Sunday, October 18, 2015

CG Police: Mahasamund Dist: महासंमुद के एसपी दीपक झा का स्थानांतरण. mahasamund SP Deepak Jha transfered

महासमुंद (ब्यूरो)। शुक्रवार 16 अक्टूबर की शाम लभरा स्थित सर्किट हाउस में पुलिस अफसरों और टीम द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर स्थानांतरित पुलिस अधीक्षक दीपक झा को विदाई दी गई। साथ ही नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक नेहा चंपावत का स्वागत किया गया। विदाई और स्वागत की इस साझा बेला पर संसदीय सचिव रूपकुमारी चौधरी, पूर्व राज्यमंत्री पूनम चंद्राकर, कलेक्टर उमेश अग्रवाल, अपर कलेक्टर ओंकार यदु, डीएफओ श्री रात्रे, प्रेसक्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा सहित पुलिस, मीडिया, व जिला प्रशासन के तमाम गणमान्यजन उपस्थित थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में आरक्षक से लेकर पुलिस अधिकारियों, पत्रकारों, प्रशासनिक अफसरों ने स्थानांतरित पुलिस अधीक्षक दीपक झा के कार्यकाल को शानदार बताया है। साथ ही उनके दिशा-निर्देश में बेहतर पुलिसिंग के अनुभवों को साझा किया। संसदीय सचिव रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि श्री झा का कार्यक ाल बेहद चुनौती पूर्ण था। इनके कार्यकाल के दौरान विधानसभा, लोकसभा, नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हुए। लेकिन झा के कुशल कप्तानी में चुनाव जैसे संवेदनशील कार्य भी निर्विघ्न और शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि महासमुंद जैसे चुनौतीपूर्ण जिले में सफलतापूर्वक कार्य कर बड़ी जिम्मेदारी संभालने के लिए रूटीन प्रक्रिया के तहत लौटना अहम है। साथ ही देवी शक्ति के पर्व नवरात्र पर जिले को महिला एसपी नेहा चंपावत मिलने पर हर्ष जताया एवं स्वागत किया। इस दौरान कलेक्टर उमेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि श्री झा के साथ काम करने में कहीं कोई दिक्कत नहीं आई। तमाम तरह की परिस्थितियों के बाद भी उनके कुशल मार्गदर्शन से जिले में कानून और व्यवस्था हमेशा बना रहा। एसडीओपी बागबाहरा अनिल सोनी ने कहा कि बतौर महासमुंद एसपी श्री झा ने अब तक जिले के लिए बेहतर पुलिसिंग का काम किया, अब उन्हें राज्य के लिए काम करने का बड़ा अवसर मिला है। पूर्व राज्यमंत्री पूनम चंद्राकर, एसपी नेहा चम्पावत, एएसपी राजेश कुकरेजा ने भी अपना विचार रखे। सभी ने नवागत एसपी श्रीमती चंपावत का स्वागत किया। बिदाई की बेला में श्री झा ने अपना विचार रखते हुए कहा कि कलेक्टर श्री अगवाल ने विभाग को भरपूर सहयोग दिया। नए थाना और चौकी खोलने के लिए जमीन उपलब्ध कराने में श्री अग्रवाल बढ़-चढ़कर सहयोग दिया। उन्होंने बेहतर पुलिसिंग के लिए पूूरी टीम को श्रेय दिया। बिदाई पर स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। साभार- नई दुनिया.
- See more at: http://naidunia.jagran.com/chhattisgarh/mahasmund-sp-deepak-jha-police-transfer-neha-champawat-farewell-514183#sthash.7HoDpZ2Y.dpuf

No comments:

Post a Comment