पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Tuesday, March 10, 2015
Hariyana: Faridabad: चंडीगढ़ की तर्ज पर फरीदाबाद में बनेगा नया ट्रैफिक पुलिस प्लान
इंडस्ट्रियल सिटी की सड़कों पर सुगम ट्रैफिक देने के लिए फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस नया ट्रैफिक प्लान लागू करने की तैयारी कर रही है। पुलिस का प्रयास है कि वह चंडीगढ़ की तर्ज कर यहां भी लोगों को ट्रैफिक सिस्टम दे सके। इसके लिए पुलिस नो पार्किंग में खड़े होने वाले वाहनों को क्रेन से खिंचवाकर पुलिस लाइन में भिजवाएगी। बिना सीट बेल्ट लगाए, बिना हेलमेट पहने व मोबाइल पर बात करते हुए ड्राइविंग करने वालों पर कार्रवाई के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। तेज गति से चलने वाले वाहनों को दाहिने लेन में चलवाने की कवायद की जाएगी और अवैध कटों को बंद कराया जाएगा। किसी दुर्घटनावश या किसी दूसरी वजहों से नैशनल हाइवे -2 पर ट्रैफिक ब्लॉक हो जाता है तो ट्रैफिक मैनेजमेंट के तहत सूरजकुंड रोड व बाइपास रोड को अल्टरनेटिव रूट के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा।
वाहन खींच ले जाएगी क्रेन : अक्सर लोगों के जहां-तहां वाहनों के पार्क कर देने से जाम की समस्या पैदा हो जाती है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस की दो क्रेनें सड़कों पर रहेगी और जहां भी नो पार्किंग में वाहन पार्क मिलेगा उसको खींचकर पुलिस लाइन में छोड़ेंगी।
Bihar: Sivan: होली पर ड्यूटी से गायब 21 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 7 DSPs भी नपे
सिवान। होली के मौके पर अपनी ड्यूटी से गायब रहना 21 पुलिस कर्मियों को भारी पड़ गया। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा उपनिरीक्षक स्तर के सात अधिकारियों सहित 21 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया। साथ ही सभी को कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार एसपी की कार्रवाई की जद में महाराजगंज के दो, बसंतपुर थाने के दो, भगवानपुर हाट थाने के दो और जामो के एक पुलिस अवर निरीक्षकों के साथ टाउन थाने के एक हवलदार और विभिन्न थानों में तैनात पुलिस कर्मियों के साथ सैप के एक जवान सहित पीटीसी के दस जवान भी शामिल हैं। उन्हें नोटिस के जवाब में अपनी गैरहाजिरी का कारण बताना होगा। - See more at: http://www.patrika.com/news/siwan/21-police-officers-given-notice-for-carelessness-1007819/#sthash.HuwAO7mR.dpuf
Monday, March 9, 2015
Bihar: Patna: SDO ऑफिस में तैनात पुलिसकर्मियों ने आपस में एक-दूसरे को गोली मारी, दोनो मरे
पटना। बिहार में राजधानी पटना के बिक्रम प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को दो पुलिसकर्मियों ने आपसी विवाद में एक-दूसरे को गोली मार दी, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों पुलिसकर्मी रामकिशन यादव और सदानंद कुमार बिक्रम प्रखंड कार्यालय की सुरक्षा में तैनात थे।
गोली चलने से पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई थी और दोनों ने उत्तेजना में अपने-अपने सर्विस रायफल से एक-दूसरे पर गोली चला दी। दोनों पुलिसकर्मियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि विवाद और बहस के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
Orissa: Kendrapada: शराब विरोधी प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला, 13 पुलिसकर्मी सहित थाना प्रभारी घायल
ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में शराब विरोधी प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमले के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि राजधानी भुवनेश्वर से लगभग 160 किलोमीटर दूर नामातारा गांव में एक हजार से अधिक स्थानीय लोगों ने शराब विरोध रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने शराब की एक दुकान में तोड़फोड़ की। जब पुलिस ने लोगों को रोकने की कोशिश की तो गांव वालों ने उन पर पथराव और हमला किया। प्रदर्शनकारियों ने एक पुलिस वाहन में भी आग लगा दी और एक अग्निशमन वाहन को नष्ट कर दिया।
पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार गजभिए ने बताया, ''प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने मजबूरन लाठीचार्ज किया और हवा में गोलियां चलाई।'' उन्होंने कहा कि इस घटना में थाना प्रभारी सहित 13 पुलसिकर्मी घायल हो गए। इसमें नौ ग्रामीण भी घायल हुए हैं। उन्होंने कहा, ''यहां स्थिति तनावग्रस्त लेकिन नियंत्रण में हैं। हमने पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में छह गांववालों को गिरफ्तार किया है।''
- See more at: http://www.livehindustan.com/news/desh/national/article1-Orissa-Police-arrest-39-39-473321.html#sthash.mnYeAzbb.dpuf
Austraila: Sydney: Australian Police starts probe in Sydney Indian woman techie attack
Describing the attack on 41-year-old Prabha Arun Kumar as a "sad event", the Ministry of External Affairs Ministry spokesperson Syed Akbaruddin said the assurance was given by Baird during a telephonic conversation with Sanjay Sudhir, Consul General of India in Sydney.
External Affairs Minister Sushma Swaraj said she was pained to know about the murder and that she was in constant touch with India's Consulate in Sydney which is providing all help.
"I am pained to know abt murder of Prabha Arun Kumar in Sydney. Our Consulate is in touch with her Company there and we promise all help," she said in a tweet.
Akbaruddin told reporters that Sudhir, the victim's husband Arun Kumar, and a representative of her employer Mindtree, an IT firm, had a meeting with the NSW police during which they were informed about a special detective squad being formed to probe the attack.
Asked whether the attack had a racist angle, the spokesperson said one should wait for the outcome of police investigations.
"One should not impute motive, Police are probing the matter. Let was wait for the outcome," he said.
Akbaruddin the External Affairs Minister is herself monitoring the situation.
The NSW police launched a probe following the stabbing of 41-year-old Prabha Arun Kumar, who was on the phone with her husband in India, when the "horrific" attack happened on Saturday in Westmead, a suburb of Sydney.
Prabha worked for IT firm Mindtree in 'The Rocks' and had reportedly been working a double shift the day of her death.
Prabha's distraught husband Arun Kumar and their 9-year-old daughter had reached Australia from Bangalore to formally identify her body, media reports said.
Prabha's husband was on the phone with her when she was brutally stabbed in the park.
"She was talking with her husband Arun Kumar in India when she said 'he stabbed me, darling' before the line went dead," an Austrlian media report said.
Detective Superintendent Willing said her husband was now telling detectives about the conversation Prabha was having with him before she was killed.
"We have some detail in terms of their conversation," he said adding that, "He's understandably extremely distressed."
PTI
Wednesday, August 21, 2013
UP Police: Locknow: यूपी पुलिस के 8 DSPs का तबादला. देखे किस-किस का हुआ ट्रांसफर. UP Police transfered 8 DSPs.
लखनऊ : पुलिस महानिदेशक ने मंगलवार को आठ पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला कर दिया। पुलिस उपाधीक्षक कोआपरेटिव सेल कानपुर से आदित्य प्रकाश गंगवार को इसी सेल में मुख्यालय पर तैनाती दी गयी है। लैकफेड घोटाले की जांच गंगवार कर रहे हैं।
मंगलवार को डीजीपी के पीआरओ से मिली जानकारी के मुताबिक विजय कपिल को एटा से जोनल अफसर अभिसूचना मेरठ, राज प्रकाश को कानपुर नगर से झांसी, दत्तेल सिंह गब्र्याल को पीएसी बरेली से एटा, विनोद कुमार शर्मा को एलआइयू मुरादाबाद से एलआइयू मेरठ, अनिल कुमार झा को पावर कारपोरेशन मेरठ से एलआइयू मुरादाबाद, अनिल कुमार पावर कारपोरेशन मेरठ से गौतमबुद्धनगर, मंशाराम गौतम को पीएसी गाजियाबाद से बागपत और हरी प्रकाश कसाना को मेरठ से सहारनपुर का पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है।
courtsy- dainik jagran.
Subscribe to:
Posts (Atom)