पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Saturday, January 26, 2013
Police Medals: Bihar Police: बिहार पुलिस के अख्तर हुसैन को मिला राष्ट्रपति मेडल. bihar police official is been awarded president medal.
गया: नव प्रोन्नत भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अख्तर हुसैन को राष्ट्रपति ने विशिष्ट सेवा मेडल के लिए चयनित किया है। श्री अख्तर बिहार पुलिस सेवा के अधिकारी रहे है। पिछले साल श्री अख्तर सहित बिहार पुलिस सेवा के 22 अधिकारियों को आईपीएस कैडर में शामिल किया गया है।
यहां यह बता दे कि अविभाजित झारखंड के साहेबगंज के मूल निवासी श्री अख्तर ने मैट्रिक साहेबगंज के पूर्व रेलवे उच्च विद्यालय से की। इंटर से बीएससी भौतिकी(प्रतिष्ठा) साहेबगंज कालेज एवं एमएससी भौतिकी की डिग्री भागलपुर से प्राप्त की। वे 1985-88 तक सहायक वैज्ञानिक के पद पर इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गनाइजेशन, अहमदाबाद में कार्य किया। श्री अख्तर का चयन 1988 में बिहार प्रशासनिक सेवा एवं 1989 में बिहार पुलिस सेवा के लिए हुआ।
No comments:
Post a Comment