पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Sunday, September 25, 2011
UP Police: Gaziabad Traffic Police: इसमें ट्रैफिक पुलिस की उपलब्धियों की तस्वीर होगी,यूपी पुलिस की तर्ज पर अब यूपी ट्रैफिक पुलिस भी अपनी वेबसाइट तैयार..
गाजियाबाद : यूपी पुलिस की तर्ज पर अब यूपी ट्रैफिक पुलिस भी अपनी वेबसाइट तैयार कर रही है। इसमें ट्रैफिक पुलिस की उपलब्धियों की तस्वीर होगी। इसमंंे गाजियाबाद पुलिस की उपलब्धियों को भी दर्शाया जाएगा। यह वेबसाइट 1 महीने के अंदर शुरू होने की उम्मीद है। एसपी ट्रैफिक अजय सहदेव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि एडीजी ( ट्रैफिक ) सूर्यप्रकाश शुक्ल ने वेबसाइट में फीड करने के लिए गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस के संबंध में जानकारियां मांगी हैं।
यूपी पुलिस ने क्राइम और क्रिमनल्स के संबंध में पुलिस की उपलब्धियों की जानकारी देने के लिए वेबसाइट तैयार की हुई है। अभी तक ट्रैफिक पुलिस की अलग से साइट नहीं थी। इसके कारण ट्रैफिक पुलिस की उपलब्धियों की जानकारी आम लोगों को नहीं मिल पाती थी। इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने अलग से साइट तैयार करने का फैसला लिया है। वैसे गाजियाबाद पुलिस भी आम लोगों को अपनी उपलब्धियों की जानकारी देने के लिए अलग से साइट तैयार कर रही है।
UP Police: Bhatta Parsol Case: कोर्ट ने पुलिस की पुर्नविचार याचिका स्वीकारी, गैंग रेप के आरोप में पीएसी के कंपनी कमांडर समेत 17 जवानों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने का मामला...
गैंग रेप के आरोप में पीएसी के कंपनी कमांडर समेत 17 जवानों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के मामले में कोर्ट ने पुलिस की पुर्नविचार याचिका स्वीकार कर ली है। इस संबंध में शुक्रवार को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई अभी जारी रहेगी।
भट्टा - पारसौल में 7 मई को किसानों और पुलिस - पीएसी के बीच हिंसक संघर्ष हुआ था। इसमें दो किसान व दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी , जबकि दोनों पक्षों से सैकड़ों लोग घायल हुए थे। गांव की एक महिला ने अब आरोप लगाया है कि 7 मई की रात पीएसी के 49 वीं कंपनी के कमांडर समेत 17 जवानों ने उसके साथ गैंग रेप किया था। महिला ने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में सभी आरोपियों के खिलाफ गैंग रेप के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई कराने की अपील की। कोर्ट ने दनकौर पुलिस को सभी आरोपियों के खिलाफ गैंग रेप की रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश जारी किया है।
पुलिस की तरफ से गुरुवार को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में रिविजन फाइल किया गया। कोर्ट ने पुलिस की याचिका स्वीकार कर ली है। एसपी देहात राकेश कुमार जौली ने बताया कि शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोई फैसला नहीं हो सका है। पुलिस ने कोर्ट से अपनी अपील में पीएसी के कंपनी कमांडर व जवानों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश के बारे में फिर से विचार करने का अनुरोध किया है। पुलिस का कहना है कि गैंग रेप का आरोप लगाने वाली महिला भट्टा - पारसौल प्रकरण में 10 हजार रुपये के इनामी किरण पाल की पत्नी है। किरण पाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और फिलहाल वह जेल में है। गैंग रेप का आरोप भी घटना के चार महीने बाद लगाया गया है।
UP Police: Anna Effect: यूपी पुलिस में करप्शन के खिलाफ लड़ने वाला कांस्टेबल सुबोध यादव बर्खास्त..
पुलिस अधीक्षक, रेलवे, गोरखपुर अमिताभ यश के हस्ताक्षर से जारी हुआ बर्खास्तगी का पत्र : अन्ना के मंच से आईपीएस बृजलाल को भ्रष्टाचारी कहने वाले सुबोध यादव पर अंततः गिरा दी गई गाज : सुबोध यादव ने अंतिम दम तक करप्शन और तानाशाही के खिलाफ लड़ने का ऐलान किया :
भड़ास4मीडिया के पाठकों के लिए सुबोध यादव का नाम अपरिचित नहीं है. इसलिए उनके बारे में ज्यादा न बताते हुए, उनके हश्र के बारे में सूचित किया जाता है कि इस जांबाज कांस्टेबल को माया सरकार के वरिष्ठ पुलिस अफसरों ने 'शहीद' कर दिया है. करप्शन और डिक्टेटरशिप के खिलाफ लड़ने वाले इस सिपाही को बर्खास्तगी का पत्र थमा दिया गया है. यह नेक काम किया है आईपीएस अमिताभ यश ने. अमिताभ यश इन दिनों पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर के पद पर कार्यरत हैं और सुबोध इन्हीं के अधीन पदस्थ थे. भड़ास4मीडिया से बातचीत में सुबोध यादव ने ऐलान किया कि बर्खास्तगी से उन्हें न तो डराया जा सकता है और न ही झुकाया जा सकता है. करप्शन और डिक्टेटरशिप के खिलाफ उनकी लड़ाई अब और बड़े पैमाने पर लड़ी जाएगी.
साभार- bhadas4media.com
Police Poll: दशहरे पर पुलिस कर्मियों को नापसंद है???? A-B-C-D..वोट करें, लिंक पर क्लिक करें..
त्यौहार के दिन बंदोबस्त ड्यूटी
त्यौहार के दिन नए कपड़ों के बजाय वर्दी पहने रहना
त्यौहार के दिन घर पर पूजा के बजाय गश्त
मिठाई की जगह सेट पर माइक वन,माइक टू की डांट खाना
वोट करने के लिए लिंक पर जाएं और ब्लॉग के साइड में पोल पर जाकर अपना वोट डालें.....
Friday, September 23, 2011
BREAKING NEWS: बिलकुल नए लुक में आपका POLICE NEWS...अब हम और बेहतर होंगे अपने अपनों तक पहुंचाने में आपके संदेश..
दोस्तों
हमने आपके इस संदेश वाहक POLICE NEWS को एक नया रुप दिया है। अब आपका policenewshome.blogspot.com आपके सामने बिलकुल नए कलेवर में है। पहले से ज्यादा तेज, ज्यादा बेहतर।
हम अब सोशल मीडिया facebook, twitter,linkedin, google plus जैसे तमाम माध्यमों के जरिए आप ही नहीं दुनिया के तमाम पुलिस मित्रों तक पहुंच रहे हैं।
हमें लिखें कैसा लगा आपकों POLICE NEWS का ये नया रुप।
नमस्ते।
POLICE NEWS...
HR Police: Gurgoan Traffic Police: सड़कों पर मनमाने ढंग से अपने वाहन खड़े करने वालों की आएगी शामत, गुड़गांव टैफ्रिक पुलिस को मिली दो क्रेन...
ट्रैफिक पुलिस के बेड़े में जल्द ही 2 क्रेन और शामिल होंगी। पुलिस ने शहर की मुख्य सड़कों पर से नियमों का पालन न करने वाली गाडि़यों को उठाने का काम तेज करने का प्लान बनाया है। पुलिस का मानना है कि लोग अपनी गाडि़यां रोड पर गलत जगह खड़ी कर देते हैं, जिससे जाम लगता है। पुलिस के पास पहले से 5 क्रेन मौजूद हैं। पुलिस ने 2 और क्रेन के लिए नगर निगम को लेटर लिखा है।
नो पार्किंग जोन के अलावा शहर की मुख्य सड़कों पर मनमाने ढंग से अपने वाहन खड़े कर लोग जाम को बढ़ावा देते हैं। इसके कारण पहले से ही जाम से जूझ रहे शहर में जाम और अधिक नासूर हो जाता है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से 5 के्रन शहर में ईस्ट, वेस्ट जोन के अलावा हाइवे पर लगाई गई हैं। यह क्रेन नो पार्किंग जोन और रोड पर बेतरतीब खड़ी गाडि़यों को उठाती हैं। इसके बाद इन गाडि़यों के मालिकों पर जुर्माना कर गाड़ी को छोड़ा जाता है। लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए यह काम किया जा रहा है। पुलिस ने ईस्ट व वेस्ट जोन में 2-2 और हाइवे पर 1 क्रेन लगाई है। बढ़ते ट्रैफिक के कारण पुलिस ने अब 2 क्रेन और मंगवाने का फैसला लिया है। पुलिस के सर्वे के मुताबिक, शहर के ओल्ड व न्यू रेलवे रोड, शीतला माता रोड, अतुल कटारिया चौक व ओल्ड दिल्ली रोड के अलावा बस स्टैंड पर ऑटो रिपेयर शॉप संचालकों के अलावा दूसरे दुकानदार, ऑटो चालक व प्राइवेट वाहन चालक रोड पर बेतरतीब वाहन खड़ा कर जाम को बढ़ावा देते हैं। ऐसे में बढ़ते टै्रफिक और वाहनों की संख्या को देखते हुए 2 क्रेन मंगवाई गई हैं। डीसीपी ट्रैफिक भारती अरोड़ा ने बताया कि नगर निगम को 2 क्रेन मुहैया करवाने के बारे में लेटर लिखा गया है। उम्मीद है कि यह क्रेन जल्द ही टै्रफिक पुलिस के बेड़े में शामिल होंगी।
Mumbai Police: Mumbai police to start helpline to nail corrupt cops...
In a bid to purge corruption from its system, the Mumbai Police will soon start a dedicated anti-bribery helpline to receive complaints, that will be looked into by the police chief, from the affected people.
"The helpline to be known as 'Citizens Grievance Mechanism' would be started within a week," deputy police commissioner (operations) Rajkumar Vhatkar said.
Though a dedicated cell of Anti Corruption Bureau (ACB) already exists, the Mumbai Police commissioner Arup Patnaik has decided to start this citizen-friendly initiative that would specifically concentrate on eradicating corruption from the force.
"Two dedicated mobile numbers would be made available on city police's websites on which the citizens can send text messages if they come across any corrupt police official attached to Mumbai police department," Vhatkar added.
However, the DCP clarified that no calls would be received on these numbers.
The complaints will be personally looked into by the city police chief, who would ensure enquiry against the concerned officer for demanding bribe, Vhatkar said.
If the officer is found guilty, an appropriate action would be initiated against him/her. But if the complaint is found to be fake, the complainant will be prosecuted, the DCP said.
Another IPS officer added that Patnaik had not received any specific complaints about his men but wanted to make the system free from evil of corruption.
The initiative is a stern message the police chief wants to send across his colleagues that corruption will not be tolerated at any cost, the officer added.
"The helpline to be known as 'Citizens Grievance Mechanism' would be started within a week," deputy police commissioner (operations) Rajkumar Vhatkar said.
Though a dedicated cell of Anti Corruption Bureau (ACB) already exists, the Mumbai Police commissioner Arup Patnaik has decided to start this citizen-friendly initiative that would specifically concentrate on eradicating corruption from the force.
"Two dedicated mobile numbers would be made available on city police's websites on which the citizens can send text messages if they come across any corrupt police official attached to Mumbai police department," Vhatkar added.
However, the DCP clarified that no calls would be received on these numbers.
The complaints will be personally looked into by the city police chief, who would ensure enquiry against the concerned officer for demanding bribe, Vhatkar said.
If the officer is found guilty, an appropriate action would be initiated against him/her. But if the complaint is found to be fake, the complainant will be prosecuted, the DCP said.
Another IPS officer added that Patnaik had not received any specific complaints about his men but wanted to make the system free from evil of corruption.
The initiative is a stern message the police chief wants to send across his colleagues that corruption will not be tolerated at any cost, the officer added.
Subscribe to:
Posts (Atom)