानकारी देने में आनाकानी की कि नदी में बांध का पानी अचानक क्यों छोड़ा था? इस पर कोर्ट ने लताड़ लगाई कि पुलिस के पास समुचित अधिकार होते हुए भी उसका उपयोग क्यों नहीं किया जबकि निचली अदालत जांच में दस्तावेज प्राप्त करने के आदेश दे चुकी थी।
स्टे समाप्त किया
कॉपरेरेशन ने घटना के तीन साल बाद हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी कि अब तक जांच पूरी नहीं हुई है। अत: प्रकरण समाप्त किया जाए। इस पर कोर्ट ने स्टे दिया था। गुरुवार को हाई कोर्ट ने स्टे समाप्त करते हुए कॉपरेरेशन को निर्देश भी दिया कि वह पुलिस को जांच में सहयोग करते हुए हर जानकारी दे।
यह है मामला
देवास जिले की बागली तहसील में वर्ष 2005 में धाराजी तीर्थस्थल पर मेले के अवसर पर हजारों तीर्थ यात्री जमा थे। तभी अचानक नदी में पानी छोड़ने से 70 लोगों की बह जाने से मौत हो गई और 10 लोग लापता हो गए। हादसे के बाद पुलिस ने कॉपरेरेशन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की किंतु जांच ठंडे बस्ते में डाल दी। हालांकि कॉपरेरेशन को जानकारी देने के लिए पत्र लिखे कि पानी छोड़ने के लिए दोषी कौन है? कॉपरेरेशन ने भी यह जानकारी नहीं दी। पुलिस ने देवास की निचली अदालत में इस्तगासा लगाया, जिस पर निचली अदालत ने कॉपरेरेशन को जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे।
Rajasthan Police: Jaipur: साढ़े चार करोड़ रुपये बकाया वसूलना है राजस्थान पुलिस को शिल्पा शेट्टी से...
राजस्थान क्रिकेट संघ और आईपीएल टीम राजस्थान रायल्स पर राज्य पुलिस का साढ़े चार करोड़ रुपए बकाया है.
यह बकाया आईपीएल मैचों के दौरान सुरक्षा इंतजामों राजस्थान रायल्स पर हुआ था.
राजस्थान पुलिस ने एक आरटीआई के जवाब में कहा कि राजस्थान क्रिकेट संघ सचिव पर 3.98 करोड़ रुपया बकाया है जबकि अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की आईपीएल टीम पर 50.99 लाख रुपए बकाया है.
आरटीआई कार्यकर्ता सुभाष अग्रवाल से मिले जवाब में कहा गया कि राजस्थान क्रिकेट संघ ने 2006 में चैम्पियंस ट्राफी मैचों के दौरान पुलिस की सेवाएं ली थी जिसके 1.14 करोड़ रुपए बकाया है.
इसके अलावा 21 फरवरी 2010 को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए वनडे के 17.87 लाख और 2010 के आईपीएल मैचों के 83.60 लाख रुपए बकाया है. इसके अलावा भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक दिसंबर 2010 को हुए मैच के 2.22 लाख और 2011 के आईपीएल मैचों के 1.79 करोड़ रुपए बकाया है.
Friday, February 10, 2012
BREAKING NEWS: 30K Hits क्लब में शामिल हुआ Police News...बधाई...बधाई...बधाई...
TOTAL PAGEVIEWS
30,001
सभी पुलिस न्यूज़ मित्रों को बधाई। हम अब तीस हजार हिट्स को पार कर गए हैं। ये बताता है कि हम सब कितनी तेजी से अपने साथियों के बारे में जानने को बेताब होते है। आप सभी के सुझाव आमंत्रित है। नीचे कमेंट में लिखें। और क्या किया जा सकता है।
POLICE NEWS.
Thursday, February 9, 2012
Jharkhand Police: झारखंड पुलिस के आईजी का फरमान, अब पानी, स्कूल, चापाकल, बिजली हर समस्या का हल करेगी पुलिस..
जामताड़ा: अब लोगों को अपनी समस्याओं व फरियाद को लेकर लंबी दूरी तय कर थानों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। क्योंकि पुलिस अब खुद उनके द्वार पर चौकी लगाएगी और उनकी समस्याओं की सुनवाई व समाधान करेगी। संतालपरगना के सभी जिलों में क्रम वार संबंधित जिला पुलिस- पुलिस आपके द्वार (पुलिस आन डोर) कार्यक्रम को चलाएगी। उक्त बातें संतालपरगना के आइजी डॉ. अरूण उरांव ने गुरुवार को एसडीपीओ कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कही। वे एसडीपीओ व जामताड़ा इंस्पेक्टर का कार्यालय निरीक्षण करने पहुंचे थे। उरांव ने कहा कि जामताड़ा जिले में पुलिस आपके द्वार इसी माह से शुरू होगा। इसमें नये जवान, जिनकी नई नियुक्ति हुई है, उन्हें भी शामिल किया जाएगा। जिला पुलिस के पास जवानों की जो कमी थी वह भी एक दो दिन में सुदृढ़ हो जाएगी। 228 जवान जिनकी हाल ही में बहाली हुई थी। उनका प्रशिक्षण पूरा हो गया है वे एक-दो दिन में जिले में योगदान देंगे। जिससे पुलिस बलों की क्षमता बढ़ेगी। उरांव ने कहा कि पुलिस का कार्य केवल विधि व्यवस्था तक ही सीमित नहीं है। पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पुलिस जंगली क्षेत्र से लेकर अति पिछड़े ग्रामीण क्षेत्र तक पहुंचेगी। पुलिस हर जगह लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ ही सरकार से मिलने वाली सुविधाएं उन्हें प्राप्त हो रही है कि नहीं उसका भी आकलन करेगी। गांव में चापाकल है कि नहीं, अगर है तो पानी मिलता है या नहीं, स्कूल है तो शिक्षक समय पर आते हैं कि नहीं। इन सारी बातों की जानकारी पुलिस लेगी व संबंधित विषयों को संबंधित विभाग के अधिकारियों व सरकार के समक्ष रखेगी। साथ ही कहा कि थानों को सीसीटीएनएस से जोड़ने का कार्य जारी है। थाना प्रभारियों व अन्य पुलिस अधिकारियों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दूसरी ओर, एसडीपीओ कार्यालय निरीक्षण के बारे में उरांव ने कहा कि कार्यालय का भौतिक जांच के बाद मैं कुछ दस्तावेजों को ले जा रहा हूं। इस निरीक्षण का मैं एक रिपोर्ट तैयार करूंगा। जिसमें कुछ वक्त लगेगा। इसकेबाद ही कुछ बताया जा सकता है।
AP Police: Hyderabad Police: Hyderabad: हैदराबाद पुलिस के लिए सरदर्द बनते धार्मिक जुलूस, हर वक्त होता है बंदोबस्त ड्यूटी का फरमान..
हैदराबाद में धार्मिक जुलूसों की बढ़ती हुई संख्या शहर की पुलिस के लिए एक बहुत गंभीर समस्या और चुनौती बन गई है.
शहर के पुलिस आयुक्त अब्दुल क़य्यूम ख़ान ने कहा है कि गत कुछ वर्षों में हर साल निकाले जाने वाले जुलूसों की संख्या में चार सौ की फ़ीसदी की वृद्धि हुई है जिस से पुलिस के लिए अपना असल काम करना मुश्किल हो गया है.
पुलिस आयुक्त ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि पुलिस के 40 प्रतिशत संसाधन धार्मिक जुलूसों और त्योहारों के लिए प्रबंध करने पर ख़र्च हो रहे हैं जिससे न केवल पुलिस अपराधों की छानबीन और उनकी रोकथाम जैसे बुनयादी काम नहीं कर पा रही है बल्कि इस से हैदराबाद की छवि पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है.
ऐसे जुलूसों की सुरक्षा प्रबंधन में आनेवाले ख़र्च के बारे में पुलिस आयुक्त ने कहा, "इस पर करोड़ों रूपए ख़र्च हो रहे हैं लेकिन सही आंकड़ा बताना मुश्किल है. असल बात यह है कि इन जुलूसों के लिए प्रबंध करने पर ही पुलिस के ज़्यादा साधन ख़र्च हो रहे हैं."
उन्होंने कहा कि किसी भी बड़े जुलूस से एक दिन पहले से ही हज़ारों पुलिसकर्मियों को तैनात करना पड़ता है और जुलूस के दूसरे दिन भी उन्हें सतर्क रहना पड़ता है. अगर इतने सारे जुलूस न हों तो पुलिस यही समय अपराधियों को पकड़ने, छानबीन करने और अपराधों की रोकथाम पर लगा सकती है.
बढ़ती संख्या
"अगर गत वर्ष किसी जुलूस में सौ दो सौ लोगों ने भाग लिया और इस वर्ष उसी में दस हज़ार लोग आ जाते हैं तो हम कुछ नहीं कर सकते"
अब्दुल क़य्यूम, पुलिस आयुक्त
इससे जुड़ी ख़बरें
उत्तर प्रदेश में सभा, जुलूस करना मुश्किल
हैदराबाद में शांति से निकला गणेश जुलूस
नए हैदराबाद में फैली हिंसा की आग
पहले हैदराबाद केवल एक ही जुलूस के लिए मशहूर था और वो था दस मोहराम्मा का ताज़िया जिस में हिन्दू और मुसलमान दोनों ही भाग लिया करते थे.
1980 में गणेश जुलूस का सिलसिला शुरू हुआ जो हैदराबाद के निकट एक गांव बालापुर से निकल कर हैदराबाद के हुसैन सागर झील तक आता था.
यह सिलसिला आज भी जारी है और इसका आकार बढ़ते-बढ़ते लगभग पांच लाख लोगों तक पहुंच गया है जिसमें हज़ारों मूर्तियाँ शामिल होती हैं.
इसके साथ-साथ अब हिन्दू समुदाय हनुमान जयंती और दुर्गा पूजा के अवसर पर भी बड़े बड़े जुलूस निकलने लगे हैं और मुसलमानों ने भी मिलाद-उन-नबी या पैग़म्बर मोहम्मद के जन्मदिन के अवसर पर भी जुलूस निकलने शुरू कर दिए हैं.
दो वर्ष पहले मिलाद उन-नबी और हनुमान जयंती के अवसर पर दोनों समुदायों के बीच दंगे भड़क उठे थे और नगर में कर्फ़्यू लगाना पड़ा था.
इससे पहले हैदराबाद का सब से बड़ा दंगा 1984 में गणेश जुलूस के दौरान ही भड़का था.
बहुआयामी समस्या
हैदराबाद में गणेश चतुर्थी और अन्य हिंदू धार्मिक त्योहारों में भीड़ का प्रबंधन भी पुलिस के लिए बड़ी समस्या होती है.
पुलिस आयुक्त ख़ान ने कहा कि समस्या की गंभीरता को देखते हुए अब पुलिस ने नए जुलूस की अनुमति देने से इनकार कर दिया है, साथ ही मौजूदा जुलूसों को भी रास्ता बदलने की अनमति नहीं दी जा रही है.
लेकिन दूसरी ओर अगर एक ही जुलूस में भाग लेने वालों की संख्या बढ़ जाती है तो फिर पुलिस के लिए नई समस्याएं खड़ी हो जाती हैं.
पुलिस आयुक्त का कहना था, "अगर गत वर्ष किसी जुलूस में सौ दो सौ लोगों ने भाग लिया और इस वर्ष उसी में दस हज़ार लोग आ जाते हैं तो हम कुछ नहीं कर सकते."
अधिकारियों का मानना है कि धार्मिक जुलूसों की बढ़ती हुई संख्या के पीछे शक्ति प्रदर्शन की राजनीति काम कर रही है और ऐसा लगता है कि राजनैतिक दलों में भी एक तरह की प्रतिस्पर्धा शुरू हो गई है.
अगर गणेश जुलूस निकालने वाली भाग्यनगर गणेश उत्सव समिति की कमान भारतीय जनता पार्टी और विश्व हिन्दू परिषद के हाथ में है तो मिलाद-उन-नबी के जुलूस को मजलिस-इ-इत्तेहादुल मुस्लिमीन की सरपरस्ती हासिल है.
पुलिस आयुक्त ख़ान कहते हैं कि इन जुलूसों पर नियंत्रण में सरकार की भूमिका है लेकिन खुद नागरिकों और ग़ैर सरकारी संगठनों और राजनैतिक दलों को भी सोचना चाहिए कि जो कुछ हो रहा है क्या वो नगर के लिए ठीक है?
पुलिस अधिकारियों का मानना है कि जुलूसों की इस बढ़ती संख्या का सबसे बुरा प्रभाव अनेक समुदायों के आपसी संबंधों पर पड़ रहा है क्योंकि शरारती तत्त्व ऐसे अवसरों पर सांप्रदायिक तनाव को बढ़ाने की कोशिश करते हैं
Chhatisgarh Police: Raipur: नक्सली हमले में कांस्टेबल सूर्या करतम और पुलिस ड्राइवर सूर्यप्रकाश शहीद, कांस्टेबल नंदा सिंह, राजाराम घायल..
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर पुलिस के वाहन को उड़ा दिया. इस हमले में पुलिस के दो जवान शहीद हो गए तथा दो अन्य घायल हो गए. वहीं वाहन में सवार जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से संपर्क नहीं हो पाया है.
राज्य के नक्सली मामलों के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) रामनिवास ने बताया कि जिले के पोलमपल्ली क्षेत्र में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर पुलिस वाहन को उड़ा दिया है. इस हमले में पुलिस जवान सुर्या करतम और वाहन चालक सुर्यप्रकाश सोनवानी शहीद हो गए हैं तथा आरक्षक नंदा सिंह तथा प्रधान आरक्षक राजाराम घायल हो गए हैं.
रामनिवास ने बताया कि सुकमा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) दर्शन सिंह मरावी पुलिस दल लेकर दोरनापाल से पोलमपल्ली क्षेत्र के लिए रवाना हुए थे. पुलिस दल जब वापस लौट रहा था तब पोलमपल्ली से लगभग तीन किलोमीटर दूर नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर पुलिस वाहन सुमो को उड़ा दिया तथा गोलीबारी भी की. इस घटना में दो जवान शहीद हो गए तथा दो अन्य घायल हो गए.
उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की तथा घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त बल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस दल ने घटनास्थल से घायल जवानों को बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मरावी से संपर्क नहीं हो पा रहा है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
Kerala Police: Kochi Police: क्या करें कोच्चि पुलिस, बस चार ब्रेथ एनालाइज़र है, कैसे पकड़ें ड्रंक एंड ड्राइव केसेस...
KOCHI: Though officials claim that the fall in the number of drunk driving cases is due to the strict action taken by them, another side of the picture is that there is a severe shortage of breath analysers.
And, those used now are outdated and often give wrong readings.
The Motor Vehicles Department (MVD) has four breath analysers and six squads for checking, but only one equipment.
The rest are outdated.
There are instances where the breath analyser had mistakenly shown a sober person as inebriated.
“In such instances, we take the people to nearby hospitals for blood test.
What we use now is a German-made breath analyser,” said T J Thomas, Regional Transport Officer.
Officials said the breath analyser used by the police is also an outdated one.
According to a senior police official, there is no dearth of breath analysers with the Police Department.
“Each station is provided with one or two analysers.
But most of them are outdated and the possibilities of getting a wrong reading is higher.
The MVD has come up with new norms regarding the quality of the equipment used in the state,” a police official said.
Maharastra Police: Pune: पुणे पुलिस कमिश्नर मीरा बोरवानकर को मैट का नोटिस, 25 हजार रुपये का जुर्माना, हेड कांस्टेबल को ASI प्रमोट क्यों नहीं किया..
PUNE: The Maharashtra Administrative Tribunal (MAT) on Tuesday ordered high-profile Pune police commissioner Meeran Borwankar to pay a Rs 25,000 fine within a week, and also initiated contempt proceedings against her for failure to implement the tribunal's directive to consider promoting a head constable to the post of assistant sub-inspector of police. This is the first time in the recent past that the MAT has taken a highranking IPS official to task.
It has ordered Borwankar to deposit the Rs 25,000 fine from her own funds within a week. It has also issued a showcause notice to the commissioner for "contempt of court for wilfully disobeying their order, which was given on November 23, 2011". "We direct the Pune police commissioner to immediately comply with our order... (she) shall also deposit a sum of Rs 25,000 in this court towards compensatory costs," MAT chairman Dr S Radhakrishnan and vice-chairman A P Sinha observed in the two-page order.
Last year, while disposing of an application filed by head constable Laxman Rathod on November 23, the MAT had asked the Pune police commissioner and the member secretary of the Caste Certificate Scrutiny Committee to consider promoting him to ASI and not deny him the promotion solely on the grounds of non-availability of the caste validity certificate.
It is "astounding" that despite the judgment of the HC and the ad-interim relief of our tribunal-the Pune police commissioner and the member secretary were directed to consider Rathod's case for promotion-no steps were taken by the police commissioner to date, said the order.
Rathod, who joined the Pune police as constable in 1981, has been knocking at the doors of justice after he was denied a promotion on several occasions. In August 2010, the Pune commissioner had submitted Rathod's application for a caste validity certificate to the committee, which failed to take cognisance of it. On September 2, 2011, he was informed by Borwankar-in a circular issued by the general administration department-that unless he produced the certificate, he could not be considered for a promotion. Rathod invoked the RTI Act to find out why he had been overlooked.
Punjab Police: Panchkula: वेबसाइट तो बनाई लेकिन अपडेट करना भूल गई पंचकुला पुलिस, वेबसाइट पर निशांत अभी भी गुमशुदा..
PANCHKULA: Though the 10-month-old infant, Nishant, who was kidnapped from Mansa Devi temple was recovered, the Panchkula police website has not been updated and the "missing" report is still displayed on the webpage. Resident of Sector 6, Reena Kaul, said, "They found the infant but it is surprising the website was never updated."
Resident of Sector 12, Vikram Randhawa, said, "The people can in no way be informed of the goings-on if expired details show on the webpage. This is clear carelessness." When contacted, assistant commissioner of police Dheeraj Sethia said, "I shall conduct an inquiry and get the website updated."
Nishant was picked up from the Mansa Devi shrine during navaratra celebrations, by a couple posing as good Samaritans. They asked the kid's mother Sarita to go and drink water while they look after the child. The couple fled with the child. The couple had exchanged their phone numbers with the mother, which were incorrect. The case was handed over the crime investigating agency and the infant's family had announced a reward of Rs 50,000.
Goa Police: Assembly Election: गोवा विधानसभा चुनाव के पहले इलेक्शन कमीशन का सारे बदल डालूंगा तेवर, डीएसपी से हेड कांस्टेबल तक 690 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर..
PANAJI: In a bold move, the police department issued transfer orders for 690 police personnel to ensure free and fair elections in the state. More police transfers are expected this week, said sources.
Most of the policemen transferred were either serving in their home district or at the same police station for more than 5 years.
In a transfer order issued on Tuesday night, 84 PSIs were transferred. In another order issued by the police headquarters on Wednesday, 498 head constables and 108 assistant sub-inspectors were transferred.
The transfer orders were issued after the Police Establishment Board decided that they should strictly follow the Election commission guidelines and ensure that the policemen posted in their home district should be transferred.
Another matter that was discussed by the police top brass was the issue of some of policemen continuing to be posted at the same police station for more than 5 years due to their proximity with the local politicians.
The police then wrote to the joint election commission, seeking approval for transfers of police officers from the rank of DySP to constables. The EC granted permission for transfers from the rank of DySP to head constables.
"We are waiting approval for transfer of police constables. Once we receive the approval, we will issue transfer orders of the constables," said a senior police official.
However, while effecting transfer of officers from their home district, the police faced a unique problem. "We found that there were not enough officers from South Goa to fill vacant positions in North Goa. Therefore, we took special permission from the Election commission to allow us to fill posts in North Goa police stations, even with officers whose home district is North Goa," the officer added.
Police Policy: Maharastra Police: पुलिस पोस्टिंग में पॉलिटिकल हस्तक्षेप पर बवाल, Police Establishment Board (PEB) की सिफारिशों को ओवररुल करने का आरोप...
Political interference in posting of police officers may be well-known but in what is unusual even by those standards, Maharashtra Home Minister R R Patil’s office changed postings of 23 of 28 officers who were joining the force after completing their probation.
These changes not only overruled the recommendations of the Police Establishment Board (PEB), a high-level panel made of top state officers, many of them were also in violation of rules, information accessed by The Indian Express under the RTI Act shows.
The postings were for officers directly recruited as deputy superintendents of police in the Maharashtra Police Service. Like every year, the annual postings proposal of the PEB was sent to the Home Department for approval on July 14, 2011.
The proposals recommended postings for 28 officers who were to complete a 15-month probation that month, based on performance reviews, their place of probation and their hometowns. But Patil’s office changed the postings of 23 of those officers.
As per service rules, the PEB — which comprises the DGP, the Mumbai Police Commissioner and Additional DGPs for Law and Order and Establishment — posts officers outside the police range in which they have done their probation. In the changes made by the home minister’s office, four officers were placed in the same districts in which they had done their probation.
Five of the six officers posted to the Naxal districts of Gadchiroli, Gondhia and Chandrapur had their postings changed, to non-Naxal districts. Only three of those five positions were filled with other officers, including two who had been posted in the same district earlier during probation. This also meant Aheri in Gadchiroli got only one of the two DySPs posted by the PEB while Warora in Chandrapur did not get its new DySP.
There is dismay in official circles over such changes, with officers pointing out that first five years of service are critical as they define and mould the candidate.
During the initial years, the PEB generally tries to give each candidate a flavour of policing different regions and demographics of the state. The postings are also based on regions which are considered to be training grounds, along with the teaching capability of the superintendent of police of the range where the probationer has to take his or her first independent posting.
Each decision is backed by the weekly report of the officer during his or her 15 months’ probation, which comes after nine months’ training in the state police academy.
The names of the officers with probation history and corresponding remarks by the PEB are then sent to the Home Department for approval. It is only after the Home Minister approves that officers get the posting concerned.
Wednesday, February 8, 2012
Police Games: अखिल भारतीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता पटना में, जे एंड के पुलिस टीम सबसे बड़ी...
पटना। अखिल भारतीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज बुधवार को पटना में होगा। मिथिलेश स्टेडियम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उद्घाटन करेंगे। झारखंड समेत 21 राज्यों, दो केंद्र शासित प्रदेश व 6 अर्धसैनिक बलों की कुल 29 टीमें हिस्सा लेंगी। वर्ष 1995 के बाद बिहार मेजबानी कर रहा है।
एडीजी, लॉ एंड ऑर्डर व गेम्स पब्लिसिटी कमेटी के प्रमुख एसके भारद्वाज ने बताया कि कुल 1606 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। समापन पांच फरवरी को होगा जिसमें मुख्य अतिथि इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक एचएल संधू होंगे।
कबड्डी समेत चार खेल
प्रतियोगिता में बास्केटबॉल, हैंडबॉल, वॉलीबॉल और कबड्डी खेलों में टीमें भिड़ेंगी। बिहार, झारखंड, जम्मू और कश्मीर जैसे राज्य सभी खेलों में हिस्सा लेंगे। दिल्ली की टीम सिर्फ वॉलीबॉल में भाग लेगी।
बिहार की टीम में पेशेवर खिलाड़ी नहीं
एडीजी भारद्वाज ने बताया कि बिहार छोड़कर दूसरी टीमों में ऐसे प्रतिभागी हैं जिन्हें खिलाड़ी के रूप में पुलिस या दूसरे बलों में बहाल किया गया है। जबकि बिहार की टीम में ऐसे पुलिसकर्मी हैं जो बहाल होने के बाद खिलाड़ी के रूप में सामने आए। उनका किसी रूप में खेल से जुड़ाव रहा है। डीजीपी ने बताया कि लंबे समय से बहाली नहीं हुई है।
जम्मू व कश्मीर सबसे बड़ी टीम
जम्मू और कश्मीर से सबसे ज्यादा 90 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। जबकि बिहार और झारखंड में प्रत्येक से 67 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। सबसे कम 17 प्रतिभागी दिल्ली के हैं।
Police Directory: Punjab Police: Muktasar: मुक्तसर जिले की पुलिस टेलिफोन डॉयरेक्टरी...
मुक्तसर त्न जिले के सभी गजटेड पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में एसएसपी हर्ष कुमार बंसल और पीआरओ पुलिस विभाग जसविन्द्र सिंह ने बताया कि लोग बिना किसी डर के सीधे तौर पर संपर्क कर सकते हैं। हर्ष कुमार बंसल एसएसपी 80543-70001, 01633-263810, नरिंदर पाल सिंह कप्तान पुलिस 80547-70004, नरेश कुमार कप्तान पुलिस (डी) 80543-70002, 01633-263854, जसविन्द्र सिंह उप कप्तान पुलिस (स) 80543-85700, सुरेन्द्र सिंह उप कप्तान पुलिस (डी) 95929-16484, गुरदीप सिंह उप कप्तान पुलिस मुक्तसर 80543-70006, 01633-26268, सुखविंद्र सिंह उप पुलिस मलोट 80543-70007 01637-264501, जगदीश कुमार उप कप्तान पुलिस गिदड़बाहा 97799-25029, 01637-231400, मुख्य अधिकारी थाना सीटी मुक्तसर 97800-03132, 01633-262049, मुख्य थाना सदर मुक्तसर 80543-70020, 01633-262028, मुख्य अधिकारी थाना बरीवाला 80543-89008, 01633-275274, मुख्य अधिकारी थाना लक्खेवाली 80543-70011, 01633-274074, मुख्य अधिकारी थाना सिटी मलोट 80543-70014, 01637-264503, मुख्य अधिकारी थाना सदर मलोट 80543-70015, 01637-264504, मुख्य अधिकारी थाना बरीवाला 80543-70451, 01637-240304, मुख्य अधिकारी थाना गिदड़बाहा 80543-70017, 01637-231401, मुख्य थाना अधिकारी कोटभाई 97800-07393, 01637, 235514, इंचार्ज चौकी पन्नीवाला 80549-40533, इंचार्ज चौकी किलियांवाली 80549-40534, इंचार्ज चौकी भाईकेरा 80543-70024, इंचार्ज सीआईए मुक्तसर 80543-70016, 01633-269404 नंबर पर शिकायत की जा सकती है। इसके अतिरिक्त कंट्रोल रूम में फोन नं. 80543-70100, 01633-263622, 100 फैक्स नंबर 01633-241722, 210679 भी जारी किया गया है।
Rajasthan Police: Bikaner: बीकानेर SP का नया आदेश, चार पुलिस थानों के SHO बदले...
एसपी ने एक आदेश जारी कर जिले के चार पुलिस थानों के एसएचओ बदल दिए हैं।
एसपी राकेश सक्सेना ने आदेश जारी कर सब-इंस्पेक्टर विष्णुदत्त को पुलिस लाइन से सिटी कोतवाली पुलिस थाना एसएचओ, अशोक बिश्नोई को महिला पुलिस थाने से बीछवाल पुलिस थाना एसएचओ, ईश्वरप्रसाद को पुलिस लाइन से छत्तरगढ़ पुलिस थाना एसएचओ व विकास कुमार को पुलिस लाइन से महिला पुलिस थाना एसएचओ लगाया गया है। इसके अलावा श्रीगंगानगर से आए गुरुभूपेन्द्रसिंह को पूगल पुलिस थाना, कोतवाली थाने से अनिल बिश्नोई, छत्तरगढ़ थाने से बलराजसिंह मान व पूगल थाने से विजयदान को पुलिस लाइन में लगाया गया है। सभी एसएचओ को अस्थाई रूप से नियुक्त किया गया है।
Punjab Police: Chandigarh: पंजाब पुलिस के एडीजी मोहम्मद मुस्तफा फिर आए विवादों में, बेटे अकील ने किया जमकर तमाशा..
चंडीगढ़. पंजाब पुलिस के एडीजी मोहम्मद मुस्तफा और पंजाब विधानसभा चुनाव में मलेरकोटला से कांग्रेस उम्मीदवार रजिया सुल्तान के बेटे अकील सेक्टर-39 स्थित सर्किट हाउस में सरकारी ड्यूटी पर तैनात पंजाब पुलिस के कर्मियों से उलझ गए। पंजाब पुलिस की शिकायत पर वीरवार रात 2.19 बजे चंडीगढ़ पुलिस अकील को थाने ले गई, उन्हें सुबह 7 बजे छोड़ा गया। इस दौरान जीएमएसएच-16 में अकील का मेडिकल भी कराया गया।
कसूर बस इतना था
सर्किट हाउस में तैनात पंजाब पुलिस के मुलाजिमों का कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने तेज रफ्तार से सर्किट हाउस स्थित अपने आवास में जा रहे अकील की इनोवा गाड़ी को रोक कर उन्हें तेज रफ्तार से गाड़ी न चलाने को कहा था। हालात इस कदर बेकाबू हुए कि मुलाजिमों को चंडीगढ़ पुलिस बुलानी पड़ी। मसला अपनी ही फोर्स के अफसर के बेटे का था, इसलिए पंजाब पुलिस के मुलाजिम भी नरम पड़ गए और अकील के खिलाफ कानूनी कार्रवाई से मना कर दिया। हालांकि चंडीगढ़ पुलिस ने थाना-39 में डीडीआर नंबर 80 दर्ज जरूर कर ली है। डीडीआर में अकील पर 107/150 की कार्रवाई करने की सिफारिश की गई है।
रात को बीता घटनाक्रम
वीरवार रात 2.19 मिनट पर जब अकील इनोवा गाड़ी में तेज रफ्तार से सर्किट हाउस में आने लगे तो गेट पर तैनात पंजाब पुलिस के एएसआई केवल कृष्ण, कांस्टेबल अमित सिंह ने उन्हें रोका और पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक इस पर अकील की कर्मियों से बहस हो गई। विवाद बढ़ा तो एएसआई केवल कृष्ण ने चंडीगढ़ पुलिस के कंट्रोलरूम को फोन किया और अकील की शिकायत की। मौके पर पीसीआर की जिप्सी पहुंची वहीं सेक्टर-39 थाना से एसआई ओमप्रकाश भी आए और विवाद सुलझाने की कोशिश की।
विवाद नहीं थमा तो अकील को थाना-39 ले जाया गया। यहां उनके खिलाफ रपट दर्ज की गई और अस्पताल में मेडिकल कराया गया। अकील को थाने में ही रखा गया। सुबह 7 बजे पुलिस मुलाजिमों ने अपने अफसरों से बात की तो मामला ठंडा कर दिया गया। कर्मियों ने लिखित बयान दिए कि वे कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते। अकील इससे पहले 6 जुलाई 2008 को भी अकील इसी अंदाज में चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के मुलाजिमों से भिड़े थे।
अकील को पंजाब पुलिस मुलाजिमों की शिकायत पर पकड़ा गया, उनका मेडिकल कराया गया। लेकिन पंजाब पुलिस कर्मियों ने कार्रवाई कराने से मना कर दिया। इसके चलते कोई केस दर्ज नहीं किया गया। हमने डीडीआर दर्ज की है और अफसरों की मंजूरी के बाद जल्द कलंदरा दर्ज किया जाएगा।
-ओमप्रकाश, जांच अधिकारी, थाना सेक्टर-39